Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

मेट्रो में भाषा को लेकर तकरार: कन्नड़ बनाम हिंदी

PKPushpender Kumar
Oct 01, 2025 07:16:07
Noida, Uttar Pradesh
Verbal Spat in Metro: Kannada vs Hindi Sparks Heated Exchange Bengaluru witnessed a heated argument at a metro station after a woman refused to speak in Kannada when requested. The incident began at the token counter, where the disagreement over language quickly escalated. The woman, showing defiance, insisted on speaking in Hindi instead of Kannada, which irritated fellow commuters. To make matters worse, she allegedly invoked the Chief Minister’s name inappropriately during the quarrel. The verbal clash between the women shocked other passengers at the station, who watched the confrontation unfold. The incident has since triggered widespread discussions, highlighting once again the sensitive and often contentious issue of language in public spaces.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Oct 01, 2025 10:12:08
Bareilly, Uttar Pradesh:यूट्यूब पर समाज को सुधारने वाले वीडियो बनाने वाले मशहूर यूट्यूभर अल्वी उर्फ चाचा भी बरेली के दंगों में पथराव करने वाले उपद्रवी निकले, सोशल मीडिया पर मोबिन चाचा के लाखों फॉलोअर हैं और वह समाज को एक नई रहा दिखाने वाले वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन शुक्रवार को हुए बरेली में दंगे में मोबिन चाचा भी पथराव और दंगाइयों की जमात में शामिल हो गए पुलिस ने मौलाना तौकीर राजा के समर्थन करने वाले सभी सहयोगियों पर नकेल कसने का काम किया है और जब मन चाचा पुलिस की गिरफ्त में आए तो वह अपनी करनी पर हाथ जोड़ते हुए और लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे बता दें कि यूट्यूब पर मन चाचा के कई मिलियन फॉलोअर हैं और बरेली ही नहीं पूरे प्रदेश में अलग-अलग लोग इनको मोबिन चाचा को वीडियो के काफी फैन है
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 01, 2025 10:11:54
Sri Ganganagar, Rajasthan:वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर योगेंद्रपाल को गांव 6 पी के सरकारी स्कूल में हिस्ट्री की व्याख्याता पद रिक्त होने पर 19 सितंबर को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लगाया गया था, जिसका आज बुधवार को गांव 6पी के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विरोध किया। विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर बाहर धरना दिया। कम मांग है कि इतिहास की व्याख्याता योगेंद्र पाल को वापस इसी स्कूल में लगाया जाए। शिक्षा विभाग ने गांव 6पी के सरकारी स्कूल में हिस्ट्री के व्याख्याता की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है, पर विद्यार्थियों की मांग है कि योगेंद्र पाल को लौटाकर उसी स्कूल में रखा जाए। छात्राओं-छात्राओं के द्वारा तालाबंदी के कारण सीबीईओ पंकज जांगिड़, तहसीलदार दिव्या चावला धरना स्थल पर पहुँचकर समझाइस कर रहे हैं। धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल Suman के द्वारा योगेंद्र पाल को अपनी मर्जी से रिलीव किए जाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने भेदभाव और छुआछूत जैसी घटनाओं के भी आरोप लगाए, और प्रिंसिपल Suman को हटाने की मांग की। प्रिंसिपल Suman ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हर वर्ग के विद्यार्थियों को समान देखा गया है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र पाल 19 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक गांव 15 एलएम में वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार नियुक्त हैं और उन्होंने शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार ही रिलीव किया है। इसके अलावा हरदीप कौर को गांव 6पी के स्कूल में हिस्ट्री के व्याख्याता के रूप में नियुक्त किया गया है। मौके पर प्रशासन मौजूद रहा. स्थानीय प्रशासन ने समझाइस की कोशिश की ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 01, 2025 10:11:38
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 01, 2025 10:11:27
Chaka, :श्रीनगर में पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने और अनादर करने के आरोप में 17 दर्शकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि राष्ट्रगान का अनादर करने के आरोप में 17 दर्शकों को हिरासत में लिया गया है। यह घटना श्रीनगर के टीआरसी स्थित सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान हुई। आरोप है कि समारोह के दौरान लाइव बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान 17 दर्शक बैठे पाए गए। यह राष्ट्रगान तब बजाया गया जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा टूर्नामेंट के अंतिम समारोह में आए थे। इन लोगों पर राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत कार्रवाई की गई है, जो राष्ट्रगान और ध्वज के अनादर के संबंध में है। घटना की जाँच चल रही है। महबूबा मुफ़्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग बंदूक की नोक पर लोगों को राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मुफ़्ती ने कहा, "मुझे लगता है कि यह भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी है। राष्ट्रगान भाजपा का राष्ट्रगान नहीं है, यह देश का राष्ट्रगान है। मुझे याद है जब हम स्कूल या कॉलेज में छोटे थे, जब राष्ट्रगान बजता था तो हम अपने आप खड़े हो जाते थे। आज उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि बंदूक की नोक पर लोगों को खड़े होने के लिए कहा जा रहा है। उन्हें अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कहाँ गलत हुए। लद्दाख जल रहा है। यहाँ राष्ट्रगान के लिए अगर कोई नहीं उठता है, तो उसे जेल में डाल दो। यह व्यवहार करने का तरीका नहीं है। राष्ट्रगान सबका राष्ट्रगान है." महबूबा मुफ़्ती पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि जो राष्ट्रगान या राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं करता, उसे दंडित किया जाना चाहिए। महबूबा मुफ़्ती लोगों को भड़काना चाहती हैं क्योंकि उन्हें पुराने अशांत कश्मीर से प्यार है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि यह नया कश्मीर है। जम्मू कश्मीर भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर की बाइट ठाकुर ने कहा, "हर भारतीय को राष्ट्रगान का सम्मान करना चाहिए और कश्मीर भी बदल गया है। अब हर कोई राष्ट्रगान का सम्मान करता है, लेकिन जो लोग इसका अनादर करते हैं उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। भारत में रहकर राष्ट्रगान का सम्मान न करने का मतलब है कि अभी भी कुछ अलगाववादी पाकिस्तानी सोच वाले लोग हैं जिन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। और अगर महबूब मुफ़्ती जी की बात करें तो वह खुद राष्ट्रगान नहीं गाना चाहतीं और न ही राष्ट्रीय ध्वज लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रीय ध्वज नहीं उठाएगा। महबूबा जी हमेशा पुलिस और सेना पर हमला करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तानी राष्ट्रगान ज़्यादा पसंद है और वह लोगों को भड़का रही हैं, लेकिन यह नया बदला हुआ कश्मीर है। परिवार के सदस्यों और हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि धीमी आवाज़ के कारण राष्ट्रगान बैंड पर बज रहा था। श्रीनगर में राष्ट्रगान के दौरान कथित तौर पर खड़े न होने के आरोप में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें "ज़ाती मुचलका" (निजी मुचलका) पर रिहा कर दिया गया। ज़ाती मुचलका एक व्यक्तिगत बंधपत्र या वचनबद्धता है जो यह सुनिश्चित करती है कि भविष्य में वह व्यक्ति ऐसा कोई राष्ट्र-विरोधी या समाज-विरोधी कार्य नहीं करेगा और उसके बाद हिरासत में लिए गए व्यक्ति को व्यक्तिगत आश्वासन पर इस शर्त पर रिहा कर दिया जाता है कि यदि आवश्यक हो, तो वह व्यक्ति मामले के लिए अदालत में उपस्थित होगा।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 01, 2025 10:10:57
Chapra, Bihar:मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार में एक महिला के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक महिला को लात-घूंसों से पीट रहा है, जबकि आसपास खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनी रही। घटना 28 सितंबर 2025 की देर शाम की बताई जा रही है। पीड़िता की पहचान लखनपुर गांव निवासी दिनेश गिरि की 50 वर्षीय पत्नी ज्ञांति देवी के रूप में हुई है। वही मारपीट करने वाला युवक उसी गांव का आनंद मिश्रा बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर को ज्ञांति देवी पर आनंद मिश्रा की दुकान से चोरी का आरोप लगा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बाद अगले दिन आनंद मिश्रा ने ज्ञांति देवी को बीच सड़क पर रोककर पूछताछ की। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। पीड़िता का आरोप है कि नशे में धूत शख्स उसे सड़क पर पटक-पटक कर बुरी तरह मारा गया। घटना के तुरंत बाद उसने मशरक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 01, 2025 10:10:45
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना में नवरात्रि में खुली किस्मत , राह चलते मिला हीरा इसे देवी मां की कृपा ही कही जाएगी ........ पन्ना जिले के बृजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहुनिया गांव में स्थित देवी मंदिर के पास जब गोविंद गौंड (आदिवासी )बैठा हुआ था..... कुछ ही दूर चलने के बाद उसे एक चमचमाता हुआ पत्थर दिखाई दिया , हाथ में उठा कर देखा तो आंखें चौंधिया गई...... यह तो हीरा है खुशी का ठिकाना ना रहा....... दुर्गा मैया की जय बोलकर गोविंद सीधा पन्ना पहुंचा और हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करवा दिया गया है । हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया है कि यह उज्जवल किस्म का बेहतरीन जेम क्वालिटी का हीरा है । वजन 4 कैरेट 4 सेंट है । जिसकी कीमत नीलामी में अच्छी मिलेगी ।बाजार की बातों पर विश्वास किया जाए तो इसकी कीमत 10 लाख से अधिक होगी
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Oct 01, 2025 10:10:16
Mumbai, Maharashtra:Abu Asim azami भारत बंद को फ़िलहाल AIMPLB ने टाल दिया है तारीख आगे बढ़ा दी गयी हैl गाड़ियों पर I Love Mohammed के स्टीकर ज़बरदस्ती नहीं लगाए जा रहे है, किरीट सोमैया और नीतेश राणे सिर्फ हिंदू मुस्लिम का विवाद खड़ा करना चाहते हैl जो लोग नमाज पढ़कर बाहर आ रहे थे, उनसे पूछकर उनकी रज़ामंदी से ही स्टीकर लगाए गए है लेकिन अब मैं अपनी कम्युनिटी से कहना चाहता हूँ की अब ये कैंपेन बंद कर देना चाहिएl जबरदस्ती कुछ लोग देश में टेंशन पैदा कर रहे है, वो लोग जिनकी सरकार हैl इसे जानबूझकर इशू बनाया जा रहा है जिससे आपसी झगड़ा हो और फिर मुसलमानो को मारा जाये या जेल भेजा जायेल अगर आप मोहम्मद साहब से प्यार करते हो तो आप उनके बताये रास्ते पर चलो, अपने पडोसी से प्यार करो l इस कैंपेन को अब रोक देना चाहिए, अगर मुसलमान ये समझते है की उन्हें संविधान के मुताबिक बराबर का हक़ है तो ऐसा बिलकुल नहीं हैl सिर्फ संविधान की किताब में लिखा हुआ हैl जो थोड़ी सी भी गलती करेग तो उसे दोज़ख जैसी सजा दी जाती है आजकलl ईद मिलाद उन्नाबी के मौके पर ये लिखा गया है l In Marathi issue :- मैं किसी के डर से मराठी नहीं बोलूंगाl मैने ये बोला था की यहाँ मराठी बोलने की आवश्यकता नहीं है, इसी मैं हिंदी में बोलूंगाl मैं मराठी बोल सकता हूँl मैं महाराष्ट्र में रहता हूँ, मुझे मराठी आनी ही चाहिए, मैने मेरे स्टाफ से मुझसे सिर्फ मराठी में ही बात करने के लिए कहा हैl
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 01, 2025 10:10:07
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने दिव्यांगों और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने के वादे किए थे। सरकार ने इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू की थी, लेकिन चुनाव के दो साल बाद भी वृद्धों और दिव्यांगों को केवल 600 रुपए ही पेंशन मिल रही है। पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव अटका साल 2023 में पेंशन 1500 रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन यह अब तक वित्त विभाग की मंजूरी का इंतज़ार कर रहा है। फिलहाल एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के लगभग 15.75 लाख बुजुर्गों को हर महीने 600 रुपए मिलते हैं। बुजुर्गों की पीड़ा सोमती बेले (80 वर्ष, भग्गूढाना निवासी) झुग्गी में रहती हैं। उन्हें पेंशन के 600 रुपए में से 100 रुपए सिर्फ पेंशन लेने के लिए किराए में खर्च करने पड़ते हैं। हाथ में केवल 500 रुपए बचते हैं, जिससे घर का खर्च चलाना बेहद मुश्किल है。 मायादेवी धुर्वे (राजेंद्र वार्ड निवासी) ने कहा कि 600 रुपए महीने की सब्ज़ी और किराना के लिए भी काफी नहीं होते। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना में युवतियों को 1250 रुपए दिए जाते हैं, जबकि बुजुर्ग और लाचार नागरिकों को सिर्फ 600 रुपए मिलते हैं। संगठनों की मांग बैतूल जिले समेत कई स्थानों पर सामाजिक संगठन लंबे समय से पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि कम पेंशन मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग लाचार हो रहे हैं। सरकार को जल्द फैसला लेकर पेंशन 1500 रुपए करनी चाहिए ताकि इस वर्ग को राहत मिल सके。 बाइट -1- मायादेवी धुर्वे,पेंशनधारी वृद्ध बाइट -2-सोमती बेले,पेंशनधारी वृद्ध बाइट -3- सिरपत वागदरे,पेंशनधारी वृद्ध बाइट -4- सुमन खड़से,पेंशनधारी वृद्ध बाइट -5- राजेंद्र सिंह परिहार,सामाजिक कार्यकर्ता
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top