Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

देशव्यापी बहस: राहुल गांधी को आधिकारिक रूप से पागल घोषित करने की मांग

AAAkshay Anand
Nov 06, 2025 00:15:56
Noida, Uttar Pradesh
मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि राहुल गांधी को आधिकारिक रूप से पागल घोषित किया जाए。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 02:18:02
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में बांदा बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए एक घर में जगह घुसा जिस घर के सामने रखी गुमटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ट्रेलर की चपेट में आने से सड़क किनारे बंधी एक गाय की दर्दनाक मौत होने के साथ ही ट्रेलर चालक को भी गंभीर चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पुलिस वैन से सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां पर ट्रेलर चालक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मामला की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ विंध्य विनय ने बताया कि बांदा बहराइच हाईवे निकट कुंभी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा कोई जनहानि नहीं हुई है चालक को गंभीर चोटें आई थी जिसे इलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ भेजा गया है
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 02:17:20
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग—सोनाहातु के सालसूद गाँव में मीणा देवी तिरपाल के आशियाने में काट रही जिंदगी। राँची के सोनाहातु प्रखण्ड से दर्द भरी तस्वीर सामने आयी है। तेतला पंचायत के सालसूद गाँव की जनजातीय बुज़ुर्ग महिला मीणा देवी का घर इस वर्ष मानसून में पूरी तरह गिर गया। उस हादसे के बाद रहने के लिये कोई जगह नहीं बची थी इसलिए वो अपने बीमार पति सुखदेव पातर मुंडा के साथ बेटी के घर चली गयीं। करीब चार महीने तक बेटी के यहां रहने के बाद जब वो गाँव लौटीं तो सिर पर छत के नाम पर कुछ भी नहीं था। मलबा था, टूटी दीवारें थीं लेकिन रहने लायक जगह नहीं बची थी। मजबूरी में फिर उन्होंने बांस, एल्युमिनियम की चादर और बाज़ार से मिली एक पतली प्लास्टिक की तिरपाल को जोड़कर एक छोटा सा अस्थायी ढांचा खड़ा किया। वही नीली तिरपाल वाली झोपड़ी जिसमें न दरवाज़ा है और न सुरक्षा की व्यवस्था। यह इलाका हाथी प्रभावित माना जाता है। ठंड का मौसम शुरू है और यही समय जंगल से हाथियों के आने का भी रहता है। ऐसे में तिरपाल वाले इस खुले ढांचे में रहना इस बुज़ुर्ग दम्पत्ति के लिये हर रात डर की तरह है। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य की अबुआ आवास योजना गरीबों के लिये चलाई गयी हैं लेकिन सोनाहातु की मीना देवी आज भी इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उनका बेटा है लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। भुक्तभोगी वृद्ध असहाय महिला मीना देवी ने बतायी कि पिछली बार आए तूफान में उसका घर दास गया था और फिर वह जोन्हा जाकर अपनी बेटी के घर रह रही थी, लेकिन अब 4 महीना बाद आई तो फिर घर-घर जाने के कारण प्लास्टिक तानकर अपने बीमार पति के साथ रहती है और गुजर बसर कर कर रही है। उन्होंने कहा कि दो बार ब्लॉक का चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पड़ोसी सुधीर पातर ने बताया कि प्लास्टिक तानकर कच्चे भूमि पर रहती है इससे इन लोगों को सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है और यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है लेकिन मजबूरी यह कि यह प्लास्टिक के नीचे जीवन बिता रही है। हम लोगों ने इसे प्लास्टिक से झोपड़ी बनाने के लिए कुछ मदद किया तब यह यहां रह पा रही है। पड़ोसी महिला देवयानी देवी ने बताई कि यह जनजातीय महिला है और काफी असहाय है इसका घर धांस जाने के बाद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है केवल कहा जाता है कि आदिवासी की सरकार है अब वह सरकार है लेकिन सब कुछ खोखला है। जब इस मामले की जानकारी पहली बार बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा तक पहुँची तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। वो अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट लेकर नियम संगत प्रक्रिया के तहत प्रयास करेंगे ताकि इस परिवार को आवास योजना का लाभ मिल सके। लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि सोनाहातु की मीणा देवी और उनके बीमार पति के लिये आज भी यही तिरपाल की बनाई अस्थायी संरचना उनकी छत है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 02:16:32
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - रंगोली प्रतियोगिता。 खूँटी जिले के बिरहू गाँव में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देर रात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चियाँ उत्साह पूर्वक भाग ली। रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे बच्चियों के मन में शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देना उद्देश्य था। जिसमें बच्चियों ने अपनी भावनाओं से सुंदर सुंदर आकर्षक आकृति बनाई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह रंगीली कार्यक्रम पूर्णिमा के अवसर पर किया गया है इसे बच्चियों ने प्रतिभागी के रूप में उत्साह पूर्वक भाग लिया है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं उसे प्रथम द्वितीय और तृतीय के रूप में पुरस्कृत किया गया।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 02:16:19
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - रंगोली प्रतियोगिता। बाईट ‌- मनबोध, रंगोली कार्यक्रम आयोजक। खूँटी जिले के बिरहू गांव में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देर रात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चियाँ उत्साह पूर्वक भाग ली। रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे बच्चियों के मन में शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देना उद्देश्य था। जिसमें बच्चियाँ ने अपनी भावनाओं से सुंदर सुंदर आकर्षक आकृति बनाई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह रंगीली कार्यक्रम पूर्णिमा के अवसर पर किया गया है इसे बच्चियाँ ने प्रतिभागी के रूप में उत्साह पूर्वक भाग लिया है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं उसे प्रथम द्वितीय और तृतीय के रूप में पुरस्कृत किया गया है। बाईट ‌- मनबोध, रंगोली कार्यक्रम आयोजक।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 02:16:05
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में बांदा बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए एक घर में जगह घुसा जिस घर के सामने रखी गुमटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ट्रेलर की चपेट में आने से सड़क किनारे बंधी एक गाय की दर्दनाक मौत होने के साथ ही ट्रेलर चालक को भी गंभीर चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पुलिस वैन से सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां पर ट्रेलर चालक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मामला की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ विंध्य विनय ने बताया कि बांदा बहराइच हाईवे निकट कुंभी गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा कोई जनहानि नहीं हुई है चालक को गंभीर चोटें आई थी जिसे इलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ भेजा गया है।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 02:15:43
Dhar, Madhya Pradesh:फैक्ट्री में लगी भीषण आग धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पीथमपुर में सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 9 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के lubricant oil टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था। ऐहतियात के तौर पर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी गाड़ियों के लिए lubricant oil बनाने का काम करती है। आग लगने की सूचना पर नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी सेक्टर-1 ओमप्रकाश अहीर, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरर, SDM राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। मनोज झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ घटना में टैंकर ड्राइवर झुलस गया है। चालक केमिकल लेने बिलासपुर से आया था। उसका नाम मनोज झा (55) पिता चंद्रशेखर झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ है। मनोज झा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आमीन अंसारी के अनुसार मनोज 20 से 30 प्रतिशत तक जल गया है। दिलीप सिंह यादव फायर फाइटर है। वह आग बुझाने के दौरान झुलस गया। उसके हाथों पर आग की लपटें आ गई थी। एसडीएम बोले- टैंकर में लगी आग पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि आग लगी है। इसके बाद नगरपालिका और इंदौर से फायर बिग्रेड बुलवाई गईं। उनका दावा है कि अब आग पर काबू है। एक टैंकर है जिसमें आग लगी है, उसके बाहर आग नहीं है。
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 06, 2025 02:15:13
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में जमीयत उलेमा हिन्द की एक बड़ी,SIR ,वक़्फ़ जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में मुसलमानों में जागरूकता फैलाई गई जमीयत उलमा मध्य उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण "प्रशिक्षण बैठक" आज सुन्नी इन्टर कॉलेज लखनऊ में जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों की मजालिसे मुन्तजिमा के सदस्यों ने भाग लिया। इजलास में आये हुए कार्यकर्ताओं को जमीयत उलमा की सोच व फिक्र और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, और अतीत के उज्जवल इतिहास को प्रस्तुत करने के साथ-साथ वर्तमान कार्यों को भी बयान किया गया। और भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई मौलाना अशहद मदनी ने कहा जमीयत उलमा हिन्द की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्र एवं देश की सेवा करना और शरीयत एवं इसलामी संसकारों की yथासंभव रक्षा करने का प्रयास करना है वहीं बैठक में SIR के मुद्दे पर भी चर्चा की गई कहा गया चुनाव आयोग SIR के लेकर अपनी विश्वसनीता खो रहा है 1987 के पहले को लोगों को लेकर नागरिकता की बात क्यों की जा रही है जब आपको नागरिकता देनी है तो सभी उम्र के लोगों को दीजिए आप बिहार की बात करते हैं बिहार में कितनी घुसबैठी है जो वहां पर आपको SIR करना पड़ गया उनके लिस्ट लोगों को बताइए बाइट..मौलाना अशहद मदनी
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 02:03:27
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पीथमपुर में सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 9 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट ऑयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था। ऐहतियात के तौर पर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी गाड़ियों के लिए लुब्रिकेंट ऑयल बनाने का काम کرتی है। आग लगने की सूचना पर नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी सेक्टर-1 ओमप्रकाश अहीर, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरर, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। मनोज झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ घटना में टैंकर ड्राइवर झुलस गया है। चालक केमिकल लेने बिलासपुर से आया था। उसका नाम मनोज झा (55) पिता चंद्रशेखर झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ है। मनोज झा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आमीन अंसारी के अनुसार मनोज 20 से 30 प्रतिशत तक जल गया है। दिलीप सिंह यादव दिलीप यादव फायर फाइटर है। वह आग बुझाने के दौरान झुलस गया। उसके हाथों पर आग की लपटें आ गई थी। पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि आग लगी है। इसके बाद नगरपालिका और इंदौर से फायर बिग्रेड बुलवाई गईं। उनका दावा है कि अब आग पर काबू है। एक टैंकर है जिसमें आग लगी है, उसके बाहर आग नहीं है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 06, 2025 02:02:58
Damoh, Madhya Pradesh:सागर ने लिखा नया इतिहास, देव दीपावली पर जगमगाया सागर. देश दुनिया में जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर उत्सवी माहौल के बीच देव दीपावली मनाई है, MP के सागर ने इस बार एक नया इतिहास रचा है जब यहां बनारस की तर्ज पर देव दीपावली मनाई गई और लाखा बंजारा झील के चकराघाट में एक लाख 11 हजार 111 दीप जलाए गए। जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के प्रयासों से इस घाट पर दीपक जलाए गए और रंगारंग आतिशबाजी हुई। इस मौके पर गंगा आरती का आयोजन भी हुआ तो देश के नामी कलाकारों ने संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। दरअसल इस घाट पर कुछ महीनों से गंगा आरती का आयोजन हो रहा है और स्थानीय लोगों ने तय किया था कि इस साल देव दीपावली पर ऐतिहासिक आयोजन करना है और लोगो के प्रयास सफल हुए जब इस चकराघाट पर एक लाख से 11 हजार 111 दीपों को रोशन किया गया। सागर के लिए ये पहला मौका था जब इस तरह का आयोजन हुआ है। आसमान में रंगीन आतिशबाजी के साथ लोगों महिलाओं बच्चों ने इस काम में बड़ी संख्या में भाग लिया तो प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत सांसद लता वानखेड़े सहित विधायक जनप्रतिनिधि गण के साथ हजारों लोगों की भीड़ यहां देखने को मिली।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 06, 2025 02:02:44
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - कचरे में सैकड़ों शहरवासियों के आधार कार्ड खरगोन शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड से पहले झाड़ियों में फेके मिले। यह लापरवाही है या पोस्टमेन का घर घर जाकर देने से जान छुड़ाने का कारनामा। यह जांच का विषय है। मगर जिस तरह से आधार कार्ड लापरवाही पूर्ण फेंके मिले है लोगों की पहचान से भी खिलवाड़ होने की आशंका बताता है। सूचना के बाद sdm खरगोन वीरेंद्र कटारे ने मौके पर टीम भेजी तो पंचनामा बनाकर आधार इक्क्ठा करना शुरू किया तो 232 आधार कार्ड शहर के संजय नगर और राजेंद्र नगर की बस्ती के लोगो के यह आधार कार्ड होना सामने आया। फिलहाल तहसील कार्यालय में आधार कार्ड भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top