Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar203201

Noida - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए घायल

May 02, 2025 08:50:52
Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh

शहर में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश चोरी की नियत से पुलिस लाइन के पास वाले जंगल में बैठे है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की,वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा 2 बदमाशों के पैरों में गोली लग गयी व तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया,जिसे फिर कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो, बलेनो व चोरी की थार गाड़ी तथा अवैध हथियार बरामद की है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Sept 23, 2025 03:50:22
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। शहर के चंपानगर स्थित मीरा मंदिर में श्रीराम रामायण मंडल तथा चंपानगर विकास समिति की और से श्री रामचरित मानस नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान बडी संखया में श्रद्धालुओं ने पाठ करते हुए भक्ति भाव में लीन हो गये पाठ का शुभारंभ श्री गणेश मंडल उपाध्यक्ष गुलाब सैनी द्वारा किया गया। शाम तक आयोजित पाठक के दौरान राजकुमार अत्रे,ने रामचरित मानस नवाह पाठ को विस्तार से बताते हुए प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला । पाठ के दौरान जे के चारण, सुंदर खींची, अनिल धाकड़, तेजनारायण व्यास, रामगोपाल वैष्णव, दिनेश सिंहल, कृष्ण मोहन जोशी, सत्यनारायण असावा, राजू तोडवाल, श्रीमती शांति जलवानिया, विमला टोडवाल,  ललित शर्मा, विपिन जोशी तथा भारत शर्मा आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 23, 2025 03:50:13
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 काव्यांशी बराला का 14 वर्षीय राज्य स्तरीय 50 kg कुश्ती में चयन। एंकर नीमकाथाना के नजदीकी गांव पुरानाबास की काव्यांशी बराला जिला स्तर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया।काव्यांशी बराला अब 14 वर्षीय राज्य स्तरीय 50 kg कुश्ती में चयन हुआ है।राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 29 सितंबर 05.अक्टूबर. तक जिला चित्तोड़गढ में आयोजित होगी।काव्यांशी वर्तमान में कक्षा 6वीं में MGGS पुरानाबास स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा विकास अखाड़ा गांवड़ी मोड़ नीमकाथाना में प्रशिक्षण ले रही है। काव्यांशी के पिता विक्रम सिंह बराला वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पुलिस की सेवाएं दे रहे हैं। चयन होने पर गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 23, 2025 03:50:02
Dholpur, Rajasthan:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पुलिस से कराया शव का पोस्टमार्टम , सरमथुरा कस्बे में साहनी पाड़ा मोहल्ला की है घटना सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा कस्बा के साहनी पाड़ा मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सरमथुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सरमथुरा थाना पुलिस ने अस्पताल में डॉक्टरों से मृत युवक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक अंकित पुत्र रमेश निवासी साहनी पाड़ा सरमथुरा का निवासी है जो कि मजदूरी का कार्य करता था। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 23, 2025 03:49:51
Dholpur, Rajasthan:दो सप्ताह पूर्व घर से मेला देखने आई महिला का नहीं लगा कोई सुराग , परिजनों ने सरमथुरा थाना पुलिस को दी घटना की सूचना , पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल , सरमथुरा उपखंड में पवैनी गांव का हैं मामला सरमथुरा , धौलपुर उपखंड क्षेत्र के पवेनी गांव से करीब 2 सप्ताह पूर्व सरमथुरा महाकालेश्वर मेला देखने आई एक महिला अचानक से गायब हो गई। जो अभी तक घर नहीं लौटी हैं। जिससे परिजन चिंतित नजर आ रहे हैं। लापता महिला के परिजनों ने बताया कि उसके छोटे भाई जगन्नाथ की पत्नी खुशी उम्र करीब 22 साल जो कि 6 सितम्बर को अपने गांव पवैनी से दोपहर करीब 12 बजे अकेली सरमथुरा कस्बा महाकालेश्वर मेला देखने गई थी। जो अभी तक घर नहीं लौटी हैं। परिजनों द्वारा महिला के लापता होने के बाद उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ मालूम नहीं चल सका हैं। एवं पीड़ित परिजनों के द्वारा सरमथुरा थाना पुलिस को तहरीर भी दी हैं।जिसपर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदी दर्ज कर लापता महिला की तलाश शुरू कर दी हैं। byte परिजन
1
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 23, 2025 03:49:42
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर- 40 वर्षो से जुबली पार्क मे झाल मुढ़ी और चाय बेंच कर जीविका चलाने वाले लोगों को जुस्को के एसआरटी की टीम मारपीट कर पार्क से भगाया, खुमचों वाले पहुंचे सांसद के पास, लगाई गुहार, बीजेपी खुमचों वालों के साथ है खड़ा, इस प्रकार की करवाई नहीं रुकी तो बीजेपी करेगी उग्र आंदोलन, जूसको प्रबंधन मौन..... वीओ ---जी हां जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित जुबली पार्क मे 40 वर्षो से खुमचा पर चाय और झाल मुढ़ी और चाय बेचने वालों को जूसको के एसआरटी की टीम ने मारपीट कर पार्क से भगा दिया, जिसके बाद सभी खुमचों वालों के पास भुखमरी की नौबत आ गईं है, खुमचे वाले परेशान हो कर जिला के सांसद विद्युत वरण महतो से गुहार लगाई, खुमचे वालों का साफ कहना है कि पूछले 40 वर्ष से वे लोग पार्क मे घूम कर झाल मुढ़ी और चाय बेंचते है, मगर अब उन्हें पार्क से भगा दिया जा रहा है, जिससे उनको परिवार चलाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पद रहा है, खुमचे वालों का यह भी कहना है वे लोग घूम कर पार्क मे झाल मुढ़ी और चाय बेचते है, वंही कागज जमीन पर पड़ा रहता है उसे साफ करके शाम मे अपने घर जाते है, फ़िरभी जूसको की टीम उन्हें पार्क मे बेचने से भगा रही है. वीओ-- त्योहार आ रहा है, लोग अपने घरों के बच्चों में कपड़े और त्योहार की तैयारी में जुटे हैं, हम 15 दिनों से बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर पढ़ रहे हैं, आखिर हमारी क्या गलती है क्यों हमें मर जा रहा है क्यों हमें फसाने की धमकी दी जा रही है, 40 साल के रोजगार को कैसे हम छोड़ सकते हैं l बाईट-- देव कुमार l बाईट-- संजीता देवी l बाईट-- उषा देवी l वीओ ---इन लोगों की परेशानियों को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने साफ कहा कि टाटा घराना बहुत बड़ा घराना है, टाटा जी की सोच थी कि जमशेदपुर शहर मे अमीर गरीब सबका विकास हो, मगर इन दिनों जुस्को की ओर से एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए, 40 वर्षो से खुमचे पर चाय और झाल मुढ़ी बेचने वालों को पार्क से मारपीट कर भगाया जा रहे, उन्होंने साफ कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री चाय बेंच कर देश के प्रधानमंत्री बने, उनके देश मे जुस्को का यह तुगलकी फरमान चलने नहीं दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि जुस्को के अधिकारी बात कर इसका जल्द समाधान निकले नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। बाईट..... नीरज सिंह, वरिष्ठ, बीजेपी नेता, जमशेदपुर। वीओ --- जुस्को के इस तरह जे तुगलकी फरमान से 40 वर्षो से जुबली पार्क मे झाल मुढ़ी और चाय बेंच कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अब कंहा जाए, क्या इनका समस्या का समाधान निकलता है या फिर ये लोग सड़क पर आ जाएंगे यह आने वाला समय ही बताएगा। फाइनल वीओ --- जमशेदपुर के जन्मदाता जमशेदजी नसरवानजी टाटा है, जिन्होंने इस शहर की स्थापना किया, शहर के लोगों के लिए कई सुविधाएं दी गई, उसे शहर में शहर के बीचो-बीच झारखंड का सबसे बड़ा पार्क जुबली पार्क का निर्माण किया गया, और इस पार्क को शहर के लोगों के सौगात दिया गया, उसे पार्क में कई राज्यों से सैलानी घूमने आते हैं, जमशेदपुर मजदूरों का शहर भी जाना जाता है, उसे पार्क सैलानियों के आने के बाद वहां के गरीब लोग चाय मोदी पानी का बोतल चिप्स बेचकर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करते हैं, 40 साल से अधिक वर्षों से यहां सैकड़ो लोग इस पार्क में रोजगार करते हैं, मगर कुछ दिनों से इन लोगों को मार कर यहां से भगाया गया, यहां के पार्क के गाड़ो द्वारा लाठी से मारकर सात लोगों को घायल कर दिया गया और भगाया गया, आखिर यह जाए तो जाए कहां l
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 23, 2025 03:49:12
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे स्नान करने के दौरान तालाब मे डुबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक अपने दोस्तों के साथ तालाब मे स्नान करने गया था। जहाँ यह हादसा हुआ है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना चेरियावरियारपुर के कुम्भी गावं के वार्ड नंबर दस की है। मृतक की पहचान चेरियावरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गावं के वार्ड नंबर के रहने वाले आशाराम के आठ वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप मे हुई है। इस घटना के संबंध मे मृतक के दादा ने बताया की उनका पोता गावं के समीप तालाब मे अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। इसी क्रम मे वो पानी मे डूब गया। सुचना के बाद ज़ब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्चे को पानी से निकाला गया। घटना के बाद ही बच्चे की मौत मौके पर हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट - परिजन दादा
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 23, 2025 03:48:38
Chatra, Jharkhand:BREAKING CHATRA चतरा : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चतरा के हंटरगंज थाना की पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी कई छात्रों को अपना शिकार बना चुके थे, खासकर उन्हें जो रेलवे में नौकरी की तलाश में थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक पीड़ित छात्र पंकज कुमार की शिकायत पर की गई, जिसने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज कुमार (उम्र 45), पटना के आलमगंज का रहने वाला वही दूसरा धीरेंद्र कुमार(उम्र 40), औरंगाबाद के गोह का रहने वाला, के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक सफारी गाड़ी, एक स्मार्टफोन और दो कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को इन मोबाइल फोनों से कई अन्य पीड़ित छात्रों की लिस्ट भी मिली है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 23, 2025 03:48:07
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-23-9-25 Slug-Durga Puja Anchor- शारदीय नवरात्र का आज दुसरा  पुजा है। चारो तरफ भक्तीमय महौल है ।जिले के सभी 11प्रंखंडो मै लगभग 200माता की प्रतिमा बैठी है ।जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। Vo-चारो तरफ भक्तीमय माहौल है लोग सुबह से पुजा अर्चना मैं लगे हैं ।बांका जिला स्थित शंभूगंज थाना क्षेत्र शक्तिपीठ मां दुर्गा कृष्ण काली भगवती तेलडिया में पहली पुजा से ही माता का दर्शन के लिए बिहार झारखंड सहित बिहार के कई जिले से भारी संख्या मै श्रद्धालु पहुंच रहे है।जो पहली पुजा लोगों भीड़ लगी रहती है  सात पुजा से श्राद्ध लुओ की भीड अत्यधिक भीड़ जुटना  शुरु हो जाती ।अस्टमी को डलिया चढ़ाने के बाद रात से पठा बलि शुरु होगी जो हजारो मै पठाबलि चढता है जिसको लेकर बेरीकेटींग कर दी गई है ।जगहजगह पर बाच टावर मजिस्टेट ,व पुलिस एव महिला पुलिस की तैनाती की जाती है।  Report-Birendra banka
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 23, 2025 03:47:50
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 23, 2025 03:47:15
Noida, Uttar Pradesh:Chandra Shekhar Aazad @BhimArmyChief माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी की सरकार ने जातिगत रैलियों, FIR और पुलिस रिकॉर्ड में जाति लिखने पर रोक लगा दी है। सरकार इसे “समानता” का कदम बता रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह फैसला जातिवाद को खत्म करने में नाकाम सरकार की हताशा और बहुजन समाज की आवाज़ दबाने की साज़िश है। हैरत की बात यह है कि अपने धर्म के भगवान को भी अपनी जाति का बताकर जाति पर गर्व करने की नसीहत देने वाले, हनुमान जी की जाति बताने वाले और जाति के नाम पर सम्मेलन करवाने वाली सरकार के मुखिया को अब जाति के नाम पर राजनीति असंवैधानिक और समाज तोड़ने वाली लगने लगी है। खैर, मान लेते हैं कि यह आदेश स्वागत योग्य है, लेकिन यह अधूरा है। अगर वास्तव में अदालतें और सरकार देश और प्रदेश से जातिवाद मिटाना चाहती हैं, तो सिर्फ जाति आधारित रैलियों को रोककर या FIR और पट्टियों से जाति हटाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि नामों के बाद लगने वाले जाति ‘सरनेम’ हटाने का आदेश भी पारित करना पड़ेगा। और हां, जातिगत असमानता और भेदभाव खत्म करना है तो जाति देखकर की जाने वाली ट्रांसफर-पोस्टिंग, इंटरव्यू, नियुक्तियाँ, सरकारी ठेके और अपराधियों या माफियाओं पर कार्रवाई में भी रोक लगानी होगी। हालांकि यह आदेश केवल कागजी खानापूर्ति न बने, इसके लिए यह सरकारों की इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है। वरना इन आदेशों की आड़ में कमजोर तबके के लोग परेशान होते रहेंगे, जबकि जाति के नाम पर बनी तमाम सेनाओं को तलवार लहराकर गुंडई करने की खुली छूट मिलती रहेगी। भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की लड़ाई जातिवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने और संवैधानिक बराबरी व सामाजिक न्याय की है। इसलिए हमारी मांग है कि अगर जातिवाद वास्तव में खत्म करना है, तो जाति आधारित उत्पीड़न और जाति बताने वाले सरनेम पर कठोर प्रतिबंध का आदेश जारी किया जाए। "सत्ता के लिए जाति चले तो नियम, हक़ की लड़ाई में जाति चले तो अपराध!"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top