Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

ग्रेटर नोएडा के बिसरख में कबाड़-झुग्गियों में भीषण आग, पांच दमकलें मौके पर

BPBHUPESH PRATAP
Nov 07, 2025 06:48:35
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित भगत चौक के पास कबाड़ और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियों मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। यह आग इतनी तेजी से फैली कि एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक पहुंच गई। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गियां बनी हुई हैं, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर शुरुआत में दो गाड़ियां भेजी गई थीं। हालांकि, मौके पर पहुंचने पर आग की भयावहता को देखते हुए आसपास से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद कुल पांच दमकल वाहन आग बुझाने के काम में लगाए गए। राहत की बात यह है कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई व्यक्ति फंसा हुआ था। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे जिसके बाद 5 गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। यह लोग कबाड़ का भी काम करते थे तो इनकी झुग्गियों के पास कबाड़ का सामान रखा हुआ था उसमें भी यह आग लगी। हालांकि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि किसी महिला के द्वारा वहीं पर चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था और उसी की वजह से यह आग लगी और फिर फैलती चली गई।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 07, 2025 09:17:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में शादी समारोहों में विदेशी शराब परोसने का प्रचलन बढ़ रहा है। अजमेर रोड सेज थाना इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कलवाड़ा स्थित गैलेक्सी बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में गुरुवार रात को आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। जयपुर ग्रामीण की आबकारी टीम ने यहां चल रही प्री वैडिंग पार्टी में 13 पेटी महंगी विदेशी इम्पोर्टेड शराब जब्त की है। ये शराब बाहर से मंगवाई गई थी, जो राजस्थान में बिक्री योग्य नहीं थी। इसके अलावा एक अन्य पेटी राजस्थान में बिक्री योग्य पाई गई है। बरामद करीब 80 पेटी शराब की कुल कीमत 8 लाख रुपए के आस-पास मानी जा रही है। जयपुर ग्रामीण के जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र गर्ग, जयपुर शहर के सहायक आबकारी अधिकारी शिव कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई में सामान्य शाखा के आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र राणावत और गगन यादव भी शामिल रहे। शराब के साथ महेन्द्र नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यहां रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान एक हिस्से में पार्टी के लिए रखी शराब को पकड़ा गया। विदेशी ब्रांड की महंगी शराब की एक बोतल की कीमत ही करीब 10 हजार रुपए है। शादी समारोह जयपुर के ही एक परिवार का बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग युवक थे। आबकारी विभाग की टीम पूछताछ में जुटी है कि यह शराब कहां से और किस तरह लाई गई थी।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 07, 2025 09:17:11
Bijnor, Uttar Pradesh:चोरी की वारदात कैमरे में कैद बिजनौर में चोरों के होशले बुलंद. चोरों ने दिनदहाड़े बैंककर्मी के घर से 16 लाख के गहने और नकदी चुरा लिए. घर पर ताला लगाकर बाजार से खरीदारी करने गई थी महिला. महिला की गैर मौजूदगी में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों रुपये की नकदी एवं सोने के आभूषण चोरी कर लिए. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से इलाके में मचा हड़कम्प. चोरों की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थाना नूरपुर के मोहल्ला रामनगर का मामला. कस्बे के मुहल्ला रामनगर में मुरादाबाद मार्ग निवासी चिकित्सक रामपाल यादव अमरोहा जनपद के बुढ़ापुर में निजी प्रेक्टिस करते हैं. उनका पुत्र अनुभव एवं पुत्रवधू बैंक कर्मचारी है. तीनों सुबह के समय ड्यूटी पर चले जाते हैं. दिन में घर पर रामपाल यादव की पत्नी सरला यादव अकेली रहती हैं. गुरुवार को अपराह्न दो बजे सरला देवी बाजार गईं थीं. अपराह्न चार बजे जब वह घर वापस आईं तो जीने के दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला. ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की सेफ खुली तथा उसमें रखे आभूषण तथा नकदी एवं एक लैपटाप गायब मिला. घर में चोरी होने की सूचना उन्होंने अपने पति व बेटों को दी. चोरी की पूरी वारदात घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में चेहरे पर मास्क लगाए दो युवक घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं. गृह स्वामी ने मुहल्ले के ही एक युवक पर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जताया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने 15 लाख रुपये के सोने के जेवर तथा एक लाख की नकदी चोरी कर ले गए. एसओ विकास कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करके घटना का शीघ्र राजफाश करने का दावा किया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 07, 2025 09:16:42
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले के ग्राम कोटनी में महिला समूहों के साथ करीब 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला मनीता निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थिया दिव्या साहू, अध्यक्ष नव जागृति महिला स्व सहायता समूह, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गांव की ही मनीता निषाद ने विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों की राशि का गबन किया है। मनीता निषाद नव जागृति समूह में सचिव के पद पर कार्यरत थीं और उसके पास समूहों की लोन की राशि जमा करने की जिम्मेदारी थी। आरोप है कि मनीता निषाद ने बिहान योजना अंतर्गत संचालित लगभग 06 स्व सहायता समूह से अलग-अलग रकम एकत्र की और लगभग 20 लाख रुपये अपने पास रख लिए। लोन की किस्तें मनीता निषाद को दी जाती थीं ताकि वह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक नगपुरा में जमा कर सके लेकिन उसने राशि बैंक में जमा नहीं की। बैंक द्वारा नोटिस जारी होने पर समूहों को धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद गांव में बैठक आयोजित कर आरोपी महिला को रकम लौटाने का समय दिया गया, लेकिन पैसे लौटाने के बजाय 4 मार्च 2024 की रात को घर छोड़कर फरार हो गई। बाद में खोजबीन के बाद उसके खिलाफ थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 532/2025 और 533/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मनीता निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 07, 2025 09:16:25
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां पर मीडिया से बात कर करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इटावा शहर के कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल विचार मंच द्वारा पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने पक्का तलाब चौराहे पर लगी सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत की है वहीं रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधाबिहार चुनाव पर कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक रहा है तो कल जो चुनाव हुए है उसमें इंडिया गठबन्धन दो तिहाई सीट जीतेगी और बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री चुनाव हार जायेंगे। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर वोट काट दिए गए लोग वोट नहीं डाल पाए बिहार में वोटरों को रोकने के बावजूद भी बीजेपी हार रही है एसआईआर के सवाल पर कहा कि एक भी घुसपैठिय मिला या पकड़ पाए है बिहार में ज्यादा वोटिंग हुई है वो सत्ता के खिलाफ हुई है संकेत है कि बीजेपी जा रही है भाजपा और आरएसएस ने लंबे अरसे तक राष्ट्रीय अपने कार्यालय पर नहीं फहराया है । बाइट:- रामगोपाल यादव - राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 07, 2025 09:16:06
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--आगरा-मथुरा नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटना इजरायली नागरिक की हुई मौत आगरा से मथुरा की ओर आरहे थे बाइक सवार इजरायली नागरिक एक विदेशी नागरिक की हुई मौत दूसरा सुरक्षित बाइक फिसलने के कारण बताई जा रही है घटना मृतक की पहचान में जुटी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित अगरा- दिल्ली हाईवेपर दर्दनाक हादसा: इजरायली नागरिक की बाइक फिसलने से मौत मथुरा। आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहा दूसरा विदेशी नागरिक सुरक्षित बच गया। यह हादसा तब हुआ जब मथुरा की ओर आ रहे बाइक सवार विदेशी पर्यटकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। दुर्घटना का कारण: बाइक फिसलना प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो विदेशी नागरिक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा से मथुरा की ओर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक उनकी बाइक फिसल गई, जिसके कारण दोनों सड़क पर गिर गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक नागरिक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल विदेशी नागरिक को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर, डॉक्टरों ने जांच के बाद एक नागरिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दुर्घटना के दौरान दूसरा नागरिक, उसे हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित बताया जा रहा है। मृतक की पहचान में जुटी पुलिस दुर्घटना में जान गंवाने वाले विदेशी नागरिक की पहचान चेनबेनएरे निवासी इजरायल के निवासी के रूप में हुई है। पुलिसभारत आने के उद्देश्य से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी है, ताकि दूतावास और उसके परिवार को सूचना दी जा सके। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास मौजूद दस्तावेजों की सहायता से उनके परिवार से संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क पर फिसलने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। घटना आगरा क्षेत्र की बताई जा रही है,घटना के बाद उपचार लिए मथुरा में क्षेत्र में लाया गया था। हाईवे पर सुरक्षा के सवाल इस दुर्घटना ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर बाइक सवारों की सुरक्षा और गति नियंत्रण के महत्व को उजागर किया है। विदेशी पर्यटकों के साथ हुई इस घटना से पर्यटन सीजन में सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 07, 2025 09:15:52
Jalgaon, Maharashtra:सर्वात प्रथम झी 24 तास वर ही बातमी मी पाहिली पार्थ पवार भूखंड प्रकरण ही गंभीर आहे उपमुख्यमंत्र्यांचा मुलगा सहभागी आहे त्यांची बनावट कंपनी व बोगस कागदपत्र तयार करून स्टॅम्प ड्युटी माफ केलेली दिसत आहे त्या कंपनीचा भाग भांडवल एक लाख रुपये आहे ते 300 कोटी रुपये कुठून आणले हे पैसे कोणाच्या खात्यातून भरले कुठून आले याबाबत संभ्रम आहे या संपूर्ण प्रकरणाची चौकशी झाली पाहिजे 24 तासात स्टॅम्प ड्युटी माफ करना हे कोणाचातरी वरद हस्त असल्याशिवाय हे होऊ शकत नाही सरकार याबाबत चौकशी करेल मात्र त्यात फार तथ्य बाहेरील असं वाटत नाही मागच्या काळात अजित पवारांवर 70 हजार कोटी रुपयांच्या घोटाळ्याचा आरोप झाला व त्याची गाडी देवेंद्र फडणवीस यांनी दाखवले होते मात्र अजित पवार हे भाजपच्या सरकारमध्ये सामील झाल्याने त्यांच्यावर कारवाई या प्रकरणात होऊ शकली नाही अजित पवार तिकडे सहभागी झाल्यानंतर ते स्वच्छ झाले व सर्व कारवाई त्यांच्या मागे घेण्यात आल्या व चौकशीही संपली देवेंद्र फडणवीस म्हणत होते अजित पवारांना चक्की पिसिंग हे शब्द देवेंद्र फडणवीस यांचे त्यावेळी होते राष्ट्रवादीशी युती करणार नाही असे देवेंद्र फडणवीस त्यावेळी म्हणत होते असं असताना सुद्धा भ्रष्ट लोकांसोबत युती करून त्यांना उपमुख्यमंत्री केलं या प्रकरणातही असंच काहीच घडेल अशी शंका आहे मात्र 70 हजार कोटी घोटाळ्यात अजित पवार मुक्त झाले तसेच या प्रकरणातही ते मुक्त होतील पार्थ पवार प्रकरणात सरकारने चौकशी केल्यापेक्षा उच्च न्यायालयाच्या न्यायाधीशान मार्फत झाली तरच जनतेला काहीतरी त्यावर विश्वास बसेल पार्थ पवार यांची या प्रकरणात चौकशी होईल प्रशासकीय चौकशी होईल अधिकाऱ्यांवर कारवाई केली जाईल मात्र ज्यांनी हे केलं त्यांच्यावर कारवाई होण्याची शक्यता अजिबात नाही मी नैतिक जबाबदारी स्वीकारून राजीनामा दिला होता मात्र आता 70 हजार कोटी रुपयांचा आरोप करा की अन्य कुठलाही आरोप करा तुमच्या पाठीशी महाशक्ती आहे आमच्या केसाला कोणी धक्का लावणार नाही ही त्यांची भावना आहे झी 24 तास ने सर्वात प्रथम हे प्रकरण बाहेर काढलं त्यामुळे मी झी 24 तास अभिनंदन करतो.. या घोटाळ्या प्रकरणात एकनाथराव खडसे यांच्याशी बातचीत केले आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 07, 2025 09:15:35
:मेरठ- बेवफा पत्नी ने प्रेमी से पति को उतरवाया मौत के घाट。 डेढ़ साल से प्रेमी अजय से चल रहा था प्रेम प्रसंग。 पति के सामने खुल गया था बेवफा पत्नी का राज。 प्रेमी के साथ अवैध संबंध से नाराज था पति。 विरोध करने पर भी प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करती थी पत्नी。 परिजनों को पत्नी की करतूत बताना चाहता था पति。 राज खुलने से पहले ही पत्नी ने कर दिया पति का सफाया。 पति के सीने पर बैठा प्रेमी, धांय-धांय उतार दी गोलियां। ब्रेकथ्रू मिलने पर पुलिस ने खोला ब्लाइंड केस。 बेवफा पत्नी अंजलि और आशिक अजय गिरफ्तार。 पुलिस ने मौक़े से हत्या में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस बरामद परीक्षितगढ़ थाना इलाके के अगवानपुर की घटना।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 07, 2025 09:15:23
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करियप्पा वार मेमोरियल में गूंजा ‘वंदे मातरम’. फर्रुखाबाद कांप्लेक्स में अद्भुत नजारा देखने को मिला। जब हजारों सैनिक एक साथ खड़े होकर “वंदे मातरम” काे स्वर मिलाकर गा रहे थे, तो पूरा परिसर देशभक्ति और गर्व की भावना से गूंज रहा था। इस अवसर पर अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, सैनिकों और अग्निवीरों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हर चेहरे पर मातृभूमि के प्रति गर्व झलक रहा था। कार्यक्रम के दौरान कर्नल रोहित पंत, डिप्टी कमांडेंट, राजपूत रेजीमेंटल सेंटर ने जवानों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “वंदे मातरम” आज भी हर भारतीय सैनिक के हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। सामूहिक गायन के बाद जब “भारत माता की जय” के नारे लगे, तो पूरा मेमोरियल परिसर देशभक्ति से भर उठा। इसी क्रम में सिखलाइट इन्फेंट्री रेजीमेंटल सेंटर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां विद्यार्थियों ने सैनिकों के साथ मिलकर “वंदे मातरम” गाया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान और छात्र मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 09:14:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के कैंप कॉलोनी में दो पक्षों के बीच विवाद सामने आया है. करीब तीन दिन पहले विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के घर पर पत्थर फेंके थे. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना CCTV और वीडियो में दर्ज है. हिंदू समुदाय ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि दशकों से साथ रहते आ रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्व और नशेड़ी से परेशान हैं. पुलिस की मौजूदगी आवश्यक है. बैरागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति शांत करने के लिए सभी पक्षों से बातचीत की. फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top