Noida - पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी नदीम घायल, दो साथी गिरफ्तार
देर रात पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कुख्यात अपराधी नदीम को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नदीम के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कूटी, दो हजार रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों बदमाश 15 मई को हुई उस वारदात में शामिल थे, जिसमें इन्होंने एक कार का शीशा तोड़कर 4,000 रुपये की चोरी की थी. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में नदीम घायल हो गया और उसके दोनों साथियों को दबोच लिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|