Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जयपुर में तेज बारिश के बाद होटल हयात सड़क धंसने से गाड़ियाँ फंसीं

PCPranay Chakraborty
Oct 01, 2025 02:00:51
Noida, Uttar Pradesh
जयपुर - राजधानी से बड़ी खबर होटल हयात और केसर चौराहे के बीच तेज बारिश के बाद सड़क धंसने से फंसी गाड़िया केसर चौराहा मुहाना मंडी रोड़ का मामला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Oct 01, 2025 03:18:56
Chatra, Jharkhand:चतरा : चतरा में तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला है। इटखोरी स्थित पंचवटी होटल के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान इटखोरी के कनौदी गांव निवासी गंगा कुमार के रूप में हुई है। घायल को इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए Hazariabagh मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इटखोरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 01, 2025 03:18:25
Mathura, Uttar Pradesh:यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराई बस, 13 यात्री घायल मथुरा (बल्देव): यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नोएडा से कानपुर जा रही एक बस (संख्या UP78DT8635) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। घटना बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 131.600 (नोएडा से आगरा की ओर) पर हुई। पूरी घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार की रात लगभग 02:10 बजे हुआ। कॉलर राम निवास द्वारा 02:16 बजे पीआरवी 1934 को घटना की सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक, बलदेव मय फ़ोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे。 प्राथमिक जांच में पता चला कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई。 घायलों को भेजा गया आगरा: दुर्घटना में बस में सवार 13 यात्रियों को चोटें आईं। पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा। शेष यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया。 स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। पुलिस ने बस को हटाने और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारु बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 01, 2025 03:16:31
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर इरफान सोलंकी 34 Monate बाद रिहा महाराजगंज जेल से जब इरफान रात 3 बजे अपने घर पहुंचे के घर के बाहर सैकड़ों समर्थकों की उमड़ी भीड़ समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी इरफान सोलंकी ने कहा कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे इरफान सोलंकी 34 महीने बाद मंगलवार शाम महराजगंज जेल से बाहर आ गए। विधायक पत्नी नसीम सोलंकी बच्चों और सास खुर्शिदा बेगम के साथ उन्हें लेने के लिए महराजगंज जेल पहुंची थीं। इरफान महराजगंज जेल से छूटने के बाद रात 3 बजे के करीब कानपुर के जाजमऊ स्थित अपने घर पहुँचे। इरफान के पहुँचने से पहले ही इरफान के सैकड़ों समर्थक घर उनके स्वागत करने के लिए मौजूद थे। जैसे ही इरफान पहुँचे तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। इरफान सोलंकी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है भाई 34 महीने बाद आए हैं अपने परिवार के बीच में है। लगभग एक हजार से ज्यादा दिन हमने वहाँ बिता दिए। हमने जो संघर्ष और मेहनत किया है उसी वजह से आज हमारी बेगम विधायक भी बनी है। इरफान ने कहा कि रात के 3 बज रहे हैं ये लोगों की मोहब्बत है जो आज हम यहां है। इरफान के जेल में रहने के दौरान सीसामऊ सीट खाली हुई जिसके बाद जनता ने मेरे परिवार पर भरोसा किया और मेरी पत्नी को विधायक बनाया सरकार जो चाहती थी ऐसा नहीं हुआ। सीसामऊ के उपचुनाव में हिन्दू हो या मुसलमान हर इंसान अपना चुनाव समझ जा रहा था। और इसी लिए मेरे परिवार से विधायकी नहीं गई। इरफान ने कहा कि अब दशहरा और दिवाली यही मनायेंगे। इरफान ने कहा कि जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव से फोन पर बात हुई अखिलेश यादव इस समय विदेश में है। जब वो वापस आएंगे तो मुलाकात करने जाएंगे। जेल में रहने के दौरान जब उपचुनाव हो रहा था उस सबने मदद की अखिलेश जी शिवपाल ने रोड़ शो तक किया। पिछली बार कानपुर जब इरफान आए थे तो उस दौरान इरफान ने कहा था कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे इस इरफान ने कहा कि कानपुर में 14 विधानसभा है कहीं से हमारी बेगम तो कहीं से हम चुनाव लड़ेंगे। बाइट-इरफान सोलंकी-पूर्व सपा विधायक वही इरफान की पत्नी सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि आज बहुत खुश हूं 34 महीने ने ऊपर वाले ने हमको इनाम दिया है।इन 34 महीनों ने सबने मेरा साथ दिया।नसीम सोलंकी ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा है ।हाईकमान जहाँ चाहेगा वहाँ से चुनाव लड़ेंगे। बाइट-नसीम सोलंकी-विधायक और इरफान सोलंकी की पत्नी
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 01, 2025 03:16:05
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 01, 2025 03:15:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली गेट इलाके में क्राइम टीम ने रिहायशी इलाके से अवैध आतिशबाजी का बड़ा जखीरा बरामद कर भारी कार्रवाई की है। यहां बने कमरों को गोदाम में तब्दील कर लाखों रुपये कीमत के पटाखों की खेप छुपाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इलाके में अवैध पटाखों का भंडारण और गुपचुप बिक्री की जा रही है। छापेमारी के दौरान मुर्गा छाप लड़ी, स्काई शॉट्स, अनार, फुलझड़ी और अन्य खतरनाक पटाखों की पेटियां बरामद हुईं। रिहायशी इलाका होने के कारण यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल ग्रीन पटाखों के निर्माण की इजाजत दी है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में भंडारण और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यहां धड़ल्ले से कारोबार चल रहा था। गोदाम में काम कर रहे सुनील ने खुलासा किया कि यह गोदाम जितेंद्र यादव नामक शख्स का है, जो लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है। पुलिस ने अवैध आतिशबाजी जप्त कर गोदाम मालिक की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम टीम की यह कार्रवाई न सिर्फ बड़ी खेप पकड़ने की कामयाबी है, बल्कि एक बड़े संभावित हादसे को भी टाल दिया। बाइट सुनील,गोदाम कर्मचारी शॉट्स
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 01, 2025 03:15:44
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 01, 2025 03:15:32
Bhagalpur, Bihar:जबसे प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए हैं इसके बाद से सियासी भूचाल आ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सम्राट चौधरी पर लगे आरोपों के सवाल पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग पिछले दरवाजे से आते हैं कुछ सुधर जाते हैं कुछ तो सुधरने का नाम नहीं लेते हैं लेकिन जनता सुधार देती है। इसलिए मैं रहूं या कोई मेरा भाई बेटा क्यों नहीं रहे अगर उसपर अपराध का भ्रष्टाचार का आरोप लगता है मै उन्हें یہی सलाह दूंगा की आडवाणी जी को देखो पूर्वजों ने जो किया है। उन्होंने कहा कि अपराध और तानाशाह के खिलाफ लोकशक्ति को जगाने का संकल्प लेकर मैं 11 तारीख को जेपी के आवास पर उपवास पर रहूंगा ताकि राजनीति में सुचिता हो। लाल कृष्ण आडवाणी ने सुचिता का परिचय दिया था हवाला में उनका नाम आया था आरोप लग गए थे जन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया था तब तक लोकसभा नहीं आये जबतक उनका आरोप पूरी तरह से खारिज नहीं हो गया।
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 03:14:11
Manpur, Madhya Pradesh:मानपुर के हृदय स्थल में विराजित गांव की खेर 'देव माता दुर्गा मन्दिर मढियांधाम' जहां देवी मां के विविध स्वरूपों मे विराजमान मातारानी के दर्शन को नगर व क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जिले से लोग आते हैं मान्यता है कि यहां की माता सभी की मुरादें पूरी करती हैं और भक्तों के कष्ट हरती हैं वर्षों पूर्व इस मंदिर का नव निर्माण नगर के समाजसेवियों राजनीतिज्ञ तथा युवा भक्तों व हर जाति वर्ग के लोगों ने मिलकर 'मढिया' को मढियांधाम के नये व भव्य स्वरूप मे देने में अपना अमूल्य सहयोग दिया उसी क्रम में युवा समाजसेवी एवं नगर परिषद मानपुर के वार्ड ११ के लोकप्रिय पार्षद राहुल द्विवेदी द्वारा पिछले वर्ष मढ़िया धाम के 'भव्य द्वार' के निर्माण का संकल्प लिया था जिसे उन्होंने 21 फिट ऊंचा 'भव्य द्वार' निर्माण कराया जिसका आज विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया गया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top