Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
देहरादून में मुठभेड़: पुलिस ने दो बदमाश गिरफ्तार, एक जंगल में छुपने की कोशिश कर रहा था
RRRakesh Ranjan
Oct 23, 2025 02:30:32
Noida, Uttar Pradesh
राजधानी देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हो गए हैं। राजधानी देहरादून में पुलिस जब चेकिंग कर रही थी उसे दौरान दो बदमाश आए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक बार बदमाश जंगल में छुपाने की कोशिश कर रहा था। बतायागया कि 19 अक्टूबर को दून अस्पताल के पास हुई गोलीकांड में दो बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में सुहेल खान और शानू पुत्र नौशाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुआ है । मौके पर पहुंचे एसएसपी ने भी घटना का जायजा लिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 23, 2025 05:46:39
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: सिटी स्कैन के बाद प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन बाद फिर शुरू की पदयात्रा, भक्तों में छाई खुशी मथुरा/वृंदावन: वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन के अंतराल के बाद आज एक बार फिर अपनी नित्य पदयात्रा शुरू की। हाल ही में सिटी स्कैन (CT Scan) कराने के बाद महाराज जी की यह दैनिक पदयात्रा स्थगित हो गई थी, जिससे उनके हजारों भक्त निराश थे और बेसब्री से उनके दर्शन का इंतजार कर रहे थे。 श्री हित राधा केली कुंज आश्रम से सुनरख तिराहे तक निकली इस पदयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्तगण पिछले तीन दिनों से आश्रम के बाहर कतार लगाए खड़े थे। पदयात्रा न कर पाने की स्थिति में संत प्रेमानंद महाराज तीन दिन से केवल आश्रम के बाहर से ही भक्तों को दर्शन दे रहे थे। पदयात्रा शुरू होते ही समूचा परिक्रमा मार्ग 'राधा-राधा' नाम संकीर्तन से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भक्तों में एक अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दी। पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने हाथ जोड़कर सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया, जिसे देखकर भक्तों के चेहरे खिल उठे। महाराज जी को चिकित्सकों की सलाह पर मंगलवार को उनका सिटी स्कैन कराया गया था। हालांकि, शिष्यों ने उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया था। स्वास्थ्य लाभ के बाद पहली बार पदयात्रा पर उनके निकलने से भक्तों को बड़ी राहत मिली है। भक्तों का मानना है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन मात्र से ही उनके कष्ट दूर हो जाते हैं। उनकी पदयात्रा की वापसी ने वृंदावन की गलियों में फिर से आस्था और प्रेम का संचार कर दिया है。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 23, 2025 05:45:27
Bareilly, Uttar Pradesh:Bareilly के हाफिजगंज क्षेत्र के बीजामऊ मार्ग पर रात में घूम रहे छुट्टा सांड की टक्कर से एक बाइक सवार रिजवान घायल हो गया। दुर्घटना पर सांड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उपचार के लिए जाते समय बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया। रिजवान ग्राम रसूला नवदिया का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी Nazrin को लेने नगर के CHC आ रहा था। उसी समय बीजामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पर घूम रहे सांड से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार रिजवान के साथ ही सांड भी घायल हो गया। 108 एम्बुलेन्स ने अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान रिजवान ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद सांड ने भी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 23, 2025 05:38:11
Gaya, Bihar:हर चुनाव में महादलितों को ठगने का काम करती है पार्टियां,कहा–भागीरथ मांझी,कभी जदयू ने ठगा तो कभी राहुल गांधी ने,माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को राहुल गांधी ने टिकट देने का किया था वादा,दिल्ली से मायूस होकर लौटे माउंटेन मैन का परिवार गया के गहलौर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी जिसने अपनी पत्नी की प्यार में पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था।उस समय बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सम्मान के रूप में सीएम की कुर्सी पर दशरथ मांझी को बिठाया था।पिछले कुछ सितम्बर महीने में राहुल गांधी ने माउंटेन मैन के परिवार को नए घर का तोफा दिया था।1 महीने में टूटे घर को पक्का का मकान बनाया।राहुल गांधी खुद दशरथ मांझी के घर पहुंचकर उनके बेटे भागीरथ मांझी और परिजनो से मुलाकात की थी।उसी समय राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को टिकट देने का वादा किया था।टिकट के लिए भगीरथ मांझी दिल्ली भी पहुंचा था।लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई।कांग्रेस कार्यालय में वहां ने नेताओं ने बताया कि टिकट मिलेगा। शीट शेयरिंग में अगर गया जिले के बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट आयेगी तो भागीरथ मांझी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जाएगा।जिसके बाद बताया गया कि टिकट राजद के खाते है।4 दिनों तक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में थे।आश्वाशन मिलता रहा।टिकट नहीं मिलने पर भगीरथ मांझी के दामाद ने मिथुन मांझी ने मंगलवार को कहा कि सारे राजनीतिक दल और राजनीति party के नेताओं को चुनाव के समय महादलित की याद आती है।धरना प्रदर्शन,सभा से लेकर राजनीतिक दलों का झोला से लेकर झंडा तक महादलित परिवार के लोग ढोते है।वह मांझी समाज को ठगने का काम करते है।माले में भी किसी महादलित को टिकट नहीं मिला है।जब माले के द्वारा घेराव करने की बात आती है तो मांझी समाज के लोग हीं रहते है।मांझी समाज को सब लोग झोला थमाकर और बनडमरू बनाकर रखते है।चुनाव की रैली में भी मांझी समाज का उपयोग करेंगे।सभा में जाने के लिए राजनीतिक पार्टी के लोग बस भेजते है लालच मिलता है।सिर्फ वोट का इस्तेमाल करते है।कहा कि अगर विधानसभा टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी से आग्रह किया है कि एमएलसी हीं बनाकर दशरथ मांझी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।खुद जदयू की सदस्यता पूर्व से है。 माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों ने आशा दिलाया कि टिकट मिलेगा।अब सीट का बंटवारा हो गया।राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी।राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या।बुलाया गया था तभी दिल्ली गए थे。राहुल गांधी आए भी तो मीटिंग में बैठ गए जिसके बाद से वह दिल्ली से वापस लौट गए।बाराचट्टी से चुनाव लड़ने का मूड बनाए थे।राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता।लेकिन सही नहीं किया।सब ठगने का काम किया। बाइट:- भगीरथ माँझी, पूर्वत पुरूष दशरथ मांझी के पुत्र बाइट:- मिथुन माँझी, भगीरथ माँझी के दामाद
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 23, 2025 05:37:45
Jamui, Bihar:जमुई: 25 तारीख शनिवार से नहाए खाए के साथ शुरू होने वाली लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जमुई जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद की ओर से घाटों की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जमुई नगर परिषद क्षेत्र के पॉलिटेक्निक घाट पर निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। इस कार्य में नगर परिषद के कर्मियों के साथ वार्ड पार्षद कुलदीप यादव तथा वार्ड नंबर 11 के प्रतिनिधि राजेश ठाकुर भी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। मौके पर लगातार निगरानी रखते हुए छठव्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं हरनाहा वार्ड नंबर 11 की बात करें तो यहां घाटों और मार्गों की सफाई पूरी कर ली गई है। लेकिन दूसरी ओर त्रिपुरारी घाट पर अभी भी गंदगी का अंबार देखने को मिला है और सफाई कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसी तरह घरसंडा पुल के नीचे बने घाट पर अब तक कोई बड़ा कार्य शुरू नहीं किया गया है। घाट पर कचरा और गाद जमा होने से छठव्रतियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पॉलिटेक्निक घाट पर कार्य का निरीक्षण कर रहे वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया कि सभी घाटों पर काम जारी है और नगर परिषद लगातार व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है। "हम लोग सभी घाटों पर लगातार सफाई और व्यवस्था बहाल करवा रहे हैं। नगर परिषद की ओर से छठव्रतियों के लिए पर्याप्त रोशनी, चेंजिंग रूम, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और अन्य व्यवस्था की जा रही है। जहां भी घाट में काम छूटा है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।" बाइट..... राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद 11 नंबर वार्ड
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 23, 2025 05:37:33
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा देर रात धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे विसर्जन मार्ग में जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे। इस बार भी भागलपुर की काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा 36 घंटे तक चलने वाली है, जिसमें तकरीबन 85 मूर्तियां कतारबद्ध होकर निकलीं। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि शोभायात्रा सुचारू रूप से निकले। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी लगातार शोभायात्रा की मॉनीटरिंग कर रहे थे। रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार पुलिस को विभिन्न चौकों पर तैनात किया गया था। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। जैसे ही परवत्ती मां काली की प्रतिमा स्टेशन चौक पर पहुंची केंद्रीय काली पूजा महारानी समिति की ओर से मां काली की आरती उतारी गई। इस भव्य विसर्जन शोभायात्रा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे और श्रद्धालुओं के साथ मां काली का आशीर्वाद लिया।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 23, 2025 05:37:12
Nawada, Bihar:चोरों ने ताला तोड़कर एसएफसी गोदाम से 16 लाख अनाज की चोरी,तीन ट्रक में भरकर अनाज ने गए चोर जांच में जुटी पुलिस, नवादा एसएफसी गोदाम से चोरों ने ताला तोड़कर बड़े परिवरे में अनाज चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएफसी (स्टेट फूड कॉररेशन) के गोदाम में हुई है करीब 16 लाख रुपए मूल्य का अनाज चोरी कर लिया गया है । बताया जाता है कि दीपावली पर्व को लेकर छुट्टी रहने के कारण तीन दिनों से गोदाम बंद था जब सुबह गोदाम के प्रबंधक पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला नहीं है और आस पास ट्रक क टायर के निशान है आशंका जताया जाता है कि चोरों ने अनाज की चोरी तीन ट्रक में भरकर ले गया। गोदाम प्रबंधक निर्मल कुमार ने बताया कि  गोदाम में ताला लगाकर घर चले गए थे। दीपावली पर्व को लेकर तीन दिन की छुट्टी रहने के कारण गोदाम बंद था। बंद रहने के दौरान चोरों ने ताला तोड़कर अनाज की चोरी कर ली。 गोदाम मैनेजर के अनुसार बदमाशों ने गोदाम से कुल 1142 बोरी गेहूं और दो सौ बोरी चावल की चोरी की है।कुल 650 क्विंटल अनाज की चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले के अनुसंधान में जुड़ गई है。 बाइट_ गोदाम मैनेजर
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 05:36:59
Noida, Uttar Pradesh:पीपल्दा में गोवर्धन पूजा के दौरान हादसा, ट्रैक्टर शुरू होने से एक की मौत, दो घायल, मचा कोहराम इटावा। पीपल्दाकला के भैरूपुरा में गोवर्धन पूजा के दौरान ट्रैक्टर की पूजा के दौरान स्टार्ट हो गया। इस दौरान पूजा कर रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया, जिसमें एक जने की मौत हो गई, वहीं दो जने घायल हो गए। भैरूपुरा निवासी बाबूलाल बैरवा के घर में गोवर्धन पूजा कर ट्रैक्टर की पूजा कर रहे थे; पूजा हो चुकी थी आरती करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान छोटे बच्चों ने ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया, जिससे वहां खड़े शंकर लाल बैरवा पुत्र रामदेव 50 वर्ष निवासी भैरूपुरा की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर मालिक बाबूलाल की पत्नी द्वारका बाई 55 वर्ष व मुकेश पुत्र बाबूलाल 26 वर्ष घायल हो गए, जिनको इटावा अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया। इटावा थाने के एएसआई कमल प्रकाश मीना ने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है। वहीं घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 23, 2025 05:36:30
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 05:35:58
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 23, 2025 05:35:44
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 23, 2025 05:35:32
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में शराब के ठेकों पर दूसरे राज्यो की शराब बेची जा रही है सेक्टर 63 में स्तिथ शराब के ठेके पर दूसरे राज्यो की शराब का भंडारण मिला इस शराब के ठेक पर रोजाना लाखो की शराब बिकती है । पिछले काफ़ी दिनों से दूसरे राज्यो की सस्ती शराब लाकर उत्तर प्रदेश के रेट पर बेचा जा रहा था फ़र्ज़ी तरीक़े से OR कोड लगा कर किया जा रहा था अवैध कारोबार जिले के अन्य शराब ठेकों की कार्यसेली पर भी खड़े हुए सवाल शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने करीब 5 लाख रुपए की शराब को पकड़ा शराब पकड़ी गई लेकिन सेल्स मेन हुए फरार । अभी तक शराब के ठेकों का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया त्योहारों के सीजन में शराब ठेकों पर आवेद कारोबार का खुलासा
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 23, 2025 05:35:22
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top