Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddh Nagar201301

Ghazipur - युवती का जला हुआ शव, सूटकेस से बरामद

Jan 28, 2025 08:59:47
Noida, Uttar Pradesh

गाजीपुर थाना क्षेत्र में जला हुआ शव सूटकेस में मिला, मृतक युवती का नाम शिल्पा है, जो की सहजीवन में अपने प्रेमी के साथ रहती थी.मृतक महिला युवक को शादी करने के लिए बोलती थी लेकिन युवक महिला से शादी नहीं करना चाह रहा था,इसी बात को लेकर दोनों में 25 जनवरी को बहस हुई फिर प्रेमी ने युवती को मार डाला और उसके शव को अपने दोस्त को बुलाकर बहार गाड़ी से फैकने गया, लेकिन पुलिस की गाड़ियों को देखकर आरोपियों ने शव को गाड़ी से बहार फेंका और भाग गए। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Sept 16, 2025 10:50:22
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी पंचायत समिति सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की धरती आबा योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रक्रिया प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा की अध्यक्षता व नोडल प्रभारी ललित व्यास के निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, महेंद्रसिंह, योगेश शर्मा तथा गुड़ा भोपसिंह सहित अन्य कर्मयोगी एवं सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजाति समुदायों को सशक्त बनाना तथा अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना बताया गया। बैठक में कुल 17 विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Sept 16, 2025 10:50:11
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर - स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के 16000 कर्मचारियों को को नोटिस देकर चेतावनी दी है कि अगर वह मंगलवार आज शाम तक अपने काम पर नहीं लौटते हैं तो उन्हें एक महीने का नोटिस देकर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है आदेश में यह भी कहा गया है की आज से जो भी कर्मचारी हड़ताल पर उनका वेतन भी नहीं बनेगा.. दरअसल 16 अगस्त से छत्तीसगढ़ के 16000 स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं सरकार ने उनकी पांच मांगे मान ली है लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है उनकी पूरी 10 मांगे मानी जाए एनएचएम के कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है वहीं जिले की बहुत सारी पीएससी ऐसी हैं जिन पर ताला लटका हुआ है। मुंगेली जिले में एनएचएम के कर्मचारी को आज आखिरी अल्टीमेटम मिला उसकी आदेश की प्रतियां जलाई गई... वाक थ्रू- राकेश प्रताप सिंह टू NHM कर्मचारी
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 16, 2025 10:49:22
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - गामडा ब्रामणिया पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की एसीबी की टीम ने जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गामडा ब्रामणिया पटवारी हेमंत बुनकर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने परिवादी से उसकी बहिन का नाम खातेदारी जमीन से हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल सागवाड़ा डाक बंगले में एसीबी उपाधीक्षक रतनसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। बॉडी - डूंगरपुर जिले के एसीबी चौकी के प्रभारी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने 27 अगस्त को चौकी में एक शिकायत दी थी। रिपोर्ट में बताया कि परिवादी की गांव गामडा ब्रामणिया मे पैतृक जमीन, पटवार हल्का गामडा ब्रामणिया में स्थित है । उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकोर्ड मे संयुक्त नाम है। परिवादी की बहन का संयुक्त रिकोर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी माँ के नाम नामान्तरण खोलने की एवज मे पटवारी हेमंत बुनकर रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन होने के बाद डूंगरपुर एसीबी की टीम ने आज ट्रैप का जाल बिछाया। वही आज डूंगरपुर एसीबी चौकी के प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को परिवादी से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल सागवाड़ा डाक बंगले में एसीबी की कार्रवाई चल रही है। बाइट - रतन सिंह राजपुरोहित चौकी प्रभारी डूंगरपुर एसीबी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 16, 2025 10:49:09
Noida, Uttar Pradesh:SDM विकास चंद की बाइट सरकारी जमीन पर बने अवैध मस्जिद, मैरेज हॉल, घर पर बुलडोजर चलने की तैयारी। अवैध कब्जे पर लगा दिया गया है लाल निशान। संभल जिले के दो गांव में योगी प्रशासन का बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है। दोनों गांव के भाईजान सकते है। 20 सितंबर तक अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया। नहीं तो प्रशासन लेगा एक्शन जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट अवैध कब्जा को लेकर भाई जान ने क्या कहा पहला गांव सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव इस मस्जिद को चिन्हित किया गया हैबुलडोजर एक्शन की तैयारी है।अगर 20 तारीख तक नहीं हटा तो होगी करवाई। लेकिन इस मस्जिद के मुतावली का कहना है। ये मस्जिद 35 साल पुरानी है। किसी ने दान में दिया था। अब ये नवीन परती में आ गया है । यानी सरकारी जमीन हमलोग प्रशासन से बात कर रहे है। मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के बजाय इसके बदले में दूसरी जमीन हम देने को तैयार है। Wt Vox pop रवा बुजुर्ग गांव इस गांव के मैरेज होम, दो घर और एक मस्जिद पर लाल निशान लगाए गए है। इन्हें भी 20सितंबर तक खाली करने के लिए कहा है। मैरेज होम के संचालक गौहर अली की iv सरकारी जमीन पर घर बनानेवाले कबुजुर्ग की बाइट फीड में सबसे पहले है। उसके बाद मस्जिद के मुतवली की बाइट उसके बाद है। वो कैमरे देख भागने लगा। मस्जिद के बाहर लाल निशान दिखाते हुए wt
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 16, 2025 10:49:00
Betul, Madhya Pradesh: एंकर -बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील में आयोजित आदिवासी कांग्रेस सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। दिग्विजय सिंह ने स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को अनुचित बताया और कहा कि इस पर आपराधिक प्रकरण बनना चाहिए। वहीं, कांग्रेस के जीतने पर उमंग सिंगार को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने साफ कहा कि अभी तो पहले चुनाव जीतना ज़रूरी है, हम संघर्ष कर रहे हैं और इस तरह की बातें करने का कोई औचित्य नहीं है। कमलनाथ से मनमुटाव की खबरों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सब मीडिया की बनाई हुई बातें हैं, वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं है। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने आदिवासी कांग्रेस सशक्तिकरण सम्मेलन में करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। बाइट - दिग्विजय सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री मप्र
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 16, 2025 10:48:52
Rewari, Haryana:स्वास्थ्य मंत्री ने रेवाड़ी पहुंच जिला प्रशासन के साथ विभागीय गतिविधियों की समीक्षात्मक एजेंडे अनुरूप ली बैठक ..... डेंगू ऒर मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार..... आरती राव ने कांग्रेस को भी दी नसीहत..... एंकर - स्वास्थ्य मंत्री आरती राव रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में पहुंची जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विभागीय गतिविधियों की समीक्षात्मक एजेंडे अनुरूप बैठक के दौरान चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़कें ऒर पानी निकासी जैसे जनहित से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में बढ़ते डेंगू ऒर मलेरिया के प्रकोप के सवाल पर कहा कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी दवाइयां पहले ही उपलब्ध करवा दी गई हैं और फॉगिंग के लिए नगरपरिषद को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल ऒर जिला सचिवालय की सभी लिफ़्ट खराब होने के सवाल पर कहा कि नागरिक अस्पताल ऒर ट्रॉमा सेंटर को जोड़ने वाले ओवरब्रिज की दोनों लिफ्टों की क्वालिटी अच्छी नहीं थी जिस कारण अस्पताल ने उनका हैंडओवर नहीं लिया और जहां तक सचिवालय की लिफ्ट की बात है वह सचिवालय के नवीकरण के साथ जल्द काम करने लगेगी। उन्होंने शहर के बढ़ते बेसहारा हुए पालतू पशुओं के सवाल पर कहा वह बेसहारा नहीं बल्कि विशेष समुदाय के पालतू पशु हैं जिन्हें वह दिन के समय सड़कों पर छोड़ देते हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि जब जब कांग्रेस हारती है वह इसका ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम करने लगती है। रेवाड़ी में बनने वाले नए नागरिक अस्पताल के संदर्भ में कहा कि उसकी फाइल तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। बैठक में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे..... बाइट - स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 16, 2025 10:48:21
Bassi Akbarpur, Haryana: करनाल- धान की खरीद कुछ दिनों में मंडियों में शुरू होने वाली है.ऐसे में किसानों को मंडियों में अपनी धान की फसल को बेचने के लिए किसी भी तरह की कोई समस्या का समाना न करना पड़े.जिसको लेकर किसान संगठन पहले से ही सतर्क नजर आ रहे हैं. करनाल में भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम के सदस्यों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर किसानों को होने वाली समस्याओं से अगवत कराया, वीओ-1- जिला उपायुक्त से मुलाकात के बाद किसान नेता जगदीप औलख ने बताया धान की खरीद इस बार हरियाणा में जल्दी होगी कल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है और उसमें धान खरीद की अप्रूवल मिल गई है।उम्मीद है एक दो दिन तक धान खरीद की तारीख तय हो जाएगी, उन्होंने कहा पिछले साल किसानों को जो खरीद में दिक्कत रही जिसकी वजह से किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्योंकि पिछले वर्ष 5 अक्टूबर का चुनाव था खरीद शुरू नही की इसकी वजह से लगातार किसानों को काफी दिक्कत रही, और उसके बाद ₹300 से ₹400 का कट लगाकर धान की फसल को खरीदा गया, किसान नेट द्वारा जिला उपयुक्त को कहा गया किसान खरीद के दौरान जो सेलर्स मलिक कट लगते हैं उसको बंद किया जाए, 17 नमी की धान की फसल को पूरे रेट पर खरीदा जाए। वीओ-2- किसानों द्वारा कहा गया जैसे ही धान की खरीद मंदिरों में शुरू हो जाती है राइस मिलर वैसे ही हड़ताल पर चले जाते हैं ये उनकी आदत है. जैसे ही घड़ी शुरू होती है वैसे ही हड़ताल पर चले जाते हैं. किसानों ने कहा अगर किसी ने हड़ताल पर जाना है तो अभी चल जाए जब खरीद शुरू हुई अगर तब कोई हड़ताल पर गया तो प्रशासन को उसे पर कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी हमने अपनी मांगे जिला उपयुक्त के सामने रखी है। सरकार के आदेश आए हैं डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने के फसल खरीद के दौरान उसे शक्ति से लागू करना चाहिए इस तरह की मांगे हमने जिला उपयुक्त के सामने रखी है और हमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस बार किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बाइट-1- जगदीप औलख, किसान नेता, 2मिनट 51 सेकिंड बाइट-2- बहादुर, मेहला, किसान, 56 सेकिंड, बाइट-3- सुखविंदर सिंह ,किसान, 52 सेकिंड
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 16, 2025 10:48:09
Panchkula, Haryana:प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बनेगा सेवा का महापर्व, भाजपा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाएगी ‘सेवा पखवाड़ा’ पंचकूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार बेहद खास अंदाज़ में मनाया जाएगा। भाजपा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन करने जा रही है। जिले में भी इस अवसर पर भव्य कार्यक्रमों की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। पखवाड़े की शुरुआत अस्पतालों और सेक्टर-6 में सफाई अभियान से होगी। वहीं, मनसा देवी मंदिर में हवन का आयोजन किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया कि इस सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप और ‘वोकल फॉर लोकल’ मेला जैसे कई आयोजन किए जाएंगे। बच्चों के लिए ‘बाल नमो उत्सव’ का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पर आधारित फ़िल्म दिखाई जाएगी ताकि नई पीढ़ी उनके संघर्ष और सफर से प्रेरणा ले सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्वामी सम्पूर्णानंद, जगत गुरु और स्वामी चंद्र देव सहित कई संत-महात्मा भी शिरकत करेंगे। विशेष पहल के तहत मुख्यमंत्री छोटे बच्चों और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ भोजन करेंगे और उन्हें बैग्स भी भेंट किए जाएंगे। गौरतलब है कि यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से शुरू होकर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मोहल्लों और गलियों में सफाई, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सेवा और जनकल्याण को समर्पित यह पखवाड़ा न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाएगा, बल्कि जनता के बीच जागरूकता और सहभागिता का भी संदेश देगा। बाइट राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Sept 16, 2025 10:46:45
Vijayapura, Karnataka:जंगल से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद कोबरा बटालियन की कार्रवाई, माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम बीजापुर। थाना पामेड़ क्षेत्रांतर्गत एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन ने सघन सर्चिंग अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और रसद सामग्री बरामद की है। जानकारी के मुताबिक माओवादी ग्राम कंचाल के जंगलों में हथियारों और विस्फोटकों को गड्ढों व पेड़ों की खोल में छिपाकर रखे थे। आशंका जताई जा रही है कि यह सामग्री किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र की गई थी, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। बरामद सामग्री में शामिल – • बीजीएल लांचर, मजल लोडिंग बंदूक • बीजीएल सेल, बैरल पाइप • बैटरी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डायरेक्शनल माइंस • पिठ्ठू बैग, बीजीएल पोच • माओवादी वर्दी, केरिपु पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस, बेल्ट, बेडशीट • माओवादी साहित्य, पटाखे • राशन सामग्री सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को खंगालकर बरामद हथियार और सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई कर माओवादियों की बड़ी योजना विफल कर दी गई है। स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह बरामदगी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम करने की दिशा में एक अहम सफलता मानी जा रही है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 10:46:27
Jaipur, Rajasthan:ANCHORपूर्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े एसीबी के मामले में एफआर के आधार हाइकोर्ट ने केस बंद कर दिया है,,,,इस मामले को सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा था,,,,फैसला आने के बाद कांग्रेस जहां संभल संभल कर बयान दे रही है,,वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं,,, VO पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान चले राजनीतिक उठापटक के वक्त एसीबी में दर्ज हुए मुकदमें में अब जाकर फैसला आया है,,,,एसीबी की ओर से मामले में एफआर लगा दी गई है,,और इसी बुनियाद पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये हैं,,,,,जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया है,,,भाजपा सरकार के मंत्री पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैँ,,,,वहीं कांग्रेस इसे अपना आंतरिक मामला बताकर पल्ला झाड़्ने की कोशिश कर रही है,,,, BYTE प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री VO 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से अपने विरोधियों पर सरकार गिराने और रिश्वतखोरी के लगाये गये आरोप प्रमाणित नहीं पाये गये,,,. दिसंबर दो हजार अठारह में सत्ता संभालने के बाद से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था,,,,तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमों में बंट गई थी,,,,एक तरफ गहलोत थे,,तो दूसरी तरफ पायलट,,गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त करा दिया था,,हालात ये थे,,,कि गहलोत की मर्जी के आगे पार्टी आलाकमान भी कुछ नहीं कर पा रहा था,,,चूंकि कांग्रेस विधायकों का पलड़ा गहलोत के पक्ष में था,, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को भी गहलोत ने अपने साथ ले लिया था,,,,इस दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक भी बिना विधायक दल की बैठक किये खाली हाथ लौट गये थे,,, गहलोत समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाटकीय घटनाक्रम के तहत इस्तीफे सौँपकर पार्टी आलाकमान पर इतना दबाव बना दिया था,कि आलाकमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया था,,,,इसी दौरान मानेसर में पायलट समर्थक भी गहलोत के खिलाफ जमकर लोहा ले रहे थे,,पर विधायकों की संख्या कम होने से पायलट का प्लैन उंची उड़ान नहीं भर पाया,,,, उस वक्त की सरकार को जयपुर और जैसलमेर की होटलों में कैद तक होना पड़ा था,,,,पर गहलोत आखिर जादूगर निकले,,,और पूरे पांच साल उन्होंने इसी उठापटक के बीच अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर लिया,,,इसी दौरान एसीबी और एसओजी में तत्कालीन सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये,,,,पर एसीबी प्रकरण में अपराध बनना प्रमाणित ही नहीं कर पाई,,,हाईकोर्ट में एसीबी ने एफआर पेश की,जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर केस को बंद करने के आदेश दिये है,, जाहिर है इस मामले में आये फैसले ने कांग्रेस के पुराने जख्म फिर ताजा कर दिये हैँ,,गहलोत और,,पायलट समर्थक सियासी मजबूरियों के चलते भले ही इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे,,,,पर भाजपा सरकार गहलोत सरकार में दर्ज हुए ऐसे मामलों पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ ले रहेी है,,,,,, BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री BYTE अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री BYTE मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री VO बहरहाल,,,,,भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत कभी मुलाकातें करते हैँ,,तो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ साथ भी दिखते हैँ,,,,पर अभी भी दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं,,,ये प्रदेश की जनता से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है,,,गहलोत चौथी बार भी सीएम की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी सक्रियता को कहीं कम नहीं करना चाहते,,तो पायलट अभी से ही अपनी अलग राहें बनाने में जुटे हैँ,,,,जाहिर है भाजपा इसमें अपना पूरा फायदा देख रही है,,, और लोगों को पूर्ववर्ती सरकार के वक्त हुए घटनाक्रम की यादें ताजा करा रही हैँ,,,,ताकि जनता की स्मृतियों में मानेसर,जैसलमेरऔर जयपुर के घटनाकम की यादें ताजा रहें,,और फिर कांग्रेस की इसी फूट के बलबूते,,उसके सत्ता में वापसी के आसार भी जिंदा रहें,,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 16, 2025 10:46:10
Bemetara, Chhattisgarh:एंकर बिजली और आवारा मवेशी की समस्या से परेशान नवागढ़ विधानसभा के मऊ तुमा नवागांव आंदु घठोली सहित आधा दर्जन गांव के ग्रामीण बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जिन्हें सुरक्षा कारणों से कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार में पुलिस ने रोक लिया..वही अपनी समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर हंगामा बरपाया और शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है.. वही ग्रामीणों को बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य हरीश साहू अपना समर्थन दिया है और प्रशासन से जल्द समस्या के निराकरण करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हो बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा कलेक्ट्रेट से बाहर आए और नाराज किसानों मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए है... बाइट 1 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा। नोट ग्रामीणों से 121 गौकरण यदु ज़ी मीडिया बेमेतरा।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 16, 2025 10:45:51
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विधालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर छात्राओं से मिलकर मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी हासिल की। साथ ही डीसी डॉ ताराचंद ने विधालय परिसर के शौचालयों और पेयजल की स्थिति का भी निरीक्षण किया। डीसी छात्राओं के लिए बनने वाले किचन में पहुंचे। जहां डीसी ने आवासीय विधालय की छात्राओं के लिए बनने वाले भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता को जांचने का काम किया। इन्होंने कहा की इसमें और सुधार की आवश्यकता है। साथ ही डीसी ने कहा की स्कूल में सुविधाओं को और बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। ताकि बच्चियों को किसी भी तरह से शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। बाइट- डॉ ताराचंद, डीसी बाइट - प्रेमलता देवी, प्रधानाध्यापिका, आवासीय विद्यालय लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top