Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बिहार में NDA की लहर: रवि किशन के बयान से महागठबंधन की हार तय?

SKSantosh Kumar
Nov 04, 2025 08:07:55
Noida, Uttar Pradesh
पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...महागठबंधन को एहसास हो गया है कि उसकी बहुत बड़ी हार होने वाली है, NDA के लिए बहुत बड़ी लहर है... बिहार को जंगलराज से बहुत दूर जाना है और वह पहले ही बहुत दूर जा चुका है, यह उसकी जीत है और 14 नवंबर को बिहार इसका बहुत बड़ा उत्सव मनाएगा।"
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 04, 2025 13:10:29
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 04, 2025 13:10:10
Dumka, Jharkhand:दुमका के कमहारदुधानी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान मे 6 से 8 नवम्बर तक चौकीदार बहाली के मुख्य दौड़ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुल 1004 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में भाग लेंगे। जिसको लेकर दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के साथ जिला के सभी अधिकारी और पुलिस बिभाग के अधिकारी के साथ चौकीदार शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गईं। उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न उप-समितियों एवं सहायक एजेंसियों के अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देशन दिए। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएगी जिसमें 5 नवम्बर को ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा दौड़ में ग्राउंड को बेहतर ढंग से समतल करने का निर्देश दिया ताकि अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान कोई असुविधा न हो। सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फोटोग्राफ सहित निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को RFID टैग लगाया जाएगा, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। दौड़ परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 मिनट या उससे पहले 1 मील दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 10 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाली अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा। परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी, ताकि उनके मन में किसी प्रकार का कोई संशय न रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों की उपस्थिति, शारीरिक माप, दौड़ एवं मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाएगी। परीक्षा स्थल पर ग्राउंड एवं रनिंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग तथा अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास मार्ग की भी समुचित व्यवस्था होगी。
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 04, 2025 13:09:25
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव शहर के कई वार्डों में बीते कुछ दिनों से नलों में गंदा और मटमैला पानी आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। लोगों ने नगर निगम को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बाहर स्थित नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का पुतला दहन किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी नगर निगम के नलों से आ रहे गंदे पानी को ग्लास और बोतलों में लेकर पहुंचे उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पानी पीने के लिए कहा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि फिल्टर प्लांट की जिम्मेदारी एक ठेकेदार एजेंसी को सौंपी गई है, जो पानी की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रही। उनका कहना है कि क्लोरीन और एलम की मात्रा में कमी के कारण पानी ठीक से फिल्टर नहीं हो रहा, जिससे शहरवासियों को गंदा पानी मिल रहा है और जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि जिस फिल्टर प्लांट में शहर की पीने की पानी की सप्लाई की जाती है, वहीं ठेकेदारों और कुछ अन्य लोगों द्वारा पार्टी आयोजित की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ और सरकारी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। वहीं, प्लांट में मौजूद एक निगम अधिकारी ने कहा कि फिल्टरिंग प्रक्रिया पूरी तरह सही है। कुछ इलाकों में पाइपलाइन में तकनीकी खराबी थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि ठेकेदारों द्वारा पार्टी किए जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल नगर निगम प्रशासन पर नागरिकों और कांग्रेस दोनों का दबाव बढ़ गया है। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बढ़ती बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 04, 2025 13:07:17
Delhi, Delhi:यमुनापार की उत्तर-पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) टीम ने क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों में सक्रिय एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं। एएटीएस टीम के इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस को गत सोमवार को टिप मिली थी कि एक बदमाश अशोक नगर क्षेत्र में आने वाला है। टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान जतिन उर्फ बाबू (25) के रूप में हुई है, जो गली नंबर 10, अशोक नगर का रहने वाला है। उसके कब्जे से हीरो स्प्लेंडर बाइक (UP14CF-0878) बरामद हुई, जो थाना ज्योति नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ में जतिन ने अन्य वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर थाना न्यू उस्मानपुर और शास्त्री पार्क क्षेत्र से दो और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या और मारपीट जैसे दो गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएसएस की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 04, 2025 13:07:00
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर श्रद्धाभाव से सजाया महान नगर कीर्तन,हरियाणा कमेटी प्रधान, मैंबर साहिबान, पदाधिकारियों और संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महारాజ के समक्ष नवाया शीश कुरुक्षेत्र:- श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली से महान नगर कीर्तन सजाया गया। सतगुरु नानक प्रगट्या मिट धुंध जग चानन होया...शबद के साथ बोले सोनिहाल सत् श्री अकाल की गूंज से नगर कीर्तन का शुभारम्भ हुआ। शबद कीर्तन करते हुए संगत फूलों से सुसज्ज्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी साहिब के साथ चलती रही। इससे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा सहित संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया। पंज प्यारों और निशानचियों को प्रधान जत्थेदार झींडा ने सिरोपा भेंट किया। तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी बेअंत सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की और फिर नगर कीर्तन का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा व अन्य मैंबर साहिबान ने संगत को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 04, 2025 13:05:31
Noida, Uttar Pradesh:Northeast Delhi riots 2020: Court sentenced six individuals to imprisonment ranging from six months to three years in connection with rioting, arson and violation of orders passed by public servant during the Northeast Delhi riots of February 2020. Each convict has also been fined Rs 61,000. This case pertains to an FIR lodged in Police Station Khajuri Khas during the North East Riots in February 2020. The articles from the shop of Wakeel Ahmed were taken out and burnt by the rioters in the Sadat Pur area under the Khajuri Khas Police Station. Additional Sessions Judge Parveen Singh sentenced Hari Om Gupta, Gorakh Nath, Bhim Sain, Kapil Pandey, Rohit Gautam and Basant Kumar under sections 188, 147, 148, 435 and 450 of the IPC. ASJ Parveen Singh noted that the convicts had no prior criminal antecedents and are unlikely to reoffend, but emphasized deterrence and rejected leniency. The court stated that mere imposition of a fine would not be appropriate as punishment. On September 11, the Court convicted six persons for rioting and damaging property by burning items from Wakeel Ahmed’s shop in Sadatpur. The FIR was registered at Khajuri Khas Police Station on the complaint of shop owner Wakeel. Prosecution witnesses identified the six individuals. Wakeel reported a loss of approximately Rs 1.50 lakhs. The case details the mischief under IPC sections but found insufficient evidence to convict under a related provision. February 25, 2020, events included the burning of all shop articles and further investigation followed. Prosecution witnesses Sangeeta and HC Sandeep identified the accused in video evidence.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 13:05:21
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने खेसारी लाल को लेकर कहा आप राजनीति में आए हैं तो नेताओं का विरोध कर लीजिए राम मंदिर का विरोध नहीं कीजिए एक खुश करने के लिए दूसरे की भावना का ठेस नहीं पहुंचना चाहिए. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान बिहार के मुख्यमंत्री दिखावे के लिए है अमित शाह और नरेंद्र मोदी रिमोट से बिहार चला रहे हैं जिस पर कहा राहुल गांधी सिर्फ मछली पकड़े उनसे कुछ और होने वाला नहीं है. राहुल गांधी सिर्फ देखने के लिए और उन्हें एंजॉय करने के लिए है उससे ज्यादा उनके पास कुछ नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री को झूठ कहने पर कहा इन लोगों के पास कुछ बचा नहीं है चुनाव में यह लोग इसी तरह की बात करते हैं एनडीए सरकार में किस तरह से बिहार बदला है लोगों ने देखा है बिहार किस तरह से बदला है किसी से छुपा नहीं है बिहार की जनता जानती है एनडीए सरकार में ही विकास होगा जंगल राज्य आने नहीं देगी बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकी मिलने पर कहा जब यह सत्ता में नहीं है तब या संसद को धमकी दे सकते हैं राम मंदिर का विरोध कर सकते हैं यह सोचने वाली बात है सत्ता में आ जाएंगे तो क्या करेंगे विपक्ष चाहती है कि जंगल राज्य फिर से बिहार में आ जाए बाइट : दिनेश लाल निरहुआ, बीजेपी पूर्व सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top