Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

दिल्ली के बम ब्लास्ट में लोनी निवासी दाऊद भी घायल

VKVijay1 Kumar
Nov 11, 2025 09:34:49
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली में हुए कल बम ब्लास्ट में लोनी के रहने वाले दाऊद भी घायल हो गए थे दाऊद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह उस समय मोटरसाइकिल पर थे और मीना मार्केट जा रहे थे रेड लाइट पर अभी पहुंचे ही थे कि तभी ब्लास्ट हो गया लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगे उन्होंने बताया कि कई लोग थोड़े बहुत जख्मी हुए कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस ब्लास्ट में उनके पैर में चोटे आई हैं और चोट लगने की वजह से वह जख्मी हो गए थे जिससे वह वहीं पर बैठ गए थे इसके बाद उन्होंने आसपास में उपचार लिया और फिर अपने घर पहुंच गए बाईट//पीड़ित दाऊद निवासी लोनी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 11, 2025 11:12:33
Tonk, Rajasthan:टोंक जिला परिषद की साधारण सभा में हंगामा — प्रशासनिक अधिकारियों की गैरहाजिरी पर भड़के सदस्य, बैठक का बहिष्कार टोंक — जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज हंगामे का केंद्र बन गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। जिला परिषद सदस्य भारत राज चौधरी ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाए गए इस महत्वपूर्ण बैठक में कलक्टर और एसपी तक मौजूद नहीं हैं, जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज़ होकर कई सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। मौके पर माहौल तनावपूर्ण रहा और सदस्यों ने जल्द जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की मांग की।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 11, 2025 11:12:09
Jaipur, Rajasthan:जहां-जहां जी मीडिया का स्टिंग, वहां-वहां सरकार का जांच दल पहुंचा, विशेषयोग्यजन आयुक्त ने अनियमितताओं पर पहले ही उठाए थे सवाल जयपुर- जी मीडिया के स्टिंग स्पेशल फ्रॉड के बाद जांच दल निजी संस्थानों में पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.RAS अफसर की अध्यक्षता में फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है.लेकिन निजी संस्थाओं में अनियमितताओं पर इससे पहले भी सवाल उठे थे, लेकिन विशेष योग्यजन निदेशालय ने ना जांच की,ना रिपोर्ट दी..आखिरकार कैसे चला रहा है गठजोड़ के संस्थान...देखे इस स्पेशल रिपोर्ट में! जांच दल पहुंचा संस्थानों में- जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन स्पेशल फ्राड पर विशेष योग्यजन निदेशालय में हडकंप मचा है.मंत्री और एसीएस के निर्देश के बाद पूरे फर्जीफाडे की जांच शुरू कर दी है.जी मीडिया ने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि कैसे घर बैठे डिप्लोमा,डिग्री का खेल चल रहा है.सूत्रों के मुताबिक जिन जिन संस्थानों में जी मीडिया ने स्टिंग किया,वहां वहां सरकार का जांच दल पहुंचा और निजी संचालकों से पूछताछ की.RAS ओमप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जांच टीम बेनाड रोड पर गुरुकुल स्पेस्टिक सोसाइटी,टोंक रोड लॉफ एंड लर्न संस्थान पहुंची.उनके साथ साथ उपनिदेशक भगवान सहाय,सत्यपाल,सहायक लेखाधिकारी जितेंद्र पुरोहित ने पूरे मामले की जांच की.जांच दल ने बयान दर्ज किए. अनियमितताओं पर आयुक्त ने उठाए थे सवाल- तत्कालीन खास योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने निजी संस्थानों पर सवाल खडे किए थे.उन्होंने कई बार निदेशालय से रिपोर्ट भी मांगी थी कि संस्थानों को किस आधार पर एनओसी दी जा रही थी.विशेष योग्यजन बच्चों के अधिकारी का उल्लंघन होने के साथ साथ ही विशेष योग्यजन बच्चों के जीवन के साथ साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.उन्होंने दौसा,जयपुर श्रीगंगानगर में संचालित संस्थानों के दस्तावेज मांगे थे.विशेष शिक्षा से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाई थी.इन जिलों में 70 से अधिक कॉलेज संचालित किए जा रहे है.जिससे विशेष शिक्षकों की कोर्सेज की तैयारी करवाई जा रही है.यहां एचआई,वीआई और आईडी श्रेणी के स्कूल ही उपलब्ध नहीं है,लेकिन फिर डिप्लोमा डिग्री कहां से दी जा रही है.इनका प्रशिक्षण कहां कहां करवाया गया,जबकि इस श्रेणी के स्कूल ही नहीं.उमाशंकर शर्मा का कहना है कि न्यायालय मे मामला दर्ज किया गया था.लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ. बाइट-उमाशंकर शर्मा,पूर्व आयुक्त,विशेष योग्यजन कब गाज गिरेगी? यदि जीपीएस मैपिंग हो तो ऐसे फर्जीवाड़े पर लगाम लग सके.हालांकि अतिरिक्त मुख्य सचिव अर्पणा अरोड़ा के आदेश के बाद पूरे मामले की जांच चल रही है.ऐसे में देखना होगा कि निजी संस्थानों के साथ साथ जिम्मेदारों पर कब गाज गिरेगी? नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से BPR_SPECIAL_R स्लग से भेजी गई है.बाइट 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 11, 2025 11:11:11
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 11, 2025 11:10:31
Srinagar, :Srinagar, Nov 11: Days after an AK-47 rifle was reportedly recovered from a locker belonging to Dr. Adil Rather at Government Medical College (GMC) Anantnag, the administration of SMHS Hospital and GMC Srinagar has issued strict directions to identify and remove all unmarked or unclaimed lockers within the hospital and college premises. According to police sources, Dr. Adil Rather had allegedly kept the rifle inside his locker before leaving his job at GMC Anantnag and later joining Al-Falah University in Faridabad. In a circular issued by the Office of the Administrator, Associated Hospitals, GMC Srinagar, all faculty members, departmental heads, paramedical staff, and students have been asked to label their lockers with their name, designation, and code number by November 14. The directive states that the move aims to clear surplus or unidentified lockers occupying corridors and other spaces in GMC Srinagar and SMHS Hospital. After the deadline, the Medical Superintendents of SMHS Hospital, Resident Medical Officers (RMOs), and the Estates-cum-Transport Officer will conduct inspections to identify and remove unclaimed lockers. The circular warns that no claims will be entertained for lockers left unidentified after the stipulated period. It further instructs that no Last Pay Certificate (LPC), No Objection Certificate (NOC), or service book shall be issued during an employee’s transfer unless their locker is officially handed over. The Administrator’s order emphasizes the need to maintain discipline, safety, and order across hospital and college corridors by ensuring that all lockers are properly accounted for.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 11, 2025 11:10:17
Chandigarh, Chandigarh:बिहार के दूसरे चरण के मतदान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान बिहार में अब सिर्फ 14 नवंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है बिहार में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से सत्ता में वापस महागठबंधन के नेता बार-बार अपनी बात बदल रहे हैं और रोते हुए भी दिख रहे हैं मेरा मानना है चुनाव में जो रोता है वह चुनाव खोता है राहुल गांधी चुनाव से पहले सफारी की सैर करने चले गए थे जो कमजोर मनोबल को दिखाता है हरियाणा में बुधवार से शुरू होने वाले कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर बोले अनिल विज राहुल गांधी बार-बार वोट चोरी का मसला उठाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं वह बार-बार जाली वोट बनाने की बात करते हैं लेकिन यह जाली वोट किसके पक्ष में गए यह नहीं बताते जब तक जाली वोट किसी से किसको फायदा या नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं तो मुद्दे का कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी अंबाला जिले की मुलाना विधानसभा में 232 फर्जी वोट होने की बात कह रहे हैं जबकि अंबाला लोकसभा और मुलाना में कांग्रेस का सांसद और विधायक है अब सवाल उठता है यह वोट कौन बनवा रहा है और कौन डलवा रहा है अगर मतदान के दौरान जाली वोट डाले जाते हैं तो कांग्रेस के चुनाव प्रतिनिधि क्या कर रहे होते हैं क्या कांग्रेस ने किसी भी इलेक्शन एजेंट के ऊपर कोई कार्रवाई की है सब Congress प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र के एकजुटता को लेकर निर्देश जारी करने पर अनिल विज का बयान सबको पता है कांग्रेस में अलग-अलग बातें की जाती हैं अलग-अलग यात्राएं निकाली जाती हैं कांग्रेस की एकजुटता किसी से छिपी हुई नहीं है दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर अनिल विज ने कहा कि भारतीय एजेंसियां जांच करने में लगी है हादसे की गहराई से जांच की जा रही है कुछ आरोपियों को पकड़ा है और बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा अब भारत में किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाता- विज
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 11:10:02
Jaipur, Rajasthan:जयपुर वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी मनोज कुमार निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉफ्टवेयर और डिजिटल उपकरणों की मदद से सिस्टम को हैक कर पेपर हल करके अभ्यर्थियों को नकल करवाई गई थी। इसमें कंप्यूटर सेंटर्स और हैकरों की मदद ली गई। नकल करने की एवज में प्रति अभ्यर्थी लिए गए थे 50 हजार रुपए एडवांस आरोपी ने अभ्यर्थियों से नकल करवाने के लिए 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए थे। इस मामले में आरोपी मनोज कुमार सेंटर हेड के रूप में परीक्षा केंद्र पर मौजूद था। जिसने अपने गिरोह के साथ मिलकर कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर पेपर को सॉल्व करवाया और फिर वही सॉल्व पेपर अभ्यर्थियों को दिया गया। आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसे पुलिस काफी लंबे समय से तलाश रही थी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 11, 2025 11:09:16
Bihar:लालकिले के पास कार ब्लास्ट में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौके पर मौत, कैब से रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने जा रहे थे; गांव में मातम, तीन साल पूर्व गांव भाई की शादी में आया था पूरा परिवार। दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए 10 लोगों में एक बिहार के समस्तीपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज सहनी भी शामिल थे। पंकज समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर फतेहपुर वार्ड संख्या-7 के रहने वाले थे। उनके पिता रामबालक सहनी अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहकर जीवन यापन करते थे। पंकज अंतिम बार अपने गांव 3 वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई की शादी में पूरा परिवार पहुंचा था। गांव में पंकज के चाचा चाचा और उनकी बूढ़े दादा और दादी रहती हैं। पंकज की चाची बताती है कि पंकज दिल्ली में कैब सेवा में ड्राइवर के रूप में काम करते थे। आज सुबह जानकारी हुई कि लाल किला के पास बम ब्लास्ट में पंकज का शव बरामद हुआ है। घटना के समय पंकज अपने एक रिश्तेदार को पुरानी दिल्ली स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान लालकिला के पास हुए धमाके की चपेट में उनकी कार भी आ गया और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में रह रहे परिवारों से बातचीत की।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 11, 2025 11:08:35
Panna, Madhya Pradesh:10 हजार के इनामी आरोपी अब्बास अली सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, महिला को जबरन साथ रखने और दुष्कर्म करने के मामले में था फरार. 25 मार्च 2025 एक आदिवासी महिला गायब हुई थी. सूचना मिलने पर पन्ना जिले के सलेहा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस की जांच और पड़ताल के बाद महिला को ढूंढ लिया गया. वापस आने पर महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी अब्बास अली निवासी सनौरा थाना गुनौर ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी उसे रीवा और फिर मुंबई ले गया, किराये के मकान में रखा और आरोपी द्वारा बार-बार दुष्कर्म किया गया. महिला के कथनों के आधार पर थाना सलेहा में दुष्कर्म की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने फरार आरोपी अब्बास अली पर ₹10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान की अगुवाई में पन्ना पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल पन्ना की मदद से 10 नवंबर 2025 को दिल्ली भागने की फिराक में सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जिला जेल भेजा गया है.
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Nov 11, 2025 11:08:20
Malda, West Bengal:তৃণমূলের বিএলএ ২ আক্রান্ত। মালদার কালিয়াচক থানার যদুপুরের ঘটনা। প্রকাশ্য দিবালোকে আগ্নেয়াস্ত্র নিয়ে হামলা তৃণমূল কর্মী তথা বিএলএ ২ আব্দুল জব্বার সেখের উপর । হামলা অভিযোগ তৃণমূল কর্মী বकুল শেখ ও তার দলবলের বিরুদ্ধে। কালিয়াচক থানায় লিখিত অভিযোগ দায়ের। কালিয়াচক মঙ্গলবার দুপুরে যদুপুর স্ট্যান্ডের ভোট সহায়তা কেন্দ্র থেকে কাজ সেরে বাড়ি ফিরছিলেন আব্দুল জব্বর। সেই সময় অভিযুক্তরা তাকে ঘিরে ধরে বেধড়ক মারধর করে বলে অভিযোগ। এমনকি প্রকাশ্যে আগ্নেয়াস্ত্র প্রদর্শন করে আতঙ্ক সৃষ্টি করা হয় এলাকায়। গুরুতর আহত অবস্থায় স্থানীয়রা তাকে উদ্ধার করে সিলামপুর গ্রামীণ হাসপাতালে ভর্তি করেন। এই ঘটনায় বকুল সেখ ও তার দলের আরও পাঁচজনের বিরুদ্ধে কালিয়াচক থানায় লিখিত অভিযোগ দায়ের করেছেন আক্রান্ত বিএলএ২। ঘটনার পর থেকেই এলাকায় তীব্র উত্তেজনা ছড়িয়েছে।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 11, 2025 11:06:40
Dhanbad, Jharkhand:दिल्ली में कल देर शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी देर रात से सघन जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में यह अभियान देर रात शुरू हुआ और तड़के तक जारी रहा। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल टिकट काउंटर,पार्सल ऑफिस और पार्किंग एरिया की गहन तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की भी बारीकी से जांच की गई। आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने स्वान दस्ते की मदद से प्लेटफॉर्म पर खड़े बैग और छोड़े गए पार्सल की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या विस्फोटक सामग्री की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वह यात्रियों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें। वही यात्रियों ने कहा कि कल की घटना काफी दुखदायी है. इस तरह की घटना नही होनी चाहिए. खास कर धनबाद रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे इस अभियान की काफी प्रशंसा करते हैं. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं। दिल्ली धमाके के बाद देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। वही धनबाद के सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि कल के घटना के बाद धनबाद में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है हर गाड़ी की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 11, 2025 11:06:16
Chittorgarh, Rajasthan:इन्वेस्टर कनेक्ट : अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ को मिल बड़ा निवेश प्रस्ताव.. 33,000 करोड़ से अधिक के निवेश, 10,532 से अधिक रोजगार का खुला रास्ता.. गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में निभाएंगे अहम भूमिका - सीएम साय.. सीएम विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र (इन्वेस्टमेंट लेटर) सौंपे। छत्तीसगढ़ को प्राप्त निवेश प्रस्ताव से राज्य में 10,532 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग लगाना आसान हुआ है। राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एनओसी अब त्वरित रूप से जारी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में उद्योगों को विशेष अनुदान और प्रोत्साहन दिए गए हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन कंपनियों ने निवेश की घोषणा की 1. लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड- यह कंपनी फार्मास्यूटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स बनाती है। कंपनी ने ₹101 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा है, जिससे 750 रोजगार सृजित होंगे。 2. टोरेंट पावर लिमिदेट, अहमदाबाद- कंपनी ने ₹22,900 करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ की ऊर्जा क्षमता को नई दिशा मिलेगी। इससे 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। 3. टорент फार्मास्युटिकल लिमिटेड- फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 200 करोड़ रुपये निवेश की योजना बताई है। इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा。 4. ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड- यह कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। इसमें ₹9,000 करोड़ का निवेश और 4,082 रोजगार प्रस्तावित हैं。 5. माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत- यह कंपनी सोलर सेल (2GW क्षमता) निर्माण यूनिट लगाएगी। इसके लिए ₹700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा。 6. मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए ₹300 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। यह स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। 7. सफायर सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेड- यह कंपनी सेमी कन्डक्टर के निर्माण क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में 120 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 4000 रोजगार सृजन होगा।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 11, 2025 11:05:43
Noida, Uttar Pradesh:जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस छात्र संगठन ने आज इंदौर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र टंट्या भील चौराहे पर जुटे और वहां से पैदल march निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। छात्राओं को कहना है कि 3 साल से हमें छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिसे हम फीस बनने में असमर्थ हैं और 15 दिन बाद हमारी परीक्षा है ऐसे में हम परीक्षा में बैठने से भी वंचित रह जाएंगे हमारे माता-पिता की इतनी आय नहीं है कि वह हमारी फीस भर सके। जयस संगठन के बैनर तले छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई अहम मुद्दे शामिल किए गए हैं — जैसे पिछले तीन सालों से बंद पड़ी छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता योजनाएं, दिव्यांग छात्रों के लिए बंद भत्ता और अन्य शैक्षणिक योजनाओं में चल रही अव्यवस्थाएं। संगठन के नेताओं का कहना है कि इन योजनाओं के बंद होने से लाखों छात्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जयस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top