Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

खेल खेल में हारी दिल

Jun 16, 2024 06:33:51
Firozabad, Uttar Pradesh

ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते अमेरिका की रहने वाली युवती चंडीगढ़ के युवक को दिल दे बैठी। इसके बाद वो टूरिस्ट वीज़ा के सहारे प्रेमी से मिलने के लिए सात समंदर पार करके चंडीगढ़ पहुंची। और वहां से अपने दोस्त के साथ उसकी रिश्तेदारी में कुछ दिनों के लिए इटावा पहुंची, कुछ दिन इटावा रुकने के बाद वो वापस दिल्ली जा रही थी तभी शक होने पर उन्हें शिकोहाबाद थाने पर में रोक लिया गया और बाद में युवती को दिल्ली के लिए रवाना किया जबकि दोस्त को पूछताछ के लिए रोक लिया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Sept 17, 2025 05:50:34
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 17, 2025 05:49:07
Ghaziabad, Uttar Pradesh: प्रदूषण से जूझ रहे गाजियाबाद में अब हरियाली की नई किरण फूटने लगी है। रक्षा मंत्रालय की खाली कराई गई 70 एकड़ जमीन पर नगर निगम ने वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत मियावाकी पद्धति से 50,000 पौधों का रोपण किया गया है। यह जापानी वैज्ञानिक मियावाकी द्वारा विकसित तकनीक है, जिसमें एक मीटर की जगह में तीन बड़े पौधे लगाए जाते हैं, ताकि कम समय में सघन और प्राकृतिक वन तैयार हो सके। नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि गाजियाबाद में अब तक 14 से अधिक स्थानों पर मियावाकी पद्धति से साढ़े चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। उनका कहना है कि यदि शहर का हर नागरिक साल में केवल एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे, तो गाजियाबाद में हर साल लगभग 25 लाख पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर से दिसंबर के महीने में गाजियाबाद अक्सर धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहता है। ऐसे में वृक्षारोपण प्रदूषण के स्तर को घटाने में कारगर साबित होगा। इस पहल से जहां वातावरण शुद्ध होगा, वहीं नागरिकों को राहत की सांस भी मिल सकेगी। लोगों ने भी इस वृक्षारोपण अभियान का स्वागत किया। उनका कहना है कि पौधे लगाए जाने से न सिर्फ पॉल्यूशन से राहत मिलेगी, बल्कि सड़कों और रास्तों पर फैली गंदगी भी साफ होगी। इस तरह लोगों को दोहरी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम की योजना के अनुसार, 70 एकड़ में और भी व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा चुकी है। आने वाले समय में यह इलाका हरा-भरा और पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनकर उभरेगा। 121 डॉ अनुज से बातचीत करते हुए और मियां बाकी पद्धति के तहत लगाए गए पौधों को दिखाते हुए शॉट्स वॉक्पॉप स्थानीय लोग
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 17, 2025 05:48:43
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में एनएचआई कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों और किसानों को भुगतना पड़ रहा है।दिल्ली सहारनपुर हाइवे किनारे बना नाले का अधूरा निर्माण ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन गया हे। एक महीने पहले तैयार हुआ नाला, लेकिन अभी तक एनएचआई ने ढकने का इंतज़ाम नहीं किया। नतीजा… ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव के निकट का है। यह तस्वीरें हैं बागपत के सिसाना गांव के पास की…जहां नाले के निर्माण के दौरान मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।एनएचआई ने करीब एक महीने पहले नाले का काम तो पूरा कर लिया… लेकिन उसे ऊपर से ढकने की ज़रूरत को अनदेखा कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का रास्ता पूरी तरह बंद है। स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान और बीमार लोगों को अस्पताल तक जाने में भी दिक्कत हो रही है। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।खुले नाले की वजह से न सिर्फ़ लोगों का आना-जाना बाधित है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस नाले को ढका नहीं गया, तो विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और इस नाले को ढककर आवागमन का रास्ता खोला जाए। देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक ग्रामीणों की परेशानी का हल निकालते हैं। बाईट :--- संजय कुमार ( स्थानीय ग्रामीण)
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 17, 2025 05:48:30
Noida, Uttar Pradesh:जिला बूंदी।विधान सभा नैनवा हिंडोली लोकेशन =नैनवा हंसराज शर्मा 9587450346 @NainwanN उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत । पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल दो माह बाद भी नहीं किया मामला दर्ज मजबुर ग्रामीणों ने लगाया जाम एंकर । नैनवा । बूंदी ।थाना क्षेत्र के दुगारी निवासी छीतर लाल की दो माह पूर्व दुर्घटना में , बीती रात को कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना मिलने पर नैनवा पुलिस ने कोटा पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया । मृतक के परिजनों ने लगाया जाम = दो माह पूर्व छीतर लाल 18 सितंबर को दुगा री में अस्पताल के सामने नैनवा निवासी संजय जेन के ऑटो चालक ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर घायल हो गए नैनवा अस्पताल में उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया । कोटा सुधा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । उक्त घटना की रिपोर्ट नैनवा थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने दो माह बाद भी मामला दर्ज नहीं किया । बीती रात को करीब 10 बजे शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजन, ग्रामीणों ने बांसी नैनवा रोड पर शव को लेकर जाम लगा दिया । सूचना मिलने पर डीएसपी राजू लाल थानाधिकारी कमलेश शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों की समझाइश कर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया । आखिर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना के3 दौरान रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की गई लेनिक इधर थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर दुगारी निवासी मृतक छी तर लाल के परिजन ने बांसी नैनवा मार्ग पर जाम लगा दिया था जो समझाइश कर जाम हटवाया। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी था ऑटो जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । वीडियो बांसी नैनवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगाते मौके पर थानाधिकारी समझाइश करते हुए
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 17, 2025 05:48:05
Sitapur, Uttar Pradesh:मनरेगा घोटाला ANCHOR- यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मिश्रिख ब्लाक में मनरेगा में बिना काम कराए भुगतान निकाले जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने सीएम योगी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है की ब्लैकलिस्टेड फर्मो पर मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य के भुगतान की रिकवरी कराई जाए। वही संसद का आरोप है कि अन्य फर्म पर कूट रचित तरीके से बिना काम कराए भुगतान कराए जाने की साजिश रची जा रही थी। जिसको लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने डीएम अभिषेक आनंद से मिलकर रोक लगवा दी। आपको बता दें कि सांसद ने सीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया है फर्म गजानन कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, नंदन कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के द्वारा फर्जीवाड़ा कर मनरेगा का रेशियो तोड़ते तोड़ते हुऎ करोड़ों रुपए का भुगतान कराया गया है। भ्रष्टाचार रोकने के लिए उक्त फार्मो को पूर्व के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लैक लिस्टटेट कराया गया था। लेकिन संज्ञान में आया है कि जो फर्म ब्लैकलिस्टेड हुई है उन फार्मो के बिल वाउचर डिलीट करा दिए गए हो। जो घोर अपराध की श्रेणी में आता है वहीं संसाद का आरोप है कि फर्म यूपी पंचायत एंड कंस्ट्रक्शन बाबा यादव दास कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर फर्म की जांच हेतु मजिस्ट्रेट द्वारा टीम गठित करते हुए विधिक करवाई कराने का कष्ट करें। सांसद द्वारा सीएम को पत्र लिखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल डीएम ने सांसद के पत्र की शिकायत के बाद फर्मो के भुगतान पर रोक लगा दी है। वही इस मामले पर कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर का कहना है मिश्रिख ब्लाक में तमाम पेमेंट ऐसा था जो पूर्व में काम न कराया गया जिसमे पेमेंट निकालने का प्रयास किया गया था पूर्व में शासन के दौरान इनके ऊपर उन फर्म को ब्लैक लिस्ट किया गया था पेमेंट को रोका गया था तरीका यह है कि इस काम को श्रमदान घोषित किया जाए। लेकिन कूट रचित तरीके से उन लोगों ने दूसरी फर्म बनाकर और वही काम पुनः दिखाकर पेमेंट निकलवाने के फिराक में थे जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है पूरी तरह से ब्लॉक लूट के अड्डे बने हैं और कमीशन एडवांस में लिया जा रहा है भ्रष्टाचार में डूबे हैं। यह पूरा मामला मिश्रिख ब्लाक का है। बाइट- राकेश राठौर सांसद कांग्रेस सीतापुर।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 17, 2025 05:47:48
Amethi, Uttar Pradesh:सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी में स्थापना दिवस समारोह शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर अमेठी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर में 18वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद क्वार्टर गार्ड पर सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार को सलामी दी गई। समारोह के दूसरे दिन देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। डीआईजी मदन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वाहिनी के जवानों और कैंप के बच्चों ने डांस, ग्रुप डांस, लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दीं। डीआईजी मदन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जवानों से अपने कर्तव्यों को समयबद्ध और निष्ठापूर्वक निभाने का आह्वान किया। साथ ही बल के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति पर जोर दिया। कार्यक्रम में जवान, उनके परिवार और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। डीआईजी मदन कुमार और डीआईजी रास बिहारी सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। dig madan Kumar
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 17, 2025 05:47:40
Rudraprayag, Uttarakhand:हेली सेवा सुरू सोमवार को कोहरे के कारण नहीं चली हेली सेवा मंगलवार को मात्र 22 यात्रि गये केदारनाथ धाम, द्धितीय चरण की यात्रा शुरू होते ही 15 सित्म्बर से उड़ने थे हेलीकाप्टर केदारनाथ धाम के लिए। 7 हेली कम्पनीयां करेगी फलाइंग केदारनाथ के लिए अलग अलग स्थानों से । केदारनाथ के लिए हेली कॅम्पनीयों के टिकट में हुई 46 प्रतिशत की जबरदस्त बढोतरी, केदारनाथ धाम और उसके आस पास हो रही बारिश और घाटी में लगा हुआ हैं जबरदस्त कोहरा। सोमवार को एक भी जहाज नहीं उड़ा, मगंगल बार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा सांय उडे हेलकाप्टर 22 लोग गये केदारनाथ हरेन्द्र नेगी स्लग. हेली उठान एंकर. द्धाद्धश ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की द्धितीय चरण की यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गयी है। बरसात का मौसम खत्म होते ही केदारनाथ के लिए एक बार फिर गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी त्रयुगीनारायण से फिलहाल 7कम्पनीयां उठान भरेगी। केदारनाथ के लिए उडने वाले हेली कॅम्पनियों के टिकट में एक बार फिर से 46 प्रतिशत की टिकटों में बढोतरी हुई है। हेली का गुप्तकाशी से केदानाथ का आने जाने का पहले किराया थाए 8532 अब हो गया 12444 रूपये । हेली का फाटा से केदारनाथ का आने जाने का पहले और अब में कितना अन्तर आ गया है। पहले था 6062 रूपये अब हो गया है। 8842 रूपये । शेरसी त्रियुगीनारायण से पहले 6060 रूपये अब हो गया हैं 8839 रूपये किराया । केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं की किराये में जबरदस्त बृद्धि हुई हैं तो वहीं यूकाडा ने हेली कम्पनीयों पर जबरदस्त प्रतिबन्ध भी लगाये हैं हेलीकम्पनीयां अब अपनी मनमना नही कर सकती हैं और ना यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ नही हेगा साथ ही लगातार जिस प्रकार से हेली क्रेश की घटनाये हो रही थी उस पर भी लगाम लगेगी। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार मौसम हेली कम्पनियां का भी साथ नही दे रहा हैं लगातार मौसम खराब है और केदारघाटी जैसे क्षेत्र में जबरदस्त फोग यानि कोहरा छाया हुआ हैं रूद्रप्रयाग में ही जबरदस्त कोहरा छा रखा है। तो केदारनाथ जैसे हाईएल्टीटूयूट में तो कोहरे की बात ही निराली है। जबकि यात्रि अब एक बार फिर से केदारनाथ की यात्रा के लिए खूब आ रहे हैं और केदारनाथ आने जाने क लिए हेली सेवा घोड़ा खच्चरए डन्डी कण्डीए पालकी पैदल सभी तरह के लिए तैयार हैं क्येंकि भगवान की यात्रा करने के लिए कठिन चढाई चडनी पड़ती है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 17, 2025 05:47:30
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी: डिपो के चालक-परिचालकों की हड़ताल, मारपीट की घटनाओं से भड़का गुस्सा अमेठी। अमेठी डिपो के चालक और परिचालक बुधवार सुबह हड़ताल पर उतर आए। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से अन्य जिलों में उनके साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार देर शाम प्रयागराज डिपो में अमेठी डिपो के एक परिचालक को एक चालक ने पीट दिया था। इससे पहले लखनऊ डिपो पर भी अमेठी के चालक और परिचालक के साथ मारपीट हुई थी। इन घटनाओं से नाराज कर्मचारियों ने डिपो पर धरना शुरू कर दिया। धरने की वजह से बसों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही एआरएम काशी प्रसाद मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने मांग की कि मारपीट करने वाले चालक पर एफआईआर दर्ज की जाए। एआरएम ने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कर्मचारियों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे। बाइट कृष्ण कुमार भारती परिचालक बाइट तेज बहादुर चालक बाइट राम बहादुर परिचालक
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 17, 2025 05:47:06
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार झाड़फूंक करनें के बहाने बालिका के साथ छेड़छाड़ करनें का आरोप एक वृद्ध तांत्रिक पर लगा है| पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर जमकर खातिरदारी की| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरौआ निवासी तांत्रिक अनिल कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद ने 13 वर्षीय बालिका के पेट में दर्द को झाड़फूंक से ठीक करनें का भरोसा दिया| बालिका के भाई के सामने ही तांत्रिक छेड़छाड़ करने लगा| पुलिस के एफआईआर दर्ज कर ली थी| मंगलवार शाम को पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| यह घटना न केवल कानून और सुरक्षा का मुद्दा है, बल्कि सामाजिक सोच और उम्र की आड़ में छिपे अपराध का बड़ा सवाल भी उठाती है। वृद्ध तांत्रिक होने के बावजूद आरोपी ने अपनी उम्र और सामाजिक दर्जे का उपयोग विश्वास अर्जित करने के लिए किया और उसी भरोसे को तोड़कर मासूम बालिका के साथ घिनौना कृत्य करने की कोशिश की। खबर का मसौदा झाड़फूंक के नाम पर मासूम से दरिंदगी, वृद्ध तांत्रिक गिरफ्तार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरौआ में तांत्रिक की आड़ में मासूम बालिका के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 65 वर्षीय कथित तांत्रिक अनिल कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद ने 13 वर्षीय बालिका को पेटदर्द ठीक करने के बहाने झाड़फूंक के लिए बुलाया। बालिका का भाई भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसी के सामने आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सूचना दी। मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज थी और मंगलवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर पूछताछ की। यह घटना दिखाती है कि उम्र केवल संख्या है—यह सम्मान का प्रमाण नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक होना चाहिए। लेकिन जब सामाजिक पहचान और उम्र का नकाब ओढ़कर कोई मासूम का भरोसा तोड़े, तो वह समाज के लिए दोगुना खतरनाक अपराध बन जाता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पाक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से समाज को सीख लेनी चाहिए और अंधविश्वास की आड़ में अपराध करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top