Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

छठ पूजा के दौरान रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और CCTV से भीड़ पर निगरानी बढ़ाई

RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 06:02:08
Noida, Uttar Pradesh
2510ZUP_LKO_DRM_BT_R लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक(DRM) सुनील शर्मा ने बताया, "छठ पूजा के समय हम भीड़ संभावित है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमांत इलाकों से। हमने बनारस और लखनऊ को विशेष रूप से टारगेट किया है। हमारी जो ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं उसके अलावा हम 3 स्पेशल ट्रेनें भी चलाएंगे। ये तीन ट्रेनें लखनऊ-शकूरबस्ती, शाहगंज-अयोध्या और अयोध्या-शाहगंज के बीच चलेंगी। भीड़ की निगरानी के लिए हमने अयोध्या, बनारस और लखनऊ स्टेशनों पर CCTV का इस्तेमाल कर रहे हैं... हमने एक वॉर रूम भी सेट किया है, जहां हम 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं..."
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Oct 25, 2025 16:30:06
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के दौरान प्रवासियों के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. दूसरे प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जा रहा है. 5 नवंबर को राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में दूसरा प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के अपर सचिव और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत अधिकारी और उद्योगपति इसके साथ ही राजनीति में विशेष स्थान रखने वाले उत्तराखंड मूल के सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए प्रवासी लोगों का प्रदेश से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है. प्रवासी उत्तराखण्डियों का उत्तराखंड से जुड़ाव और उत्तराखंड के विकास में इसका खास महत्व है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सीएम कार्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया है. मुख्यमंत्री प्रवासी उत्तराखंड डीजल के सदस्य और पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल का कहना है कि देश के कई राज्यों से प्रवासी इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं, जिसका लाभ उत्तराखंड राज्य को मिलेगा.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 25, 2025 16:29:33
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में जमीनी विवाद पर बवाल, महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला, एक लाख रुपये की लूट कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी में बीती शाम जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में घायल फूला बाई और उनके भाई गोविन्द गुनिया ने बताया कि आरोपी राजेश सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह ठाकुर, मनोज ठाकुर, अमेले ठाकुर सहित उनके परिजन जबरदस्ती उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया और गेट बंद किया तो आरोपियों ने बाहर से ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी जबरन घर के अंदर घुस गए और दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये छीन लिए. इस दौरान गेट का ताला तोड़ते हुए वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता के अनुसार हमलावरों ने डी.जे. का सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया और लोहे की रॉड व लाठी से हमला कर उन्हें और उनके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर निवास चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 16:29:22
Patna, Bihar: तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए ट्रेन परिचालन की घोषणा को लेकर केंद्र सरकार पर ततंज कसा.... केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों का आंकड़ा रखते हुए तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री पर निशाना साधा... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अश्वshini वैष्णव ने कहा था 12, हज़ार ट्रेन बिहार वासियों के लिए बिहार के लोगों के लिए चलाई जाएगी... छठ में सुविधा प्रदान करने के लिए दी जाएगी.... देश में 1300 ट्रेन चलती है उसमें 12, हज़ार ट्रेन बिहार को देने की बात करके जुमलेबाजी کی गई थी... 12 ट्रेन भी दे दिए होते तो परेशानी में कुछ कमी होती... केंद्र सरकार के रेल मंत्री जिस तरीक़े की बात करते हैं बिहार वासियों के साथ मजाक किया था छलावा किया था वह स्पष्ट रूप से दिख रहा hai... रेल मंत्री बताए है कि बिहार वासियों के साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों किया गया.. केंद्र सरकार ने फै़क्टरी तो नहीं दिया लेकिन जुमला बाज़ी किया... Byte: एजाज अहमद राजद प्रवक्ता... वही जनता दल यूनाइटेड ने कहा की तेजस्वी यादव NDA से बदला लेने की बात करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है इतने वर्षों से बिहार की जनता उनसे बदला ले रही है... एक बार सत्ता में आने का मौक़ा मिला तो बिहार का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया... लालू जी भी घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं... ट्रेनों के माध्यम से बिहार आने वाले लोगों की चिंता कर रहे हैं आपने क्या किया IRCTC घोटाला लैंड फॉर जॉब घोटाला सब आपके राजनैतिक करियर को सुसज्जित करता है इसलिए यह झूठी सहानुभूति अपने पास ही रखे है तो अच्छा होगा... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता.... कांग्रेस ने कहा की जिस प्रकार से छठ में भेड़ बकरियों की तरह लोग बिहार पहुँच रहे हैं... प्रधानमंत्री जी और उनका पूरा कैबिनेट जुमला करने में लगा हुआ था उन्होंने वादा किया था 12, हज़ार ट्रेन बिहार के लिए जाएगी... उनके वादों का क्या हुआ सब को पता है बिहार पलायन का दंश झेल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तो 5 किलो अनाज की बात करते हैं यही प्रधानमंत्री कहीं और जाते हैं तो फ़ैक्ट्री लगाने की बात करते.... byte : शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद जी टिन का चश्मा उतारिए और देखिए कितने लोग बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री तो आप भी थे आप बताइए कितने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आपने किया... ट्रेनों में लोग ठूस कर आते थे परिवार के आधे सदस्य स्टेशन पर ही छूट जाते थे वैसी स्थिति अब नहीं है AC रूम से निकल कर देखिए NDA सरकार की व्यवस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं....
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 16:28:53
Patna, Bihar:लोकेशन पटना सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान लालटेन नहीं एलइडी का जमाना है इस पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को पता है कंप्यूटर देश में किसने लाया 1985 में राजीव गांधी के समय में नरेंद्र मोदी कहां थे अमेरिका से लड़कर राजीव गांधी ने भारत में कंप्यूटर लाया देश के युवा रेल युवा बना रहे हैं और पैसा अमेरिका दे रहा है भारत कुछ नहीं यह सिर्फ झूठ बोलते हैं राजीव गांधी ने कंपüter से लेकर बिजली तक राजीव गांधी लाई है कांग्रेस की देन है चिराग पासवान को कुछ पता नहीं है इसलिए बयान बाजी करते हैं इस देश में पहला दलित मुख्यमंत्री भोला प्रसाद शास्त्री कांग्रेस ने बनाया अब्दुल कपूर को मुख्यमंत्री बनाया राजीव गांधी ने कांग्रेस दलित और अल्पसंख्यक से डिप्टी सीएम होंगे इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 25, 2025 16:28:26
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में अंबा माता मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने मेले में लगी विविध दुकानों से जमकर खरीददारी की। झूले, चकरी, मिक्की माउस और ब्रेक डांस जैसे झूले ने बच्चों और युवाओं को खूब आकर्षित किया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक मिट्टी के बर्तन — जैसे हांडी, कलेड़ी, तौलिया, छाछ रखने के बर्तन और पानी के मटके — खरीदे, जबकि बच्चों में खिलौनों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद प्रतापगढ़ तथा धमोत्तर पुलिस थाना के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से प्रभावी व्यवस्था की गई। चिकित्सा विभाग की टीम ने भी शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 25, 2025 16:28:09
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में बीते दिनों मिली एक महिला की जली हुई लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए हत्या के पीछे का राज बेनकाब किया है। मृतका की शिनाख्त काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि सीमा के अवैध संबंध ट्रक ड्राइवर सलमान से थे। सीमा, सलमान पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि सलमान दूसरी शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।इसी दौरान अवैध संबंधों और ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के विवाद के चलते सलमान ने अपनी सहयोगी मेहरुन्निसा, जो एक ड्रग तस्कर बताई जा रही है, के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वीओ - एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि 17 अक्टूबर को आरोपी सलमान ने अपने ट्रक (UK18CA-4788) के अंदर काशीपुर में ही सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को श्यामपुर के एक खाली प्लॉट में ले जाकर डीजल डालकर जला दिया, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए करीब 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान की। जांच के बाद पुलिस ने उधमसिंह नगर से मेहरुन्निसा को हिरासत में लिया, जिसने अपराध कबूल कर लिया। श्यामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सलमान को रसियाबड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ट्रक तथा डीजल जरीकेन बरामद किए। बाइट - जितेंद्र मेहरा (एसपी क्राइम हरिद्वार)
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 25, 2025 16:27:56
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उक्त परिक्रमा में घोड़े ऊंट के साथ-साथ संत महात्माओं की टोली ने श्रीमन नारायण नारायण एवं गोविंद हरे गोपाल हरे के भजन को गाते हुए पूरे गंगा धाम की परिक्रमा की। प्रशासन की ओर से भी साफ-सफाई एवं सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे। सिमरिया धाम के सर्वमंगला आश्रम के संचालक चिदात्मन जी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में गंगा परिक्रमा का अपना एक खास महत्व होता है और इससे लोग अपार पुण्य फल की प्राप्ति करते हैं तथा उनके सारे पाप नाश हो जाते हैं। बाइट - चिदात्मन जी महाराज
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Oct 25, 2025 16:27:09
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ से खबर है जहां कुंडा थाना के मनगढ़ में तैनात सिपाही की दंबगई का मामला सामने आया है, सिपाही ने श्रद्धालु महिला का पहले तो मोबाइल तोड़ा फिर दनादन थप्पड़ भी महिला को जड़ दिए, सिपाही शिवम् समदर्शी की शर्मनाक करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ताजा मामला कुंडा कोतवाली के मनगढ़ धाम के पास का है जहाँ मनगढ़ मंदिर दर्शन परिवार संग दर्शन करने आई महिला सिपाही की दंबगई का शिकार हो गई, नो पार्किंग जोन कार खड़ी करना महिला को इस कदर महंगा पड़ा कि पहले कानून के रखवाले ने महिला का मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ा, जब महिला गुस्सा हुई तो सिपाही ने सरेबाजार भरी महफिल में दनादन कई थप्पड़ भी महिला को मारा, महिला सिपाही के सामने चीखती रही चिल्लाती रही सिपाही ने बेशर्मी की सभी हदे पर कर दिया, सिपाही शिवम् की बेशर्मी लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सनसनी फैल गई, अब सवाल खड़े हो गए है क्या प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 यही है सिपाही महिला को सरेबाजार थप्पड़ मार दे, उसका मोबाइल तोड़ दे, फिरहाल वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए है, कुंडा सीओ इस वायरल वीडियो की जांच करेंगे।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 25, 2025 16:26:46
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 25, 2025 16:26:26
Forest Block, :Army’s 4 Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has launched Project Roshni under Operation Sadbhavana. Under this initiative, solar search lights were distributed among dozens of families residing in the remote and forested Dugga Valley in Additional District Bhaderwah. With an aim to bring light and safety to far-flung areas, the 4 Rashtriya Rifles unit of the Indian Army organized a special distribution drive under Project Roshni in Dugga Valley and its adjoining hamlets of Additional District Bhaderwah. The initiative aims to provide solar search lights to families living near dense forests — an area that often plunges into darkness during harsh winters due to frequent power cuts. Commanding Officer Colonel Yogesh Chouhan, along with Ex-Sarpanch of Jalga Kuldeep Manhas, Army officers, and local representatives, personally distributed the lights to dozens of households. The move is expected to enhance night-time safety and vigilance against wild animals and anti-national elements who exploit the darkness in these remote stretches. Col Yogesh Chouhan: “These solar search lights will help villagers keep wild animals away and will also assist them in keeping a close watch during long winter nights. Our aim is to ensure their safety and strengthen our bond with the people.” The villagers expressed heartfelt gratitude to the Army for their compassionate gesture. They said that these lights will be a boon during winters when snowfall often disrupts electricity supply for days together. Ex Sarpanch Jalga, Kuldeep Manhas: said “This initiative by the Army will go a long way in safeguarding villagers and in building a stronger bond between the people and the forces.” Villagers (women): said “In winters, electricity remains off due to heavy snowfall, but now these solar lights will help us stay safe and connected even during dark nights.” Under Project Roshni, the Indian Army continues its commitment to community welfare and nation-building — lighting up not just homes, but also hearts in the remote Dugga Valley. The Army is also helping locals by organizing free medical and veterinary camps, constructing bridges, assisting flood-affected families and many other means. A small step by the Army that has brought a big change in the lives of people living in the shadow of the forest. Indeed, Project Roshni is a shining example of how the Indian Army continues to illuminate lives beyond the battlefield.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top