Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में ATM कार्ड चुराकर रुपये निकालने वाले गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़

Aug 29, 2024 12:19:38
Greater Noida, Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान ATM कार्ड चुराकर रुपये निकलने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज गया है जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, नगदी, दो कार, डेबिट कार्ड और ATM मशीन में चोरी के लिए प्रयोग किये जाने वाले उपकरण बरामद किए। एडिशनल DCP सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि गोली लगने से जिला बिजनौर निवासी घायल हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Nov 13, 2025 02:00:18
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 13, 2025 01:46:37
Dehradun, Uttarakhand:मुख्यमंत्री को सौंपा प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्ययोजना के तहत टॉप अचीवर्स पुरस्कार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को सचिवालय में सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय ने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्य योजना 2024 के तहत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में प्रदेश को प्राप्त टॉप अचीवर्स पुरस्कार भेंट किया राज्य को मिला यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उद्योग सचिव विनय शंकर पाण्डेय को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया था। यह अचीवर्स पुरस्कार उत्तराखंड को देश में व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता एवं श्रम विनियमन सक्षमकर्ता जैसे पाँच सुधार क्षेत्रों में सर्वाेच्य उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया है मुख्यमंत्री ने इसे राज्य की व्यवसाय सुगमता के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को यह पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। जो व्यापार सुधार कार्य योजना के लिये राज्य के सतत प्रयासों का प्रतिफल है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने सतत और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इन सुधारों का उद्देश्य न केवल निवेश में तेजी लाना है, बल्कि पारिस्थितिक अखंडता और समान विकास को भी बनाए रखना है मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास प्रदेश की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है। बी.आर.ए.पी. 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाना निवेशकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेगा बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
139
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 13, 2025 01:46:22
Dehradun, Uttarakhand:एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 12वीं फॉरेस्ट ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है, यह प्रतियोगिता कराने का सौभाग्य उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है- वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सुंदर प्रतियोगिता के लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं- सीएम धामी 700 से अधिक महिला खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही- सीएम धामी आप सभी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने-अपने राज्यों का नाम रोशन करेंगे- सीएम धामी खेल हमें कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की प्रेरणा देता है- सीएम धामी एक से बढ़कर एक फिटनेस के ब्रांड एम्बेसडर आज यहां पर मौजूद है महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए महिला सपोर्ट कॉलेज स्थापित करने जा रहे- सीएम धामी
57
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 01:46:07
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा के निठारी कांड का सह-आरोपी सुरेंद्र कोली बुधवार देर शाम नोएडा जेल से रिहा हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई के बाद कोली को अंतिम केस में भी बरी कर दिया था। साथ ही तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। लेकिन रिहाई लेटर (परवाना) कल शाम तक जेल नहीं पहुंच पाया। जिसकी वजह से उसे मंगलवार को जेल से नहीं छोड़ा गया। कानूनी प्रक्रिया बुधवार की पूरी की गई। दरअसल, निठारी कांड वर्ष 2006 में नोएडा के निठारी गांव में सामने आया था। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। गांव के एक घर से बच्चों के अपहरण, हत्या और नरभक्षण जैसे संगीन अपराधों का खुलासा हुआ था। इस मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली मुख्य आरोपी था।
117
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 13, 2025 01:45:47
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम की मौजूदगी में इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कॉन्क्लेव 2.0 का हो रहा आयोजन प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की पहल राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का टेक्नोलॉजी फर्स्ट इकोनॉमी विजन होगा प्रस्तुत मुख्यमंत्री उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से करेंगे वन टू वन चर्चा कॉनक्लेव में एमपीएसईडीसी के अंतर्गत नई इकाइयों का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी होगा कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा भी प्रस्तुत होगा इसका उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना जो इसकी खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगा
168
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 13, 2025 01:45:33
Delhi, Delhi:शास्त्री पार्क में जल संकट गहराया, लोग लीक पाइपलाइन के पानी से बुझा रहे प्यास यमुनापर के गांधीनगर विधानसभा के शास्त्री पार्क बुलंद मस्जिद के पास इलाके में पानी की गंभीर किल्लत से स्थानीय लोग बेहाल हैं। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि यहां के कई परिवार दिल्ली जल बोर्ड की टूटी हुई पाइपलाइन से रिस रहे पानी के सहारे गुजजारा कर रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से उनके घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है。 स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी की एक-एक बूंद के लिए उन्हें दिनभर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। महिलाएं और बच्चे सुबह से लेकर शाम तक लीक हो रही पाइपलाइन के पास डब्बे और बाल्टियां लेकर पानी जमा करने को मजबूर हैं। यही पानी बाद में पीने और खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है。 लोगों का कहना है कि जल बोर्ड के टैंकर भी पर्याप्त पानी नहीं दे रहे। भीड़ ज्यादा होने से कई लोगों को अपनी बारी तक पानी नहीं मिल पाता। शिकायतें बार-बार दर्ज कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है。 स्थानीय निवासियों ने दिल्ली जल बोर्ड और संबंधित जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है ताकि लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिल सके। उनका कहना है कि यह केवल सुविधा का नहीं बल्कि जीवन से जुड़ा मुद्दा है, जिसे अब और अनदेखा नहीं किया जा सकता।
47
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 01:45:15
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर रास्ते में नशे की हालत में मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक महिला कहते हुए सुनाई देती है कि गांव के स्कूल के टीचर शराब पिएकर सड़क पर बीच रास्ते में पड़े हुए है।हमारे बच्चे इन टीचर से क्या शिक्षा लेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दो सदस्य जांच कमेटी बना दी गई है। कमेटी में दो लोगों को शामिल किया गया है।घटना पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा की है। जहां मंगलवार सुबह स्कूल टाइम पर हेडमास्टर गणेश प्रकाश पौधरी शराब पीकर रास्ते में पड़े दिखे। गांव की महिला जब अपने काम से जा रही थी तो उसने हेडमास्टर को देखा और घटना की वीडियो बनाई। वीडियो में महिला कहती है कि हमारे गांव के स्कूल के टीचर शराब पीकर रास्ते में बेहोश पड़े हुए है अपनी सुध बुध खोकर। हमारे मरोड़ा गांव के बच्चे क्या शिक्षा सीखेंगे। कैसे स्कूल पढ़ेंगे। गुरुजी का तो ये हाल हो रहा है। गुरुजी बीच रास्ते में पड़े हुए है और स्कूल में बच्चे बिखरे पड़े हुए है। बच्चे तो खेलेंगे ही। हमारे स्कूल का तो ये हाल अब हमारे बच्चों का क्या हाल होगा। हमारे बच्चों का क्या होगा। क्या भविष्य होगा। हमारी सरकार से उम्मीद है कि वे हमारे गांव में अच्छे से गुरुजी भेजें।
73
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 01:31:49
Chaka, :भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त हालिया ख़ुफ़िया रिपोर्टों ने दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह से जोड़ा है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। इन ख़ुफ़िया रिपोर्टों में यह भी संदेह है कि अफ़ीरा बीबी, जो जैश-ए-मोहम्माद के एक शीर्ष कमांडर उमर फ़ारूक़ की विधवा है, जिसके बारे में NIA की पुलवामा विस्फोट की जाँच से पता चला था कि वह 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य दिमाग़ों में से एक थी। ख़ुफ़िया एजेंसियों को रिपोर्ट मिल रही हैं कि इस साल अक्टूबर में, अफ़ीरा को कथित तौर पर JeM की शूरा (सलाहकार परिषद) में शामिल किया गया था, ख़ास तौर पर इसकी महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात के लिए। उसे सादीया अज़हर (JeM प्रमुख मसूद अज़हर की बहन) के साथ भर्ती, कट्टरपंथ और संचालन गतिविधियों की देखरेख का काम सौंपा गया है। यह नियुक्ति दिल्ली विस्फोट से कुछ हफ़्ते पहले हुई थी। JeM ने अक्टूबर में इस पूरी तरह से महिला इकाई के गठन की घोषणा की है, जो पहली समर्पित महिला ब्रिगेड है। इसका मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मरकज़ में है और इसका नेतृत्व सादिया अज़हर करती है। कहा जाता है कि यह ज़्यादातर मारे गए जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों की पत्नियों और रिश्तेदारों, आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और कराची व मुज़फ़्फ़राबाद जैसे शहरों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मदरसों की छात्राओं को निशाना बनाता है। हाल ही में एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ने इस ब्रिगेड के बारे में पीओके के रावलकोट में "दुख़्तरान-ए-इस्लाम" (इस्लाम की बेटियाँ) नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था। ख़ुफ़िया सूत्रों ने बताया कि जैश ने यह कदम भारत के ऑपरेशन सिंदूर हवाई हमलों में भारी नुकसान के बाद उठाया है, जिसमें बहावलपुर में उसके शिविर नष्ट हो गए थे और यूसुफ़ अज़हर (सादिया के पति) सहित कई नेता मारे गए थे। मसूद अज़हर ने 27 सितंबर, 2025 के एक भाषण में इस विंग को सही ठहराते हुए दावा किया कि यह "भारतीय सेना और मीडिया में हिंदू महिलाओं" का विरोध करता है। खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी है कि इससे "सफेदपोश" कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल सकता है—आतंकी साजिशों के लिए शिक्षित पेशेवरों को निशाना बनाया जा सकता है। ख़ुफ़िया और एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अफीरा का शामिल होना लाल किला विस्फोट से ठीक पहले जैश की बढ़ती गतिविधियों के बीच हुआ था। जांचकर्ताओं ने इस हमले का संबंध जैश के भारत नेटवर्क, खासकर जमात-उल-मुनाज के भर्ती प्रयासों से जोड़ा है। डॉ. शाहीना सईद, लखनऊ की एक डॉक्टर और अल-फलाह विश्वविद्यालय की एक संकाय सदस्य, जिन्हें 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था, ने महिला ब्रिगेड की भूमिका के बारे में एजेंसियों का मानना ​​है। उन्होंने कहा कि उसे जमात-उल-मोमिनात की भारत इकाई स्थापित करने का काम सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से शिक्षित महिलाओं, जिनमें से ज़्यादातर "सफेदपोश" कार्यकर्ता थीं, की भर्ती पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल में कट्टरपंथी पेशेवर शामिल थे जो फर्जी मेडिकल लेनदेन के ज़रिए आतंकवाद के वित्तपोषण को छिपाते थे। जैश का ऑनलाइन प्रचार इसी से जुड़ा है, जिसमें अफीरा और सादिया सीमा पार समन्वय की देखरेख करती हैं। मार्च 2019 में पुलवामा में एक मुठभेड़ में उमर फारूक के मारे जाने के बाद, अफ़ीरा कथित तौर पर सीमा पार कर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चली गई, जहाँ वह बहावलपुर में है, खुफिया रिपोर्टों के अनुसार। जैश की महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात में उसकी हालिया नियुक्ति, उसकी गतिविधियों को पाकिस्तान स्थित अभियानों से और जोड़ती है। उमर फारूक, जिसे एनआईए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मानती है, 1995 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में पैदा हुआ था, फारूक जैश के पारिवारिक और संचालन नेटवर्क में गहराई से जुड़ा हुआ था। फारूक जैश के संस्थापक और प्रमुख मसूद अज़हर का भतीजा होने के कारण, वह समूह के अंदरूनी घेरे का हिस्सा बन गया। 2016 और 2017 में, उसने अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के संगिन में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी शिविर में विस्फोटकों और गुरिल्ला युद्ध کا विशेष प्रशिक्षण लिया। इस अवधि में, उसने बम बनाने और हमले की योजना बनाने में अपने कौशल को निखारा, जो जैश के फिदायीन (आत्मघाती) अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मेल खाता था। पुलवामा हमले के बमुश्किल छह हफ़्ते बाद 29 मार्च, 2019 को, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नौगाम गाँव के सुथसू कला इलाके में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में फारूक मारा गया। वह एक अन्य जैश आतंकवादी अब्दुल कामरान के साथ एक रिहायशी घर में छिपा हुआ था।
196
comment0
Report
Advertisement
Back to top