Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कांग्रेस सांसद सुरजेवाला: संचार साथी ऐप से भारत निगरानी राज्य बन रहा है

AKAshok Kumar1
Dec 03, 2025 08:31:58
Noida, Uttar Pradesh
Delhi | Congress MP Randeep Singh Surjewala says, "India is being transformed into a surveillance state through the Sanchar Saathi app. The government has made it mandatory for every cellphone manufacturer and importer to pre-install the Sanchar Saathi app. The government has also asked cellphone manufacturers to install the Sanchar Saathi app in existing smartphones via a software update. The third part of the order says that the Sanchar Saathi app can neither be amended nor deleted. The government can now track every activity of the smartphone user using the Sanchar Saathi app... The government can possibly listen to all your conversations. The government will have all your call and chat records... Your financial transactions will also be available to the government, including your private photographs. God forbid, if an international hacker hacks the Sanchar Saathi app, then there will be a huge data breach. Making this mandatory without the consent of the smartphone users is against the law and it should not be imposed. Was there any discussion with any stakeholder? No... I have raised this issue in the Parliament and sought answers from the government... Why are they forcibly installing the app in smartphones if they can be deleted later? What is the point? If there is a data breach during this, will the minister take ownership? Will he be accountable?... India is being transformed into a fascist country like North Korea.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Dec 03, 2025 08:47:38
Jaipur, Rajasthan:क्या कुछ बड़ा होने जा रहा आज कैबिनेट की बैठक में मंत्री आश्वस्त, पर कई विधायकों की मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल पर निगाहें भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज दोपहर बाद तीन बजे सीएमओ में होगी कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार एवं फेरबदल की चर्चाओं के बीच आज की कैबिनेट मीटिंग महत्वपूणर्ण मानी जा रही है, हालांकاه जानकार फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की संभावनाओं से इंकार भी कर रहे हैं कल सीएम की हुई थी मोदी शाह से मुलाकात इस कारण अटकलें जोरों पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात फिर अमित शाह से सीएम की मंत्रणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में मुलाकातों से सूबे की सियासत में कल से हलचल दिखाई दे रही है मुलाकातों की टाइमिंग को लेकर सियासी गलियों में अटकलें लग रही हैं हर कोई यही जानना चाह रहा है कि क्या आज की कैबिनेट बैठक में कुछ बड़ा होने जा रहा है भजनलाल सरकार के मंत्रियों में सीएम के दिल्ली दौरे और उनकी मुलाकातों को लेकर कल से ही उत्सुकता बनी हुई है पर फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की कहीं भी उन्हें संभावना नहीं दिख रही है कैबिनेट के एजेंडे में भू आवंटन से जुड़े मामले आज की कैबिनेट बैठक में भू आवंटन ने जुड़े मामलों पर चर्चा होगी कई बड़ी कंपनियों को लैंड एलॉटमेंट किया जा सकता है खास तौर से सोलर और विंड पॉवर के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को भू आवंटन किया जा सकता है प्रवासी राजस्थानी दिवस और सरकार की दूसरी वर्षगांठ के आयोजनों पर चर्चा एक तरफ प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियाँ तो दूसरी ओर राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ ये तय माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे पर चर्चा होगी प्रवासी राजस्थानी दिवस पर भी आज की बैठक में चर्चा होने के पूरे आसार हैं पीएम मोदी से लेकर अमित शाह के इन कार्यक्रमों में आने तक की संभावना के बीच मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की कितनी संभावना है इसे लेकर जितने मुंह उतनी बातें हैं इस बीच भजनलाल सरकार के मंत्रियों का बीजेपी कार्यालय में जनता दरबार जारी है लगातार तीसरे दिन बुधवार को जनसुनवाई का दौर जारी रहा सरकार ने तेबीस दिसंबर तक का मंत्रियों की जनसुनवाई का शेड्यूल जारी कर दिया है जानकार इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं कि तेबीस तारीख तक जब मंत्रियों की जननसुनवाई का शेडयूल ही जारी हो गया है तो फिर मंत्रिमंडल का विस्तार फेरबदल इससे पहले कैसे संभव है कौनसा मंत्री कब करेगा जनसुनवाई 3 दिसंबर गजेंद्र सिंह खींवसर मंजू बाघमार 8 दिसंबर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और झाबर सिंह खर्रा 9 दिसंबर किरोडीलाल मीणा हीरालाल नागर 10 दिसंबर कन्हैयालाल चौधरी के के बिश्नोई 15 दिसंबर मदन दिलावर और गौतम दक 16 दिसंबर जोगाराम पटेल और संजय शर्मा 17 दिसंबर सुरेश रावत एवं जवाहर सिंह बेढम 22 दिसंबर अविनाश गहलोत और विजय सिंह चौधरी 23 दिसंबर सुमित गोदारा एवं हेमंत मीणा बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी से जब ये सवाल किया गया तो उनका जवाब था ये सब आलाकमान और मुख्यमंत्री तय करते हैं बाकी के मंत्री इस सवाल से बचते नजर आये मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले हमारे को जो भी जिम्मा मिला हुआ है उसे निभाना हमारा कर्तव्य है बाकी का काम पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री का है बहरहाल कुछ हो या न हो पर निगाहें आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर जरूर टिकी हैं विधायकों से लेकर मंत्रियों तक और उनके शुभचिंतकों से लेकर समर्थकों तक में ये जानने की जिज्ञासा जरूर है कि क्या कैबिनेट की बैठक में भजनलाल सरकार के मंत्री दूसरी वर्षगांठ की तैयारियों और जनता को दी जाने वाली सौगातों के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन पर ही चर्चा करेंगे या फिर कुछ वो होगा जिसे जानने के लिए पूरे सूबे की जनता उत्साहित है
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 03, 2025 08:46:54
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 03, 2025 08:46:39
Jammu, :BYTE: VIKRAM RANDHAWA, BJP MLA जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के बयान पर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा की प्रतिक्रिया। मुख्यमन्त्री को इस तरह के बयान शोभा नहीं देते, ये उनकी frustration बताती है। उमर अब्दुल्ला frustration हो चुके हैं इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी हिंदुओं के पैसे से चलती हैं, और अगर उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी को दी गई ज़मीन दिए जाने चाहिए तो क्या वो बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी और विभिन्न धार्मिक स्थलों को जो जमीनें दी गईं क्या उमर अब्दुल्ला उनसे भी पैसा वापिस लेंगे। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी श्र Shrine बोर्ड के मेडिकल कॉलेज को लेकर विवाद गहरा गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयानों पर संघर्ष समिति और सनातन धर्म सभा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका आरोप है कि उमर अब्दुल्ला मामले को धार्मिक रंग दे रहे हैं और हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं। भाजपा ने भी उमर अब्दुल्ला के बयानों की आलोचना की है।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 03, 2025 08:45:56
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान 'नेहरू चाहते थे कि बाबरी मस्जिद सरकारी पैसे से बने' पर कहा, "हमें तो एक ही ऐतिहासिक दस्तावेज़ पता है, जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का नहीं, बल्कि सरदार पटेल जी का जिक्र है। उन्होंने ही चिट्ठी लिखकर RSS के क्रियाकलापों और उनकी घृणा की राजनीति को देखते हुए बैन किया था। सरदार पटेल होते तो यह पैदा ही नहीं होते। यह तो पंडित जवाहर लाल नेहरू थे जो बहुत बड़े दिल के आदमी थे। वह सभी का योगदान चाहते थे। चाहे पक्ष हो या विपक्ष। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी अपनी सरकार में शामिल कर लिया था। वह चाहते थे कि सभी मिलकर तरक्की की बात करें, देश को बनाने की बात करें। उन्होंने बैन हटा दिया था और आज आप उन्ही पर बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हो...
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 03, 2025 08:45:38
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:जशपुर - स्कॉलरशिप योजना पर स्पेशल स्टोरी छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए स्कालरशिप योजना लेकर आई है जिसका लाभ गरीब तबके के छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में काफी मददगार साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए कई छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) योजनाएं संचालित करती है। ये योजनाएं मुख्य रूप से आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाई जाती हैं। इनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (SC/ST/OBC/माइनॉरिटी) के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बिना आर्थिक बाधा के पढ़ाई जारी रख सकें। छत्तीसगढ़ सरकार की स्कालरशिप योजना बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की मदद से हजारों गरीब छात्र छात्राएं जो पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद आगे की शिक्षा जारी नहीं कर पाते थे, उनकी गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते थे, अब वे भी आगे की पढ़ाई पूरी कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्राथमिक स्तर के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी स्कालरशिप प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना चलाया जा रहा है जिससे SC/ST और OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को जिन्होंने 11 वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है जो कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तथा जिनके परिवार की सालाना आय ST/SC के लिए 2 लाख और OBC के लिए 1.5 लाख से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना ऐसे छात्र छात्राओं के लिए है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, ला आदि पेशेवर कालेजों में दाखिला लेते हैं। ऐसे छात्रों के लिए जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख या उससे कम हो उन्हें सलाना 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना जो कक्षा तीसरी से 8 वीं तक के सरकारी स्कूल के छात्र खासकर ग्रामीण इलाके के उन्हें प्रत्येक महीना 100 से 200 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो उनके किताबों और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए काफी मददगार साबित होती है। नौनिहाल स्कालरशिप योजना, इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार के छात्रों को मिलता है जो कि कक्षा 1 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए दिया जाता है। इसमें छात्र छात्राओं के लिए किसी तरह की मेरिट शर्त नहीं रखी गई है। इस योजना के तहत ऐसे परिवारों के छात्रों को सालाना 500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती है। इसके अलावा निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना जो 40% से अधिक दिव्यांगता वाले छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है इसमें उनके परिवार की आय की सीमा बंधन नहीं रखी गई है। उन्हें प्रत्येक महीने 360 रुपये से दिया जाता है। जिसकी सहायता से उनकी पढ़ाई में आ रही आर्थिक अड़चन दूर हो जाती है। इस सभी योजनाओं का लाभ लेकर मेधावी छात्र छात्राएं अपने सपनों पर पंख लगा रहे हैं। इन योजनाओं के कारण उनकी पढ़ाई निर्बाध गति से आगे बढ़ रही है जिसके लिए अब वे सरकार को भी धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस योजना को बेहद कारगर योजना बताया है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 03, 2025 08:45:10
Srinagar, :श्रीनगर | विश्व विकलांगता दिवस विश्व विकलांगता दिवस पर, J&K हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रीनगर में प्रेस कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की。 प्रदर्शनकारियों ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर कड़ी निराशा जताई और आरोप लगाया कि वह जम्मू और कश्मीर में विकलांग लोगों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने में 'पूरी तरह से नाकाम' रही है。 उन्होंने कहा कि उन्होंने बेहतर कल्याणकारी उपायों की उम्मीद में सरकार को वोट दिया था, लेकिन 'बदले में कुछ नहीं मिला।' एसोसिएशन ने प्रशासन से विकलांग समुदाय को मिलने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और उनके सामने आने वाली अन्य समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 03, 2025 08:41:26
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान समेत देश के दूसरे हिस्सों में इन दिनों साइबर ठगों ने ठगी का नया ट्रेंड शुरू किया। साइबर ठग अब इतने शातिर हो चुके है कि ठगी के लिए विषय भी ऐसा चुनते है जिसकी जरूरत और चर्चा ताज़ा हो, ताकि ज़ब इनका कॉल आम लोगों के पास पहुंचे तो ज्यादा शक ना हो। मसलन वोटर आईडी कार्ड अपडेट, एसआईआर, इनकम टैक्स रिटर्न, किसान योजना, शादी का कार्ड ये ऐसे विषय चुनकर अपनी साइबर ठगी क़ो अंजाम देते हैं। जैसे जैसे देश डिजिटाइजेशन की तरफ़ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे साइबर ठग भी ज्यादा एक्सपर्ट होते जा रहे हैं और वर्तमान ट्रेंड के हिसाब से साइबर ठगी करते हैं और अब देश में SIR और वोटर कार्ड का काम जोरों पर चल रहा है और इसी को साइबर ठगों ने नया साइबर ठगी का तरीक़ा बनाया है.. SIR से नाम कटने का झाँसा देकर अब लोगों से साइबर ठगी हो रही है—पुलिस ने आमजन को सतर्क किया है कि साइबर ठग सोशल मीडिया और एसएमएस पर फर्जी संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में जनता को डराया जाता है कि यदि उन्होंने तुरंत एसआईआर फॉर्म नहीं भरा तो उनका वोटर कार्ड रद्द हो जाएगा या उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा। बाइट- राजर्षि राज, डीसीपी साउथ जयपुर ठग इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक फर्जी लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद वे लोगों से प्रक्रिया पूरी करने के बहाने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) या तथाकथित प्रोसेसिंग फीस/पैसा मांगते हैं। यह पूरी प्रक्रिया धोखाधड़ी पर आधारित है जिसका उद्देश्य गोपनीय जानकारी और धन लूटना है। उन्होंने बताया की इससे बचने के लिए बीएलओ से मिलें: इस तरह के किसी भी कॉल या फर्जी लिंक पर भरोसा न करें। सीधे अपने बीएलओ से मिलकर ही फॉर्म सही भरें और जमा कराएं। वही केवल आधिकारिक वेबसाइट: एसआईआर या वोटर कार्ड अपडेट के लिए केवल सरकारी डोमेन जैसे .gov.in या eci.gov.in का ही उपयोग करें। SIR प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। निर्वाचन विभाग या कोई भी अधिकारी आपसे फोन/मैसेज पर ओटीपी, आधार नंबर, पैन या बैंक विवरण कभी नहीं मांगता है। ऐसी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी वेबसाइट पर विवरण दर्ज करने से पहले सुनिश्चित करें कि URL की शुरुआत HTTPS से हो और एड्रेस बार में ताला (लॉक) का आइकन मौजूद हो।: यदि आप साइबर कैफे से फॉर्म भर रहे हैं तो काम खत्म होने पर 'ब्राउज़र हिस्ट्री' और 'कैश' डिलीट करें। को कोई भी विभाग कभी भी आपसे SMS या ईमेल के जरिए आपके बैंक खाते का विवरण, OTP, पासवर्ड या CVV नहीं मांगता है। किसी भी अपरिचित SMS या ईमेल में दिए गए SIR, वोटर आईडी, "टैक्स रिफंड" से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको अपने रिफंड की स्थिति जाननी है, तो हमेशा आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (official portal) पर ही लॉग इन करें। संदिग्ध कॉल, संदेशों या स्कीनशॉट का जवाब न दें। साइबर अपराधी तुरंत कार्रवाई करने के लिए उकसाने के लिए आपमें तात्कालिकता या डर का भाव पैदा करने की कोशिश करे तो इन नंबरों को संचार साथी के चक्षु पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ के पर रिपोर्ट करें। अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें। यदि इस प्रकार की घटना होती है तो इसकी सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन / साइबर पुलिस स्टेशन/ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in साइबर हेल्प लाईन NNumber 1930 या साइबर हेल्पडेस्क नंबर 9256001930/9257510100 पर देवे।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 03, 2025 08:40:53
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी आज जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी, जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे; वहाँ मंत्री ने दिव्यांगों के बीच ट्राय साइकिल का वितरण किया, जिसके बाद कई दिव्यांग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया. दिव्यांग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा एलान किया है; उन्होंने राज्य में दिव्यांगों के प्रतिशत को समाप्त करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति ही दिव्यांग है, राज्य में दिव्यांग प्रतिशत नहीं होना चाहिए; कैबिनेट में पास कर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा, सभी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 03, 2025 08:40:29
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले में मंगलवार की शाम अनाम युवती का शव बरामद किया गया है। घटना कर्रा थाना क्षेत्र के मुरही काटमकुकू के जंगल में लगभग 19 वर्षीय एक युवती का शव मिला। शव में दुर्गन्ध के कारण मौत का अंदेशा हो गया था और मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि शव नग्न था और सिर कुचला हुआ था। शरीर गलने लगा था और शव में कीड़े लग गए थे; एक हाथ गायब था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह जंगल क्षेत्र में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले भी एक युवती के साथ बलात्कार कर हत्या की जा चुकी थी, जिसका जलाया गया शव झोपड़ी के निकट मिला था। उसी क्षेत्र के लगभग 500 मीटर दूर जंगल में फिर एक युवती का शव पाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। ऐसा माना जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए युवती को जंगल में लाया गया और उसके साथ बलात्कार कर शव का पहचान छुपाने के लिए सिर कुचल दिया गया ताकि पहचान न हो सके। कूचे चेहरे के कारण पहचान में दिक्कत हो रही है, परन्तु पुलिस ने आसपास के थाने को सूचना दे दी है ताकि गायब युवती की पहचान पता चल सके। युवती की अनुमानित आयु 19-20 वर्ष की बताई जा रही है। मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 03, 2025 08:39:56
Betul, Madhya Pradesh:दिल्ली-गाज़ियाबाद निवासी 32 वर्षीय मुकुल शर्मा छुट्टियां मनाने छिंदवाड़ा आए थे। रविवार दोपहर वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ तामिया ब्लॉक के झिंगरिया वाटरफॉल घूमने पहुंचे। फोटो लेते समय उनका पैर फिसल गया और पत्नी के सामने ही वे तेज बहाव वाले गहरे पानी में गिर गए। घटना देखते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस SDERF और गोताखोरों की टीम लगातार तीन दिनों तक तलाश में जुटी रही। पानी की लगभग 60 फीट गहराई में फंसे होने की वजह से शव दिखाई नहीं दे रहा था। बुधवार दोपहर लगभग 66 घंटे बाद गहराई में ‘गल/कांटे’ डालकर की गई सर्च में शव बाहर आया। मुकुल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीम ने बताया कि गहराई और तेज बहाव के कारण खोज अभियान बेहद मुश्किल था, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद सफलता मिली।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top