Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
Budgam में महिलाओं ने Agha Syed Mahmood के लिए समर्थन का ऐलान, बदलाव की मांग
SBShowket Beigh
Nov 06, 2025 11:44:39
Badgam,
Srinagar Jammu and Kashmir National Conference Women’s Wing leaders today appealed to the people during their election campaign in Budgam to extend full support to Agha Syed Mahmood in the upcoming by-elections, so that the hands of sincere leadership for peace, development and public welfare are strengthened. During the election campaign in Tarabul, Women’s Wing President Shamima Firdous, Provincial President Engineer Sabiya Qadri and other party leaders -elections appealed to the women to vote for the National Conference candidate and make their homeland a better place. The leaders, while addressing the gathering, said that Budgam needs a leadership that is based on the principles of development, stability and inclusion, the same principles on the basis of which the Omar Abdullah government has set an example of good governance, transparency and welfare measures. The leaders appealed to the women to reject the corrupt and opportunistic elements that have pushed the region towards uncertainty and stagnation in the past. They said that the time has come for the people to strengthen the vision of the National Conference which guarantees a prosperous and secure Jammu and Kashmir. Expressing full faith in the honesty, sincerity and spirit of public service of Agha Syed Mahmood. they said that his success will further strengthen the journey of restoration of public rights, transparent governance and equitable development of Budgam, and the tradition of putting public dignity first will be maintained. They said that the conscious people of Budgam have always stood for truth and progress. This election is another opportunity to prove this resolve by voting in favor of Agha Syed Mahmood.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Nov 06, 2025 14:03:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:पीपीगंज थाना क्षेत्र में दो खतरनाक गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। एक तरफ रेड गैंग है जो लाल रंग के बाल रखकर इलाके में दहशत फैलाता है... तो दूसरी तरफ AK-47 गैंग, जिसके सदस्य अपने हाथों के उपर AK-47 का टैटू गुदवाकर अपने आतंक का प्रदर्शन करते हैं। छठ पूजा के दिन शुरू हुआ विवाद अब पुलिस एक्शन में तब्दील हो गया है। छठ पूजा के दिन कोचिंग से लौट रहे दो युवकों की पिटाई के बाद दोनों गैंग चर्चा में आए थे। वहीं अब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जब AK-47 गैंग के लोगो (स्टिकर) लगी लगभग आधा दर्जन बाइकें देखी गई तो खुद पुलिस वाले भी दंग रह गए! आरोपियों के विरुद्ध पीपीगंज थाना प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सभी बिना कागजात के मिली बाइकों के ऊपर AK47 का स्टिकर लगा हुआ था जिसे देखकर पुलिस ने उन्हें सीज कर दिया। जबकि अब तक AK-47 व रेड गैंग के कुल 21 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। AK-47 व रेड गैंग का नाम दिनदहाड़े तांडव और मारपीट में था शामिल। पुलिस का कहना है इलाके में किसी भी गैंग को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है लेकिन सवाल ये है क्या गोरखपुर में गैंग कल्चर अब स्कूल-कॉलेज तक पहुंच गया है? और क्या इन युवाओं की ये नई पहचान बन चुकी है AK-47 और रेड गैंग की दहशत?
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 14:02:56
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर -माफिया अखिलेश दुबे के इशारे पर 23 एनकाउंटर किए - CO ने 500 करोड़ की प्रॉपर्टी भी बनाई एंकर-कानपुर के अखिलेश दुबे मामले में CO ऋषिकांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। जांच में सामने आया है कि उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, दावा किया जा रहा कि सीओ के पास 500 करोड़ से अधिक संपत्ति है। सौरभ भदौरिया ने बताया- ऋषिकांत शुक्ला जेल में बंद अखिलेश दुबे का गुर्गा था। ये पुलिस की नौकरी नहीं, बल्कि अखिलेश दुबे की नौकरी कर रहा था। सीओ के माध्यम से वह अपने दुश्मनों को मरवाता था। ऋषिकांत ने फर्जी एनकाउंटर किए। फर्जी एनकाउंटर करके प्रमोशन पाता रहा। माफिया अखिलेश दुबे ने इसके साथ मिलकर करोड़ों रुपए की संपत्ति कब्जाई। इसके द्वारा किए गए सभी एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए। 500 से अधिक संपत्ति का मालिक है। मुझसे एक जांच एजेंसी ने भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। एक मामूली दरोगा और उसके लड़के अरबों के मालिक हैं। सौरभ भदौरिया ने बताया- एलएलयू कंपनी में ऋषिकांत का बेटा विशाल और अखिलेश दुबे का बेटा संचालित करते हैं। इस कंपनी में अरबों रुपए की काली कमाई खपाई गई है। इसमें कई पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार के लोगों को पार्टनर बना रखा है। दुबे के गैंग में एक-दो नहीं सैकड़ों पुलिस वाले शामिल हैं। इन पुलिस अफसरों ने अपने परिजनों और नजदीकियों के नाम पर करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। अखिलेश दुबे का एक बड़ा गिरोह है उसके संपर्क में कानपुर से लेकर लखनऊ तक के अफसर शामिल हैं。
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 06, 2025 14:02:35
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद बेमौसम बारीश ने खरीफ की फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया है। महासमुंद में बेमौसम बारिश से नुकसान हुये फसलों को किसान सम्हालने की कोशिस कर रहे हैं। लेकिन इससे बात बनने वाली नही है। दरासल बेमौसम बारिश और तेज अंधड़ की वजह से फसल बर्बाद हो गयी है और बचाया इस लिये नही जा सकता क्योंकि फसलों में कीड़े लग गये हैं। अब किसानों के आगे अपना परिवार चलाने से लेकर फसल के नुकसान से उबरने कोई रास्ता नही सूझ रहा है। लेकिन अब रवि फसल के लिये डेम में भरे पानी की उपलब्धता एक उम्मीद की किरण है, कि पानी मिले तो रवि की फसल कुछ बेहतर हो सकेगा। दरासल ये नुकसान की भरपाई फसल बीमा से भी नही की जा सकती। यही वजह है कि, किसान परेशान और दुखी है。
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 06, 2025 14:02:09
Muju, Jeonbuk State:कोरिया जिले के बैकुंठपुर में अग्रवाल महासभा ने छत्तीसगढ़िया कांति सेना के नेता अमित बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महासभा के पदाधिकारियों ने बैकुंठपुर थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए समाज के महापुरुषों के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अग्रवाल महासभा ने आरोप लगाया है कि 26 अक्टूबर को मीडिया में दिए बयान में अमित बघेल ने पूज्य महाराजा अग्रसेन जी, डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता श्री झूलेलाल जी के प्रति अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिससे समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं. महासभा ने कहा है कि ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द्र और शांति व्यवस्था के लिए खतरा हैं. उन्होंने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सर्वसमाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 06, 2025 13:58:15
Ajmer, Rajasthan:अजमेर/ आलमी मशहूर दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर के मुख्य आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के मुद्दे पर दिल्ली उच्च न्यायालय में 6 नवम्बर को सुनवाई हुई। अदालत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना लगाए जाएँ। दरगाह कमेटी के अधिवक्ता यादवेन्द्र जादौन ने जानकारी दी कि सैयद मेराज चिश्ती द्वारा प्रस्तुत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और दरगाह कमेटी की नियुक्ति संबंधी से अन्य सभी बिन्दुओं को न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। न्यायालय ने यह भी कहा कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशों एवं सुरक्षा व निगरानी के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं। अतः आस्ताना शरीफ़ में मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना कैमरे लगाए जाएँ। साथ ही दरगाह कमेटी के गठन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व अजमेर न्यायालय द्वारा भी आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिन पर खादिम समुदाय द्वारा आपत्ति व्यक्त की जा रही थी। इसी विषय में सैयद मेराज चिश्ती द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता छाया सरकार के माध्यम से याचिका दायर کی गई تھی, जिसमें भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय तथा कार्यालय नाज़िम, दरगाह ख्वाजा साहब को पक्षकार बनाया गया था। भारत सरकार की ओर से अधिवक्ता अमित तिवारी ने पक्ष रखा।
2
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 06, 2025 13:57:51
Barmer, Rajasthan:हाइवे हादसों से सबक: बाड़मेर में एनएच-68 किनारे से हटाए गए अतिक्रमण, रास्ता हुआ मुक्त राज्य भर में लगातार हो रहे हाइवे हादसों ने आखिरकार प्रशासन को चेतने पर मजबूर कर दिया है। सड़क सुरक्षा को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवालों और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अब प्रशासन ने हाइवे किनारे के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों पर सख्ती शुरू कर दी है。 इसी क्रम में बाड़मेर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 (NH-68) पर बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। नगर परिषद और राजमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने दोनों तरफ की सर्विस लाइन पर बने अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाकर रास्ते को मुक्त कराया। कई जगहों पर दुकानदारों, वाहन मरम्मत केंद्रों और अस्थायी ठेलों ने सड़क किनारे कब्जा कर रखा था, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर की जा रही है। हाल के महीनों में हाइवे पर बढ़ते हादसे, बेतरतीब पार्किंग और संकरे मोड़ों ने चिंता बढ़ाई थी। स्थानीय नागरिकों ने भी इन अव्यवस्थाओं पर बार-बार आवाज उठाई थी। प्रशासन ने अब स्पष्ट कर दिया है कि हाइवे या सर्विस लेन पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएच-68 के किनारों को खाली करवाने की इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। जहां आमजन ने राहत की सांस ली है, वहीं कुछ व्यापारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई है। फिलहाल, यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से एक स्वागतयोग्य कदम माना जा रहा है देर से ही सही, पर प्रशासन ने हादसों से सबक तो लिया है。
1
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 06, 2025 13:57:15
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष हज यात्रा में जाने वाले 17,226 जायरीन की सेवा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 150 राज्य हज इंस्पेक्टरों की नियुक्ति करने जा रहा है करीब 550 सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन किया है। जिनको चयन हेतु 16 नवंबर को परीक्षा और नवंबर के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू होंगे। यूपी सरकार ने इस वर्ष हज यात्रा में जाने वाले प्रदेश के 17,226 जायरीन की सेवा सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 150 राज्य हज इंस्पेक्टरों (State Haj Inspectors) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन इंस्पेक्टरों का चयन पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी कर्मचारी को मौका देने के लिए हज कमेटी आफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम बढ़ाकर सात नवंबर कर दी है पहले अंतिम तिथि तीन नवंबर थी अब तक 550 लोग इसमें आवेदन कर चुके हैं चयनित हज इंस्पेक्टरों को हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में तैनात किया जाएगा, जहां वे राज्य के हाजियो की मदद जिसमें महिलाओं के लिए महिला हाजी इस्पेक्टर और पुरुष के लिए पुलिस हज इस्पेक्टर को तैनात किया जाएगा इनका काम इंस्पेक्टरों को डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लिकेशन, और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग सिस्टम के माध्यम से यात्रियों की निगरानी और सहायता करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, हर हज इंस्पेक्टर को यात्रियों के समूह की संपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, हज यात्रियों के लिए मेडिकल कैंप, सूचना केंद्र और शिकायत निवारण केंद्र भी सऊदी अरब में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी निगरानी यही इंस्पेक्टर करेंगे
4
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 06, 2025 13:56:25
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - भिवाड़ी के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से viral हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति हाथों में हथियार लेकर भीड़ के बीच में फायरिंग करता नजर आ रहा है। भीड़ के बीच में ही एक डांसर डांस करती हुई दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ हजारों की भीड़ मौके पर दिखाई दे रही है, तभी भीड़ के बीच में एक व्यक्ति बंदूक से फायरिंग का अपना दबदबा बनाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती, लेकिन सूत्रों की माने तो ये वायरल वीडियो चोपानकी थाना इलाके के जोड़ियां गांव का है, जहाँ पर 23 अक्टूबर को एक मुस्लिम समुदाय के यहां शादी थी, शादी के दौरान ही इस डांसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, सूत्रों की माने तो ये हर्ष फायरिंग करने वाले युवक जोड़ियां गांव के ही बताए जा रहे है, हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस की माने तो थानाधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि इस तरह के वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, वायरल वीडियो की जाँच करवाई जाएगी, साथ ही इसमें जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है उसकी पहचान कर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
3
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 13:55:43
Patna, Bihar:पटना भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का बयान उन्होंने पहले चरण के मतदान पर कहा कि रुझान से लग रहा है कि जनता ने तय कर लिया है कि फिर से एनडीए की सरकार लाना है और इसके लिए हम पूरे बिहार के लोगों का आभार प्रकट करते हैं. विकास और अब हम लोग दूसरे चरण के चुनाव के लिए लगे हुए हैं. खेसारी लाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर में पढ़ के हम प्रोफेसर नहीं बन सकते हैं तो तो इसका जवाब देते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा गाना सुनकर आपका कोई प्रोफेसर बन जाएगा तुम फिल्म बनाते हो तुम्हारा फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा सिनेमा घर जिसमें फिल्म चलाया जाता है उसमें फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा हर संस्थान का अपना अलग विषय है. अलग काम है जहां जहां पर लोग पढ़ कर प्रोफेसर बनते हैं वह विद्यालय भी है वह यूनिवर्सिटी भी है. यह राम मंदिर के पीछे क्यों पड़े हुए हैं हमको समझ में नहीं आ रहा है. आप लोग उनसे पूछिए शांति से उससे पूछिए प्यार से की भैया यहां एयरपोर्ट है तो आप क्या चाहते हैं कि एयरपोर्ट को तोड़कर कॉलेज बना दे जहां मंदिर टूटा था वहां मंदिर ही बना तो आपको क्या दिक्कत है. जहां अगर कहीं-कभी भी यूनिवर्सिटी टूटी होती तो वहां यूनिवर्सिटी बनती. जब वह राम मंदिर ही था और राम मंदिर ही बना तो वह सवाल क्यों खड़े कर रहे हैं आप ही लोग उनसे पूछिए. खेसारी लाल यादव ने कहा है आप भी पहले फिल्मों में मुसलमान का किरदार निभाते थे तो आप समर्थन करते थे तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभी भी मुसलमान का किरदार निभाता हूं मेरी अभी भी फिल्म आ रही है उसमें भी मैं मुसलमान का किरदार निभा रहा हूं. मैं मुसलमान का टोपी पहने या कोई भी बात पर मैं कुछ नहीं कह रहा हूं. लेकिन वह राम मंदिर के पीछे पड़े हुए हैं कि राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए तो मैं इस पर कह रहा हूं कि आप इसके पीछे क्यों पड़े हुए हैं. आपको क्या दिक्कत है राम मंदिर से पहले राम मंदिर था उसको किसी ने तोड़ा और हमको मौका मिला कोर्ट ने आदेश दिया और हमने राम मंदिर बनाया. ऐसा थोड़ी ना है कि वहां कोई यूनिवर्सिटी थी और हमने उसको तोड़कर राम मंदिर बनाया. भोजपुरी के गानों पर सवाल उठाते हुए पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा की खेसारी जी खेसारी जी के बारे में एक बात आप लोग जान जाइए बिहार में एक पैथोलॉजी यह आदमी थेथरोलॉजी वाला है. यह हर बात पर चित्र ही बताएगा इसके थे दर्पण का कोई इलाज नहीं है यह थे दर्पण करेगा जो रवि किशन जी ने काम किया इसे पूछिए कि रवि किशन जी ने आइफा जीता है तुम आईआई क्यों नहीं जीते. नेशनल अवार्ड रवि किशन जी ने जीता है आप क्यों नहीं जीते यह भी सवाल उनसे पूछिए. रवि किशन जी ने ग्रेजुएशन किया है मनोज तिवारी ने ग्रेजुएशन किया है तो तुमने क्यों नहीं किया. पूछेगा यह सब सवाल यह खाली थिएटर लॉजिक करने के लिए मुंह खुलता है मैं बस इससे यही कहना चाहता हूं कि तू शांति से बीते और बैठ के सोच की क्या बोल रहा है क्यों बोल रहा है क्या बोला जाए वह छोटा भाई है किसी को कोई दिक्कत नहीं है आप चुनाव लड़ो कोई भी चुनाव लड़ता है तो अपने विरोधी का विरोध करता है आप बीजेपी का विरोध करो निरहुआ का विरोध करो नीतीश जी का विरोध करो मोदी जी का विरोध करो अचानक किसको राम मंदिर का कहां से याद आ जाता है. प्रियंका गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाया है तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी हो इनका बस यही काम है कि जहां यह जीते हैं वहां सब ठीक रहता है जहां हार जाते हैं वहां गलत होता है यह सब राज उनका पुराना राग है जो यह अलपटे रहते हैं. बाइट : दिनेश लाल यादव, नेता, बीजेपी
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top