Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

मेरठ के सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स में आज बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट का एक्शन

RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 06:34:32
Noida, Uttar Pradesh
मेरठ - सेंट्रल मार्केट कंपलेक्स का ध्वस्तीकरण का आज दूसरा दिन अवैध कांप्लेक्स के बचे हुए हिस्से हो आज दहाएगा पिला पंजा कांप्लेक्स के कुछ हिस्से को कल किया गया था ध्वस्त अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, आवास विकास परिषद की टीम मौके पर पहुंची, 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करना है जवाब, कॉम्प्लेक्स संख्या 661/6 पर बुलडोजर चलेगा, अवमानना याचिका में गर्दन फसती देख ध्वस्तीकरण की तैयारी,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 26, 2025 08:56:42
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 26, 2025 08:54:03
Jaipur, Rajasthan:जयपुर दुर्लभजी अस्पताल में पैसे मांगकर बॉडी देने के विवाद पर मंत्री किरोरी लाल मीणा एक्शन में। महुआ के मरीज की मौत के बाद बॉडी देने के नाम पर पैसे की मांग का आरोप। मंत्री किरोरी लाल मीणा खुद पहुंचे दुर्लभजी अस्पताल, प्रशासन से कड़ा सवाल-जवाब किया। किरोरी मीणा ने मां योजना और आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने पर अस्पताल को लताड़ा। अस्पताल में कई मरीजों के परिजनों ने सरकारी योजनाओं की अनदेखी की शिकायत की। मंत्री मीणा बोले — “जब 1 रुपया टोकन मनी में जमीन दी, तो जनता से लूट क्यों?” बकाया छोड़ अस्पताल ने मृतक के इलाज में लगे ₹6 लाख वापस लौटाने पर सहमति दी। किरोरी मीणा बोले — “मुख्यमंत्री से बात करूंगा, कैबिनेट में उठाऊंगा यह मसला” मंत्री का चेतावनी भरा बयान — “सरकारी जमीन पर चल रहे अस्पताल अब जवाब दें”
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 26, 2025 08:53:52
Jaipur, Rajasthan:इलाज, मौत और फिर “पैसा दो, बॉडी लो” का ड्रामा — दुर्लभजी अस्पताल में किरोड़ी की जनसुनवाई में बदला हंगामा। जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में “पैसा दो, बॉडी लो” का सनसनीखेज मामला। मृतक परिजनों का आरोप — “माँ योजना” के बावजूद वसूले लाखों, बॉडी देने से किया इनकार। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे, अस्पताल में लगी शिकायतों की लाइन। अस्पताल बना मंत्री किरोड़ी मीणा की जनसुनवाई का केंद्र, एक-एक कर सुनी पीड़ितों की बातें। किरोड़ी मीणा बोले — जब ₹1 टोकन में जमीन दी तो सरकारी योजनाओं को क्यों किया जा रहा दरकिनार। मंत्री मीणा ने खोले तीन मामलों की फाइल, कहा — मुख्यमंत्री से बात कर होगी कार्रवाई। किरोड़ी मीणा बोले — अस्पतालों ने लूट मचा रखी है, सरकार की योजनाओं को बदनाम कर रहे हैं। “माँ योजना” में ₹25 लाख और “आयुष्मान” में ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज के बावजूद वसूली के आरोप। मंत्री बोले — मुख्य सचिव से बात हुई है, कार्रवाई के लिए जहां तक जाना पड़े वहां तक जाऊंगा। अस्पताल प्रशासन बोला — हमने पैसे नहीं मांगे, योजना पर सवाल से चुप्पी साधी। अस्पताल पहुंचते ही حالات जनसुनवाई में बदले, परिजनों ने कहा कि शव देर तक नहीं मिला, बाद में शव सौंपा गया। बाइट- परिजन — डेड बॉडी के बदले पैसे मांगना गलत था। बाइट- डॉ किरोड़ी मीणा — माँ योजना के तहत मुफ़्त इलाज का प्रावधान है, फिर भी लूट की जा रही है। बाइट- डॉ किरोड़ी मीणा — सरकार के कदमों से स्थिति बदलेगी; कार्रवाई जारी रहेगी। एवज पाँचाल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 08:53:40
Faridabad, Haryana:पलवल स्कूल में हेडमास्टर व शिक्षक की बड़ी लापरवाही आई सामने हेडमास्टर और टीचर ने चढ़ा दिया आठवीं कक्षा के छात्र को सीढ़ी पर बिजली का तार लगाने छात्र को 11 हजार वोल्ट लाइन ने झुलसाया एंकर:पलवल जिले के हथीन में अध्यापकों की लापरवाही के चलते एक आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस fir में दर्ज मामले के अनुसार आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन ने उसके बेटे रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए, जहां पहले से एक अध्यापक राजेश पहले से ऊपर चढ़ने के लिए एक सीडी लेकर खड़ा हुआ था。 शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकों ने जबरन उसके बेटे को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी。 दोनों अध्यापकों की लापरवाही से उसके बेटे को गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट ने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा。 फिलहाल छात्र रिहान को उपचार के लिए नल्लड़ मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है。 फिलहाल हथीन थाना पुलिस ने छात्र रिहान के पिता असलम की शिकायत पर पहाडपुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 बाइट :पीड़ित छात्रा का चाचा
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 08:53:34
Lakhoha, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में भाजपा विधायक का धान क्रय केन्द्रो पर दलालों को देखकर पारा हाई हो गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। भाजपा विधायक ने दलालों को धान क्रय केंद्रों पर देखते ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल पुवायां से भाजपा विधायक चेतराम मंडी के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान धान से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन देखकर वह रुक गए। शिकायत मिलने पर जब वह मंडी के अंदर पहुंचे तो वहां कई ऐसे लोग मिले जो फर्जी किसान बनकर दलालों के माध्यम से धान बेचने आए थे। दलालों को देखकर भाजपा विधायक का पारा हाई हो गया। उन्होंने एसडीएम और डिप्टी आरएमओ को मौके पर बुलाकर उनकी जमकर फटकार लगाई।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 08:52:52
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 26, 2025 08:52:19
CHANDI, Harnaut, Bihar:ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा में महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ और सत्ता की लालसा के लिए बना है, जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपसी होड़ मची हुई है। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है, लेकिन महागठबंधन के नेता उसे दरकिनार कर महागठबंधन सत्ता के स्वार्थ के लिए बना है। वहां मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री की कुर्सी की होड़ लगी है, जबकि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है। नीतीश सरकार में बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। अपनी महत्वाकांक्षा में उलझे हैं। श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है, जबकि विपक्ष सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज गांव से लेकर शहर तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Oct 26, 2025 08:52:07
Dumka, Jharkhand:दुमका लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उपराजधानी दुमका में बाजार की रौनक बढ़ गयी है। पूजन-सामग्री के अलावा सूप, डलिया, नारियल, फल, गुड़, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें जगह-जगह सज गयी है। छठ महापर्व की तैयारी में शहरवासी जुटे हुए हैं। इसके लिए बाजार में विशेष तैयारी है। इस बार ट्रेफिक को देखते हुए प्रशासन के आदेश के बाद दुमका के यज्ञ मैदान में छठ का बाजार लगा है। जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। दुकानदार से लेकर छठ पूजा का समान लेने आ रहे ग्राहक शुद्धता का पूरा ख्याल रखते हुए दुकानदारी और खरीददारी कर रहे है। छठ महा पर्व मे कई तरह के समान पूजा के रूप मे चढ़ाया जाता है जिसका बाजार दुमका मे एक ही जगह होने के कारण खरीदने वालों को काफी सुबिधा हो रही है। छठ के मौके पर लगनेवाले विशेष बाजार में मेवे, लकड़ी और पूजन सामग्री से लेकर फल तक मिल रहे हैं। छठ में फलों का महत्व है ऐसे में छठ में विशेष रूप से नींबू, सेब, केला, ईख, कंदा, मूली, गाजर, बादाम, संतरा और नारियल की बिक्री हो रही है। दुमका में छठ पर्व काफी धूम धाम के साथ मनाया जाता है छठ बाजार की रौनक ग्राहकों से भरा है और लोग आस्था का पर्व छठ काफी आस्था और शुद्धता के साथ मनाने मे जुटे है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 26, 2025 08:51:55
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने राजधानी जयपुर के दर्जनों कॉलोनी में रहने वाले लाखों लोगों के बीच खलबली मचा दी. सुप्रीम कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिया जिसमें सांगानेर क्षेत्र की 86 कॉलोनियों को अवैध मानते हुए पूर्ण रूप से हटाने की बात कही. इस आदेश के बाद इन 86 कॉलोनियों में बसे हजारों परिवार के लाखों लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है. ऐसे में कॉलोनी विकास समिति के तमाम पदाधिकारी लामबंद होने लगे हैं. सांगानेर क्षेत्र की 86 कॉलोनी को सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण मानकर सरकार की एलपीसी खारिज कर दी. सरकार कॉलोनियों का नियमन करना चाह रही थी, जिसके चलते इन तमाम कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जा चुका है. इन सभी कॉलोनियों में नगर निगम के स्तर पर नल बिजली पानी सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास किया गया है. लोग पिछले करीब तीन से चार दशक से इन कॉलोनियों में रह रहे हैं लेकिन अचानक आए इस फरमान से कॉलोनी वासियों की नींद उड़ी हुई है. जिसके चलते आज सभी कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर इस फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया है. जनकल्याण विकास समिति आज़ाद नगर ग्राफिक.. स सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से लाखों लोगों में मची खलबली. कोर्ट ने आवासन मंडल की सैकड़ों बीघा भूमि को अतिक्रमण माना. आवास मंडल की भूमि पर दर्जनों कालोनियाँ बसी हुईं. इन दर्जनों कॉलोनी के हजारों घरों में है लाखों लोगों का आवास. कोर्ट में आवासन मंडल को दिया सभी अतिक्रमण कार्यों से जगह खाली करने के निर्देश. कोर्ट के निर्देश के बाद अब विभाग अपना कठोर रुख अपना सकता है. जिसके चलते इन कॉलोनी वासियों में डर का माहौल. इस डर के चलते लामबंद होने लगे कॉलोनी वासी. अब अलग-अलग कॉलोनिवार दायर करेंगे पिटीशन. घबराए हुए कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर कदम उठाने का फैसला लिया और आज तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनी विकास समितियाँ गोविंद नगर विकास समिति, आज़ाद नगर विकास समिति, अंबिका कॉलोनी, तिरुपति बालाजी नगर, बेरवा कॉलोनी, शशि विहार कॉलोनी, धाकड़ कॉलोनी, गोकुलपुरी, मारुति नगर, रघुनाथ पुरी के सभी कॉलोनी से विकास समिति के पदाधिकारी व आमजन शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया. अब सभी समितियाँ अलग-अलग अधिवक्ताओं के जरिए कोर्ट का दरवाजा खटखटावेंगी. सरकार को इस पूरे मामले में बचाव के लिए ज्ञापन भी सौपेगी.
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 26, 2025 08:51:02
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में बीती रात सैनेट्री पैड के गोदाम में आग लग गई । मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । रहवासी बिल्डिंग के निचले हिस्से में गोदाम होने से पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया था । गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के भक्ति प्रिया आश्रम के पास की है। यह अनिल प्रेमचंदानी ओर सुनील प्रेमचंदानी का सैनेट्री पैड का गोदाम है । बहुमंजिला इमारत की निचली मंजिल पर गोदाम था । जिसमें आग लगने से ऊपरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया । मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया ।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 08:50:41
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 26, 2025 08:50:28
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top