Back
S DHAR TIWARIकिसानों की पदयात्रा कलेक्ट्रेट पहुँची, धान खरीद–एमएसपी–स्मार्ट मीटर समेत समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
Chak Manikpur Shayyad Raje, Uttar Pradesh:भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में बुधवार को लगभग 1 बजे किसानों ने समदा चौराहे से मंझनपुर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकालकर कृषि व ग्रामीण समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा।किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय केन्द्रों पर केवल मनसूरी धान की खरीद हो रही है।
0
Report
Advertisement