Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में ATM कार्ड चुराकर रुपये निकालने वाले गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़

Aug 29, 2024 12:19:38
Greater Noida, Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान ATM कार्ड चुराकर रुपये निकलने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज गया है जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, नगदी, दो कार, डेबिट कार्ड और ATM मशीन में चोरी के लिए प्रयोग किये जाने वाले उपकरण बरामद किए। एडिशनल DCP सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि गोली लगने से जिला बिजनौर निवासी घायल हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Sept 18, 2025 07:47:31
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नाखेड़ी के जंगल से उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मंगलौर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव मन्नाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में कार्यरत था। इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच पर आधारित कार्रवाई करेगी। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 18, 2025 07:47:14
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 18, 2025 07:46:52
Noida, Uttar Pradesh:\BRep-Sumant Kumar\B Rahul Gandhi, LoP---- मैं मजबूती के साथ कहने जा रहा हूँ। Black and White Proof मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जो देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। ये टारगेट हैं। Dalits Adiwasi Minorities OBCs मैं अपने देश से प्यार करता हूँ। मैं अपने संविधान से प्यार करता हूँ। आलंद, कर्नाटक - 6018 वोट काटे गए पड़ोसी ने अंकल का वोट डिलीट किया किसी और ने इस प्रोसेस को हाइजैक किया और वोट डिलीट किया ये कांग्रेस के वोट को टारगेट करने की कोशिश है। 'Godabai' --- कर्नाटक के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम डिलीट करने के लिए दूसरे राज्यों का contact no इस्तेमाल किया जा रहा है। सूर्यकांत ने 12 मिनट में 14 लोगों के वोट डिलीट किया की Identity का यूज करके लोगों का वोट डिलीट किया सूर्यकांत को कुछ मालूम नहीं Nagraj -- suddenly fills 2 form मैं ज्ञानेश कुमार पर ये आरोप लगा रहा हूँ। कर्नाटक की CID ने 18 letters लिखे CEC को 18 महीने में कर्नाटक की CID ने 18 letters भेजे लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं भेजा EPIC No ka डिटेल मांगा ये जानकारी इसलिए नहीं दी गई कि ऑपरेशन के जड़ तक पहुंच जाते Karnataka CEC ने भी CEC से जवाब मांगा ये आपका भविष्य है। जानकारी नहीं देना लोकतंत्र की हत्या है। Maharashtra (रजौरा) विधानसभा में 6800 वोट जोड़े गए Same System Karnataka, Maharashtra Hariyana UP हमारे पास सारी जानकारी है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को उन्हें नहीं बचाना चाहिए जी लोकतंत्र की हत्या के रहे हैं। Hydrogen bomb आ रहा है। ये उदाहरण है वोट चोरी का है। ये Deletion call Center ka प्रयोग करके किया जा रहा है। हिंदुस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ऐसे लोगों को प्रोटेक्ट कर रहे हैं जो लोकतंत्र कर्नाटक के आलंद विधानसभा में चोरी पकड़ी गई। हमें ये नहीं मालूम कि कितने वोटर डिलीट हुए ये तो वो हैं जो पकड़े गए हैं। कर्नाटक में जो वोट डिलीट हुए उसके लिए अन्य राज्यों के मोबाइल फोन इस्तेमाल किया जा रहा है। 'गोदाबाई' को पता ही नहीं है कि उन्होंने 12 वोट डिलीट कर दिए इसी तरह सूर्यकांत को पता है नहीं है। मुझे लगा कि चुनाव आयोग सोया है । जो डिलीट कर रहा है वो वोटर लिस्ट में सीरियल नंबर 1 है। ये सॉफ्टवेयर की मदद से सेंट्रलाइज्ड तरीके से किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों की रक्षा के कर रहे हैं। कर्नाटक CID ने जांच शुरू की। 18 letters लिखे चुनाव आयोग को हमें डिटेल दीजिए चुनाव आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया February 2023 में जांच शुरू मार्च 2023 में Letters लिखे गए जो ज़रूरी था वो जानकारी नहीं दी गई। बाद में कर्नाटक चुनाव आयोग भी CEC को लिखता है कि आप ये जानकारी दीजिए लेकिन जानकारी नहीं दी गई। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों की मदद कर रहे हैं। महाराष्ट्र के राजौरा में 6850 वोटर जोड़ा गया। ये UP, Bihar, Hariyana, Karnataka, Maharashtra में हो रहा है। ज्ञानेश कुमार जी आप अपना काम कीजिए। अगर आपने एक हफ्ते के भीतर कर्नाटक CID को जवाब नहीं दिया तो हिंदुस्तान के युवा ये मानेंगे आ
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 18, 2025 07:46:28
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : सिलेंडर के अवैध भंडारण पर छापेमारी एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में एक दुकान से आपूर्ति अधिकारी और पुलिस टीम ने अवैध रूप से रखे 30 घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में दुकान के अंदर सिलेंडर रखने के संबंध में आपूर्ति अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। वी.ओ : अवैध रिफिलिंग की सूचना पर आपूर्ति अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में शीशम झाड़ी स्थित एक दुकान में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान से टीम को 30 घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर बरामद हुए। आपूर्ति अधिकारी ने सभी सिलेंडर जप्त कर त्रिवेणी गैस एजेंसी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। मामले में आपूर्ति अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। आपूर्ति अधिकारी विजय बहुगुणा ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार इतनी संख्या में सिलेंडर दुकान में अवैध रूप से क्यों रखे गए थे। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि यह सिलेंडर किस गैस एजेंसी के हैं। दुकान संचालक पुरुषोत्तम कुमार से मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में अवैध रूप से इतनी संख्या में गैस सिलेंडर रखना खतरे से खाली नहीं है। जल्द से जल्द मामले में जांच कर सिलेंडर अवैध रूप से रखने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट : विजय बहुगुणा ( आपूर्ति अधिकारी ) बाइट : मनोज बर्तवाल ( क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी )
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 18, 2025 07:46:12
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR –आगामी 22 सितंबर से नवरात्र के त्यौहार को लेकर यूपी के सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने नैमिषारण्य शक्तिपीठ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया और साफ सफाई के लिए निर्देश दिए। वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। नैमिषारण्य में नवरात्र के त्यौहार में खुले में मांस की बिक्री नहीं की जाएगी। एसपी ने बताया धार्मिक रास्तों पर अगर मांस की बिक्री हो रही हो तो पर्दा डाला जाए ताकि किसी की भी धार्मिक आस्थाएं खराब ना हो। इसको ध्यान में रखकर स्वस्थ्य तरीके से अच्छे से नवरात्र का पर्व मनाया जाएगा। एसपी के निर्देश के बाद नैमिषारण्य सहित सीतापुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा ट्रैफिक को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रैफिक मंदिर की तरफ ना जाए इसको लेकर रूट डायवर्जन किया जाएगा। बाइट–अंकुर अग्रवाल (एसपी सीतापुर)
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 18, 2025 07:45:55
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, आजम खान की जमानत पर आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, दोपहर दो बजे आजम खान की जमानत पर आएगा फैसला, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच आजम खान की जमानत पर सुनाएगी फैसला, क्वालिटी बार की जमीन कब्जाने के मामले में आजम की जमानत पर आएगा फैसला, रामपुर के सिविल लाइंस कोतवाली में नवंबर 2019 में आजम खान समेत अन्य के खिलाफ दर्ज है एफआईआर, आजम खान पर धोखाधड़ी, साजिश रचने और साक्ष्य मिटाने का आरोप है, निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं आजम खान, हाईकोर्ट ने मामले में दो सप्ताह पहले जमानत पर सुनवाई पूरी की थी, आजम खान को अगर हाईकोर्ट से राहत मिली तो जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 18, 2025 07:45:37
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना stet फॉर्म का लिंक रीओपन करने की माँग को लेकर आज काफ़ी संख्या में stet के अभ्यर्थी बीएसईबी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे थे, stet अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पहले से ही बीएसईबी कार्यालय के बाहर भरी संख्या में BSAP और बिहार पुलिस के जवान को तैनात किया गया था , जैसे ही अभ्यर्थी पहुंचे पुलिस ने सभी को रोक दिया और वापस जाने को कहा, कुछ देर के बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को बीएसईबी कार्यालय के अंदर ले जाकर अधिकारियों से मिलवाया गया ….अभ्यर्थियों को बीएसईबी कार्यालय से आश्वासन मिला कि उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है जिसके बाद अभ्यर्थी वापस हुए , लेकिन अभ्यर्थियों ने कहा अगर समय का समाधान नहीं हुआ तो फिर रोड पर उतरेंगे ।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 18, 2025 07:45:25
Noida, Uttar Pradesh:भिवानी:-जीएसटी को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने की पत्रकार वार्ता उद्योगपतियों, दुकानदारों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, चार्टेड अकाऊंटेंट से सांसद ने जीएसटी पर की चर्चा सांसद ने की अपील : जीएसटी के सरलीकरण को आमजन तक पहुंचाएं सांसद धर्मबीर सिंह बोले : जीएसटी की दरें 28 से 18 व 12 से 5 प्रतिशत करने से देश की 142 करोड़ जनता को पहुंचेंगा सीधा लाभ सांसद धर्मबीर बोले : जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी तेजी, नवरात्रों व दीपावली पर दिखने लगेगा असर आम व्यक्तियों की रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में आएगी कमी, आमजन की क्रय शक्ति में होगी बढ़ोत्तरी : सांसद धर्मबीर ट्रंप सरकार द्वारा 100 प्रतिशत टैक्स से नहीं है जीएसटी दरों को कम करने का संबंध : सांसद धर्मबीर सिंह अमेरिका के टैक्स अब लगे परन्तु जीएसटी 2017 से लागू : सांसद धर्मबीर सिंह पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर हरियाणा को बाढ़ राहत पैकेज के मुद्दे पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा : हरियाणा आर्थिक रूप से सक्षम राज्य बाढ़ के खराबे का करवाया जा रहा है मूल्यांकन, जरूरत के अनुसार केंद्र से हरियाणा के शेयर से ली जाएगी मदद : सांसद धर्मबीर सिंह मीटिंग में पहुंचे व्यापारी, उद्योगपति व दुकानदारो ने कहा : जीएसटी से व्यापार में होगा सीधा लाभ
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Sept 18, 2025 07:45:18
Araria, Bihar: RAVI KUMAR / ARARIA ACID ANCHOR: अररिया में बीती रात तेजाब से लोगो पर हमला किया गया।जिसमें लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। जिसमें से तीन की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।घटना आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी गांव के वार्ड संख्या एक की बताई जाती है।मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार लिया है।तेजाब कांड से झुलसे युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित निजी आंखों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।सदर एसडीपीओ समेत नगर थाना और आरएस थाना पुलिस कैंप कर रही है।गांव में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक में रंजीत यादव के घर पर कुछ युवक जमा थे और स्मैक का नशा कर रहे थे।इसी दौरान रंजीत यादव मौके पर पहुंचा और स्मैक का नशा करने वाले युवकों को समझा बुझाकर वापस लौट गया।रंजीत यादव के मौके से लौटने के बाद स्मैक का नशा करने वाले युवकों ने रंजीत यादव के भांजा की साइकिल को तोड़ दिया और गाली गलौज करने लगे। और फिर उन लोगों के द्वारा तेजाब से हमला कर दिया गया जिसमें लगभग एक दर्जन लोग तेजाब से झुलस गए। जिसमें तीन की हालत नाजुक है।आनन फानन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के मदद से जख्मी सभी लोगो को अररिया सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित आंख के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।।सदर अस्पताल में सभी जख्मियों का प्राथमिक इलाज किया गया।तीन की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद देर रात मौके पर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सहित पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हुए हैं. वही अररिया एसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाइट : रंजीत यादब पीड़ित बाइट : सिंटू यादब बाइट : डॉ नीरज कुमार डाक्टर सदर अस्पताल बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 18, 2025 07:38:20
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - हाईटेक होगी ट्रैफिक पुलिस! - ट्रैफिक पुलिस ने मांगे अत्याधुनिक संसाधन - परिवहन विभाग उपलब्ध कराएगा संसाधन - नए इंटरसेप्टर, ट्रैफिक ड्रोन लिए जाएंगे - पुलिसकर्मियों के पास होंगे बॉडी वोर्न कैमरे - नाइट विजन हैंड हैल्ड स्पीड गन भी मिलेंगी एंकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अब ट्रैफिक पुलिस हाईटेक संसाधनों को उपयोग में लेगी। जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करने के लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग से संसाधनों की मांग की है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 जयपुर शहर की यातायात पुलिस अब हाईटेक अवतार में नजर आएगी। डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक नियमों की पालना सख्ती से कराने को लेकर तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से मजबूत करने की मांग उठाई है। इसे लेकर मेहरड़ा ने परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी को पत्र लिखा है और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस को जरूरी संसाधन परिवहन विभाग से ही मुहैया कराए जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने तेज गति से चलने वाले वाहनों पर रोक के लिए नए इंटरसेप्टर वाहनों की मांग उठाई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जाम वाले एरिया में जल्द भेजने के लिए नई मोटरसाइकिल खरीदने, ई-ट्रैफिक मैनेजमेंट एप बनाए जाने, कॉलेजों में ट्रैफिक इंजीनियरिंग डिग्री या ट्रैफिक कोर्स चलाए जाने, अभय कमांड सेंटर में नए कंप्यूटर खरीदे जाने की मांग उठाई है। वहीं शहर में किसी हिस्से में ट्रैफिक जाम होने पर ड्रोन से उसकी वीडियोग्राफी कर विश्लेषण करते हुए जाम मुक्त करने की दिशा में नए ड्रोन खरीदने की भी मांग की है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर भविष्य में हादसे रोकने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस एक रोड सेफ्टी लैब भी स्थापित करेगी। Gfx In ट्रैफिक पुलिस ने मांगे संसाधन - अभी 6 इंटरसेप्टर वाहन, 6 अन्य वाहन मांगे, 228 करोड़ में होगी खरीद - दुर्घटना अनुसंधान इकाई व सुपरकॉप स्कीम के लिए 30 नई मोटरसाइकिल मांगी - करीब 5 लाख की लागत से विकसित होगा ई-ट्रैफिक एप - यातायात अध्ययन कार्य हेतु 50-50 बच्चों के 12 बैच की होगी इंटर्नशिप - दुर्घटना अनुसंधान इकाई व कार्यालयों हेतु 102 कम्प्यूटर - दुर्घटना अनुसंधान इकाई, ट्रैफिक संभालने के लिए 30 नए ड्रोन मांगे - करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से एक नई रोड सेफ्टी लैब बनाई जाएगी - 100 ब्रेथ एनालाइजर मांगे, जिससे शराबी वाहन चालकों की पहचान हो सके Gfx Out वीओ- 2 रात के समय नाकाबंदी करने और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक पुलिस लगाई जाती है। ऐसे में यातायात पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी पर अब बॉडी वॉर्न एलईडी ब्लिंकर लगाए जाएंगे। इससे पुलिसकर्मियों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा। वर्तमान में 4 हैंड हैल्ड स्पीड गन द्वारा निर्धारित गति से तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ने ऐसी 8 और डिवाइस खरीदने की मांग की है। डीसीपी ट्रैफिक ने अब पुलिसकर्मियों की वर्दी पर बॉडी वोर्न कैमरे भी लगाए जाने की योजना बनाई है। इसका फायदा यह होगा कि यातायात पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों के बीच होने वाले विवाद की अब लाइव रिकॉर्डिंग हो सकेगी। Gfx In इस तरह हाईटेक होंगे ट्रैफिक जवान - नाइट विजन हैंड हैल्ड स्पीड गन मय मोटर साइकिल फिटेड खरीदे जाएंगे - इससे शहरी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई संभव - ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु 1500 एलईडी ब्लिंकर्स मांगे - इन ब्लिंकर्स को पहनने से पुलिसकर्मियों के साथ हादसों की आशंका कम होगी - 300 पुलिसकर्मियों के शरीर पर बॉडी वोर्न कैमरे लगाए जाएंगे - इससे पहले परिवहन निरीक्षकों को भी बॉडी वोर्न कैमरे दिए गए थे - इन कैमरों से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की लाइव गतिविधि देखी जा सकेंगी - ट्रैफिक पुलिस ने 500 फोल्डेबल बैरिकेड्स की भी मांग की है Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
2
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 18, 2025 07:38:03
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- पैलेस ऑन व्हील्स इस सीज़न का पहला टूर आज गांधीनगर जयपुर पहुंचा,,,,,जहां पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों का तिलक,फूल मालाओं और बैंडवादन व लोक कलाकारों द्वारा नृत्य के साथ स्वागत किया गया,,,,,विदेशी पर्यटक राजस्थानी लोक कलाकारों के लोक नृत्य व धूनों पर झूमते नजर आए,,,,,, शाही ट्रेन में करीब 40 देशी—विदेशी पर्यटक शामिल हैं, जिनमें 30 पर्यटक अमेरिका से ,3 ऑस्ट्रेलिया, 4 NRI और 3 इंडियन आए हैं,,,,,,शाही ट्रेन 7 दिन राजस्थान की अनूठी और ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण के साथ एक अद्वितीय अनुभव करेंगे,,,,, पैलेस ऑन व्हील्स के शाही सफर के दौरान केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा,,,,, पैलेस ऑन व्हील्स इस सीज़न का पहला टूर के जयपुर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की आईकॉनिक शाही ट्रेन है,,,,,,,प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिए भी शाही ट्रेन का आकर्षण होता,,,,,शाही ट्रेन न केवल हमारी विरासत और मेहमाननवाज़ी का प्रतीक है बल्कि भारतीय पर्यटन को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,,,,,,आरटीडीसी के तत्वावधान में संचालित और पिछले दो वर्षों से O&M ऑपरेटर भगत सिंह लोहागढ़ द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही,,,,,, बाइट— रूक्मणी रियाड, एमडी आरटीडीसी एवं आयुक्त पर्यटन
2
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 18, 2025 07:36:42
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 18, 2025 07:35:39
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां अगरेर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां पिता पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। आरोप महिला पर लगा है। जिसने अपने ससुर तथा पति को जहर देकर मारा है। साथ ही महिला का देवर की भी स्थिति गंभीर है। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि बेचन चौधरी तथा उसके पुत्र विशाल चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। साथ ही महिला को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पूरे परिवार को खाने में जहर दे दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि महिला अपने ससुर बेचन चौधरी तथा पति विशाल चौधरी एवं देवर को जहर देकर मारने की कोशिश की जिसमें पति तथा ससुर की मौत हो गई है। बता दे कि मृतक के बक्सर जिला के धनसोई के रहने वाले थे तथा अगरेर में यह लोग किराए का मकान लेकर रहते हैं। यह लोग राज मिस्त्री का काम करते थे। बाइट -- श्री भगवान चौधरी (परिजन)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top