Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदरवाड़ा के Dugga घाटी में Project Roshni से Army ने उजाला फैलाया
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 25, 2025 16:26:26
Forest Block,
Army’s 4 Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has launched Project Roshni under Operation Sadbhavana. Under this initiative, solar search lights were distributed among dozens of families residing in the remote and forested Dugga Valley in Additional District Bhaderwah. With an aim to bring light and safety to far-flung areas, the 4 Rashtriya Rifles unit of the Indian Army organized a special distribution drive under Project Roshni in Dugga Valley and its adjoining hamlets of Additional District Bhaderwah. The initiative aims to provide solar search lights to families living near dense forests — an area that often plunges into darkness during harsh winters due to frequent power cuts. Commanding Officer Colonel Yogesh Chouhan, along with Ex-Sarpanch of Jalga Kuldeep Manhas, Army officers, and local representatives, personally distributed the lights to dozens of households. The move is expected to enhance night-time safety and vigilance against wild animals and anti-national elements who exploit the darkness in these remote stretches. Col Yogesh Chouhan: “These solar search lights will help villagers keep wild animals away and will also assist them in keeping a close watch during long winter nights. Our aim is to ensure their safety and strengthen our bond with the people.” The villagers expressed heartfelt gratitude to the Army for their compassionate gesture. They said that these lights will be a boon during winters when snowfall often disrupts electricity supply for days together. Ex Sarpanch Jalga, Kuldeep Manhas: said “This initiative by the Army will go a long way in safeguarding villagers and in building a stronger bond between the people and the forces.” Villagers (women): said “In winters, electricity remains off due to heavy snowfall, but now these solar lights will help us stay safe and connected even during dark nights.” Under Project Roshni, the Indian Army continues its commitment to community welfare and nation-building — lighting up not just homes, but also hearts in the remote Dugga Valley. The Army is also helping locals by organizing free medical and veterinary camps, constructing bridges, assisting flood-affected families and many other means. A small step by the Army that has brought a big change in the lives of people living in the shadow of the forest. Indeed, Project Roshni is a shining example of how the Indian Army continues to illuminate lives beyond the battlefield.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 25, 2025 18:48:29
Bihar:समस्तीपुर शहर के बाजार में हाथ से हथकड़ी निकालकर चलती बलेरो से कूद एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद मारवाड़ी बाजार से आरोपी को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक किशोरी के मामले में अंगार थाने की पुलिस जितवारपुर इलाके के रहने वाले हरेराम राय के 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार तथा विरनामा तुला गांव की रहने वाले पिंटू कुमार की पत्नी सीमा देवी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था। कागजी कार्रवाई किये जाने के बाद अंगार थाने की पुलिस के बोलेरो में बैठाकर दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। मारवाड़ी बाजार के पास आरोपी सोनू कुमार हाथ से हथकड़ी निकाल चलती बोलेरो का गेट खोलकर फरार हो गया। वहीं बोलेरो पर बैठे पुलिस अधिकारी एवं चौकीदार के द्वारा मारवाड़ी बाजार में काफी मशक्कत के बाद दौड़कर आरोपी को पकड़ा गया। उसके बाद आरोपी के हाथ में हथकड़ी एवं कमर में रस्सा लगाकर मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा परीक्षण किया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी भाई-बहन को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। अंगार घाट थाने में पदस्थापित सव इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिक किशोरी मामले में सोनू कुमार एवं उसकी बहन सीमा कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आज न्यायालय में प्रस्तुत करने को लेकर पुलिस अंगार थाने से लाये जा रहा था। मारवाड़ी बाजार के पास आरोपी सोनू कुमार हाथ से हथकड़ी निकालकर चलती पुलिस वाहन का गेट खोलकर कूद कर फरार हो गया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 25, 2025 18:48:11
Sheikhpura, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है। अपने प्रत्याशियों के जीत को लेकर दिग्गज नेता क्षेत्र में घूम घूम कर जीत के लिए वोट की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में भारत सरकार के पंचायती राज,मत्स्यपालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ लालन शेखपुरा पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री लालन सिंह शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से NDA के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी के पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री लालन सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में NDA की लहर है और पिछले 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीट मिलने की बात कही है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 25, 2025 18:47:55
Delhi, Delhi:पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर दिल्ली से गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया। इस पावन कीर्तन दरबार में "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब सरकार के मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। अरविंद केजरीवाल ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूरा कीर्तन सुना। उन्होंने tweet कर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में आयोजित पावन कीर्तन दरबार में सम्मिलित होकर गुरु साहिब जी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका बलिदान सदियों तक हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस पवन् अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि पूरी मानवता के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की कोई मिसाल नहीं है। जिस तरह की शहादत उन्होंने दी, उसे पूरी मानवता को प्रेरणा मिलती है कि यह जीवन हमें दूसरों के लिए न्योछावर कर देना चाहिए। उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है। उनके पास कश्मीरी पंडित आए और उन्होंने बताया कि उस वक्त के मुगल शासक किस तरह से उन कश्मीरी पंडितों के धर्म के ऊपर वार और आक्रमण कर रहे थे। उन कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए गुरु जी महाराज ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सम्मान में, उनकी शहादत को नमन करने के लिए एक महीने तक पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में कई सारे कार्यक्रम कर रही है और शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई है। इस मौके पर मैं दिल्ली के लोगों को, देश और दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि आप सब लोग पंजाब में होने वाले सभी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। गुरु जी महाराज की शहादत से हम सब लोग प्रेरणा लें, उनकी शहादत का सम्मान करें और उन्हें नमन करें। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादी पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य समागम शुरू हुआ है। 25 अक्टूबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक पूरे महीने पंजाब सरकार उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां गुरु साहब के चरण पड़े थे। इस दौरान महान कीर्तन जत्थे इलाही कीर्तन करेंगे, स्कूलों में गुरु साहब की शहादत के बारे में पढ़ाया जाएगा और सिलेबस में शामिल किया जाएगा। जिन गांवों में गुरु साहब के चरण पड़े, उन गांवों से पहले ही संपर्क किया जा चुका है और उनके विकास के लिए बजट जारी हो चुका है। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में संगत की अनुमति से यह समागम हो रहा है, क्योंकि यहीं पर गुरु साहब को लखी शाह बंजारा ने अपने घर में शरण दी थी। फिर भाई जैता जी ने तूफानी रात में गुरु साहब का शीश लेकर आनंदपुर साहब पहुंचाया। भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि मानवता और मानव अधिकारों के लिए थी। ऐसी मिसाल कहीं नहीं मिलती। भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार पूरे महीने श्रीनगर, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा और अन्य स्थानों पर, जहां गुरु साहब के चरण पड़े, समागम आयोजित करेगी। 25 नवंबर को गुरु साहब द्वारा बसाई गई गुरु की नगरी आनंदपुर साहब में भव्य समागम होगा। वहां कीर्तन होगा और बाबा बलवीर सिंह जी जैसे महान संत मौजूद रहेंगे। आनंदपुर साहब में एक भव्य संग्रहालय तैयार किया गया है, जहां गुरु साहब का शीश लेकर भाई जैता जी द्वारा की गई यात्रा और गुरु गोविंद सिंह जी को शीश भेंट करने की घटना को दर्शाया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म दुनिया का सबसे नया और जीवंत धर्म है, जिसका दर्शन दूसरों को देना और सबके लिए रास्ता बनाना है। निशान साहिब की यात्रा में पैदल चलने वाले यात्री लंगर और रहने की जगह पाते हैं। सिख धर्म में कोई भेदभाव नहीं; परमात्मा ने सभी को एक समान बनाया है। उन्होंने संगत और अरविंद केजरीवाल के समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर के बाद फिर चांदनी चौक में समागम होगा, जहां गुरु साहब की शहादत हुई थी। भगवंत मान ने कहा कि गुरु साहब के स्थानों पर सड़कें बनाने और बुनियादी ढांचे के लिए बजट आवंटित किया गया है। 350वें शहीदी दिवस के लिए अलग से बजट रखा गया है और आनंदपुर साहब में एक टेंट सिटी बनाई जा रही है। देश के सभी मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है और सोमवार को राष्ट्रपति जी से मिलने का समय लिया गया है। भगवंत मान ने कहा कि पूरी दुनिया में सिख संगत ने मेहनत और परमात्मा की कृपा से नाम कमाया है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के 10वें लेख का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का त्याग और बलिदान अद्वितीय है। भाई मती दास जी को चरखी पर चढ़ाया गया, भाई सती दास को उबाला गया, लेकिन गुरु साहब ने परमात्मा के प्रति प्रेम और मानवता के लिए बलिदान दिया। औरंगजेब की कब्र पर कोई दीया जलाने नहीं जाता, लेकिन आनंदपुर साहब में गुरु की नगरी में श्रद्धालुओं की लाइन कभी नहीं टूटती। यह अंतर है। भगवंत मान ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर कीर्तन सुनकर और दर्शन करके आत्मा को सुकून और शांति मिलती है। सड़क पर बैठे कानून के साये में भी यह श्रद्धांजलि दी जा रही है। पहली बार संसद में भी गुरु साहब को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी कुर्बानी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि मानवता और मनुष्यता के लिए थी। उन्होंने संगत से अपील की कि वे दिल्ली से आनंदपुर साहब जरूर जाएं, दर्शन करें और गुरु साहब के दिखाए रास्ते पर चलें। सामाजिक बुराइयों और झगड़ों को छोड़कर परमात्मा की शक्ति और सेवा में लगें। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग सेवा का अवसर लेते रहेंगे और गुरु साहब की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी हाजिरी कबूल हो। उन्होंने गुरुद्वारों और गुरु साहब के स्थानों को ठीक करने का जिक्र करते हुए कहा कि सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। सड़कों, बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के लिए बजट आवंटित है। अंत में उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरु साहब की शिक्षाओं को अपनाएं और उनकी शहादत को याद रखें। वहीं, आम आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरव भारद्वाज ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 150वीं शहरी दिवस के अवसर पर 1 महीने तक विभिन्न तरह के भव्य कार्यक्रम दिल्ली और पंजाब में किए जाएंगे। शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत की गई। श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत दिल्ली में हुई। हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी और अपने बच्चों की शहादत दी। गुरु तेग बहादुर समेत सभी सिख गुरुओं भाईचारे, प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी सिख गुरुओं के संदेश को आगे बढ़ाएगी।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 25, 2025 18:47:22
Sheikhpura, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है। अपने प्रत्याशियों के जीत को लेकर दिग्गज नेता क्षेत्र में घूम घूम कर जीत के लिए वोट की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में भारत सरकार के पंचायती राज,मत्स्यपालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ लालन शेखपुरा पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री लालन सिंह शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से NDA के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी के पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री लालन सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में NDA की लहर है और पिछले 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीट मिलने की बात कही है।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 25, 2025 18:46:08
Hyderabad, Telangana:Amaravati | October 25, 2025 Health Department on High Alert Amid ‘Montha’ Cyclone Threat Doctors Directed to Stay at Hospitals Emergency Funds Released Health Minister Satya Kumar Yadav Issues Key Instructions In view of the cyclone threat looming over the state, Minister for Health and Family Welfare Sri Satya Kumar Yadav announced that all doctors and paramedical staff have been placed on high alert. The Minister held an emergency teleconference on Saturday with Health Secretary Saurabh Gaur and other senior officials to review precautionary and preparedness measures in light of the ‘Montha’ cyclone warnings. During the meeting, the Minister emphasized the need for coordination among village, mandal, district, and state-level officials to effectively respond to alerts from the Meteorological Department. He instructed that no negligence or carelessness should occur at any level and that doctors and paramedical personnel must remain at their health centers 24x7 until the cyclone situation subsides. To ensure uninterrupted medical services and emergency readiness, the Minister announced that special emergency funds have been released to all district medical and health officers (DM&HOs). These funds are to be used for medical supplies, emergency logistics, and hospital maintenance, including fuel for generators and ambulance operations. Epidemic Cells Set Up Across the State Health Secretary Saurabh Gaur stated that epidemic control cells have been established at both district and state levels to continuously monitor ground situations. He said anti-snake venom, anti-rabies vaccines, and essential medicines have been stocked adequately. Details of pregnant women nearing delivery dates have been collected, and special arrangements are being made for their safety. As part of disease prevention efforts, emergency response teams have been kept on standby. He further said that hospital superintendents and senior doctors have been instructed to ensure uninterrupted health services even during power disruptions through the effective use of backup generators. Additionally, 108 ambulances and feeder ambulances have been strategically mapped for rapid deployment in emergency rescue operations.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 25, 2025 18:45:21
Delhi, Delhi:पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली से गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया। इस पावन कीर्तन दरबार में "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब सरकार के मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। अरविंद केजरीवाल ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूरा कीर्तन सुना। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में आयोजित पावन कीर्तन दरबार में सम्मिलित होकर गुरु साहिब जी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका बलिदान सदियों तक हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस पवन अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि पूरी मानवता के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की कोई मिसाल नहीं है। जिस तरह की शहादत उन्होंने दी, उसे पूरी मानवता को प्रेरणा मिलती है कि यह जीवन हमें दूसरों के लिए न्योछावर कर देना चाहिए। उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है। उनके पास कश्मीरी पंडित आए और उन्होंने बताया कि उस वक्त के मुगल शासक किस तरह से उन कश्मीरी पंडितों के धर्म के ऊपर वार और आक्रमण कर रहे थे। उन कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए गुरु जी महाराज ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सम्मान में, उनकी शहादत को नमन करने के लिए एक महीने तक पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में कई सारे कार्यक्रम कर रही है और शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई है। इस मौके पर मैं दिल्ली के लोगों को, देश और दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि आप सब लोग पंजाब में होने वाले सभी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। गुरु जी महाराज की शहादत से हम सब लोग प्रेरणा लें, उनकी शहादत का सम्मान करें और उन्हें नमन करें। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य समागम शुरू हुआ है। 25 अक्टूबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक पूरे महीने पंजाब सरकार उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां गुरु साहब के चरण पड़े थे। इस दौरान महान कीर्तन जत्थे इलाही कीर्तन करेंगे, स्कूलों में गुरु साहब की शहादत के बारे में पढ़ाया जाएगा और सिलेबस में शामिल किया जाएगा। जिन गांवों में गुरु साहब के चरण पड़े, उन गांवों से पहले ही संपर्क किया जा चुका है और उनके विकास के लिए बजट जारी हो चुका है। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में संगत की अनुमति से यह समागम हो रहा है, क्योंकि यहीं पर गुरु साहब को लखी शाह बंजारा ने अपने घर में शरण दी थी। फिर भाई जैता जी ने तूफानी रात में गुरुशाह का शीश लेकर आनंदपुर साहब पहुंचाया। भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि मानवता और मानव अधिकारों के लिए थी। ऐसी मिसाल कहीं नहीं मिलती। भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार पूरे महीने श्रीनगर, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा और अन्य स्थानों पर, जहां गुरु साहब के चरण पड़े, समागम आयोजित करेगी। 25 नवंबर को गुरु साहब द्वारा बसाई गई गुरु की नगरी आनंदपुर साहब में भव्य समागम होगा। वहां कीर्तन होगा और बाबा बलवीर सिंह जी जैसे महान संत मौजूद रहेंगे। आनंदपुर साहब में एक भव्य संग्रहालय तैयार किया गया है, जहां गुरु साहब का शीश लेकर भाई जैता जी द्वारा की गई यात्रा और गुरु गोविंद सिंह जी को शीश भेंट करने की घटना को दर्शाया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म दुनिया का सबसे नया और जीवंत धर्म है, जिसका दर्शन दूसरों को देना और सबके लिए रास्ता बनाना है। निशान साहिब की यात्रा में पैदल चलने वाले यात्री लंगर और रहने की जगह पाते हैं। सिख धर्म में कोई भेदभाव नहीं मिला; परमात्मा ने सभी को एक समान बनाया है। उन्होंने संगत और अरविंद केजरीवाल के समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर के बाद फिर चांदनी चौक में समागम होगा, जहां गुरु साहब की शहादत हुई थी। भगवंत मान ने कहा कि गुरु साहब के स्थानों पर सड़कें बनाने और बुनियादी ढांचे के लिए बजट आवंटित किया गया है। 350वें शहीदी दिवस के लिए अलग से बजट रखा गया है और आनंदपुर साहब में एक टेंट सिटी बनाई जा रही है। देश के सभी मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है और सोमवार को राष्ट्रपति जी से मिलने का समय लिया गया है। भगवंत मान ने कहा कि पूरी दुनिया में सिख संगत ने मेहनत और परमात्मा की कृपा से नाम कमाया है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के 10वें लेख का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का त्याग और बलिदान अद्वितीय है। भाई मती दास जी को चरखी पर चढ़ाया गया, भाई सती दास को उबाला गया, लेकिन गुरु साहब ने परमात्मा के प्रति प्रेम और मानवता के लिए बलिदान दिया। औरंगजेब की कब्र पर कोई दीया जलाने नहीं जाता, लेकिन आनंदपुर साहब में गुरु की नगरी में श्रद्धालुओं की लाइन कभी नहीं टूटती। यह अंतर है। भगवंत मान ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर कीर्तन सुनकर और दर्शन करके आत्मा को सुकून और शांति मिलती है। सड़क पर बैठे कानून के साये में भी यह श्रद्धांजलि दी जा रही है। पहली बार संसद में भी गुरु साहब को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी कुर्बानी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि मानवता और मनुष्यता के लिए थी। उन्होंने संगत से अपील की कि वे दिल्ली से आनंदपुर साहब जरूर जाएं, दर्शन करें और गुरु साहब के दिखाए रास्ते पर चलें। सामाजिक बुराइयों और झगड़ों को छोड़कर परमात्मा की शक्ति और सेवा में लगें। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग सेवा का अवसर लेते रहेंगे और गुरु साहब की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी हाजिरी कबूल हो। उन्होंने गुरुद्वारों और गुरु साहब के स्थानों को ठीक करने का जिक्र करते हुए कहा कि सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। सड़कों, बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के लिए बजट आवंटित है। अंत में उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरु साहब की शिक्षाओं को अपनाएं और उनकी शहादत को याद रखें। वहीं, आम आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरव भारद्वाज ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 150वीं शहरी दिवस के अवसर पर 1 महीने तक नवीनतम भव्य कार्यक्रम दिल्ली और पंजाब में किए जाएंगे। शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत की गई। श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत दिल्ली में हुई। हिंदुओं, खासकर कश्मरी पंडितों और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी और अपने बच्चों की शहादत दी। गुरु तेग बहादुर समेत सभी सिख गुरुओं भाईचारे, प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी सिख गुरुओं के संदेश को आगे बढ़ाएगी।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 18:45:00
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला किसान से डेढ़ लाख की ठगी का मामला आया सामने, महिला की बेटी की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर ने ठगे डेढ़ लाख रुपए, सात साल बीत जाने के बाद भी बेटी की नौकरी नहीं लगने और पैसा वापस नहीं देने पर महिला ने मामले में एसपी जालौन से की शिकायत, सन 2019 में महिला किसान को अपनी बातों में उलझाकर शातिर व्यक्ति ने लिए थे डेढ़ लाख रुपए, महिला के घर में बैठा आरोपी बता रहा अपनी बीमारी की मजबूरी नही दे रहा डेढ़ लाख वापस, महिला के घर में बैठे शातिर ठग प्रहलाद का बातचीत करते वीडियो हुआ वायरल, महिला ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही और रुपए वापस दिलाने की लगाई गुहार, जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के खितौली गांव का मामला। बाइट:- शीला देवी-
2
comment0
Report
Oct 25, 2025 18:38:18
Orai, Uttar Pradesh:जनता की समस्याओं का समाधान तहसील और थाना स्तर पर हो-डीएम कालपी। जन समस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के उद्देश्य से थाना कोतवाली कालपी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता से सुनीं और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र व निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान थाने और तहसील स्तर पर ही हो जाए, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की एक महत्त्वपूर्ण पहल है,
3
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top