Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddh Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 18 केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Aug 24, 2024 06:06:15
Greater Noida, Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों में आयोजित की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, शिव हरी मीणा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं, जहां CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Dec 05, 2025 04:01:37
Danapur, Bihar:अवैध विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार पटना की बेउर पुलिस ने शराब पर नकेल कसना सुरु कार दिया है और पिछले एक माहीने में शराब की काई खेप पाकड़ी है इसी कड़ी में बेउर थाना क्षेत्र के सत्तर फीट इलाके में एक कार से अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद की गई। सूचना मिली थी कि कार के माध्यम से आस-पास के क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जानी है। नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के निर्देशन में थानाध्यक्ष बेउर ने त्वरित छापेमारी की। इस दौरान सक के आधार पर जब कार नंबर BR21-K9545 की तालशी लिया गया तो उसमे 108 लीटर महोगी विदेशी शराब बरामद की गई और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में सूर्या कुमार और विनिता यादव नाम के युवक शामिल हैं। मामले में बेउर थाना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 05, 2025 04:01:19
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद IIT ISM के शताब्दी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञान-विज्ञान प्रांगण नामक एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें AI-आधारित औद्योगिक समाधान, डिजिटल ट्विन, रोबोटिक्स, 3D मेटावर्स माइनिंग मॉडल और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार जैसी तकनीकी प्रणालियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में छात्रों ने भी अपने नवाचार प्रस्तुत किए हैं। यह ज्ञान-विज्ञान प्रांगण शताब्दी समारोह के आकर्षण का केंद्र भी है। IIT ISM के शताब्दी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत पेन मैन ऑडिटोरियम के बाहर आयोजित ज्ञान-विज्ञान प्रांगण नामक प्रदर्शनी शताब्दी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र भी है। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने इनोवेशन पेश किए हैं। इस प्रदर्शनी में छात्रों के इनोवेशन में पांच फिट बाय पांच फिट का ड्रोन, 40 लाख की लागत से बनाए गए सिमीलेटर के अलावा हेक्सा पोर्ट, बै पैडल व्हील, थ्री डी प्रिंटर, बैटरी चालित रेसिंग कार जैसे इनोवेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है। मैकनिकल डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट वही छात्र आशीष सिद्धार्थ ने अपने विशालकाय ड्रोन और सिमीलेटर के बेसिक कार्यों पर जानकारी दी। वहीं सीनियऱ प्रोजेक्ट एसोसिएट आशीष समानता ने हेक्सा पोर्ट, बै पैडल व्हील, थ्री डी प्रिंटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हेक्सा पोर्ट एक ऐसा रोबोट है जो रक्षा क्षेत्र तथा देश विरोधी तत्वों का पता लगाने में उपयोगी है। वहीं प्रो. रमेश प्रसाद के नेतृत्व में बनी बैटरी चालित रेसिंग कार की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रो. प्रसाद ने बताया कि देश के केवल सात संस्थान ही ऐसी कार बना पाए हैं और IIT (ISM) उनमें शामिल है। इस ज्ञान विज्ञान प्रांगण प्रदर्श exhibition का उद्घाटन प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्र के हाथों से हुआ जिन्होंने सभी तरह के नवाचार की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और kaafi प्रभावित भी हुए। शताब्दी स्थापना सप्ताह का यह शुभारंभ संस्थान के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य का साक्षी बना। सप्ताह भर के कार्यक्रम में शताब्दी विशेष घोषणाएं, पुरस्कार वितरण और ड्रोन शो संस्थान की नई सदी की शुरुआत का प्रतीक बनेगा। आइआइटी में पहली बार 400 ड्रोनों का भव्य ड्रोन शो प्रस्तुत होगा। इसमें 1926 से 2025 तक संस्थान की यात्रा को रोशनी और आकृतियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। 9 दिसंबर को समारोह का समापन होगा। समापन समारोह में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 05, 2025 04:00:49
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले मनिका प्रखंड थाना क्षेत्र के लंका टोला निवासी रमेशर परसेया ने पुलिस अधीक्षक लातेहार को आवेदन देकर अपने पड़ोसी समुंदर परमो एवं उसके सहयोगियों पर जान से मारने की गंभीर धमकी देने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि रमेशर परहिया ग्राम लंका टोला, पंचायत राकी कला के निवासी हैं। दिनांक 01 दिसंबर 2025 को रात लगभग 1 बजे समुंदर परमो पिता बनारसी परसेया टांगी-कुल्हाड़ी से लैस अपने 56 साथियों के साथ आवेदक के घर आया और उन्हें डायन-विषाही कहकर जान से मारने की धमकी देने लगावही रामेश्वर परहिया ने बताया कि आरोपियों ने घर का दरवाजा जोर-जोर से पीटा, जिससे परिवार भयभीत हो गया और जान बचाने के लिए घर के अंदर छिपना पड़ा। अगले दिन मंगलवार को भी आरोपी उनके घर पहुंचे और दोबारा धमकी देते हुए कहा आज नहीं तो कल जान से मार देंगे। इससे पूरा परिवार दहशत में है और घर से निकलने में भी भय महसूस कर रहा है।रमेशर परसेया ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप कर आरोपी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है。
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Dec 05, 2025 04:00:25
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 05, 2025 03:49:28
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा ब्रेकिंग बेमेतरा के राजस्व एवं सहकारिता विभाग की टीम ने मंडी अधिनियम के उल्लंघन पर साजा ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 278.40 क्विंटल धान जब्त किया गया。 ग्राम केवतरा (तहसील साजा) से राइस मिल पर छापा मारकर 108 क्विंटल धान जब्त। ग्राम बीजागोड़ से राइस मिल से 90.40 क्विंटल धान जब्त。 ग्राम कोरवाई में धान कोचिया संचालक लखन साहू के यहां से 80 क्विंटल धान जब्त。 टीम का नेतृत्व उप जिला निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक कर रहे थे। जब्त धान को सरकारी गोदाम में जमा कराया जा रहा है。 मिल मालिकों एवं कोचिया संचालक के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है。
53
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 03:48:57
Damoh, Madhya Pradesh:सुबह सुबह टला बड़ा हादसा, हनुमान मंदिर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट लगी आग.. दमोह में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा टल गया और कई लोग इस हादसे की चपेट में आने से बच गए। दरअसल शहर के शोभानगर क्षेत्र में बने पुराने हनुमान मंदिर में सुबह सुबह अफरातफरी मच गई और आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और इसकी वजह एक तेज विस्फोट था और जब लोगों ने देखा तो ये विस्फोट ट्रांसफार्मर का विस्फोट था। शोभानागर में हनुमान मंदिर में रोज की तरह सुबह सुबह लोग दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे तभी अचानक तेज विस्फोट हुआ तो लोग यहां वहां भागे और मंदिर के आसपास रहने वाले लोग भी घबरा कर बाहर निकले लेकिन जब उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर जल रहा है तब कहीं जाकर उनकी जान में जान आई। ये विस्फोट और ट्रांसफार्मर की आग खतरे वाली हो सकती थी क्योंकि इलाका घनी आबादी वाला है और जिस पोल में ट्रांसफार्मर लगा है उस से लगे हुए मकान है और आग के साथ विस्फोट खतरनाक साबित हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग कर काबू पाने की कोशिश की तो बिजली विभाग को इसकी सूचना दी है वहीं ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
86
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 05, 2025 03:48:22
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल । SIR में लगे BLO की मौत के मामले में कांग्रेस की सियासत शुरू. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक BLO सहायक अरविंद के गांव पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद बयान देकर SIR को बताया चुनाव आयोग और BJP सरकार का अत्याचार. BLO की मौत के लिए चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कानूनी कार्यवाही की मांग की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों पर BLO की मौत के मामले में संवेदनहीनता के लगाए आरोप. काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार के द्वारा प्रदेश में घुसपैठियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाए जाने के मामले में भी तीखी प्रतिक्रिया दी. सबसे बड़े घुसपैठियों RSS के अंदर है ..हमारी मांग है, सरकार पहले उन्हें RSS से बाहर करे.
57
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 05, 2025 03:46:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुठभेड़ पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शातिर बदमाश अनुराज उर्फ अन्नू मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी पारस व निखिल को पुलिस ने कांबिंग कर गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 स्कॉर्पियो कार और 1 i20 कार बरामद किया है. इनके बदमाशों ने जगाहेडी टोल पर दो व्यक्ति को गोली मार दी थी जिससे दो लोग घायल हो गए थे और तभी से पुलिस इन्हें तलाश रही थी. दरअसल तितावी थाना पुलिस बघरा रोड पर देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सामने से दो कारें आती दिखाई दीं जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो कार सवार ने रोड पर कार छोड़ भागने लगे जिसमें से एक युवक ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने की फसल का सहारा लेते हुए खेतों की तरफ भाग गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान 15 हजार के इनामी अनुराज के रूप में हुई. पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में कांबिंग करते हुए दोनों साथियों निखिल व पारस को गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व दो कारें बरामद की हैं. इन बदमाशों ने पिछले दिनों जग्गाहेडी टोल प्लाजा पर मामली कहसुनी होने पर दो युवकों पर गोली चला दी थी जिसमें दो युवक घायल हो गए थे और ये लोग फरार हो गए थे. तभी से पुलिस उन्हें तलाश रही थी.
27
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 05, 2025 03:45:57
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ पहुंचे झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य Abdu1ार कलाम रसीदी के द्वारा परिसदन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है...इस दौरान उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज के विद्वानों, बुद्धिजीवियों और मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई...आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण एक्का भी मौजूद रहे...बैठक का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्ड amendment एक्ट 2025 और उम्मीद पोर्टल के प्रावधानों की जानकारी देना था...बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड से निबंधित संपत्तियों का ब्योरा 'उम्मीद पोर्टल' पर अपलोड करने का आदेश दिया है...यह प्रक्रिया पिछले छह माह से चल रही है, लेकिन झारखंड राज्य में इसकी गति धीमी है, जिससे अधिकांश निबंधित संपत्तियों का ब्योरा अपलोड नहीं हो पाया है...इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे जिलों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करें...बोर्ड के सदस्य ने बताया कि पाकुड़ जिले में सिर्फ दो प्रॉपर्टी पाकुड़िया जामा मस्जिद और महेशपुर का सेनपुर जामा मस्जिद ही रजिस्टर्ड हैं...शेष सभी इबादतगाहों को पांच दिसंबर के बाद पोर्टल खुलते ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा...उन्होंने बताया कि मस्जिद, मदरसा, दरगाह, कर्बला या कब्रिस्तान के केयर टेकर व प्रबंधन के सचिव इन दोनों प्रक्रिया से नहीं गुजरते हैं, तो उनके खिलाफ एक्शन भी हो सकती है...आगे कहा की आदिवासी की जमीन पर मस्जिद का निर्माण नहीं किया जा सकता है...उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील किया गया है कि इस संबंध में सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके महत्व को समझ कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे...वही बैठक में इस मामले पर विस्तार चर्चा की गई और लोगों को सुझाव दिया गया कि जिले में जो मदरसे, मस्जिदें, दरगाहें, कर्बला और कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड से निबंधित हैं, उनके दस्तावेज स्वयं उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करें...निर्धारित तिथि तक संपत्ति का ब्योरा अपलोड न करने पर लोगों की परेशानी बढ़ सकती है...बाद में इस कार्य के लिए ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील करनी पड़ेगी और दस्तावेज अपलोड न करने का कारण बताना होगा... कोर्ट के निर्णय के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी...
35
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 05, 2025 03:45:30
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली हनुमान मंदिर में भक्तों ने चमत्कारों के अनुभव बताए जाते हैं। हनुमान जी का विग्रह विश्राम मुद्रा में है और नाभि से जल निकलने की कथाएं प्रचलित हैं। स्थानीय मान्यता है कि नाभि से निकले जल को आचमन करने से भूत-प्रेत बाधाओं और लाइलाज रोगों से मुक्ति मिलती है। यहाँ दर्शन के लिए सवा महीने का सात्विक व्रत अनिवार्य है। सरकार इस दरबार को हनुमान लोक का रूप दे रही है; फेज-1 पूर्ण और फेज-2 की मांग लंबित है। भक्तों के अनुसार मंदिर में दर्शन एवं जल आचमन से जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं, और देशभर से श्रद्धालु जल की एक बूँद प्राप्त करने आते हैं।
50
comment0
Report
Advertisement
Back to top