Back
निक्की भाटी हत्या: पति, सास-ससुर समेत पर बनी पूर्वनियोजित साजिश
BPBHUPESH PRATAP
Nov 26, 2025 17:01:55
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा स्तिथ सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत के मामले में कासना पुलिस की विवेचना में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में मृतका के छह साल के बेटे के बयान ने हत्या और षड्यंत्र का मामला मजबूत किया है। पुलिस ने निक्की के बेटे के बयान को शामिल किया है। जिसमें बेटे ने कहा है कि पापा ने मम्मी को मारा, उनके ऊपर कुछ डाला और आग लगा दी।
पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक निक्की का 6 साल का बेटा भी घटनास्थल पर मौजूद था। उसके बयान ने पूरा मामला स्पष्ट कर किया है। उसने कहा कि पापा ने मम्मी को मारा, उनके ऊपर कुछ डाला और आग लगा दी। इसके बाद वह पड़ोसी की छत से कूदकर भाग गए थे। बच्चे के बयान ने पुलिस की विवेचना को ठोस आधार दिया है। बच्चे के इस बयान ने पुलिस की विवेचना को ठोस आधार दिया है। कानून के जानकारों का कहना है कि बच्चे के कथन को मनगढ़ंत नहीं माना जा सकता क्योंकि को घटना का प्रत्यक्षदर्शी था।
पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के अनुसार यह कोई हादसा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या है। जिसे मृतका के पति विपिन भाटी, ससुर सत्वीर, sास दया और जेठ रोहित भाटी ने मिलकर अंजाम दिया है। पूरा परिवार इस घटना में आरोपी पाया गया है। पुलिस ने मामले में विस्तृत साक्ष्य, गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज, चिकित्सकीय रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मृतका के बेटे के बयान के आधार पर हत्या और षड्यंत्र का मामला मजबूत किया है। 22 अगस्त 2025 को मामले में कंचन जो मृतका निक्की की बहन हैं। उसने कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 21 अगस्त की शाम करीब 5:45 बजे निक्की को उसके पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वह गंभीर रूप से झुलस गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विवेचना के दौरान प्रारंभिक तौर पर अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स के बयान आए कि निक्की ने उन्हें कहा था कि सिलेंडर फटने से वह जली है। लेकिन जब आगे जांच बढ़ी, तो यह कथन परिस्थितियों और घटनास्थल के साक्ष्यों से मेल नहीं खाया।
फील्ड यूनिट प्रभारी और टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। निरीक्षण में पाया गया कि घर में ऐसा कोई भी चिह्न नहीं था, जिससे यह दावा सिद्ध हो सके कि गैस सिलेंडर फटा था। कोई विस्फोट के निशान, टूटा सिलेंडर, जली पाइप, या गैस लीक होने की स्थिति नहीं थी। इसके विपरीत, घटनास्थल से कपड़ों के टुकड़े, लाइटर, क्लेचर और थिनर से संबंधित साक्ष्य मिले, जो आगजनी को ‘मानव-निर्मित’ बताते थे। आरोपी विपिन को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर डिक्सन कंपनी तिराहे के पास ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों से थिनर की बोतल बरामद की गई। आरोप है कि निक्की के ऊपर यही थिनर डाला गया था और अपनी लाइटर लेकर आग लगाई गई थी। यह बरामदगी अभियोजन के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है।
परिवार ने मौके से दूर दिखाने के लिए रची थी योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका के पति, सास, ससुर और जेठ ने पहले से योजना बनाकर तय किया था कि घटना के दौरान वह अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हों, ताकि यह दर्शाया जा सके कि आग लगने में उनका कोई हाथ नहीं था। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के अनुसार इन आरोपियों ने प्रयास किया कि वह घटना के समय कहीं और देखे जाएं। लेकिन चार्जशीट के अनुसार यह कहानी जानबूझकर बनाया गई थी और उनकी गतिविधियां संदेहपूर्ण पाई गईं।
अस्पताल कर्मचारियों का बयान और उससे उठे सवाल
फोर्टिस अस्पताल की नर्स और डॉ. ने बयान में कहा कि निक्की ने बताया था कि वह गैस सिलेंडर फटने से जली है। लेकिन पुलिस ने इस कथन पर संदेह जताया, क्योंकि निक्की की उस समय की स्थिति बेहद गंभीर थी। उसके बोलने का कोई वीडियो या वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है। घटनास्थल पर सिलेंडर फटने का प्रमाण शून्य है। थिनर और लाइटर की बरामदगी से विपरीत संकेत देती है। इसलिए पुलिस ने माना है कि मृतका ने सम्भवत: किसी को बचाने के लिए ऐसा कथन किया हो सकता है या फिर वह उस स्थिति में सटीक बोलने में सक्षम न हो।
ग्राम प्रधानों और पंचायत गवाहों ने बताया कि निक्की और उसकी बहन कंचन एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थीं। इस बात को लेकर ससुराल वाले नाराज रहते थे। झगड़ा बढ़ने पर निक्की और कंचन मायके चली गई थीं। बाद में पंचायत के माध्यम से समझौता कराया गया था। यह घरेलू विवाद बाद में हत्या की वजह बना। पोस्टमार्टम अधिकारी ने बताया कि निक्की के शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था और उसकी मौत जलने की चोट के कारण हाइपोवोलेमिक शॉक से हुई थी। रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि यह कोई छोटी दुर्घटना नहीं, बल्कि गंभीर और विस्तृत जलन का मामला था।
वादिया कंचन ने तीन वीडियो क्लिप और एक स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए। उनका अवलोकन किया गया। हालांकि इसमें घटना से सीधा संबंध नहीं मिला, लेकिन इन्हें पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि समझने में महत्वपूर्ण माना गया। पुलिस ने चार्जशीट में उल्लेख किया कि यह हत्या आकस्मिक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। मृतका निक्की घर में अकेली नहीं थी। पति, सास, ससुर और जेठ सभी उसके आसपास थे। आरोपियों ने हत्या के बाद इलाज कराने का दिखावा किया। थिनर, लाइटर और आरोपियों की गतिविधियां हत्या की पुष्टि करती हैं.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
47
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 26, 2025 17:04:4085
Report
WJWalmik Joshi
FollowNov 26, 2025 17:04:0673
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowNov 26, 2025 17:03:50118
Report
HSHITESH SHARMA
FollowNov 26, 2025 17:03:36100
Report
NSNivedita Shukla
FollowNov 26, 2025 17:03:2463
Report
DSDeepesh shah
FollowNov 26, 2025 17:03:1427
Report
PSPradeep Sharma
FollowNov 26, 2025 17:02:5535
Report
DSDeepesh shah
FollowNov 26, 2025 17:02:3052
Report
DSDeepesh shah
FollowNov 26, 2025 17:01:1866
Report
RSR.B. Singh
FollowNov 26, 2025 17:00:4661
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 26, 2025 17:00:2446
Report
35
Report