Back
जशपुर के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजनाओं का बड़ा लाभ
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 03, 2025 08:45:38
Jashpur Nagar, Chhattisgarh
जशपुर - स्कॉलरशिप योजना पर स्पेशल स्टोरी
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए स्कालरशिप योजना लेकर आई है जिसका लाभ गरीब तबके के छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में काफी मददगार साबित हो रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए कई छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) योजनाएं संचालित करती है। ये योजनाएं मुख्य रूप से आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाई जाती हैं। इनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (SC/ST/OBC/माइनॉरिटी) के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बिना आर्थिक बाधा के पढ़ाई जारी रख सकें। छत्तीसगढ़ सरकार की स्कालरशिप योजना बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की मदद से हजारों गरीब छात्र छात्राएं जो पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद आगे की शिक्षा जारी नहीं कर पाते थे, उनकी गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते थे, अब वे भी आगे की पढ़ाई पूरी कर पा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्राथमिक स्तर के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी स्कालरशिप प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना चलाया जा रहा है जिससे SC/ST और OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को जिन्होंने 11 वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है जो कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तथा जिनके परिवार की सालाना आय ST/SC के लिए 2 लाख और OBC के लिए 1.5 लाख से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना ऐसे छात्र छात्राओं के लिए है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, ला आदि पेशेवर कालेजों में दाखिला लेते हैं। ऐसे छात्रों के लिए जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख या उससे कम हो उन्हें सलाना 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना जो कक्षा तीसरी से 8 वीं तक के सरकारी स्कूल के छात्र खासकर ग्रामीण इलाके के उन्हें प्रत्येक महीना 100 से 200 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो उनके किताबों और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए काफी मददगार साबित होती है। नौनिहाल स्कालरशिप योजना, इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार के छात्रों को मिलता है जो कि कक्षा 1 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए दिया जाता है। इसमें छात्र छात्राओं के लिए किसी तरह की मेरिट शर्त नहीं रखी गई है। इस योजना के तहत ऐसे परिवारों के छात्रों को सालाना 500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती है। इसके अलावा निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना जो 40% से अधिक दिव्यांगता वाले छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है इसमें उनके परिवार की आय की सीमा बंधन नहीं रखी गई है। उन्हें प्रत्येक महीने 360 रुपये से दिया जाता है। जिसकी सहायता से उनकी पढ़ाई में आ रही आर्थिक अड़चन दूर हो जाती है।
इस सभी योजनाओं का लाभ लेकर मेधावी छात्र छात्राएं अपने सपनों पर पंख लगा रहे हैं। इन योजनाओं के कारण उनकी पढ़ाई निर्बाध गति से आगे बढ़ रही है जिसके लिए अब वे सरकार को भी धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस योजना को बेहद कारगर योजना बताया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowDec 03, 2025 09:00:340
Report
BBBindu Bhushan
FollowDec 03, 2025 09:00:210
Report
0
Report
0
Report
16
Report
BDBabulal Dhayal
FollowDec 03, 2025 08:47:3819
Report
HBHemang Barua
FollowDec 03, 2025 08:47:1199
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowDec 03, 2025 08:46:54121
Report
RVRajat Vohra
FollowDec 03, 2025 08:46:3947
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowDec 03, 2025 08:46:24111
Report
AAAkshay Anand
FollowDec 03, 2025 08:45:5635
Report
WMWaqar Manzoor
FollowDec 03, 2025 08:45:1886
Report
FWFAROOQ WANI
FollowDec 03, 2025 08:45:10111
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowDec 03, 2025 08:41:2696
Report