Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बूंदी के तालेड़ा में संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम शुरू

SPSanjay Prakash
Nov 06, 2025 09:23:45
Noida, Uttar Pradesh
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में जाखमुंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में जाखमुंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। तालेड़ा थाना के हेड कांस्टेबल पवन कुमार ने बताया कि जाकमुंड निवासी शंकर लाल पुत्र गोपीलाल मिरूथा जो की नांता नहर हेड पर सिंचाई विभाग में कार्यरत थे अचानक घर पहुंचने पर तबीयत बिगड़ गई जिनका पहले तालेड़ा अस्पताल ले जाया गया वहां हालत गंभीर होने पर कोटा लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के दो बच्चे हैं जो मजदूरी का कार्य करता है; पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया; पुलिस मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBShowket Beigh
Nov 06, 2025 11:44:39
Badgam, :Srinagar Jammu and Kashmir National Conference Women’s Wing leaders today appealed to the people during their election campaign in Budgam to extend full support to Agha Syed Mahmood in the upcoming by-elections, so that the hands of sincere leadership for peace, development and public welfare are strengthened. During the election campaign in Tarabul, Women’s Wing President Shamima Firdous, Provincial President Engineer Sabiya Qadri and other party leaders -elections appealed to the women to vote for the National Conference candidate and make their homeland a better place. The leaders, while addressing the gathering, said that Budgam needs a leadership that is based on the principles of development, stability and inclusion, the same principles on the basis of which the Omar Abdullah government has set an example of good governance, transparency and welfare measures. The leaders appealed to the women to reject the corrupt and opportunistic elements that have pushed the region towards uncertainty and stagnation in the past. They said that the time has come for the people to strengthen the vision of the National Conference which guarantees a prosperous and secure Jammu and Kashmir. Expressing full faith in the honesty, sincerity and spirit of public service of Agha Syed Mahmood. they said that his success will further strengthen the journey of restoration of public rights, transparent governance and equitable development of Budgam, and the tradition of putting public dignity first will be maintained. They said that the conscious people of Budgam have always stood for truth and progress. This election is another opportunity to prove this resolve by voting in favor of Agha Syed Mahmood.
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 06, 2025 11:44:29
Moradabad, Uttar Pradesh:हत्याकांड के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया आरोपी, बुधवार रात फर्मकर्मी कों गोली मारकर जीजा साले ने की थी हत्या, आज सुबह हत्याकांड मे शामिल मुख्यआरोपी अमन के कों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार जबकि बाइक पर सवार अमन का जीजा राजा हो गया था फरार, घायल आरोपी कों जिला अस्पताल मे कराया भर्ती ईलाज जारी, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 4 नामजद एवं 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, अमन और मृतक की बहन के थे प्रेम सम्बंध जिनके बीच मे आ रहा था मृतक, मामले मे पुलिस जाँच मे जुटी अभी हो सकती है जल्द गिरफ़्तारियां, घटनास्थल पर पुलिस कों एक तमंचा और बाइक हुई बरामद, सुबह तड़के मे जब पुलिस कों मुखवीर की सूचना मिली और पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तो अमन ने पुलिस पर गोली चला दी और राजा मौके से भाग फरार
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 11:44:06
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:ये इनपुट नेशनल के लिये है असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर रिएक्शन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा मदरसा क्या होता है, तो जवाब मिला मदरसे से मुल्ला बनते हैं। अब इस बयान पर धर्मगुरुओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कौशांबी के मदरसा जहागीर ए निसवा में पढ़ाने वाले मौलाना शमशाद अहमद का कहना है कि उन्होंने सही कहा है, लेकिन मदरसों में मौलानाओं के अलावा वैज्ञानिक और डॉक्टर भी बनते है। यह पे अंग्रेज़ी, गणित और इंग्लिश की भी पढ़ाई की जाती है। अगर उनको देखना हो तो किसी मदरसे जा कर चेक भी कर सकते है। एनसीआरटी की बुक से पढ़ाई की जाती है। इस बयान पर अब मदरसा शिक्षकों और मौलानाओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि यहाँ नैतिकता, इतिहास और आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी कराई जाती है। शमशाद अहमद, मदरसा शिक्षक(मौलाना)
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 06, 2025 11:43:33
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट डीएम पुलकित गर्ग ने कम्पोजिट विद्यालय कसहाई का किया औचक निरीक्षण टॉपलीड- चित्रकूट के जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आज कसहाई के कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया है और विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का भोजन भी किया है इस दौरान उनके साथ उप जिला अधिकारी कवि पूजा साहू भी मौजूद रही। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया और इस दौरान बच्चों से उन्होंने बातचीत भी की जिसमें उन्होंने पढ़ाई लिखाई से संबंधित बातचीत में बच्चों से लेखकों के नाम और उनकी रचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताने की चित्रकूट जिला मुख्यालय से लगे कसहाई गांव में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग वाचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने पठन-पाठन शिक्षकों और मिड डे मील के संबंध में जानकारी प्राप्त की । कसहाई के कंपोजिट विद्यालय में 14 अध्यापकों की नियुक्ति है जिसमें 6 अध्यापक विद्यालय में उपस्थित मिले शेष आठ शिक्षको के क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए बच्चों को लेकर जाने की जानकारी दी गई। मिड डे मील पकाने के लिए पांच रसोईया नियुक्त की गई है जो विद्यालय में 265 छात्र-छात्राओं को मिड डे मील पीकर खिलाती हैं जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आज कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के साथ पंगत में बैठकर मिड डे मिल खाया है और इस दौरान उन्होंने बच्चों से खूब सारी बातें की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 11:43:19
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में शादीशुदा प्रेमिका की उसके ही प्रेमी ने बांके से गर्दन उड़ा दी है। दो बच्चों की माँ पति को छोड़कर प्रेमी के साथ इश्क में गिरफ्तार थी। विवाहिता को अपने प्रेमी से मिलने में दिक़त न हो इसके लिए वह पति से लड़कर मायके में रह रही थी। मृतका के परिजनों ने उसके पति को ही नामज़द किया था लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूध का दूध पानी का पानी करते हुए असली क़ातिल उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया मामला। मामला बछरांवा थाना इलाके के शेखपुर समोधा गांव के बाहर का है। यहाँ कल सुबह ग्रामीणों ने लगभग 30 वर्षीय महिला का शव पड़े देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की Shिनakh्त कराई तो उसकी पहचान शेखपुर समोधा की रहने वाली सोनी के तौर पर हुई। सोनी का पास में ही स्थित इचौली गांव में वही के रहने वाले गुरु प्रसाद से हुआ था। सोनी और गुरु प्रसाद के दो बच्चे हैं। गुरु प्रसाद अक्सर मज़दूरी करने बाहर भी जाता था। इस दौरान काफी पहले पास मे खाले गांव निवासी राजू पासी और सोनी के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। सोनी के पति को यह पता चला तो उसने विरोध शुरू किया। सोनी ने प्रेमी से निर्बाध तौर पर मिलने का रास्ता निकालते हुए वह लड़ झगड़ कर मायके में रहने लगी। दोनों के अवैध संबंधों में सोनी के मायके वाले भी मूक समर्थक बने थे। तीन दिन पहले सोनी घर से गायब हुई तो मायके वालों ने पति गुरुप्रसाद पर गायब करने का आरोप लगाया था। कल शव मिलने पर मायके वालों ने गुरुप्रसाद को नामज़द कर दिया। उधर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन खंगाला तो मामला कुछ और ही सामने आया। दरअसल सोनी का प्रेमी राजू पासी उस पर विवाह का दबाव बना रहा था। लेकिन सोनी मौज मस्ती के लिए राजू से जुड़ी रहना चाहती थी जबकि अपने पति को उसका छोड़ने का इरादा बिलकुल नहीं था। इस बात से राजू पासी नाराज़ था और उसे शक था कि उसके और लोगों से भी अवैध सम्बन्ध हैं। राजू पासी ने तीन दिन पहले बाजार से तीस रुपये का एक बांका खरीदा और और उसी से हत्या कर शव को खांयी में डाल दिया। शिनाख्त छिपाने के लिए उसने सिर को धड़ से अलग किया और इसे पास ही फेक दिया। पुलिस ने आला क़त्ल बरामद करते हुए आरोपी प्रेमी राजू पासी को जेल भेज दिया हैं।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 06, 2025 11:41:53
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर में खुलेआम गुंडागर्दी, चाकू लेकर बुजुर्ग को डराता दिखा युवक गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सीहोर में गुंडे, मवाली, बदमाशों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब खुलेआम हथियार लेकर चल रहे हैं। ऐसा लगता ही नही कि अब बदमाशों में पुलिस का डर बचा है। नगर में बदमाश आमजन को परेशान कर रहे हैं और हथियार दिखा डरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाईक सवार युवक एक बुजुर्ग को धमका रहा है और वह चाकू दिखा कर बुजुर्ग से अभद्रता कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिस पर अलग अलग थानों में प्रकरण दर्ज है। आरोपी युवक को इंदौर पुलिस भी खोज रही है。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 11:40:18
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा मदरसा क्या होता है, तो जवाब मिला-- मदरसे से मुल्ला बनते हैं। अब इस बयान पर धर्मगुरुओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कौशांबी के मदरसा जहागीर ए निसवा में पढ़ाने वाले मौलाना शमशाद अहमद का कहना है कि उन्होंने सही कहा है, लेकिन मदरसों में मौलानाओं के अलावा वैज्ञानिक और डॉक्टर भी बनते है। यह पे अंग्रेज़ी, गणित और इंग्लिश की भी पढ़ाई की जाती है। अगर उनको देखना हो तो किसी मदरसे जा कर चेक भी कर सकते है। एनसीआरटी की बुक से पढ़ाई की जाती है। इस बयान पर अब मदरसा शिक्षकों और मौलानाओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मदरसे केवल धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि यहाँ नैतिकता, इतिहास और आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी कराई जाती है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 06, 2025 11:39:32
Noida, Uttar Pradesh:सीतामढ़ी में सीएम योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं सीतामढ़ी, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी और सुरसंड से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत के पक्ष में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब पहचान का संकट से निकलकर, विकास का विकल्प चुन रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और जानकी पर सवाल उठाए उनको सबक सिखाना है, क्योंकि जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है। माता जानकी की जन्मभूमि की धरती को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह वही क्षेत्र है जिसे भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के वंशजों ने संरक्षित किया था। यह माता सीता की भूमि है, जिसे नमन करना हर भारतीय का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि परिहार और गोरखपुर के बीच आस्था और संस्कार का गहरा रिश्ता है। यहां के लोग गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, गोरखपुर के बाजारों में यहीं के लोगों की पहचान है। यह हजारों वर्षों की एक साझा विरासत है, राम और जानकी की विरासत। सीएम योगी ने जनता से सवाल किया? कि वे लोग कौन थे, जिन्होंने बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया? उन्होंने कहा कि जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर दिए, उस बिहार को राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था। सीएम योगी ने कहा कि बिहार के नौजवानों ने अपनी मेधा से दुनिया में नाम कमाया, लेकिन कांग्रेस-राजद ने उसी बिहार की पहचान धूमिल की। अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया था। उन्होंने कहा, "वे कहते थे राम हुए ही नहीं, उन्होंने रथयात्रा रोकी, रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं। लेकिन हमने कहा था ''राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'' और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि अब माता जानकी के धाम सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। यह काम केवल एनडीए ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए परिवर्तन का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी सब बेहतर हुई है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुले हैं। गरीब कल्याणकारी योजनाओं से हर परिवार तक राहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना, 4 करोड़ को आवास और 3 करोड़ को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिले हैं। यह एनडीए की सरकार ही है जो बिना भेदभाव हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सीएम योगी ने जनता से आह्वान کرتے हुए कहा कि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। अब बिहार में भी यूपी की तरह माफिया राज समाप्त होगा। जो खानदानी माफिया हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया पस्त हुआ, वैसे ही बिहार में भी एनडीए की सरकार बनते ही माफिया का अंत निश्चित है। योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की गायत्री देवी और जदयू के नागेंद्र राउत को भारी मतों से विजयी बनाइए। कमल और तीर के निशान पर बटन दबाकर बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करिए。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 06, 2025 11:39:16
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूली छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद के भटपुरवा इलाके में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक स्कूली छात्रा ने प्रयागराज से कानपुर जा रही चौरी चौरा एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन गुजरने के बाद छात्रा का शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। घटना स्थल से एक स्कूल बैग और साइकिल बरामद हुई। बैग में मिले आधार कार्ड से छात्रा की पहचान 14 वर्षीय निशा देवी पुत्री अदालती निवासी महमदपुर थाना कोखराज के रूप में हुई। मृतक छात्रा जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज, चाकवन में कक्षा 8 की छात्रा थी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस छात्रा की आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। परिवार पर अचानक टूटी इस त्रासदी ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 06, 2025 11:39:02
Noida, Uttar Pradesh:विधानसभा-रामगढ जिला-अलवर रामगढ़ में स्कूल बस का कहर: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक घसीटी स्कूटी रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ रोड पर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे का वक्त था। सड़क पर रोज़ की तरह आवाजाही चल रही थी कि तभी एक निजी स्कूल की बस ने ऐसा कहर बरपाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी। तेज रफ्तार से आ रही आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने सामने जा रही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस ने स्कूटी को करीब 50 मीटर तक घसीट दिया। स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह और उनकी मां मंगली देवी के रूप में हुई। दोनों गांव से रामगढ़ शुगर की दवाएं लेने जा रहे थे। तभी लोहा मंडी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी, जिन्हें जल्दी स्कूल पहुंचाने की जल्दबाज़ी में चालक ने रफ्तार इतनी बढ़ा दी कि मां-बेटे को बस के पहिए के नीचे कुचल दिया। मृतक इंदरजीत सिंह के दो मासूम बेटे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी स्कूलों की बसें रोज़ रफ्तार की दौड़ में सड़कों पर मौत का खेल खेलती हैं, जिनमें ओवरलोड बच्चे ठूंसे जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे स्कूलों और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि मासूम बच्चों की ज़िंदगी सुरक्षित रह सके। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रामगढ़ में यह हादसा लोगों के दिलों को झकझोर गया — सुबह-सुबह स्कूल बस ने मां-बेटे की ज़िंदगी छीन ली, और पीछे छोड़ गया पूरे गांव के आंसू और सवाल कि आखिर कब रुकेगी ये रफ्तार की मौत बाईट- बलविंदर सिंह मृतक का पड़ोसी बाईट- राकेश कुमार मृतक का परिजन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top