Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

रात साढ़े आठ बजे के प्रोमो से जुड़ा बड़ा धमाका

RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 10:16:24
Noida, Uttar Pradesh
रात साढ़े eight बजे के लिये प्रोमो है
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 09, 2025 13:22:24
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 09, 2025 13:19:52
Hanumangarh, Rajasthan:धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव का 556 वां प्रकाशोत्सव मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित महान गुरमत समागम एंव विशाल सिक्ख ऐतिहासिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,कार्यक्रम मे कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की, उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सभी को सत्य,प्रेम और मानवता का पाठ पढाया,आज उसी को आगे बढ़ाने का काम एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप हमारे प्रधानमंत्री कर रहे हैं।वीर बाल दिवस करतार सिंह कॉरिडोर गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व मनाने की बात हो या हेमकुंड गोविंद घाट पर सुसज्जित सुविधायों की बात हो,आजाद भारत के इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने श्री गुरनानक देव जी का बीकानेर से गहरा नाता बताया, श्री कोलायत तीर्थ स्थल वह स्थान है जहां महर्षि कपिल और गुरु नानक देव जी की मुलाकात हुई थी। इस स्थान के दर्शन करने से भक्तों को 84 लाख योनियों के कष्टों से मुक्ति मिलती है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन रामपूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी,बाबू लाल जुनेजा,हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण लाल मिढ़ा,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा,पूर्व सभापति सुमित रिनवा,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,आशीष पारीक आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदन का उद्घाटन भी किया
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Nov 09, 2025 13:19:30
Noida, Uttar Pradesh:प्रदेश सरकार के यूडीएच विभाग की ओर से किए गए नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है.... नेशनल अर्बन कांक्लेव 2025 के तहत आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस और एक्सपो मैं उदयपुर को नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.... उदयपुर शहर में स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए शुरू की गई साइकिल स्टैंड योजना को नॉन मोटराइज्ड कैटेगरी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन माध्यम मानते हुए अन्य शहरों के लिए प्रेरणादाई बताया गया..... राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करने पहुंचे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि उदयपुर में शुरू की गई साइकिल स्टैंड योजना को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और अगर यह प्रोजेक्ट सफल हो गया तो इसे जल्द ही प्रदेश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा.... बाइट- झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 09, 2025 13:19:22
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा ने रेनवाल मन्दिर चोरी की वारदात का किया खुलासा, रेनवाल थाना पुलिस को मिली मंदिर चोरी मामले में बड़ी सफलता, राधा माधव मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शातिर बदमाश सैलानी उर्फ सैन्या निवासी स्टेशन रोड नला बाजार रेनवाल को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चांदी और अष्टधातु की मूर्तियों की बरामद, चोरी का खुलासा करने में तत्कालीन थाना प्रभारी देवेंद्र चावला, जोबनेर SHO सोहेल खान SHO नरेश कंवर सहित पुलिस टीम की रही भूमिका, आरोपी पहले घटनास्थल की करता था दिन में रेकी, उसके बाद रात के अंधेरे में देता था चोरी की वारदात को अंजाम, आरोपी के खिलाफ पुलिस में पहले से NDPS के पांच मामले है दर्ज。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 09, 2025 13:18:24
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग स्थित ग्राम बासवा के ग्रामीणों ने सड़क एवं बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत कराया था। लेकिन समाधान नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने हाईवे मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर की सड़क सहित ग्राम के विद्युत पोल और खराब केबल लाइन के बारे में कई बार अवगत कराया था, लेकिन समाधान नहीं निकला। अंत में ग्रामीण उग्र हो उठे। चक्काजाम के दौरान बासवा, बमनगांव, खनगांवखेड़ी आदि आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर एसडीएम सतनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, विद्युत विभाग, हाईवे निर्माण कंपनी के साइड इंचार्ज भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा 7 दिन में विद्युत मंडल और 15 दिन में सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण मान गए और अपना आंदोलन समाप्त किया। ग्रामीणों की मांग थी सनावद से बासवा तक सड़क मार्ग शीघ्र बनाएं। विद्युत केबल लाइन का निराकरण जल्द कर ट्रांसफार्मर बदले और पोल को व्यवस्थित करने का लिखित आश्वासन दें। ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए एसडीओपी अarchना रावत टीआई आरएस ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 13:18:00
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली बायपास रोड स्थित लक्ष्मण डूंगरी श्री खोले के हनुमानजी मंदिर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। मौका था 65वें लक्खी अन्नकूट महोत्सव का, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसादी ग्रहण की और सौहार्द, सेवा और समानता का अनोखा संदेश दिया। जयकारों से गूंजते मंदिर परिसर में चारों ओर रोशनी, फूलों की महक और आस्था का माहौल नजर आया। परम्परा के इस वार्षिक आयोजन ने एक बार फिर जयपुर को “सेवा और सद्भाव के शहर” की पहचान दिलाई। लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की पंगत प्रसादी दोपहर से शुरू हुई अन्नकूट पंगत प्रसादी रात तक जारी रही। करीब एक हजार क्विंटल खाद्य सामग्री से तैयार प्रसादी में मूंग, चौला, बाजरा, गड़मढ़ सब्जी, कढ़ी, हलवा और भुजिया शामिल रही। “हैला पड़ा जैपर में, आज खोले हनुमानजी से न्यौता आया है…” इस कहावत को सच करते हुए शहरभर से लोग सेवा में जुटे। अधिकारियों से लेकर आमजन तक, सभी ने एक साथ एक ही पंगत में बैठकर भोजन किया। वहीं, हड्डीशाह बाबा की मजार पर भी छप्पन भोग चढ़ाया गया, जो सर्वधर्म सौहार्द की मिसाल बना। भव्य श्रृंगार और अद्भुत झांकियां। सुबह हनुमानजी महाराज का अभिषेक और चोला चढ़ाने के बाद चांदी की पोशाक और फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। 800 किलो देशी-विदेशी फूलों से मंदिर और आसपास के 61 देवालयों का श्रृंगार हुआ। लक्ष्मण डूंगरी शिखर पर श्रीराम, अन्नपूर्णा, वैष्णोमाता और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस वर्ष का विशेष आकर्षण रही 41 तरह के ड्रायफ्रूट्स से बनी 21 किलो वजनी माला, जिसे बेंगलूरु से विशेष रूप से मंगवाया गया। सेवा में जुटे सैकड़ों हाथ शनिवार रात से ही 41 भट्टियों पर प्रसादी तैयार करने का कार्य शुरू हो गया था। 13 खंडों में भोजन की व्यवस्था की गई ताकि हर श्रद्धालु सहज रूप से प्रसादी ग्रहण कर सके। नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से आयोजित इस महोत्सव में शहर के प्रमुख संत-महंतों ने भाग लिया और पवनपुत्र की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्ति, सौहार्द और एकता का संगम खोले के हनुमानजी मंदिर में हुआ लक्खी अन्नकूट सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द और एकता का संदेश देने वाला पर्व बन गया। लाखों श्रद्धालुओं की एक साथ उपस्थिति ने जयपुर को फिर याद दिलाया “यहां धर्म नहीं, कर्म बोलता है… और सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 13:17:43
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 09, 2025 13:17:25
Bhiwani, Haryana:रणजीत चौटाला बोले, नई पार्टी, ना बाबा ना ! पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे शक्ति प्रदर्शन जल्द ही हिसार में विशाल रैली कर दिखाएँगे ताक़त नई पार्टी बनाने के सवाल पर किया सिरे से इंकार बोले, पहले ही कई पार्टी और हमारा परिवार तीन जगह बँटा है बोले, अब तो दो दल हैं, उन्हीं से गठबंधन करना होगा CM से लेकर PM के दावेदार सर्द पंवार, लालू, नीतीश, अखिलेश व ममता गठबंधन में हैं चौटाला परिवार के एक करने के प्रयास सिरे ना चढ़ने की दिखी टीस बोले, इस सब्जेक्ट को ज़्यादा ना छेड़ें, लोगों का दबाव सब ठिक करवाता है कांग्रेस के वोट चोरी के मुद्दे को बताया ख़ामख़ा की बात कहा, सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग के फ़ैसले के बिना इस पर चर्चा करना सही नहीं हरियाणा के चौटाला परिवार में अब इनेलो व जेजेपी के अलावा रणजीत चौटाला भी अपनी ताक़त दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन यानी बड़ी रैली करेंगे। पर नई पार्टी बनाने से आज उन्होंने तोबा कर ली। साथ ही वोट चोरी को उन्होंने खामख़ां की बात बताया। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का चौटाला परिवार हरियाणा की राजधानी में बड़ा स्थान रखता है। देवीलाल के समय उनकी इनेलो पार्टी थी۔ जिससे अलग होकर जेजेपी बनी। अब देवीलाल के बेटे एवं पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला भी अपनी ताक़त दिखाने के लिए दो तीन महिनों में हिसार में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। जिसको लेकर वो हर ज़िला में अपने साथियों से बैठक कर रहे हैं। भिवानी पहुँचे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि दो तीन महिनों बाद वो स्टेट लेवल की हिसार में बड़ी रैली करेंगे। पर नई पार्टी बनाने के सवाल पर आज विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि कोई साथी नई पार्टी बनाने की सलाह नहीं देता। हर कोई कहता है कि पहले ही कई पार्टी हैं और हमारा परिवार तीन अलग अलग जगह है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दो दल हैं। उन्हीं के साथ गठबंधन में जाना होगा। क्योंकि देश में सीएम से पीएम के दावेदार, चाहे वो सर्द पंवार हों, लालू, नीतीश, अखिलेश या ममता हो, सभी गठबंधन में हैं। वहीं इस दौरान चौटाला परिवार एक ना होने की टीस रणजीत चौटाला के चेहरे पर दिखी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रयास काफ़ी किये पर सभी मर्ज़ी के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का दवाब सब ठिक कर देगा। ये कहकर उन्होंने चौटाला परिवार एक होने के सब्जेक्ट को क्लोज़ करने की बात कह डाली। इसके साथ ही कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को उन्होंने खामखां की बात कही और कहा कि जब तक इस पर सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग का कोई फैसला नहीं आता, तब तक वोट चोरी की बात करना गलत है। बिखराव के चलते चौटाला परिवार राजनीतिक हाशिये पर है। ऐसे में देखना होगा कि रणजीत चौटाला की rैली कब होती है और वो राजनीतिक समीकरणों को कितना बदल पाती है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 09, 2025 13:16:49
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी के रहने वाले की एक युवक ने सोशल मीडिया पर सुर्खी बने रहने के लिए उसने ट्रेन में पहले हार जीत की बाजी लगा कर वीडियो बनाकर वायरल किया। फिर झांसी प्लेटफार्म के बगल में खड़ी ट्रेन के कोच में नहाने का वीडियो बनाया और उसे भी वायरल कर दिया। ताकि उसे लोग ज्यादा से ज्यादा लाइक करें। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ने ट्रेन के स्लीपर कोच को बाथरूम बना दिया। और कोच में आराम से बैठकर बाल्टी में भरे पानी को मग से डाल कर नहाया और उसने अपने बालों में शैंपू भी किया। युवक की इस हरकत से ट्रेन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसी युवक ने यात्रियों के साथ जुआ खेला। इसका भी वीडियो बनाया और लिखा- यूपी के लौंडे हैं, कहीं भी शुरू हो जाते हैं।" ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक की पहचान झांसी के प्रमोद श्रीवास के रूप में हुई है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 09, 2025 13:16:20
Ranchi, Jharkhand:रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर से 9 नवंबर तक किया गया था, जिसमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में रांची जिला ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि खूंटी जिला को दूसरा स्थान मिला।खेल प्रतिस्पर्धाओं की बात करें तो फुटबॉल में सिमडेगा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।जबकि हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में रांची पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता।समापन समारोह में रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर रांची एसएसपी, खूंटी एसपी, गुमला एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईजी मनोज कौशिक ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं पुलिस कर्मियों में अनुशासन, समर्पण और आपसी तालमेल को मजबूत करती हैं।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 13:16:07
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की दो शहरी सरकारों नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज का कार्यकाल आज खत्म हो गया है। कल से जयपुर फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा। यानी, छह साल बाद एक बार फिर “एक शहर–एक निगम” मॉडल लागू हो जाएगा। गहलोत सरकार के समय बने ग्रेटर और हैरिटेज निगम का यह पहला कार्यकाल राजनीतिक और प्रशासनिक दोनो ही दृष्टि से विवादों में घिरा रहा। खास बात यह कि दोनों निगमों की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (ग्रेटर) और मुनेश गुर्जर (हैरिटेज) में से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं। दोनों को अपने-अपने कार्यकाल में निलंबन का सामना करना पड़ा। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज, जिनका गठन 2020 में बतौर बेहतर प्रशासन और विकास के उद्देश्य से किया गया था, अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं और इतिहास में ‘विफल प्रयोग’ के रूप में दर्ज हो रहे हैं। पहली बार बने इन दोनों निगमों में किसी मेयर ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया। ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर अधिकारियों से टकराव के कारण लम्बे समय तक निलंबित और बर्खास्त रहीं। हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद पद से हटा दी गईं और दोबारा वापसी नहीं कर सकीं। राजनीतिक खींचतान और प्रशासनिक असंतुलन के बीच जनता के मुद्दे हाशिये पर रहे। मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर का कहना है कि हमने पारदर्शिता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और हरित विकास को अपनी प्राथमिकताओं में रखा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और नागरिक सहभागिता को बढ़ाकर शहर की स्वच्छता रैंकिंग में अहम सुधार हुआ। उधर मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद निगम हैरिटेज में कार्यवाहक महापौर का जिम्मा कुसुम यादव के पास 14 महीने तक रहा। नगर निगम हैरिटेज की तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर का कार्यकाल: 10 नवम्बर 2020 को कांग्रेस से मेयर बनीं, 5 अगस्त 2023 को रिश्वत प्रकरण के मामले में निलंबित, हाईकोर्ट से स्टे मिलने पर 24 अगस्त 2023 को फिर से कुर्सी पर, 22 सितम्बर 2023 को वापस निलंबित, हाईकोर्ट राहत मिलने पर 4 दिसम्बर 2023 को फिर से पद संभाला, 23 सितम्बर 2024 को भ्रष्टाचार के आरोपों में फिर निलंबित, उसके बाद कुर्सी पर नहीं आईं। 24 सितम्बर 2024 को निर्दलीय चुनाव जीतने वाली कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर बनाया गया। अब सरकार ने दोनों निगमों को एक कर दिया है। जयपुर में कल से एक शहर–एक निगम प्रणाली लागू होगी। निगमों के प्रशासनिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त को दी गई है। हैरिटेज निगम पर हर साल 100 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त खर्च बैठा—पांच साल में यह बोझ लगभग 500 करोड़ तक पहुंच गया। दोनों निगमों ने मिलकर 1000 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए, लेकिन परिणाम सीमित रहे। बजट की कमी से पार्षद लगातार असंतोष जताते रहे। दो नगर निगमों का यह प्रयोग राजस्थान की शहरी व्यवस्था के इतिहास में एक अध्याय बनकर रह गया। सरकार बदली, नीति बदली और अब जयपुर फिर उसी पुराने रास्ते पर लौट आया है। पांच साल में जयपुर के दो निगमों ने जनता को दोहरी सरकार तो दी, लेकिन सुविधा नहीं। अब उम्मीद यही है कि एकीकृत निगम के साथ शहर की व्यवस्था में फिर से एक सूत्रता लौटे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 09, 2025 13:15:54
Delhi, Delhi:दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस नेता चुनाव आयोग ने बीजेपी से मिलकर मतदाता सूची में हेर फेर करके चुनाव के नतीजे को प्रभावित करने का काम किया। चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहे हैं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं, जिस दिन मतदान हुआ उसे दिन अलग प्रतिशत था और जिस दिन गिनती हुई, उसे दिन अलग प्रतिशत था। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस की लीड थी, हरियाणा के अंदर वित्त चोरी की गई है, यह नायाब सरकार नहीं है वोट चोरी से प्रजातांत्रिक नाजायज सरकार है। हरियाणा के हर जिले में प्रदर्शन होगा पहरा चरण 12 तारीख से करनाल में प्रदर्शन होगा हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता प्रजातंत्र संविधान को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे। राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बाइट राहुल गांधी ने हरियाणा के मामलों को उजागर किया वोटो की चोरी के विषय में किया था, तथ्य के साथ उन्होंने रखी वोटो की चोरी से अवैध सरकार हरियाणा में है, मौजूदा समय में काम कर रही है चुनाव आयोग के सहयोग से बनाई गई एग्जिट पोल में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बन रही थी, पोस्टल बैलेट में भी कांग्रेस आगे थी जनता की आवाज को नकारा गया हम नहीं हारे जनता की आवाज हारी जनता की अदालत में हम सब जाएंगे, 12 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 12 नवंबर को करनाल से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, पूरे हरियाणा में जिले अनुसार कार्यक्रम होगा 11 दिसंबर तक हर जिले हरियाणा में विरोध प्रदर्शन करेंगे, साथ में ज्ञापन भी दिया जाएगा, राष्ट्रपति के नाम से विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया जाएगा, सीनियर लीडर इसमें रहेंगे। गांव गांव तक यह संदेश पहुंचाएंगे किस तरह हरियाणा की जनता जो सरकार बनना चाहती थी भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर अवैध सरकार बनाई, हरियाणा की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है,अपील हरियाणा के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो। हरियाणा के अभी सभी लीडर इन विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे चुनाओं आयोग निष्पक्ष नहीं है देश की जनता का भरोसा चुनाव आयोग से उठ चुका है चुनाव आयोग बी टीम बीजेपी की है। 15 से ज्यादा उम्मीदवार हमारे उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई है, न्यायपालिका पर भी हमें उम्मीद है। कुमारी शैलजा, कांग्रेस नेता बैठक में फैसला लिया राहुल जी का जो संदेश है वोट चोरी का जो मामला है देश के सामने दुनिया के सामने जो आया है उसे अब जन-जन तक पहुंचना है। हरियाणा में उम्मीद थी कि सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी, बीजेपी की सरकार बनी उससे जाहिर होता है यह सरकार चोरी हुई है। तथ्य सामने आए हैं, कैसे फोटो लगाई गई है वोट काटे गए, फर्जीवाड़ा किया गया। उदयभान पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष हरियाणा TT 12 तारीख से करनाल जिले से प्रदर्शन होगा उसके बाद ज्ञापन दिया जाएगा, मेरी विधानसभा होडल और राई विशेष कर राहुल गांधी ने जिक्र किया था। मेरी विधानसभा में 2000 से ज्यादा फर्जी वोट है। बीजेपी में गत बड़ी ज्यादा थी राव इंद्रजीत अलग बोल रहे थे अनिल विज अलग कुछ कह रहे थे, कोप भवन में जाकर बैठ जाते थे, विनेश फौगाट , कांग्रेस नेता TT 12 तारीख से हरियाणा में विरोध प्रदर्शन होगा, जन जन तक आवाज पहुँचाने का काम करेंगे हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनाई वरुण मुलाना कांग्रेस सांसद TT हम पार्लियामेंट में भी इस मुद्दे को लेकर जायगे हरियाणा के लोगो तक यह बताएगे की कैसे वोट चोरी कर सरकार बनाई है 12 नवंबर से करनाल जिले से इसकी शुरुआत होगी
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 09, 2025 13:15:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top