Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

दिल्ली: 177.1 किलो अवैध पटाखे पकड़े, तीन आरोपी गिरफ्तार

HBHemang Barua
Oct 09, 2025 04:04:03
Noida, Uttar Pradesh
177 किलो अवैध पटाखे जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की AATS टीम का ऑपेरशन, तीन गाड़ियां भी सीज़ दिल्ली में दिवाली और त्योहारों के सीजन से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है... सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम ने 177.1 किलो बैन किए गए पटाखे बरामद किए है...पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन गाड़ियां भी ज़ब्त की हैं, जिनसे ये पटाखे लाए जा रहे थे... दरअसल 6 अक्टूबर की शाम को पुलिस को एक सीक्रेट इनपुट मिला कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में बैन किए गए पटाखों की सप्लाई करने वाले है...सूचना के आधार पर टीम ने सिविक सेंटर, कमला मार्केट इलाके में जाल बिछाया...थोड़ी ही देर में तीन गाड़ियों को रोका गया, स्विफ्ट डिज़ायर, वैगनआर और फ्रॉन्क्स.. तलाशी में गाड़ियों से कुल 177.1 किलो पटाखे मिले...पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.. तीनों आरोपी रतनदीप,तुषार और साहिल दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले है.. पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR कमला मार्केट थाने में दर्ज की है.... पुलिस अब ये जांच कर रही है कि इन पटाखों की सप्लाई कहां से हो रही थी और इन्हें आगे कहां बेचा जाना था..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Oct 09, 2025 06:48:40
Jhajjar, Haryana:प्रदूषण रोकथाम और पर्यावरण रक्षा के लिए सख्त हुआ प्रदूषण नियंत्रण विभाग रैडी मिक्स कंक्रीट बनाने वाले दो प्लांट किए सील अब तक 10 से ज्यादा आरएमसी प्लांट करवा चुके हैं बंद पांच प्लांट पूरी तरह करवाए डिस्मैंटल, 5 के क्लोजर की चल रही फाईल पोलिथीन थैलियों के कारोबार पर भी किया प्रहार, 8 हजार के किए चालान सब्जी मंडी और अनाज मंडी में नगरपालिका परिषद के साथ मिलकर चलाया अभियान 132 अवैध औद्योगिक संस्थानों के खिलाफ भी की है कार्यवाही गैरकानूनी फ्यूल इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक संस्थानों पर भी होगी कार्यवाही नाईट पैट्रोलिंग टीम की तैयारी, रात भर पहरा देगी प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने रैडी मिक्स कंक्रीट बनाने वाले प्लांट पर भी सख्ती दिखाई है। बहादुरगढ़ बाईपास पर स्थित सिद्धिविनायक और सिदीपुर लोवा के पास स्थित आरएमसी बाई प्रदीप को सील किया गया है। अब तक 10 आरएमसी प्लांटो को विभाग बंद करਵਾ चुका है और 5 के क्लोजर की फाईल चलाई हुई है। वहीं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान चलाए हुए है। नगर परिषद के साथ मिलकर विभाग की टीम ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी की दो दुकानों से पॉलीथीन थैलियों को बरामद किया और उनका 8 हजार रूप्ये का चालान भी किया है। शैलेन्द्र अरोड़ा ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नही करने की अपील की है। बहादुरगढ़ में प्रदूषण के स्तर की नियमित निगरानी के लिए एयर पोल्यूशन माउनिटरिंग सिस्टम को भी दोबारा से एक्टिव कर दिया है। जिससे विभाग के पास अब हर रोज प्रदूषण का डाटा पहुंच रहा है । उसी डाटा के आधार पर ग्रैप की स्टेज भी तय की जानी है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 09, 2025 06:48:22
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है लालसोट में उपचार के दौरान युवक की मौत का मामला परिजन और ग्रामीण 24 घंटे से शव के साथ दे रहे धरना pachaas लाख ,संविदा पर नौकरी,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वही क्षेत्र के चिकित्सक आए धरने के विरोध में सरकारी और निजी चिकित्सक संघ लालसोट ने किया कार्य बहिष्कार हालांकि आपात सेवा है चालू कहा चिकित्सकों के खिलाफ बनाया जा रहा गलत माहौल दबाव बनाकर पैसे वसूली का डॉ लगा रहे आरोप कल एक डॉक्टर के क्लीनिक पर लिया था युवक ने उपचार परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत दौसा के लालसोट में बुधवार को एक क्लीनिक पर उपचार के दौरान 35 वर्षीय युवक कमलेश सैनी की मौत के बाद मचा बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा परिजन और ग्रामीण 24 घंटे से शव के साथ क्लीनिक के सामने धरना दे रहे हैं उनकी मांग है मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए , संविदा पर नौकरी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो वही इस धरने के खिलाफ लालसोट सरकारी एवं निजी चिकित्सा संघ खड़ा हो गया उन्होंने कल एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कर धरनार्थियों के खिलाफ मृत शरीर सम्मान अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई करने की मांग लेकर ज्ञापन दिया था साथ ही नो अक्टूबर से कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी थी ऐसे में लालसोट शहर के सरकारी और निजी चिकित्सकों ने धरने के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया हालांकि आपात सेवा चालू रखी है चिकित्सकों का कहना है इस तरह शव के साथ धरना देकर चिकित्सकों के खिलाफ गलत माहौल बनाया जा रहा है और दबाव बनाकर पैसा वसूलना चाहते हैं जो यह कानूनी रूप से ठीक नहीं है हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारी हर मुमकिन प्रयास कर धरनार्थियों से वार्ता के माध्यम से मामले का समाधान निकालने का कल से प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 09, 2025 06:48:08
Chandigarh, Chandigarh:स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की प्रैस वार्ता आने वाली 17 अक्तूबर को हरियाणा सरकार को 1 साल पूरा होगा。 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर हरियाणा आएंगे。 हरियाणा में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया था。 जिसमें स्वास्थ्य कैंप लगाए गए थे。 28000 कैंप लगाए गए थे। 28लाख लोगों ने जांच करवाई。 डेंगू के 1000 हजार से ज्यादा केस आए हैं。 हर अस्पताल में अलग से बैड रखे गए हैं। ब्लड बैंक में खून की पर्याप्त व्यवस्था है。 अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई पीपीपी मोड पर करवाएंगे म Milावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार काम किया जा रहा है。 अब तक 606 सैंपल फेल हुए हैं। एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है。 कफ सिरप को लेकर कहा कि हमने हरियाणा में 4 सिरप बैन कर दिए हैं। हालांकि जिस कफ सिरप से अन्य राज्यों बच्चों की मौत हुई है उसका स्टॉक हरियाणा में नहीं था。 आईपीएस आत्महत्या मामले में कहा कि यह बहुत बुरा हुआ। मामला अभी जांच में है। इसलिए इस बारे ज्यादा कहा नहीं जा सकता
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 09, 2025 06:47:54
Bikaner, Rajasthan:कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस संगठन और आंत चुनाव पर बोले—कांग्रेस का जो डीएनए है उसी आधार पर ऊपर से नीचे तक टटोल रहे, राजस्थान में संगठन पहले से मजबूत, आगे भी और मजबूत होकर निकलेगा। कांग्रेस का राजस्थान में भविष्य अच्छा है, कांग्रेस अनुशासन वाली पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस जॉइन करने से पहले कोई टिकट चाहे तो ऐसा हो नहीं सकता। नरेश मीणा हमसे मिले नहीं वो बड़े लीडर है हम छोटे लीडर है, मैं भी उनके पास जाता, उन्होंने कभी ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की, कांग्रेस के हाथ मिलाना चाहते है, व वो चाहते तो कंसीडर कर सकते थे। बाइट - सुखजिंदर सिंह रंधावा (कांग्रेस प्रभारी)
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 09, 2025 06:47:34
Karauli, Rajasthan:करौली में वन्यजीव सप्ताह का समापन, संरक्षण का संदेश और छात्र-छात्राओं का सम्मान, जिला करौली उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर टाइगर रिजर्व (द्वितीय) के कार्यालय में वन विभाग करौली द्वारा आयोजित वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह आयोजित हुआ। आयोजन में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवा पीढ़ी को जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन उपवन संरक्षक वाइल्ड लाइफ की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान वन्यजीव सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वन्यजीवों के प्रति अपनी गहरी रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, वन्यजीव संरक्षण में सहयोग के लिए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें भविष्य में संरक्षण कार्यों के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की ओर से कई शॉर्ट मूवीज़ का प्रदर्शन किया गया, जिनमें ‘मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व’ की अवधारणा को अत्यंत रोचक और संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत किया गया। इन फिल्मों के माध्यम से यह शक्तिशाली संदेश दिया गया कि मनुष्य और वन्यजीव शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकते हैं। इसके साथ ही, यह सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि वर्तमान में सतर्कता नहीं बरती गई, तो भविष्य में जैव विविधता का नाजुक संतुलन गंभीर रूप से बिगड़ सकता है। उप वन संरक्षक ने युवा पीढ़ी की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के संरक्षक हैं। उन्होंने युवाओं को केवल जागरूक करने के बजाय, तकनीक, शिक्षा और नवाचार के माध्यम से उन्हें वन्यजीवों के सक्रिय रक्षक के रूप में तैयार करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस दौरान कुल्हाड़ी रोको, जंगल संजोओ प्रकृति से नाता जोड़ो! का नारा गूंजा। शर्मा ने बताया कि ‘कुल्हाड़ी बंद अभियान’ के माध्यम से वनों के अंधाधुंध दोहन, अवैध शिकार, और मानवीय हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन्यजीवों की सुरक्षा केवल सरकारी ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक ज़िम्मेदारी है, और जनभागीदारी से ही इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति समारोह में एसीएफ हरि सिंह हाड़ा, फील्ड बायोलॉजिस्ट मुकेश सारस्वत, रेंज ऑफिसर संजय कुमार मीणा और दशरथ सिंह, तथा RFBDP के प्रतिनिधि फारूख रंगरेज सहित कई अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 09, 2025 06:46:46
Karauli, Rajasthan:मेरा युवा भारत करौली द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, करौली। मेरा युवा भारत करौली के तत्वावधान में जिले के हिण्डौन सिटी ब्लॉक एवं श्री महावीरजी ब्लॉक में युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मल टी.टी. कॉलेज, हिण्डौन सिटी में हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर उत्साह का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत बैडमिंटन से की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल का परिचय दिया。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 09, 2025 06:46:24
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - गैस सिलेंडर से भरा था ट्रक, कार्रवाई - नशे में तेज स्पीड में चल रहा था ट्रक ड्राइवर - लोगों ने ट्रक रुकवा परिवहन टीम को दी सूचना - परिवहन निरीक्षक मुक्ता वर्मा ने की कार्रवाई - ट्रक सीज किया, चालक का लाइसेंस होगा निलंबित - ट्रक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल ने दी सूचना एंकर राजधानी जयपुर में 1 दिन पूर्व अजमेर रोड पर सावरदा में ट्रक और टैंकर का भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इसके एक दिन बाद ही चाकसू बाईपास पर गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को तेज रफ्तार में दौड़ाते ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया है। ट्रक ड्राइवर नशे में था और ट्रक को तेज स्पीड में चला रहा था। चाकसु बाईपास पर दादनपुरा में लोगों ने लहराते हुए चल रहे ट्रक को देखा तो ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल मौके पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवर को ट्रक से उतारा। इस दौरान ट्रक ड्राइवर के नशे में होने की बात पता चली तो परिवहन निरीक्षक मुक्ता वर्मा (सोनी) को सूचना दी। परिवहन निरीक्षक मुक्ता वर्मा मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर कजोड़मल का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया। टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने पर परिवहन निरीक्षक ने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही ट्रक ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा की है। लोगों ने बताया कि ट्रक लहराते हुए चल रहा था, जिससे लग रहा था कि कहीं भी बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 09, 2025 06:46:03
Karauli, Rajasthan:राजकीय महाविद्यालय मे नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन हिण्डौन। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आमजन मे मानसिक स्वास्थय जनचेतना के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान मे संगोष्टी का आयोजन किया गया । जिला मानसिक स्वास्थ्य ईकाई एवं हिण्डौन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वधान मे युवाओं की नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थय से जुड़ी सामाजिक भ्रान्तियो के निवारण मे सक्रिय भूमिका" विषय पर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ जयंतीलाल मीना ने बताया की संगोष्ठी मे विषय विशेषज्ञ ने छात्र -छात्राओं को नशा मुक्ति, नई किरण-नशा मुक्ति केंद्र योजना के साथ मानसिक स्वास्थय के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 09, 2025 06:36:08
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top