Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

मुनार की SKY Dining रेस्टोरेंट में आठ पर्यटक फंसे, क्रेन के हाइड्रोलिक लीवर फेल

RSRAhul Sisodia
Nov 28, 2025 12:33:50
Noida, Uttar Pradesh
KERALA Idukki Around eight tourists and service staff are stuck in the recently opened 'sky dining' restaurant in Munnar's Anachal for nearly 2 hours. While the joint's operators say there are around eight tourists on top, locals claim there are more people trapped in the facility. Apparently, the restaurant can hold up to 16 people at a time. The operators say they can't lower it as the crane's hydraulic lever stopped working. A fire force unit has left from Munnar for Anachal, according to the latest reports. A private individual owns the facility. The facility by 'Southern Skies Aerodynamics' is at an altitude of 120 feet. The project was launched a few months ago as part of Idukki's adventure tourism initiative.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 28, 2025 12:42:20
Patna, Bihar:बिहार में लगातार हो रहे अपराधी घटनाओं को लेकर के बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह ने कहा कि क्राइम करने वाले को पता नहीं है कि अभी गृह मंत्री कौन बने हैं आने वाले एक सप्ताह में जो उनका रोड मैप है वह धरातल पर उतरने जा रहा है उसके बाद जितने भी गुंडे मवाली और क्राइम करने वाले लोग हैं अपने आप को बिहार के बाहर भागते हुए पाएंगे मात्र एक सप्ताह रुक जाइए क्योंकि उद्घाटन वगैरा करने में जो उनका रोड मैप है मेरी बात भी हुई है उन्होंने बताया है कि मात्र एक सप्ताह में आपको बिहार में बहुत बड़ा बदलाव दिखने को मिलेगा. और क्राइम कंट्रोल दिखेगा मैं इसका विश्वास आपको दिलाता हूं. बिहार चुनाव पर कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि वोट चोरी नहीं बल्कि इंजीनियरिंग की गई है जीतने वाले और हारने वाले का स्ट्राइक भी सामान था इस पर मंत्री ने कहा कि उनसे पूछिए कि जब आप झारखंड में चुनाव जीते थे तब अपने आप क्यों नहीं लगाया था जहां आप चुनाव हारते हैं तो आप क्यों लगाते हैं. NDA की आज मजबूत सरकार जो बनी है इनको यह लोग पचा नहीं पा रहे हैं. इन लोगों ने सरकार बनाने शपथ ग्रहण करने और किन को क्या करना है सारी तैयारी कर रखा था. अब लोगों को यार नहीं समझ में आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया विपक्ष का काम है आरोप लगाना और हमारा काम है कि बड़ी बहुमत से जब जीत करके आए तो सकारात्मक रूप में काम करना. SIR के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटा जा रहा है आने वाले दिनों में जमीन जायदाद और आरक्षण से भी नाम काटा जाएगा अखिलेश यादव के इस बयान पर मंत्री ने कहा कि इन सब बात सुनकर के हम लोग को हंसी आती है SIR को लेकर के पूरे बिहार में इन लोगों ने बहुत हल्ला किया धरना प्रदर्शन किया और बिहार की जनता ने सीधे से खारिज कर दिया बिहार की जनता ने जो माइंडेड दिया है उसे मैंडेट ने दिखा दिया है कि उनके जो मुद्दे थे वह सब बेकार के मुद्दे थे. यही कारण है कि पूरे बिहार अब NDA मय हो गया है और निश्चित रूप से जो नीतीश कुमार जी और प्रधानमंत्री जी का जो और के शीर्ष नेताओं का जो बिहार में बड़ी बदलाव आया है उसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं. 10000 देने के बाद अब 2 लाख देने के भी मांगे उठ रही है इस पर मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से आप देख रहे होंगे चुनाव के पहले ही पैसा गया था आज 10 लाख महिलाओं के खाते में पुणे पैसे जा रहा है और जिन लोगों ने यह आरोप लगाया है उनको बताने का काम किया जाए कि सरकार ने जितने भी वादे किए हैं वह सारे वादे पूरे करने का काम करेंगे अभी तो बस शुरुआत है अभी 10 दिन भी नहीं हुआ है और हम लोगों ने अपने वादों को पूरा करने का शुरुआत कर चुके हैं और अपने वादों को आने वाले दिनों में पूरा करेंगे.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 28, 2025 12:41:49
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: दूसरी शादी रुकवाने होटल पहुंची पुलिस, बाथरूम में छिपा कांस्टेबल आरावली विहार थाना क्षेत्र के समोला में स्थित एक होटल में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने विजय नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल जयकिशन जाटव की दूसरी शादी रुकवा दी। जानकारी के अनुसार, जयकिशन अपनी पहली पत्नी और दो बच्चों के होते हुए भी रैणी थाना क्षेत्र की एक युवती से दूसरी शादी कर रहा था। होटल में पहुंची पहली पत्नी, पुलिस को बुलाया कॉन्स्टेबल की पहली पत्नी अपने बच्चों और परिजनों के साथ होटल पहुंची। जैसे ही जयकिशन को पत्नी और पुलिस को देखे, वह घबराकर होटल के बाथरूम में छिप गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि जयकिशन ने उसे करीब आठ साल से छोड़ रखा है, जबकि कोर्ट ने उसे पाबंद भी कर रखा है। इसके बावजूद वह चोरी-छिपे दूसरी शादी करने पहुंच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी। होटल के अंदर हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल को बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पीड़िता पत्नी का कहना है—“आठ साल से मेरे और बच्चों का ख्याल नहीं रखा, कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता। अब बिना तलाक दूसरी शादी करने आया था।” पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉन्स्टेबल के खिलाफ प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 28, 2025 12:41:33
Muzaffarpur, Bihar:बिहार में नई सरकार के बनते ही बुलडोजर वाली कार्रवाई लगातार जारी है. मुजफ्फरपुर में भी एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी बुलडोजर लेकर जिला प्रशासन बाजार में उतरी है और आज मोतीझील बाजार में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रही है. शहर के सबसे व्यस्ततम और जाम रहने वाला बाजार मोतीझील बाजार में आज दो-दो बुलडोजर लेकर जिला प्रशासन की टीम उतरी है और सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों पर बुलडोजर चला रहे है और अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है, तो दूसरे और अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को जैसे ही सरकारी बुलडोजर पर नजर पड़ी वैसे ही खुद को दुकान साइड करते हुए दुकान पर और अस्थाई रूप से बनाए गए ग्रिल सीढ़ी सहित अन्य चीजों को हटने लगे. वहीं सड़क किनारे बाइक पार्क करने वालों पर भी प्रशासन का डंडा चला है बाइक को भी जप्त कर लिया गया है. मोतीझील में बुलडोजर वाली कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 12:41:01
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 12:40:55
Kullu, Himachal Pradesh:आयोजक सुरेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4-व्हीलर श्रेणी में 20 कैटेगरी और 2-व्हीलर श्रेणी में 12 कैटेगरी रखी गई हैं। 4W केटेगरी में में 70 प्रतिभागी और 2W कैटेगरी में 60 प्रतिभागी शामिल है। जिसमें इस साल 10 महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहे है। जो समावेशिता और समान अवसर को बढ़ावा देती हैं। सुरेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे। क्योंकि कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड केवल एक प्रतियोगिता नहीं है। बल्कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने का एक मंच है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक स्पष्ट संदेश दिया जाता है कि स्पीड सड़क पर नहीं, ट्रैक पर होती है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 28, 2025 12:40:38
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 12:40:12
Kullu, Himachal Pradesh:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिनव कश्यप ने बताया कि सरकार ने युवाओं को पक्की नौकरी देने का वादा किया था । लेकिन यहां पर पक्की नौकरी तो क्या कोई कच्ची नौकरी भी युवाओं को नहीं मिल पाई है। सरकार सिर्फ मित्रों की भर्ती की बात कह रही है। लेकिन उनके लिए भी कोई नीति तैयार नहीं की जा रही है। ऐसे में आज प्रदेश के लाखों युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं। अभिनव कश्यप ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र की बात की जाए तो आज कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं। जहां पर स्थाई तौर पर कुलपति की भी नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे भी युवाओं के शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए और उनके लिए स्थाई नौकरी का प्रावधान किया जाना चाहिए।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 28, 2025 12:39:54
Ajmer, Rajasthan:ख्वाजा साहब की दरगाह में पहुंचे जीशान क़ादरी, ज़ियारत के बाद दोस्तों की जीत की ख्वाहिश की बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, शहबाज़ और फ़रहाना की जीत अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ़ में निर्माता, निर्देशक, एक्टर और राइटर जीशान क़ादरी ने ज़ियारत की। दरगाह पहुंचकर उन्होंने मखमली चादर और फूल पेश किए। दरगाह के ख़ादिम सैयद जीशान मोइन ने उन्हें दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। ज़ियारत के बाद बातचीत में जीशान क़ादरी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि बिग बॉस 19 में अमाल मलिक, शहबाज़ और फ़रहाना जीत हासिल करें। उन्होंने कहा, “ये मेरे अपने जैसे हैं। इन्होंने घर के अंदर हर तरह का काम किया है, एंटरटेनमेंट दिया है और एक-दूसरे का साथ निभाया है। ये लोग असली डिज़र्विंग कंटेस्टेंट हैं, बाकी तो बस सो रहे हैं।” टीवी और वेब सीरीज़ के अंतर पर बोलते हुए जीशान ने कहा कि टीवी सीरियल में कहानी धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ती है, जबकि वेब सीरीज़ में स्पीड रहती है और दर्शक को तुरंत रिज़ल्ट मिलता है। बता दें कि जीशान क़ादरी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर—पार्ट 2 में ‘डेफिनिट’ का आइकॉनिक किरदार निभाकर खास पहचान बनाई। इसके बाद वे छलांग, बच्चन पांडे, प्राग, रिवॉल्वर रानी, अक्की, विक्की ते निक्की, मेरुठिया गैंगस्टर्स, शहज़ादा अली, होटल मिलान, सेटर्स, हलाहल, ब्लडी डैडी समेत कई फिल्मों और भूतपूर्व, बिच्छू का खेल, योर ऑनर 2 जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं। ज़ियारत के दौरान उनके प्रशंसकों ने भी उनसे मुलाकात की और फोटो खिंचवाए।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 28, 2025 12:39:25
Navi Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र में local निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है और इसी के साथ तेज़ हुई है बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग. राज्य में सरकार चला रही दोनों पार्टियाँ एक दूसरे पर जुबानी तीर के साथ एक दूसरे का पोल खोलने में जुटी है. शरुआत हुई शिवसेना नेता निलेश राणे के आरोपों से, जहाँ उन्होंने बीजेपी नेता के घर रेड की और बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण पर चुनाव में पैसे के खेल का आरोप लगाया. रवींद्र चव्हाण ने कहा कि उन्हें 2 दिसंबर तक गठबंधन संभालना है. क्या 2 दिसंबर के बाद गठबंधन टूट सकता है? शिवसेना (शिंदे गुट) के संजय निरुपम ने कहा कि गठबंधन मज़बूत है और यह सब चुनावी बयानबाज़ी है. चुनावी मंच पर एक तकरार भी दिखी जब उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विरोधियों को लंका और रावण की उपाधि दे डाली. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम राम के उपासक हैं; चुनाव में ऐसे बयान आते रहते हैं. पालघर में रावण और लंका का जिक्र है, जहाँ शिवसेना और बीजेपी आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. उधर लड़की बहन योजना भी चुनावी बहस में शामिल हो गई है; बीजेपी और शिवसेना दोनों इसे श्रेय लेने में जुटे हैं. संजय निरुपम ने कहा कि यह महायुति सरकार का सामूहिक फैसला है, लेकिन अलग-अलग मुद्दों पर बढ़ती बयानबाज़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. शिवसेना और बीजेपी में चल रही इस जुबानी जंग के बीच आनंद दूबे ने कहा कि महायुति के तीन दल जल्द एक दूसरे से अलग हो जाएँगे; महायुति में सब गड़बड़ चल रहा है. बीजेपी ने शिंदे शिवसेना को जन्म दिया और अब उसे भ्रूण हत्या कर खत्म करना चाहती है. महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयान और आरोप-प्रत्यारोप बढ़ रहा है. जनता किसकी बात पर भरोसा करेगी, यह देखना है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 28, 2025 12:39:04
Bihar:आपकी पूँजी आपका अधिकार अभियान के तहत समस्तीपुर में एक दिवसीय शिविर आयोजित । एंकर :समस्तीपुर जिले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक के तत्वाधान में शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को वृंदावन गार्डेन, हरपुर एलौथ, समस्तीपुर में “आपकी पूँजी आपका अधिकार” अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वित्तीय संस्थानों में पड़ी अनक्लेम्ड धनराशि के प्रति लोगों को जागरूक करना था ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, विधायक श्रीमती अश्वमेघ देवी, अग्रणी बैंक क्षेत्र प्रमुख श्री राजेश कुमार तथा एसडीसी बैंकिंग श्रीमती पुष्पिता झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत जिले में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अनक्लेम्ड धनराशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। अग्रणी बैंक क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि जानकारी के अभाव में कई वर्षों तक लोगों का पैसा खातों में निष्क्रिय पड़ा रहता है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर उन्हें उनके अधिकार की राशि दिलाना है।विधायक श्रीमती अश्वमेघ देवी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल जनता के परिश्रम की कमाई को पुनः उनके खातों में लौटाने का प्रयास है। वहीं एसडीसी बैंकिंग ने इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने की बात कही।समस्तीपुर जिले में लगभग 2 लाख 68 हजार खातों में कुल 102 करोड़ रुपये अब भी अनक्लेम्ड हैं। शिविर में विभिन्न बैंकों एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधियों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचकर अनक्लेम्ड धनराशि की जानकारी एवं समाधान के लिए आवश्यक कदमों को समझते दिखे।शिविर का समापन अग्रणी बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख श्री सुबोध कुमार मिश्रा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 28, 2025 12:38:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर पुलिस ने नशा के खिलाफ बडी कारवाई करते हुये अन्तराज्यीय गांजा तस्करो से लग्जरी कार सहित 16 लाख का गांजा जप् किया है , ओरछा रोड थाना पुलिस ने झांसी–खजुराहो फोरलेन पर पेट्रोलिंग के दौरान एक अर्टिगा कार से 64 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है दो अंतरराज्यीय तस्करो यूपी के महोबा के शीतल प्रजापति और हमीरपुर के राकेश प्रजापति को गिरफ्तार किया।आरोपियों नै कार की डिग्गी मे गांजा के पैकेट छुपाकर सप्लाई करने जा रहे थे अब पुलिस इन तस्करो से पूछताछ कर पता कर रही है कि यह तस्कर अवैध गांजा कहा सप्लाई करने वाले थे दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top