Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

हाथी प्रभावित क्षेत्र में तिरपाल की झोपड़ी, मीणा देवी को नहीं मिला आवास लाभ

BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 02:17:20
Khunti, Jharkhand
क्षेत्र - खूँटी। स्लग—सोनाहातु के सालसूद गाँव में मीणा देवी तिरपाल के आशियाने में काट रही जिंदगी। राँची के सोनाहातु प्रखण्ड से दर्द भरी तस्वीर सामने आयी है। तेतला पंचायत के सालसूद गाँव की जनजातीय बुज़ुर्ग महिला मीणा देवी का घर इस वर्ष मानसून में पूरी तरह गिर गया। उस हादसे के बाद रहने के लिये कोई जगह नहीं बची थी इसलिए वो अपने बीमार पति सुखदेव पातर मुंडा के साथ बेटी के घर चली गयीं। करीब चार महीने तक बेटी के यहां रहने के बाद जब वो गाँव लौटीं तो सिर पर छत के नाम पर कुछ भी नहीं था। मलबा था, टूटी दीवारें थीं लेकिन रहने लायक जगह नहीं बची थी। मजबूरी में फिर उन्होंने बांस, एल्युमिनियम की चादर और बाज़ार से मिली एक पतली प्लास्टिक की तिरपाल को जोड़कर एक छोटा सा अस्थायी ढांचा खड़ा किया। वही नीली तिरपाल वाली झोपड़ी जिसमें न दरवाज़ा है और न सुरक्षा की व्यवस्था। यह इलाका हाथी प्रभावित माना जाता है। ठंड का मौसम शुरू है और यही समय जंगल से हाथियों के आने का भी रहता है। ऐसे में तिरपाल वाले इस खुले ढांचे में रहना इस बुज़ुर्ग दम्पत्ति के लिये हर रात डर की तरह है। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य की अबुआ आवास योजना गरीबों के लिये चलाई गयी हैं लेकिन सोनाहातु की मीना देवी आज भी इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उनका बेटा है लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। भुक्तभोगी वृद्ध असहाय महिला मीना देवी ने बतायी कि पिछली बार आए तूफान में उसका घर दास गया था और फिर वह जोन्हा जाकर अपनी बेटी के घर रह रही थी, लेकिन अब 4 महीना बाद आई तो फिर घर-घर जाने के कारण प्लास्टिक तानकर अपने बीमार पति के साथ रहती है और गुजर बसर कर कर रही है। उन्होंने कहा कि दो बार ब्लॉक का चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पड़ोसी सुधीर पातर ने बताया कि प्लास्टिक तानकर कच्चे भूमि पर रहती है इससे इन लोगों को सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है और यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है लेकिन मजबूरी यह कि यह प्लास्टिक के नीचे जीवन बिता रही है। हम लोगों ने इसे प्लास्टिक से झोपड़ी बनाने के लिए कुछ मदद किया तब यह यहां रह पा रही है। पड़ोसी महिला देवयानी देवी ने बताई कि यह जनजातीय महिला है और काफी असहाय है इसका घर धांस जाने के बाद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है केवल कहा जाता है कि आदिवासी की सरकार है अब वह सरकार है लेकिन सब कुछ खोखला है। जब इस मामले की जानकारी पहली बार बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा तक पहुँची तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। वो अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट लेकर नियम संगत प्रक्रिया के तहत प्रयास करेंगे ताकि इस परिवार को आवास योजना का लाभ मिल सके। लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि सोनाहातु की मीणा देवी और उनके बीमार पति के लिये आज भी यही तिरपाल की बनाई अस्थायी संरचना उनकी छत है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajiv Kumar
Nov 06, 2025 04:09:38
Begusarai, Bihar:बेगूसराय के सात विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदान सुबह 7:00 से ही जारी है। जिले के 2537 मतदान केंद्रों पर 21 लाख 40000 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता ईवीएम में बटन दबाकर कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता कतार में लग गए हैं और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। रतनपुर मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने विकास के मुद्दों को लेकर मतदान की बात कही। शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या और बुडको के द्वारा टूटी सड़कों की समस्याएं भी प्रमुख हैं। बेरोजगारी, रोजगार के अवसर, महंगाई और पलायन जैसे मुद्दे भी चर्चा में रहे, जबकि कुछ लोगों ने विकास के मुद्दों पर मतदान करने की बात कही। बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर हजारों मतदाता कतार में देखे गए, जहां दो मतदान केंद्र बनाए गए ताकि अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। डुमरी मतदान केंद्र पर भी महिलाओं-पुरुषों की भारी भीड़ सुबह से ही लाइन में लगी रही और उन्होंने बेरोजगारी, रोजगार के अवसर और महंगाई को लेकर मतदान का हवाला दिया।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 04:09:12
Khunti, Jharkhand:खूँटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर पोकला बाजार के पास बोलेरो और टैंकर की सीधी भिड़ंत से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सभी सातों लोग रामरेखा मेला देखने गए थे और आज तड़के सुबह लौट रहे थे। घटना 4:30 बजे की बताई जा रही है। मृतकों में खूंटी के हस्सा गांव के अनुज मांझी और शिवदत मांझी शामिल हैं। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें प्रभाष कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। अन्य घायलों में रेवा गांव निवासी अमित महतो और चंद्रू राम, जुरदाग निवासी सुनील कुमार, तथा मुरहू के बांदे गांव निवासी रंजीत महतो शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो को प्रभाष कुमार चला रहे थे। सभी युवक रामरेखा मेला में शामिल होकर लौट रहे थे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 04:08:46
Patna, Bihar:लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि तमाम मतदाता भाइयों साथियों से आग्रह करूंगा कि अपने सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. जिसके भी पक्ष में करना है जिस पर भी आपको विश्वास है जो भी लगता है कि आपका भविष्य के लिए उनका नेतृत्व सही रहेगा उनको चुनने का आप काम जरुर करें. मैं चाहूंगा कि एक रिकॉर्ड क्रिएट हो मैक्सिमम हाईएस्ट पोल हमारा राज्य आज के दिन पहले चरण के मतदान के दिन करें. मैं अपने गांव वोट करने के लिए शहरबनी जा रहा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि एक ब्राजील महिला ने 22 बार वोट किया है स्पार्क केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि किसके हक में वोटिंग किया है यह भी बता दे. फिजिकली क्या यह संभव है कि आप 22 जगह जा जाकर वोट कर सकते हैं. अगर यह जानकारी भी आपके सामने आई है तो आप क्यों नहीं कोर्ट का रास्ता अपनाते हैं. सरकार की जिम्मेदारी नहीं है आपने शिकायत की इस तरीके से हो रहा है आपकी शिकायत के ऊपर चुनाव आयोग ने SIR की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहा है और आपको उससे भी दिक्कत है. मुझे लगता है कि उनके पास इतना ही इनको विश्वास है अपनी जानकारी के ऊपर तो उनका कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए न्यायालय में जरूर जाना चाहिए. गिरीराज सिंह ने बुर्का को लेकर के महिलाओं को कहा कि वोटिंग देने बुर्का मैं जाए तो चेहरा जरूर देखा है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि बिना मतलब के हिंदू मुस्लिम की विवाद वाली बातें हैं फिलहाल आज की तारीख में सबको एगकजुट होकर मतदान का अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए बाइट : चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 06, 2025 04:08:11
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 04:07:43
Dhar, Madhya Pradesh:भूसे की बोरियों के पीछे छिपाकर अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। धार जिले में आबकारी विभाग ने लगभग 33 लाख की 520 पेटी शराब जप्त की। मुखबिर की सूचना पर इंदौर से धार की ओर आ रहे आईसर वाहन को गुनावद के पास रोका गया। वाहन में भूसे के पीछे 90 बोरियाँ शराब भरी मिलीं। चालक से वेध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। कुल 520 पेटी शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 32.5 लाख है और वाहन की कीमत लगभग 12.3 लाख, कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे की पूछताछ जारी है। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 06, 2025 04:07:33
Gonda, Uttar Pradesh:जहाँ गोंडा जिले में इन दोनों यातायात माह नवंबर मनाया जा रहा है और देर रात आईजी देवी पाटन रेंज अमित पाठक और गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अंबेडकर चौराहे पर वाहनों के चेकिंग को लेकर अभियान चलाया गया है। जहाँ पर मोडिफाइड साइलेंसर वाले एक दर्जन से अधिक वाहनों को दौड़ा-दौड़कर पकड़ कर उनके खिलाफ चालान किया गया है और विधि कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही साथ हूटर लगा करके रौब झाड़ने वाले और काली फिल्म लगा करके चलने वाले वाहनों के खिलाफ भी आईजी और एसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। अंबेडकर चौराहे पर इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट के और नियम विरुद्ध वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही करके उन्हें सख्त हिदायत दी गई है। चेकिंग के दौरान आईजी और एसपी द्वारा स्टंटबाजों और शोहदों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि जो लगातार तेज रफ्तार वाहनों के माध्यम से स्टंट करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर जो व्यक्ति लड़कियों और महिलाओं को चलते रहा उनके साथ बदतमीजी करते हैं उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और इसको लेकर व्यापक तरीके से अभियान भी चलाया जाए। आईजी देवी पाटन अमित पाठक ने कहा कि सबसे ज्यादा अच्छी घटनाएं सड़क दुर्घटना से होती हैं हेलमेट न लगाने के कारण सबसे ज्यादा लोगों की जान जा रही है। हम लोगों द्वारा यहां पर रात्रि में चेकिंग अभियान चला करके कार्रवाई की गई है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और अब स्कूलों के माध्यम से अलग-अलग चीजों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्टंटबाजो और शोहदों के खिलाफ भी हम लोगों द्वारा इसी में अभियान चला करके कार्रवाई की जा रही है ताकि कोई भी माहौल खराब ना कर पाए।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 06, 2025 04:07:08
Unnao, Uttar Pradesh:आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा उन्नाव से खबर है, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस हादसा हुआ है, तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। यूपीडा, हसनगंज थाना पुलिस और सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू कर बस सवारों को बाहर निकाला। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है, वहीं अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों के जरिए भेजा गया है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से दिल्ली से वाराणसी जा रही स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 285 पर बस चालक को झपकी लगने से बस 20 फीट खंती में जाकर पलट गई। हादसे के बाद रात में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री जैसे तैसे बाहर निकले, जबकि कुछ यात्री बस में फंस गए। मौके से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हसनगंज कोतवाली पुलिस, सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया और यूपीडा टीम के साथ ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और बाकी अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों के जरिए रवाना किया गया है। अधिकतर यात्री सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और जौनपुर के रहने वाले हैं। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने कहा कि स्लीपर बस खंती में गिरने से हादसा हुआ है, 20 लोग घायल हैं, घायलों को लखनऊ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 06, 2025 04:06:46
Umaria, Madhya Pradesh:जेल की मन में परिकल्पना आते ही उसके भीतर का जो दृश्य मन में पैदा होता है वह विचलित और निराशा को कर देने वाला ही होता है, अपराध बोध मानसिक अशांति द्वेष दुर्भावना मारपीट गालीगलौज और न जाने क्या क्या लेकिन अगर आपको जेल के भीतर वास्तव में ये सब नहीं दिखाई दें और देव वाणी सुनाई दे तो चौंकिए मत उमरिया जिला जेल में प्रातः से ही आपको देव वाणी सुनाई देगी वह भी बंदियों के मुख से, जिला जेल में सजायफ्ता एवं विचाराधीन दोनों कैदियों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ की सरल विधि सिखाकर उन्हें जन पुरोहित बनाया जा रहा है, जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार सारस एवं गायत्री शक्ति पीठ संस्थान के मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा रोजाना सुबह से कैदियों को भगवान की स्तुति का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जेल अधीक्षक का मानना है कि जेल में बंद कैदी चाहे वह अंडर ट्रायल या सजायफ्ता क्यों न हो मानसिक विश्रांति के दौर से गुजर रहा होता है ऐसे में उसे अध्यात्म से जोड़ने मानसिक शांति प्रदान कराता है साथ जीवन में सकारात्मक बदलाव और स्वभाव से बुराइयों को दूर कर उसे समाज में नई दिशा देने लायक बनाता है इसी नवाचार को ध्यान में रखते हुए जिला जेल उमरिया में कैदियों को पूजा पाठ की वैदिक पद्धति सिखाई जा रही है। पुजारी मनोज कुमार विश्वकर्मा उमरिया की जिला जेल में 150 से भी अधिक बंदी है और सभी उम्र वर्ग के हैं ऐसे में सबको समानता से भारतीय सनातन धर्म की सरल शब्दों में गूढ़ ज्ञान प्रदान करने से जहां सनातन धर्म में लोगों की आस्था मजबूत हो रही है साथ समाज में हताश निराश और अपराध की ओर अग्रसर अपराधी समाज को नई दिशा प्रदान करने का अवसर मिल रहा है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 06, 2025 04:06:26
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर - ग्वालियर में एयरफोर्स अधिकारी हनी ट्रैप में फंसा.. महिला ने प्रेम जाल में फंसा कर ठगे 14 लाख रुपए..आरोपी महिला दे रही है बदनाम करने धमकी.. . एयर फोर्स अधिकारी ने क्राइम ब्रांच ऑफिस में की शिकायत.. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को क्वैक - क्वैक एप के माध्यम से अपने प्रेम जाल में फंसा कर 14 लाख लूटने का मामला सामने आया है.. सिलीगुड़ी में रहने वाली महिला ने प्रेम और व्यापार के बहाने उनको फसाया है.. कंपनी में निवेश पर नियमित लाभ का महिला ने किया था बड़ा.. लाभ न मिलने पर अधिकारी ने महिला वापस मांगे थे पैसे.. अब अधिकारी को महिला रेप में फसाने की दे रही है धमकी.. पीड़ित ने क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचकर शिकायत की.. 28 फरवरी से 18 अगस्त के बीच बैंक, क्रेडिट कार्ड और पेमेंट एप के माध्यम से महिला के खाते में 14 लाख रुपए का किया था ट्रांजैक्शन.. . सिक्योरिटी कंपनी मैं निवेश का झांसा देकर महिला ने की थी. ठगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top