Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Nandyal-Allagadda सड़क पर बस में आग, हादसे में तीन की मौत; कई घायल

ARAarti Rai
Jan 22, 2026 04:03:50
Noida, Uttar Pradesh
A major accident occurred on the Nandyal-Allagadda road. A private travel bus caught fire at Sirivella Metta. The accident occurred when the travel bus lost control due to a tire blast and crossed the divider and hit a lorry. The bus overturned a container lorry in the accident. It is reported that there were a large number of motorbikes in the container lorry. The fire that broke out suddenly in the bus and the passengers screamed as the bus doors did not open. Locals and bus cleaners who noticed the incident broke the windows of the bus and took the passengers out. Three people died in the incident and several were seriously injured. The bus driver and two lorry drivers died. Police reached the scene and are investigating. Firefighters putting out the fire. The injured were shifted to Nandyal District Government Hospital in 108. Initial information is that the accident occurred when the bus tire burst and the bus lost control and hit the lorry, causing a fire. The travel bus was identified as an AR BCVR travel bus going from Nellore to Hyderabad. It is reported that there were 36 passengers in the bus at the time of the accident. 14 injured people were shifted to Nandyal Government Hospital
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Jan 22, 2026 05:33:09
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, बकावंड विकासखंड के प्राथमिक शाला बड़ेपारा, छोटेदेवड़ा में पदस्थ सहायक विवेक राणा को SIR से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, सहायक शिक्षक विवेक राणा को मतदान केंद्र क्रमांक 198 के अंतर्गत नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस तामील कराने का कार्य बकावंड तहसीलदार ने सौंपा था, लेकिन नोटिस प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने संबंधित मतदाताओं तक इसे नहीं पहुँचाया, जिसके चलते SIR का काम प्रभावित हुआ, शासकीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत निलंबन की कार्रवाई की।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Jan 22, 2026 05:32:50
Dehradun, Uttarakhand:देहरादून के कालसी क्षेत्र में मौजूद ऐतिहासिक जगतग्राम अश्वमेध यज्ञ स्थल के आसपास खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है... भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के द्वारा की जा रही ये खुदाई चौथी वेदिका की खोज के लिए की जा रही है... दरअसल इस जगह का इतिहास न केवल धार्मिक बल्कि पुरातात्विक दृष्टि से भी बहुत खास है... इतिहास बताता है कि 1700 -1800 साल पहले तीसरी शताब्दी में राजा शीलवर्मन ने यहां चार अश्वमेघ यज्ञ किए थे... यहाँ यज्ञ के दौरान वेदिकाओं में घोडो की आहुति दी जाती تھی...इसी वजह से इस जगह को अश्वमेध यज्ञ स्थल कहा गया... वर्ष 1952-1954 में भी यहां खुदाई की गई थी...उस दौरान तीन वैदिक यज्ञ स्थलों के प्रमाण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को मिले थे...जिनमें ईंटों और शिलालेखों पर ब्राह्मी लिपि में लिखे संदेश मिले थे... क्योंकि राजा ने चार यज्ञ किए थे...इसलिए अब चौथे वेदिक की तलाश की जा रही है... इस संरक्षित राष्ट्रीय स्मारक अश्वमेध यज्ञ स्थल में 73 वर्ष बाद अब दुबारा खुदाई का कार्य शुरू किया गया...जिसमें कई महत्वपूर्ण अवशेष सामने आ रहे हैं...खुदाई का मकसद प्राचीन वैदिक परंपराओं और सभ्यता के प्रमाणों को संरक्षित करना है। जानकारी के अनुसार, खुदाई के दौरान मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े, ईंटों के अवशेष तथा अन्य पुरातात्विक सामग्री खुदाई में मिली है। इन अवशेषों को परीक्षण के लिए ऑफिशियल लैब भेजा जाएगा, जिससे इनकी काल-सीमा और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा सके। भारतीय पुरातत्व विभाग उत्तराखंड के अधीक्षक पुरातत्वविद् के अनुसार, अश्वमेध यज्ञ स्थल का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत है। यहां पहले भी तीन वैदिक यज्ञ स्थलों के प्रमाण मिल चुके हैं। अब चौथे वैदिक स्थल के खोज के लिए खुदाई का काम कुछ और दिनों तक जारी रहेगा। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी विभाग की टीम को कुछ खास हासिल नहीं हुआ है लेकिन खुदाई का काम पूरा होने पर सफलता की उम्मीद है...बाइट :— विपुल मिश्रा (ऑर्कियोलॉजिस्ट / भारतीय पुरातत्व विभाग )
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Jan 22, 2026 05:32:20
Satna, Madhya Pradesh:सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंथी इलाके में पारिवारिक संपत्ति विवाद के चलते बुधवार की शाम हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना खूंथी इलाके की है। घायल व्यक्तियों में मोहम्मद सिद्दीकी उनके बेटे मोहम्मद तौफीक एवं मुस्तफीक अहमद, बेटी सिद्धिका बानो तथा दामाद मोहम्मद इकबाल शामिल हैं। सभी पीडि़त खूंथी गली नंबर-1 के निवासी हैं। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि उनके बड़े पिता के परिवार के सदस्य गुलाब, उनके बेटे अमन और बाबू निवासी राजेंद्र नगर गली नंबर-16 अक्सर घर आकर गाली-गलौज कर धमकी देते थे। बुधवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। पीड़िती के अनुसार, जब वे मामले को सुलझाने के उद्देश्य से आरोपियों के घर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद गुलाब और उनके दोनों बेटों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर जब पीड़ित अपने घर पहुंचे, तो आरोपियों ने पीछा करते हुए पथराव किया, जिससे घर और वाहन के शीशे टूट गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की गई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 22, 2026 05:31:49
Jaisalmer, Rajasthan:जिला जैसलमेर विधानसभा -जैसलमेर लोकेशन - जैसलमेर तनोट से 725 किलोमीटर की ओरण पदयात्रा शुरू, पैदल जयपुर पहुंचेंगे पर्यावरणप्रेमी जैसलमेर ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जैसलमेर के तनोटराय मंदिर से जयपुर तक 725 किलोमीटर लंबी पदयात्रা शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत मातेश्वरी तनोटराय मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई。 टीम ओरण के सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि पिछली बार जिला प्रशासन ने ओरणों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए तीन माह का समय मांगा था, जिसकी अवधि 19 जनवरी को पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे जैसलमेर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी कारण इस बार जनता ने जयपुर पहुंचकर अपनी मांग को मजबूती से रखने का निर्णय लिया है。 उन्होंने बताया कि सुदूर सीमा क्षेत्र स्थित मातेश्वरी तनोटराय से आशीर्वाद लेकर सैकड़ों लोग इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं। यह यात्रा लगभग 30 दिनों में जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में आने वाले विभिन्न नगरों में बड़ी ओरण सभाओं का आयोजन किया जाएगा और जयपुर पहुंचते-पहुंचते हजारों लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे। जयपुर पहुंचकर सरकार के समक्ष सशक्त विरोध दर्ज कराया जाएगा。 पर्यावरणप्रेमी भोपाल सिंह झलोड़ा ने बताया कि अकेले जैसलमेर जिले की करीब 100 ओरणों सहित पूरे राजस्थान में लगभग 25 हजार ओरणें मौजूद हैं, जिनकी लाखों हेक्टेयर भूमि में से बहुत कम हिस्सा ही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। अधिकांश ओरणें ‘मुंह बोली’ हैं, जिन्हें दर्ज करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) की वर्ष 2020 की रिपोर्टों में भी इन क्षेत्रों में हो रहे नुकसान का उल्लेख है, इसके बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई。 उन्होंने आरोप लगाया कि मुंह बोली ओरणों में स्थानीय लोगों के परंपरागत अधिकारों को नजरअंदाज कर सरकार द्वारा अंधाधुंध कंपनियों को भूमि आवंटित की जा रही है, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इससे पशुपालकों की आजीविका संकट में है, पश्चिमी राजस्थान के जल स्रोतों और आस्था स्थलों को नुकसान पहुंच रहा है तथा खड़ीन खेती के आगौरों पर कब्जों के कारण किसानों का रोजगार छिन रहा है。 पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि ओरणों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर इस गंभीर मुद्दे को टाल दिया जाता है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 22, 2026 05:31:10
Jaisalmer, Rajasthan:विश्वविख्यात मरु महोत्सव-2026 में मरु संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं स्थानीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जिला कलक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी दिनों में आहूत होने जा रहे विश्वविख्यात मरु महोत्सव-2026 में मरु संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं स्थानीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जिला कलक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विहिप ने बताया कि मरु महोत्सव दशकों से जैसलमेर की लोक कला, लोक संस्कृति, परंपराओं एवं विरासत के संरक्षण हेतु आयोजित होता आ रहा है और इसी उद्देश्य से देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। परिषद ने कहा कि वर्ष 2026 में मरु महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रस्तावित है, जिसमें रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को मंच दिया जाना ही महोत्सव का मूल उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मरु महोत्सव में भारी धनराशि खर्च कर बाहरी फिल्मी, सूफी एवं पंजाबी कलाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनका मरु संस्कृति से कोई सीधा संबंध नहीं है। इससे न केवल महोत्सव की मूल भावना प्रभावित हो रही है, बल्कि स्थानीय कालबेलिया नर्त76ाांगनाओं, भजन मंडलियों, पारंपरिक गायकों एवं लोक कलाकारों के साथ अन्याय हो रहा है। बाहरी कलाकारों पर अनावश्यक खर्च के कारण स्थानीय प्रतिभाओं को समुचित मंच नहीं मिल पा रहा, जिससे मरु महोत्सव के प्रति स्थानीय जनता एवं पर्यटकों का आकर्षण भी कम होता जा रहा है। यदि स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए तो लोक कला को संजीवनी मिलेगी और महोत्सव की गरिमा पुनः स्थापित होगी। विहिप ने गत वर्ष महोत्सव में कार्यक्रमों को धार्मिक रंग देने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास मरु महोत्सव की सांस्कृतिक पहचान के विपरीत हैं और इसका स्थानीय स्तर पर विरोध भी हुआ था। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मरु महोत्सव-2026 में केवल स्थानीय लोक कलाकारों एवं मरु संस्कृति को ही प्राथमिकता दी जाए, बाहरी कलाकारों को आमंत्रित न किया जाए तथा महोत्सव को किसी भी प्रकार का धार्मिक या मजहबी स्वरूप देने से रोका जाए। विहिप ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Jan 22, 2026 05:30:50
Jalore, Rajasthan:जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े एक मामले ने गंभीर सामाजिक विवाद का रूप ले लिया है। माली समाज के कथित सात पंचों पर एक परिवार का समाज बहिष्कार करने और 31 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी मदद करने वालों को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे भय माहौल बना हुआ है। पीड़ित बाबुलाल माली ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसका साला एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों ने 26 अगस्त 2025 को आपसी सहमति से इकरारनामा भी कराया था। इसके बाद समाज के कुछ लोगों और युवती के परिजनों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। हालात बिगड़ने पर दोनों ने जोधपुर हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से उन्हें सुरक्षा और संरक्षण के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए गए。 आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भीनमाल में समाज के कुछ लोगों ने पंचायत बुलाकर बाबुलाल के साले पर 31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही उसकी मदद करने वाले साडू पांचाराम माली का हुक्का-पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। पंचायत के फैसले का विरोध करने पर पूरे परिवार को समाज से बाहर करने और दोबारा शामिल होने के लिए 11 लाख रुपए देने की शर्त रखे जाने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़ितों ने 9 जनवरी को भीनमाल थाने में सात कथित पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद 20 जनवरी को बयान देने वालों पर दबाव बनाया गया और दोबारा भारी जुर्माने व सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी गई। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर बुधवार को बाबुलाल माली और पांचाराम माली अपने रिश्तेदारों के साथ जालोर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के समक्ष पेश होकर निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और जान-माल की सुरक्षा की मांग की। पुलिस का कहना है कि भीनमाल थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 22, 2026 05:30:37
Jaisalmer, Rajasthan:नहर में डूबने से काश्तकार की मौत रामगढ़, जैसलमेर रामगढ़ के निकट मुख्य नहर की 248 आरडी पुलिए के पास नहर में डूबने से एक काश्तकार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुम्माराम नहरी क्षेत्र के रामगढ़ माईनर स्थित मुरब्बे में काश्तकार था। सोमवार की रात वो मुरब्बे में नहीं आया तो परिजनों व मुरब्बा मालिक ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। बुधवार दोपहर नहर की 248 आरडी पर नहर एक शव होने सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और नगरी सुरक्षा टीम को बुलाया गया। नहर से पुलिस प्रशासन व नागरिक सुरक्षा टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला। मृतक जुम्माराम रायसिंहनगर का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 22, 2026 05:18:33
Noida, Uttar Pradesh:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी कोटडी भीलवाड़ा गोपीचंद मीणा के पदभार ग्रहण समारोह को लेकर कांटी वाहनों को किया रवाना जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे काटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काटी प्रशासक रतनलाल बलाई ने हरी झंडी दिखाकर कार्यकर्ताओं के वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर पारोली मंडल मन की बात संयोजक संपत सुवालका, पारोली मंडल उपाध्यक्ष पप्पूलाल लोधा, युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी पप्पूनाथ, गोपाल सुवालका, भूपेन्द्र सुवालका, लादूलाल रेबारी, बबलूलाल मीणा, कालुलाल मीणा, कैलाशचंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला और सभी ने समारोह को सफल बनाने का संकल्प लिया.
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Jan 22, 2026 05:18:18
Supaul, Bihar:सुपौल में भीषण अगलगी में पिपरा बाजार के वार्ड 11 में देर रात चार दुकानों और एक आवासीय घर और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। नुकसान करीब 35 लाख रूपये बताया जा रहा है। आग देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले ली, आग की लपटें तेज थीं और सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लोग आग बुझाने के लिए पास नहीं आ पाए। करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान, मुर्गा फॉर्म और एक क्लिनिक समेत कुल चार दुकानों और एक दो मंजिला घर का सारा सामान जल गया। घर में शादी समारोह के लिए लाखों के सामान खरीदा गया था। आग लगने के कारण या कारण बताने में आग बुझाने के प्रयासों पर भी चर्चा रही। दमकल गाड़ी लेट पहुंचने को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा। सुबह पिपरा CO उमा कुमारी现场 पहुंचीं और अग्निकांड का जायजा लिया; उन्होंने पीड़ितों के लिए तत्काल राहत की व्यवस्था की जानी बात कही, और जिला प्रशासन से इस बाबत बात की जाएगी.
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 22, 2026 05:17:44
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर- गणतंत्र दिवस के मौके पर देश मे आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत - नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई है । महराजगंज से सटे भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है । एसएसबी और पुलिस द्वारा सीमा पर जगह जगह जांच पड़ताल की जा रही है । गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षात्मक कार्यवाई के मद्देनजर आंतरिक सुरक्षा कड़ी करने के साथ सीमा पर अलर्ट जारी है । इस समय भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी से नेपाल से हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नेपाल से आने वालों में से किसी भी संदिग्ध दिखने पर उसकी कड़ी तलाशी ली जा रही है । वही भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण एसएसबी और पुलिस के जवान बॉर्डर पर पैट्रोलिंग भी कर रहे है । महिलाओं की तलाशी के लिए महिला जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो दिन रात यहाँ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरत रही है । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नेपाल की सीमा पूरी तरह से अलर्ट है इसलिए इस सीमा पर विशेष रूप से जांच और सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है साथ ही साथ सभी पगडंडियों पर भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और ड्रोन के भी जरिए निगरानी की जा रही है । सीमावर्ती सराय, होटल और ढाबों की भी नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है वही पुलिस और एसएसबी के जवान बॉर्डर पर कांबिंग कर सीमा से सटे लोगों को सचेत भी किया जा रहा है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top