Back
फर्जी महिला जज आयशा परवीन गिरफ्तार, 35 लाख लोन केस में नया खुलासा
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 15:46:52
Noida, Uttar Pradesh
महिला जज गिरफ्तार वीडियो
फर्जी महिला जज गिरफ्तार
फर्जी महिला जज और पेशगार बनकर आए वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने फर्जी महिला जज और वकील को जेल भेज दिया। विस्तृत जांच के लिए पुलिस की एक टीम जनपद रामपुर भी गई है.
कल देर शाम एचएफडीसी बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल द्विवेदी ने फर्जी महिला जज आयशा परवीन और वकील अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू कलां की रहने वाली आयशा परवीन ने खुद को न्यायाधीश बताया और जनपद रामपुर में तैनात होने की बात कही। साथ में आए वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर बिजनौर ने जज का पेशगार बताया। बैंक में 35 लाख के पर्सनल लोन के लिए आयशा परवीन की ओर से आवेदन किया गया था.
कल ही लोन की रकम ट्रांसफर होने ही वाली थी कि लोन के लिए जमा किए गए कागज संदिग्ध होने पर क्रॉस जांच की गई। शक होने पर साइबर थाना में तैनात पुलिसकर्मी विवेक तोमर को भी मौके पर ही बुला लिया गया था। शुरुआती जांच में ही जज का पहचान पत्र, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और नियुक्त पत्र आदि फर्जी पाए गए। ऐसे में पुलिस ने आयशा परवीन और वकील अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। आज महिला जज का चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आयशा बोली, गलती हो गई... घर मत बताना।
शहर कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र मलिक ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद फर्जी जज आयशा परवीन बेहद परेशान हो गई। उसने पुलिस से कहा कि गलती हो गई, मेरे घर मत बताना। मां बीमार है और पिता को अटैक आ जाएगा। हालांकि पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी थी। शहर कोतवाली पहुंचे आरोपी आयशा के पिता बार बार रोते रहे। उन्हें यह मालूम ही नहीं था कि उनकी बेटी असल में जज नहीं है.
पीसीएस-जे की परीक्षा में नहीं मिली थी सफलता
देहरादून में रहकर लॉ की पढ़ाई करने वाली आयशा ने 2019 में एमबीए भी किया। आयशा परवीन ने पीसीएस जे की परीक्षा भी दी। हालांकि उस परीक्षा में आयशा फेल हो गई थी लेकिन इसके बाद भी उसने दिसंबर 2023 में पास होने का शोर मचाया। परिवार वालों ने उस वक्त जश्न भी मनाया। बाकायदा आयशा की सफलता को अखबारों में भी प्रकाशित कराया गया था।
गाड़ी पर लगा जज का स्टीकर, नहीं देती थी टोल
जिस गाड़ी से आयशा परवीन बिजनौर पहुंची थी, उस पर आगे पीछे जज का स्टीकर लगा हुआ है। बड़े बड़े अक्षरों में न्यायाधीश भी लिखा है। दिहाड़ी पर गाड़ी चलाकर आए चालक ने पुलिस को बताया कि मैडम अक्सर उसे गाड़ी चलाने के लिए बुलाती थी। कहीं पर भी टोल नहीं दिया जाता था। गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया है जोकि आयशा के भाई के नाम पर पंजीकृत है。
दस हजार किराए पर ले रखा था घर
पुलिस की जांच में सामने आया कि आयशा परवीन ने रामपुर की पॉश कॉलोनी में दस हजार प्रति माह के किराए पर घर ले रखा था। घर में काम करने के लिए बाकायदा नौकरानी लगी थी। खुद को जज बताते हुए आयशा पूरा रौब गालिब करती थी। परिचितों को भी उसने खुद को जज ही बता रखा था。
बाइट Doctor कृष्ण कुमार एसपी सिटी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RJRakesh Jaiswal
FollowOct 18, 2025 18:02:080
Report
NSNivedita Shukla
FollowOct 18, 2025 18:01:540
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 18, 2025 18:01:430
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowOct 18, 2025 18:01:330
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowOct 18, 2025 18:01:110
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 18, 2025 18:01:020
Report
ASARUN SINGH
FollowOct 18, 2025 18:00:380
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 18, 2025 18:00:200
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowOct 18, 2025 18:00:080
Report
Sultanpur, Uttar Pradesh:
भदोही के सीएमओ डॉ. सतोष चक की ओर से आप सभी को धनतेरस दीपावली और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं ।
2
Report
0
Report
3
Report
MKMohammad Khan
FollowOct 18, 2025 17:47:323
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 18, 2025 17:47:210
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 18, 2025 17:47:110
Report