Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

रोहतक में हुड्डा ने शेफाली वर्मा के घर पहुंचकर मुलाकात की

HBHemang Barua
Nov 05, 2025 11:40:43
Noida, Uttar Pradesh
रोहतक, हरियाणा: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। रोहतक, हरियाणा: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हमारी बेटियों के प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। मेरी हरियाणा सरकार से आग्रह है कि इनकी मदद की जाए। बेटी को नौकरी दें..."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Nov 05, 2025 13:53:37
Banka, Bihar:बांका के बेलहर विधानसभा अंतर्गत तरैया खेल मैदान में बुधवार को बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी चाणक प्रकाश रंजन के पक्ष मे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं पूरे मैदान में खचा खच भारी भीड़ भरी थी। जनता की जन समर्थन को देखकर अखिलेश यादव ने यहां की जनता को बधाई देने में थकते नहीं थके और चाणक्य प्रकाश को विजय बनाकर बिहार के सिंहासन पर तेजस्वी यादव को बैठाने का जनता से अपील करते हुए कहा यही मौका है आपके हाथ में सत्ता बदलने का सामंतियों को उखाड़ फेंकने का। यह धरती गौतम बुद्ध की है चाणक्य की है यह धरती कर्पूरी ठाकुर की है या धरती लालू प्रसाद यादव जैसा बिचार धाराओं की है जो गरीब गुरबे दवे कुचले लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है। इसलिए आने वाले 11 नवंबर को यहां की जनता मतदाताओं भाइयों से अपील है अपना मत सोच समझ कर लालटेन छाप पर वटन दिलायेंगे।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 05, 2025 13:53:07
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के आढ़ती मोइन ने जम्मू-कश्मीर के परवेज से 22 लाख का सेब खरीदा. परवेज ने 3,000 पेटी सेब खरीदे—कुल 22 लाख 41 हजार का बिल बना. 13 लाख 63 हजार चुकाए, लेकिन 8 लाख 84 हजार दिए बिना ही 30 अक्टूबर को चुपके से पीलीभीत आ गया. 1 नवंबर को परवेज पत्नी गीमा अख्तर संग पीलीभीत पहुंचे. मोइन ने पैसे मांगे तो उसने गाली-गलौज की, हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी— सदर कोतवाली में शिकायत की, इंस्पेक्टर ने जम्मू कश्मीर का मामला बताते हुए वहीं एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. कहा गया कि किसी से जबरदस्ती पैसा नहीं दिला सकते. फिलहाल जम्मू कश्मीर का यह परिवार चार दिनों से सड़कों पर भटक रहा है. पुलवामा के मुलगाम निवासी परवेज सेब कारोबारी हैं. पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद के आढ़ती मोइन पुराने ग्राहक रहे.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 13:52:43
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 05, 2025 13:52:12
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए संपत सिंह पर अब कांग्रेस के प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संपत सिंह दिल से कभी कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं थे और हमेशा पार्टी के विरुद्ध ही काम करते रहे। मलिक ने बताया कि पार्टी हाईकमान को पहले ही संपत सिंह की पार्टी-विरोधी गतिविधियों की जानकारी दी जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे में संपत सिंह का पार्टी छोड़ना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले से ही इनेलो ज्वाइन कर ली थी। कांग्रेस संगठन को लेकर मलिक का बयान मलिक ने जानकारी दी कि कांग्रेस ने 22 जिलों में 5 सदस्यीय टीमें (कैमेटियां) बनाई हैं, जो अपने-अपने जिलों में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उनका कहना था कि ये टीमें आने वाले समय में कांग्रेस सरकार की मजबूती का आधार बनेंगी। बीजेपी पर निशाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मपाल मलिक ने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार ट्रेन से बिहारी युवकों को टिकट और भोजन व्यवस्था देने का दावा केवल राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति है। उन्होंने कहा, “जनता जिसे वोट देगी, वही सच्चा विजेता होगा।” बाइट - धर्मपाल मलिक
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 05, 2025 13:51:58
Vijayapura, Karnataka:भैरमगढ़ ब्लॉक अबूझमाड़ क्षेत्र में लगभग 127 एकड़ आदिवासी जमीन को एक उद्योगपति के नाम दर्ज किए जाने के मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जांच दल को भेजा. जांच दल अबूझमाड़ के उसपरी इलाके तक पहुंचा, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें आगे नदी पार जाने की अनुमति नहीं दी. बताया गया कि बैल, धरमा और आसपास के गांवों के कई आदिवासी परिवारों की जमीन कथित रूप से एक उद्योगपति के नाम पर दर्ज हो गई है. कांग्रेस दल ने इस मामले में एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों की जमीन वापस दिलाने की मांग की. एसडीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही और यह भी स्वीकार किया कि जमीन गैर-आदिवासी के नाम पर दर्ज होना नियमों के विरुद्ध है. उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र से पहले 227 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया था, जिससे यह इलाका प्रशासनिक दृष्टि से संवेदनशील बना हुआ है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 05, 2025 13:51:45
Delhi, Delhi:सीलमपुर-वेलकम क्षेत्र में गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व की धूम, गुरुद्वारों में सजावट और श्रद्धा का माहौल गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व पूरे देशभर में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष सजावट की गई है और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और वेलकम इलाके में प्रकाश पर्व की रौनक देखने लायक है। सुबह से ही क्षेत्र के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई; लोग गुरुबाणी के कीर्तन में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरा इलाका आस्था और रोशनी से जगमगा रहा है। शाम के समय आतिशबाजी के साथ माहौल और भी उत्सवमय बन गया। वहीं सीलमपुर वेलकम इलाके में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन में सिख संगत ने झांकियां निकालीं, पंज प्यारे आगे चल रहे थे और पीछे श्रद्धालु ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयकारे लगा रहे थे। सड़कों पर हर तरफ भक्ति और सेवा की भावना झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धा भाव से गुरुद्वारों में लंगर सेवा में हिस्सा लिया; बच्चों और युवाओं ने सेवादारों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वेलकम और सीलमपुर के बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है, जहां दुकानदारों ने इस पर्व को देखते हुए विशेष सजावट की है। गुरुनानक देव जी के उपदेशों—सच्चाई, सेवा और समानता—की भावना से ओतप्रोत यह पर्व न सिर्फ सिख समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एकता और मानवता का संदेश लेकर आया है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 05, 2025 13:51:29
Kalyan, Maharashtra:शहाड पुलाच्या कामामुळे कल्याण शहर ठप्प; वालधुनी–अशोकनगर–शिवाजी नगर–रामबाग–सिंडिकेट परिसरात भीषण ट्रॅफिक, रुग्णवाहिकाही अडकल्या शाहाड रेल्वे उड्डाणपुलाच्या दुरुस्तीच्या कामामुळे शहरातील वाहतूक व्यवस्था पूर्णपणे कोलमडली आहे. वालधुनी, अशोकनगर, शिवाजी नगर, रामबाग आणि सिंडिकेट या परिसरात मोठ्या प्रमाणात वाहतूक कोंडी पाहायला मिळाली. या ट्रॅफिक जामचा सर्वाधिक फटका सामान्य नागरिकांबरोबरच आपत्कालीन सेवांना बसला असून रुग्णवाहिकाही तासन्‌तास कोंडीत अडकल्या. पीक अवर दरम्यान तर परिस्थिती अत्यंत भीषण होती. साधारण 10 ते 15 मिनिटांचा मार्ग पार करण्यासाठी 45 मिनिटांपासून तब्बल एक तास लागल्याची तक्रार नागरिकांनी केली. शाळेच्या बसेस, दुचाकी, चारचाकी, ऑटो–रिक्षा सर्व वाहने कासवचालीने रेंगत होती. काही मुख्य चौकांवर वाहतूक पोलिसांनी कोंडी नियंत्रणात ठेवण्याचा प्रयत्न केला; मात्र भगवान मेडिकल चौकात वाहतूक पोलिसांचा अभावामुळे वाहनधारक आणि स्थानिक नागरिकांना मोठ्या गैरसोयीचा सामना करावा लागला. या ठिकाणी नेहमीच कोंडी होते, त्यामुळे येथे वाहतूक पोलीस तैनात करणे अत्यावश्यक असल्याची मागणी नागरिकांनी केली.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 05, 2025 13:51:14
Delhi, Delhi:On the occassion of Gurupurab, Delhi minister Manjinder singh sirsa paid obeisance at Rakab Ganj gurudwara along with Lok sabha speaker Om Birla Delhi minister Manjinder singh sirsa bite on gurupurab गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व जो अंधेर करके ढूंढ थी वह छठ गई और उजाला हो गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सबसे पहले में सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं गुरु नानक देव जी ने जो मानवता की सेवा की बात करी उन्होंने शरबत के भले की बात करी सब धर्म का सम्मान करना सिखाए पूरे देश और दुनिया में जब आज का दिन मनाया जाता है सभी धर्म के लोग उतने ही चावल उत्साह से मनाते हैं क्योंकि उन्होंने संजीव वार्ता की बात करी और हमेशा एक ही सिद्धांत लोगों को दिया कि आप नाम जपो परमात्मा की आराधना करो जिसने आपको यहां भेजा है मेहनत करके कृत करो और जो कमाते हो उसको मांड के चलो इससे आपका जीवन काल सुधरेगा आपके लोग परलोक में परमात्मा शाह ही होगा और यही कारण है इस धरती पर आने का आंगन लख लख करोड़ बधाई देता हूं सारी संगत की तरफ से अपने देश के लिए काम के लिए अपने खास तौर पर अपने पर्यावरण के लिए कुछ कर सके उनके सिखावे सिद्धांतों पर चल सके
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top