Back

जयपुर में थोड़ी सी बरसात होते ही सड़के जल मगन क्या कभी सॉल्यूशन हो पाएगा
Jaipur, Rajasthan:
राजधानी जयपुर मैं आज हल्की बरसात हुई उसके बाद सड़कों पर पानी भर गया निवारू रोड से लेकर कालवार रोड तक रोड पर पानी ही पानी ट्रैफिक व्यवस्था का बिगड़ा है हाल क्या जयपुर की कभी सही तरीके से प्लानिंग हो पाएगी
0
Report
बारिश रितु जाने के बाद भी निवारू रोड एवं करधनी निवारू लिंक रोड अभी भी टूटी हुई
Jaipur, Rajasthan:
झोटवाड़ा थाने से लेकर निवारू गांव तक एवं करधनी थाने से लेकर सेंट टेरेसा स्कूल तक अभी भी रोड पर गहरे खड़े पड़े हुए हैं प्रशासन आंख बंद स्कूल में आने वाले बच्चों वाक्य में परेशानी हो रही है प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कोई हादसा ना हो
15
Report
अजमेर रोड से सीरसी रोड तक 200 फुट सेक्टर रोड मंजूर
Lalchandpura, Rajasthan:
कैबिनेट मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जी के द्वारा झोटवाड़ा क्षेत्र वासियों को अजमेर रोड से डायरेक्ट गांधी पथ होते हुए सिरसी रोड तक 200 फुट सेक्टर रोड की सौगात दी गई जिससे सभी क्षेत्र वासियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी
14
Report
कैबिनेट मंत्री श्रीमान राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ द्वारा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र कार्य सुनिश्चित
Jaipur, Rajasthan:
कॉलोनीवासियों के साथ विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
✅ 151 सड़कों के निर्माण का रोडमैप तैयार
✅ कॉलोनियों के हैंडओवर के बाद भी सुविधाएं पहले से बेहतर बनी रहेंगी
✅ वार्ड संख्या 47 और 46 (नॉर्थ) के लिए ₹98 करोड़ का नया सीवरेज प्लान पास होगा।
वार्ड संख्या 45, 46 (साउथ), 49, 50, 51, 56 के लिए प्रस्ताव तैयार।
वार्ड संख्या 48, 51, 53 में कार्य प्रगतिरत।
✅ सेक्टर रोड और एलिवेटेड रोड के विकास कार्यों पर चर्चा
✅ तलाई परियोजना के लिए पर्यवेक्षण टीम गठित
✅ हाई टेंशन लाइन, इंटीग्रेटेड ड्रेनेज, ट्रैफिक, स
15
Report
Advertisement
कालवार रोड के आसपास 30 कॉलोनी के लोगों ने सीएम को खून से पत्र लिखा
Jaipur, Rajasthan:
झोटवाड़ा कालवा रोड के आसपास जेडी एप्रूव्ड कॉलोनी मैं मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण वहां के रहने वाले सभी व्यक्ति आकर्षित है ड्रेनेज सिस्टम एवं सड़क नहीं होने के कारण लोगों में सहनशक्ति खत्म हो रही है जेडीए एवं सरकार को ध्यान देना होगा
14
Report