Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
डेयरी पर GST कट, राजस्थान में पनीर-घी के दाम जल्द घटेंगे
DGDeepak Goyal
Sept 21, 2025 02:31:54
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC/2C ___ Anchor:::त्योहारों से पहले आमजन के लिए राहत की खबर है। अब घरों के बजट में बड़ी बचत होगी क्योंकि सरस घी, पनीर और बटर समेत डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा दी गई हैं। केन्द्र सरकार ने दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कटौती कर दी है, जिसके बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जयपुर डेयरी ने अपने उत्पादों की एमआरपी कम करने का फैसला किया है। नई दरें कल से लागू होंगी। __________________________________ VO-1-घर-घर की रसोई में अब घी की खुशबू और पनीर का जायका थोड़ा और आसानी से मिलेगा। वजह है दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी घटाने का बड़ा फैसला। इसका फायदा सीधे आम उपभोक्ता को मिलेगा। राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) और जयपुर डेयरी ने जीएसटी में हुई कटौती को तुरंत असरदार बनाते हुए अपने उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं। आमजन को राहत देते हुए सरस घी पर एमआरपी 37 रुपए और पनीर पर 18 रुपए तक कम कर दिए है। ये संशोधित दरें कल से लागू होगी।दरअसल केन्द्र सरकार ने दुग्ध उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12 से घटाकर 5 फीसदी और जिन पर 5 फीसदी जीएसटी लग रही है उनको शून्य कर दिया है। जयपुर की बात करें तो यहां ज्यादातर लोग जयपुर डेयरी के दुग्ध उत्पादों (सरस दूध, घी, बटर, पनीर इत्यादि) का उपयोग करते है। जीएसटी कम होने के बाद अब आरसीडीएफ ने घी, बटर के दाम, और जयपुर डेयरी ने पनीर, ट्रेटा पैक दूध और आईसक्रीम समेत अन्य चीजों के बाजार मूल्य यानी एमआरपी में बदलाव करते हुए इनकी कीमतों में कमी की है। __________________________________ VO-2-नई दरों के मुताबिक सरस का 200 ग्राम का पनीर वर्तमान में बाजार में 77 रुपए का मिलता है। जो 22 सितंबर के बाद से 3.85 रुपए तक कम होकर 74 रुपए में उपलब्ध होगा सकता है। वहीं 1 किलोग्राम वाले पनीर का पैकिट जो अभी 380 रुपए में मिलता है। वह 18 रुपए तक कम होकर 362 रुपए में मिलेगा। एक लीटर घी (सामान्य) जो वर्तमान में 588 रुपए तक मिलता है वह 37 रुपए कम होकर 551 रुपए तक बाजार में मिलेगा। इसी तरह गाय का घी जो अभी 608 रुपए तक मिलता है वह 38 रुपए कम होकर 570 रुपए तक मिल सकता है। 15 किलो घी टीन 9 हजार 645 से घटकर अब 9 हजार 45 हो गया है। वही 5 लीटर घी का टीन 2 हजार 925 से हुआ 2हजार 740 रुपये हो गया है। सरस बटर का 100ML का पैक जो बाजार में अभी 60 रुपए में मिलता है वह 4 रुपए सस्ता होकर 56 रुपए, जबकि 500ML का पैक 290 रुपए में मिल रहा है वह 18 रुपए तक कम होकर 272 रुपए में मिलेगा। ट्रेटा पैक दूध (शक्ति के नाम से बिकने वाला) एक लीटर का पैक 74 रुपए में बाजार में मिलता है, वह 3.52 रुपए तक सस्ता होकर 71 रुपए में, जबकि फिट एंड फाइन नाम से मिलने बिकने वाला ट्रेटा पैक जो अभी 66 रुपए में मिलता है वह 64 रुपए में मिलेगा। फ्लेवर्ड मिल्क पैक जो अभी 200ML का पैक 40 रुपए में मिलता है, वह अब 37 रुपए में मिलेगा। __________________________________ बहरहाल, जयपुर के लोग सबसे ज्यादा सरस दूध, घी, पनीर और बटर का उपयोग करते हैं। ऐसे में इस बार त्यौहारों के मौसम में मिठाइयां बनाने और मेहमानों की खातिरदारी के खर्च में कुछ कमी जरूर महसूस होगी। दरअसल, सरकार ने जिन दुग्ध उत्पादों पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था, उसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। वहीं जिन पर 5 फीसदी जीएसटी था, उन्हें शून्य कर दिया गया है। इसका सीधा असर ग्राहकों को कम दामों के रूप में मिलेगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 21, 2025 04:19:39
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:2109ZMP _RJN _MURDER _R एंकर। राजनांदगांव जिले के ग्राम दीवान भेड़ी में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बच्चे को गुलेल से मारने के विवाद ने गांव में ऐसा तूल पकड़ा कि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान घनश्याम साहू के रूप में हुई है, जो हाल ही में हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जेल से बाहर आने के बाद भी घनश्याम का स्वभाव नहीं बदला और वह गांव तथा अपने परिवार के बीच लगातार विवाद करता रहा। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले उसने गांव के एक बच्चे को गुलेल से मारने की कोशिश की थी। इसी हरकत से नाराज ग्रामीणों और परिवारजन का गुस्सा फूट पड़ा। जब विवाद बढ़ा तो गुस्साए ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से घनश्याम की बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस हिंसक वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का व्यवहार लगातार आक्रामक था और उसकी वजह से गांव में आए दिन विवाद होते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट। पुष्पेंद्र नायक CSP किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 21, 2025 04:19:30
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2109ZRJ_PRTP_AAG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में बैंक एटीएम के बाहर अचानक लगी आग, युवक की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी एंकर/इंट्रो : अरनोद नगर में एक बड़ा हादसा टल गया। बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के बाहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एटीएम परिसर में लगे बिजली के मीटर में आग लग गई। देखते ही देखते मीटर से उठी आग की लपटों ने आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी और डर का माहौल पैदा कर दिया। इसी बीच पास ही स्थित एसबीआई कियोस्क संचालक आदित्य कुमावत ने मौके पर अपनी सूझबूझ और हिम्मत का परिचय दिया। उन्होंने बिना देर किए तुरंत अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से आग फैलने से रोक दी गई और एक बड़ी अनहोनी टल गई। लोगों का कहना था कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
3
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 21, 2025 04:18:56
Katni, Madhya Pradesh:स्टोरी कटनी 21/09/25 नितिन चावरे स्लग सीएम खनिज संपदा से भरपूर कटनी को.. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने दौरे के दौरान मंच से कटनी को कनकपुरी की संज्ञा दी अब कटनी का नाम कनकपुरी होना चाहिए एंकर मध्यप्रदेश का कटनी जिला अब नए विकास और पहचान की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी के बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में कटनी कनकपुरी के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, जिले में हाल ही में हुए माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि यह निवेश न केवल जिले में औद्योगिक गतिविधियों को गति देगा, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। सीएम ने कहा कि कटनी की धरती में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का विशाल भंडार है और अब सोने की संभावना ने इसे और खास बना दिया है। कटनी के स्लीमनाबाद के इमलिया ग्राम के जमीन के अंदर सोना मिला है वही पन्ना हीरों के लिए मशहूर है, वैसे ही कटनी को सोने की नगरी के रूप में जाना जाएगा। इसलिए मैंने इसे कनकपुरी कहा है।.. मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। शहरवासियों ने इसे कटनी के सुनहरे भविष्य की शुरुआत बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने सही मायने में जिले की पहचान को कनकपुरी नाम देकर सम्मानित किया है। कटनी जिले के बड़वारा में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को 234 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात भी दी। इसके साथ ही 127 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। बाइट आशुतोष शुक्ल बाइट विवेक शुक्ल बाइट कमल मोहनानानी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 21, 2025 04:18:03
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर शहर के अखेपुरा मोहल्ले में दो जनों को ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिन्हें रस्सी से बांध दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि पकड़े गए दोनों चोरों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. इसमें एक चोर नाबालिक प्रतीत होता है. जो दूसरे चोर का नाम लेता है. कि इसने मुझे फसाया है.और नशा पूर्ति करने के लिए यह चोरी करना सामने आया है. आज दोपहर बाद दो जने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाबपुरा मोहल्ला स्कूल के पास खड़े एक ई रिक्शे की बैटरी चोरी कर रहे थे .तभी वहां लोगों ने देख लिया और हल्ला मचा दिया. ई रिक्शा मालिक सहित अन्य लोग वहां एकत्रित हो गए और उन दोनों जनों को रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दे दी .थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस उन दोनों को साथ ले गई.पूछताछ करने पर यह बात सामने आई की इनमें एक लड़का स्मैक नशे का आदी है. जो अशोका टॉकीज के आसपास बिकती है.और होम डिलीवरी घर-घर करते हैं. जो नशे की लत को पूरा करने के लिए ई रिक्शा की बैटरी चोरी करना पाया गया. जो नाबालिक लड़का है. वह मौजूद लोगों को बता भी रहा है कि यह बैटरी चोरी के मामले में तीन चार बार गिरफ्तार भी हो चुका है. बाइट_हिमांशु, पकड़ा चोर *चोरों के विजुअल को बिल्लर कर दें*
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 21, 2025 04:17:35
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज की यह मैराथन हमारी युवा शक्ति की ऊर्जा, जोश और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। कौशल विकास और औ‌द्योगिक प्रशिक्षण विभाग की यह पहल युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह रन केवल 5 किलोमीटर की नहीं, बल्कि देश की तरक्की की दौड़ है जो हर युवा के मन में समर्पण, धैर्य और मेहनत की भावना को जगाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के स्वाभिमान और उनकी योग्यता का सम्मान किया है। योग्यता के आधार पर बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1 लाख 80 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित 'नमो युवा रन' में बोल रहे थे। उन्होंने मचान से युवाओं को झंडी दिखाकर मैराथन के लिए रवाना किया और खुद भी युवाओं के साथ मैराथन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कौशल विकास और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव ने समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे अवसर न केवल हमें एक साथ जोड़ते है, बल्कि हमें एक महान प्रेरणा भी देता है। प्रधानमंत्री की अ‌द्भुत नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और देश के प्रति अटूट समर्पण ने हमें एक नए भारत का सपना दिखाया है। हमें उस सपने को साकार करने की प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सामने 'विकसित भारत' का विजन रखा है। ऐसा विजन जहां हर नागरिक सशक्त हो, जहां हर युवा की रोजगार मिले और जहां हमारी अर्थव्यवस्था विश्व के सामने अपने कदम मजबूती से बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में, 'मेक इन इंडिया', 'लोकल फॉर वोकल', 'डिजिटल इंडिया', 'स्टार्टअप इंडिया' और 'स्किल इंडिया' जैसी पहले देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो, जब हम एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करते हैं, तभी हमारा राष्ट्र वास्तव में विकसित बनता है। कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण भी इसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि युवा अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के साथ अपने कौशल विकास पर भी ध्यान दें। हमें 'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' के विजन को साकार करने के लिए मिलकर काम करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा देश युवा शक्ति का देश है। हमारी सबसे बड़ी संपत्ति आप हमारे युवा हैं।प्रधानमंत्री ने भी बार-बार युवाओं को आगे आने, कौशल सीखने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है। आज युवाओं के लिए अवसरों के नये क्षितिज खुल रहे हैं। हमारी सरकार इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है। लगातार स्किल में बदलाव करना और कुछ नया सीखना समय की मांग है। आपकी क्षमता ही आपको दूसरों से अलग बनाती है। स्पीच बाईट,,,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 21, 2025 04:17:25
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में झामुमो बीजेपी पर है हमलावर , संगठन के बहाने बीजेपी पर जोरदार प्रहार, झारखंड बीजेपी को नेतृत्वविहीन बताते हुए कह डाला , बीजेपी में सब एक दूसरे का टांग खींचने में लगे हुए हैं। झारखंड बीजेपी के संगठन को झामुमो ने बताया लाचार और बेबस तो विरोधी भी हुए हमलावर, जोरदार पलटवार झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने फिर खोजना होगा बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की झारखंड में बीजेपी सुनने परहै। इनका ना तो कोई संगठन है और ना ही नेतृत्वकरता। मिथिलेश ठाकुर ने यहां तक यह भी कह दिया कि बीजेपी के कई बड़े नेता उनके और इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आने वाले दिनों में कोई नाम तक लेने वाला नहीं बचेगा बाइट... मिथलेश ठाकुर,जेएमएम,महासचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान पर रघुवर दास ने पलटवार किया है पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जो झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवारवाद की पार्टी है और एक परिवार से चलती है वह हमें नसीहत दे रही है जबकि दूसरे घर में झांकने से पहले खुद के घर को देखने की जरूरत है। परिवारवाद की पार्टी को कोई हक नहीं की किसी राष्ट्रीय पार्टी के बारे में ऐसा कमेंट करें। बाइट... रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहां की सच सबको कड़वा लगता है और रघुवर दास को भी कड़वा लग गया। राकेश सिन्हा मैं कहा की हकीकत यही है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का संगठन नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टी अपना अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष नहीं बन पा रही है उसके संगठन पर क्या ही बात करना। बाइट....राकेश सिन्हा, कांग्रेस धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 21, 2025 04:16:58
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक दूनी तहसील में बजरी को लेकर हुई जन सुनवाई दोनों गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने आपत्तियां दर्ज कराई दूनी तहसील क्षेत्र के बंथली में दो लीज होल्डर और जलसीना जरेली में एक लीज होल्डर को लेकर खनन पट्टे की जनसुनवाई रखी गई जिसमें टोंक एडीएम राम रतन सोकरिया ओर खनन विभाग सहित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बूंदी के अधिकारी शिव कुमार की मौजूदगी में गांव के लोग पहुंचे कई लोगों ने आपत्तिया दर्ज कराई वही बंथली सरपंच श्याम सिंह राजावत ने खनन पट्टे पर पर्यावरण स्वीकृति नहीं देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया उसमें बताया कि बजरी दोहन से जलस्रोतों और पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा बढ़ती जा रही है वहीं जलसीना से भी सरपंच सहित गांव के ग्रामीणों ने कई आपत्तियां दर्ज कराई सरपंच प्रतिनिधि देवलाल मीणा ने खनन पट्टा नहीं देने के लिए सरपंच सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षर कर लिखित में पत्र सौंपा लीज होल्डर ने भी कहा कि हम कानूनी तरीके से काम करेंगे और जो भी समस्या है उसका समाधान करेंगे अधिकारियों ने आपत्तियां लेकर सरकार को भेजने को कहा उसके बाद आगे की कार्यवाही । बाइट 01 बाइट शिव कुमार राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बूंदी ज़िला संवाददाता भूपेन्द्र सिंह इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत मो 9799799643 @surendr 78016682
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 21, 2025 04:16:43
Harda, Madhya Pradesh:श्मशान घाट में रील बनाना युवाओं को पड़ा भारी, एक युवक की मौत हरदा जिले के कमताडा गांव में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ युवा देर रात करीब 12 बजे श्मशान घाट पहुंचे और फेसबुक-यूट्यूब पर रील बनाने लगे। इस दौरान उन्होंने माहौल को डरावना बनाने के लिए कुछ मंट्रोच्चारण और तांत्रिक जैसी गतिविधि की। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के दौरान अचानक श्मशान से अजीब आवाजें आने लगीं। इसके बाद वहां मौजूद युवाओं में दहशत फैल गई। डर और तनाव के बीच गांव के ही एक युवक मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। गांव के लोगों ने बताया कि देर रात हुई इस घटना से माहौल अशांत है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थिति को देखते हुए गांव के पंडितों ने विशेष पूजा-पाठ और हवन कराने की बात कही है। गांव के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से गांव के युवाओं के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जिसमें गांव में रात के समय गांव में अशांति है गांव में कुछ अन्य लोग भी लगातार बीमारियों का शिकार हो रहा है शमशान घाट में इस प्रकार की पूजा अर्चना और फेमस होने के लिए रील बनाई लेकिन इनकी विधि से गांव में अजीब सी घटना होने लगी है जिसके चलते कुछ परिवारों ने छोटे बच्चों को अपने अन्य परिवारों के घर भी भेज दिया है,,, बाइट 01 राहुल कुल्हरे, म्रतक के परिजन बाइट 02 बिजेंद्र प्रजापति,ग्रामीण बाइट 03मुरली दास व्यास,पंडित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top