Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
AK-47 बरामदगी के बाद GMC Srinagar ने अनचिह्नित लॉकर हटाने के आदेश दिए
FWFAROOQ WANI
Nov 11, 2025 11:10:31
Srinagar,
Srinagar, Nov 11: Days after an AK-47 rifle was reportedly recovered from a locker belonging to Dr. Adil Rather at Government Medical College (GMC) Anantnag, the administration of SMHS Hospital and GMC Srinagar has issued strict directions to identify and remove all unmarked or unclaimed lockers within the hospital and college premises. According to police sources, Dr. Adil Rather had allegedly kept the rifle inside his locker before leaving his job at GMC Anantnag and later joining Al-Falah University in Faridabad. In a circular issued by the Office of the Administrator, Associated Hospitals, GMC Srinagar, all faculty members, departmental heads, paramedical staff, and students have been asked to label their lockers with their name, designation, and code number by November 14. The directive states that the move aims to clear surplus or unidentified lockers occupying corridors and other spaces in GMC Srinagar and SMHS Hospital. After the deadline, the Medical Superintendents of SMHS Hospital, Resident Medical Officers (RMOs), and the Estates-cum-Transport Officer will conduct inspections to identify and remove unclaimed lockers. The circular warns that no claims will be entertained for lockers left unidentified after the stipulated period. It further instructs that no Last Pay Certificate (LPC), No Objection Certificate (NOC), or service book shall be issued during an employee’s transfer unless their locker is officially handed over. The Administrator’s order emphasizes the need to maintain discipline, safety, and order across hospital and college corridors by ensuring that all lockers are properly accounted for.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TBTarsem Bhardwaj
Nov 11, 2025 12:42:56
Ludhiana, Punjab:लुधियाना की एक सब्ज़ी मंडी में भीषण आग, कई दुकानदारों को लाखों का नुकसान मंगलवार दोपहर लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में प्लास्टिक की पेटियों में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई धमाके हुए। कई सब्ज़ी विक्रेताओं को काफी नुकसान हुआ। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और जहाँ तक नज़र जा सकती थी, लपटें दिखाई देने लगीं। धुएँ का गुबार कई किलोमीटर तक देखा जा सकता था। घटना के दौरान एक ट्रक भी जलकर खाक हो गया। आग फलों की दुकान संख्या 30 में लगी थी। आग लगने से सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों में दहशत फैल गई। मंडी में सामान खरीदने आए लोग भी इधर-उधर भागने लगे। स्थिति बिगड़ती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुँच गईं। दमकल विभाग की दो-तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल विभाग के पहुँचने से पहले ही सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों ने खुद ही आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। दुकानदार ने बताया, "अचानक आग लग गई। किसी ने मुझे फ़ोन करके कहा कि जल्दी आ जाओ, आग लग गई है। किसी तरह हमने अपना सामान बचाया। एक गाड़ी भी जल गई। कोई जनहानि नहीं हुई। लगभग दो-तीन फलों की दुकानें जल गईं। आग की वजह से कुछ सिलेंडर भी फट गए।"
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 11, 2025 12:41:57
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला है और अतिक्रमण हटाने के वक्त अतिक्रमण को हटाया गया है जहाँ नगर पालिका ईओ ने टीम और भारी पुलिस के साथ नगर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ओर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि अगर लाल निशान के आगे कब्जा किया तो नोटिस दिया जाएगा। दरअसल, बागपत के मुख्य बाजार अतिक्रमण की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी और लगातार शिकायत मिल रही थीं जिसके चलते नगर पालिका ईओ के भड़ाना आज अपनी टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर के साथ बाजार में निकले और बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया और बाजार में मकानों और दुकानों के सामने लाल निशान लगाकर सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए लाल निशान के पीछे ही अपनी डिस्प्ले करेंगे; नहीं तो जुर्माना भी लगेगा और सामान को जब्त कर अतिक्रमण पर तोड़फोड़ की जाएगी।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 11, 2025 12:41:42
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रही कार्रवाई ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। दालमंडी में PWD की कार्रवाई से पहले वाराणसी VDA ने बड़ा एक्शन लिया है। जिन दुकानों/मकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया था, उन्हें आज केवल कुछ घंटे की मोहलत दी गई थी। अब बुलडोजर से तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। सभी दुकानदार विरोध जताते हुए सड़क पर उतर आए हैं, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की तरफ से सख्ती दिखाते हुए VDA ने मुनादी कराई है कि अगर दुकान/मकान खाली नहीं किए गए तो बलपूर्वक उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। यह कार्रवाई काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत 187 से अधिक मकानों/दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। WKT- मौके पर दिखाते हुए.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 11, 2025 12:41:30
Noida, Uttar Pradesh:जाँच एजेंसियों की टीम ने दो CCTV के ज़रिए मिला अहम सुराग़ सबूतों को लेकर जाँच एजेंसियां बरत रही है सभी सावधानियां जाँच एजेंसियों को मिल चुका है बेहद अहम सुराग लाल क़िला विस्फोट से जुड़ा बेहद अहम सुराग बदरपुर टोल नाके के CCTV में क़ैद दहशतगर्द डॉक्टर उमर सूत्रों के मुताबिक़ कार में अकेला बैठा था डॉक्टर उमर उमर के पास वाली सीट पर रखा था एक बैग सूत्रों के मुताबिक़ इस बैग में ही विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुआ विस्फोटक पदार्थ में रखा गया था बदरपुर टोल नाका पार करने के बाद सरिता विहार के पास रुका उमर जाँच एजेंसियों की आठ टीमें बदरपुर बॉर्डर पहुँची दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के अलावा जाँच एजेंसियों ने सारे सबूत इकट्ठा किए
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 11, 2025 12:40:57
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत से एक चौंकाने वाला एक्सिडेंट का वीडियो सामने आया है… जहां नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे का लाइव फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है, वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव स्थित सूजरा मोड़ पर एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली से हाईवे क्रॉस कर रहा था। तभी अचानक सामने से एक तेज रफ्तार बाईक सवार आ जाती है।तेज़ रफ्तार बाइक सवार युवक सीधे ट्रॉली से जा टकराता है… टक्कर इतनी जोरदार थी कि खाली ट्रॉली पलटकर सड़क पर गिर पड़ी। इस लाइव एक्सिडेंट का वीडियो देखकर लोग दहशत में हैं और हाइवे पर लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है, ताकि हादसे की सटीक वजह और जिम्मेदारी का पता लगाया जा सके।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 11, 2025 12:40:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर पुलिस ने कोलकाता से महाठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को NASA से जुड़ी कंपनी का डायरेक्टर बताकर लोगों से अरबों की ठगी कर रहा था। गोरखपुर पुलिस ने ममता बनर्जी के गढ़ कोलकाता से पकड़ा एक ऐसा महाठग जो Aegis Fincap Consultant Ltd. नाम की फर्जी कंपनी चलाकर निवेशकों को अरबपति बनने का सब्जबाग दिखा रहा था। और इस ठगी का फॉर्मूला था '1 रुपया लगाइए... और दो साल में 100 रुपए पाइए' सपनों के इस सौदे में कई लोग गंवा बैठे थे। पीड़ितों में संतोष कुमार धर दूбе, वैभव धर दूबे, मदन मोहन शुक्ला आदि बताए गए। रामगढ़ताल थाने पर आरोपी महाठग के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। 2019 में लखनऊ महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज और इनाम घोषित था। ठग ने लाखों-करोड़ों का नुकसान किया; उनके फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी की गई। रामगढ़ताल पुलिस ने कोलकाता के रूबी हॉस्पिटल के पास अर्बन NR I टॉवर से गिरफ्तार किया। इस ठग पर 1 करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं और IPC की धाराओं 420, 467, 468, 471, 120B जैसी सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 11, 2025 12:40:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो हर किसी को चौंका रही है...जहां बहू के स्वागत की खुशियां चल रही थीं वहीं उसी जश्न के बीच घुस आया सूट-बूट पहना हुआ ‘मेहमान के भेष में चोर’! जिसने रिसेप्शन की भीड़ का फायदा उठाकर लाखों रुपए और गहनों से भरा बैग उड़ा लिया... और जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो परिवार के साथ-साथ पुलिस के भी होश उड़ गए! गोरखपुर के शाहपुर इलाके की शक्तिनगर कॉलोनी के प्रमोद कुमार सिंह के घर में चल रहा था खुशियों का माहौल.. 2 नवंबर को बेटे अभिनव की शादी हुई थी और 7 नवंबर को एक बैंक्वेट हॉल में उस शादी के उपलक्ष्य में रखा गया था भव्य बहूभोज। लेकिन उसी जश्न के बीच बैठा था एक शातिर चोर सूट-बूट में, स्मार्ट लुक में, ताकि किसी को शक भी न हो। रात करीब सवा दस बजे जब डांस फ्लोर पर परिवार थिरक रहा था तभी पीछे की कुर्सी पर बैठा ये शख्स मौका ताड़ रहा था।।बस जैसे ही सबकी नजरें डांस फ्लोर की ओर गईं... उसने झपट्टा मारा सोफे पर रखा बैग उठाया और बड़े आराम से हॉल से बाहर निकल गया। किसी को भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब परिवार को बैग की जरूरत पड़ी, तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने ढूंढा, लेकिन बैग गायब था। उस बैग में करीब तीन लाख रुपए कैश चांदी के सिक्के और कीमती गहने रखे गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हॉल का CCTV फुटेज खंगाला और वहीं खुला इस ‘सूट-बूट वाले चोर’ का राज। कैमरे में कैद हुई उसकी हर हरकत... चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया की पुलिस ने आरोपी की पहचान शुरू कर दी है और बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी। CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है। पहचान की जा रही है, बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। खुशियों के बीच चोरी की ये वारदात एक बड़ा सबक छोड़ गई है क्योंकि चोर अब मास्क नहीं, सूट-बूट पहनकर आते हैं! जरा-सी असावधानी, और लाखों की मेहनत पर हाथ साफ कर देते हैं। फिलहाल गोरखपुर पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और आरोपी की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 11, 2025 12:39:58
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी बाल वाटिकाओं में पढ़ाएंगे स्पेशल एजुकेटर बीएसए कार्यालय पर स्पेशल एजुकेटर की हो रही काउंसलिंग 400 से अधिक अभ्यर्थियों की हो रही है काउंसलिंग जिले के 137 पदों पर होनी है स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा के लिए संचालित की जा रही बाल वाटिका में स्पेशल एजुकेटर बच्चों को शिक्षा और किताबी ज्ञान से रूबरू कराएंगे इसके लिए जनपद में 137 पदों पर स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति की जा रही है स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति से बाल वाटिकाओं में बदलाव होगा जनपद अमेठी में 137 पदों पर स्पेशल एजुकेटर बाल वाटिकाओं में बच्चों को शिक्षा देंगे जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर आज 437 अभ्यर्थियों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही है मेरिट के आधार पर स्पेशल एजुकेटर्स को बाल वाटिकाओं में तैनात किया जाएगा इसके लिए उनके प्रवेश और उनके योग्यता की जांच की जा रही है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि यह स्पेशल एजुकेटर की काउंसलिंग प्रक्रिया है. प्रथम चरण में 30 जून को 237 लोगों ने अपनी काउंसलिंग कराई थी इस बार बचे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है जनपद में इन स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति बाल वाटिकाओं में की जाएगी जो बाल वाटिकाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे इसके साथ ही बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल सकेगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top