Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212655

खागा फतेहपुर। कलम के सिपाह गणेश शंकर विद्यार्थी की मनाई गई जयंती

Oct 26, 2025 15:21:28
Khaga, Uttar Pradesh
देश की स्वाधीनता में गणेश शंकर विद्यार्थी का रहा अहम रोल: एसपी अनूप सिंह जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अजेय सिंह की अगुवाई में मनाई गई जयंती खागा। जनपद के गेस्ट हाउस में हुआ भव्य आयोजएअमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती रविवार की सुबह बड़े धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम जिला पत्रकार एसोसिएशन संघ के पत्रकारों ने सुबह करीब 9:00 बजे शहर के विद्यार्थी चौराहे पर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांज
1
comment1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar
Oct 26, 2025 18:18:39
Mainpuri, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग मैनपुरी सपा सांसद डिंपल यादव का बयान बिहार में गठबंधन बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है देखेंगे कि जब परिणाम आएंगे तो बहुत ही आशाजनक परिणाम होंगे पूरे देश के लिए मैं समझती हूं आशाजनक परिणाम आने वाले हैं। सपा की स्टार प्रचारक सूची में शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव का नाम न होने पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव मुझे नहीं पता किन को छोड़ा गया है किन को बनाया गया है लेकिन मैं समझती हूं कि जिनको भी बनाया गया है वह अपना काम अच्छी तरीके से करेंगे। अगर वहां बुलाया जाएगा तो हम स्टार प्रचारक के रूप में वहां जाएंगे। रेल मंत्री द्वारा 12000 रेल चलाए जाने की घोषणा पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव हमने देखा है कि किस तरह से रेलवे की जो व्यवस्था थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद बदल गई है जहां रेल बजट इतना बड़ा बजट हुआ करता था अब रेल बजट ही नहीं आता है संसद में पेश होने के लिए और एक्सीडेंट अगर हम देखेंगे रेलवे में इतने एक्सीडेंट कोई भी और सरकार मैं नहीं हुए हैं जितनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं और ऐसे मंत्री है जो जिम्मेदारी नहीं लेते हैं अपनी एक्सीडेंट की पिछली सरकारों में तो लोग इस्तीफा दे देते थे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर। भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा बिहार की रैली में दिए गए बयान के महागठबंधन के लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं वक्फ बोर्ड बिल को संसद में पारित किया जाता है और यह लोग विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पारित करने की बात कर रहे हैं जिस पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव मैं समझती हूं कि कोई एजेंडा नहीं है भारतीय जनता पार्टी के पास और जिस तरह की परिस्थितिया बिहार में है और जिस तरह सीएम का चेहरा नहीं है एनडीए के पास आज तो कहीं ना कहीं ध्यान भटकने के लिए वक्फ बोर्ड, CIA, SIR यह इस तरह की गतिविधियां जानबूझकर के सरकार करती है जिससे मूल मुद्दे हैं बिहार के जहां बेरोजगारी है जहां लोग पलायन कर रहे हैं क्योंकि वहां कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है तो इन मूल मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए बयान बाजी और भाषण बाजी होती है। बाइट - डिंपल यादव सपा संसद मैनपुरी
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 26, 2025 18:18:25
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 26, 2025 18:17:46
Rohtak, Haryana:प्रदेश के मुख्यमंत्री की चलती है या नहीं। यह मुद्दा सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच बयानबाजी का केंद्र बन गया है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री मिलकर काम करते हैं। अब इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इसका मतलब क्या होगा—यू रीड बिटबिन द लाइन। हुड्डा रविवार को डी पार्क स्थित आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक साल में भाजपा सरकार के 45 संकल्प पूरे होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करने वाली सरकार किसानों को धान व बाजरे का पूरा मूल्य नहीं दे रही है। मजबूरी में किसान 300-400 रुपये कम में फसल बेचने पर मजबूर हैं। एक तरफ सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, दूसरी तरफ आय दोगुनी करने की जगह लागत बढ़ा दी। खाद व कीटनाशक महंगे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कभी सरकार पोर्टल पंजीकरण, कभी मंडी गेट तो अब यूरिया व डीएपी खरीद के लिए भी पंजीकरण की बात कह रही है। अगर यूं ही व्यवस्था चलती है तो मुख्यमंत्री, मंत्री व अफसरों की क्या जरूरत है। हुड्डा ने गन्ने का भाव 500 रुपये क्विंटल करने की मांग की।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 18:17:29
Obra, Uttar Pradesh:सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे जनपद में आस्था और उल्लास का वातावरण लेकर आया है। नहाय-खाय के साथ ही छठ की तैयारियाँ चरम पर हैं। ओबरा, रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी, रेनुकूट और चोपन नगर पंचायत समेत पूरे जिले में घाटों की सफाई, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और नगर निकाय पूरी तरह मुस्तैद हैं। छठ घाटों पर इस बार पहले से भी ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। व्रती महिलाएं और श्रद्धालु परिवार छठ महापर्व की तैयारियों में जुटे हैं। जगह-जगह प्रसाद के लिए ठेकुआ, पूड़ी, फल और पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व— नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे चरणों के साथ श्रद्धा और अनुशासन का अनुपम उदाहरण पेश करता है। सोनभद्र जिले में छठ पर्व का सबसे बड़ा आयोजन चोपन नगर पंचायत में देखने को मिलता है। यहां का घाट न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध है बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। चोपन नगर और आसपास के कई गांवों के लोग यहां एकत्रित होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। चोपन का वृहद स्वरूप होने के पीछे एक खास वजह यह भी है कि यह नगर रेलवे का सबसे बड़ा हब है। सोनभद्र में कार्यरत रेलवे कर्मियों में बड़ी संख्या उन परिवारों की है जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ताल्लुक रखते हैं। इसी वजह से चोपन में छठ पर्व का उत्सव एक बहुरंगी सांस्कृतिक समागम का रूप ले लेता है जहां बिहार की लोक परंपरा, भोजपुरी गीतों की मिठास और स्थानीय श्रद्धा का संगम एक अद्भुत दृश्य बनाता है। छठ पर्व केवल पूजा-अर्चना का अवसर नहीं, बल्कि एकता, समानता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला उत्सव है। इस दिन घाटों पर अमीर-गरीब, जाति-धर्म का कोई भेद नहीं रह जाता। सभी लोग एक साथ जल में उतरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। श्रद्धालु भगवान सूर्य की दोनों पत्नियों उषा और प्रत्यूषा को जल समर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। प्रशासन ने जनपद के सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था की पुख्ता तैयारियाँ की हैं। ओबरा, चोपन, रेनुकूट, दुद्धी और रॉबर्ट्सगंज के घाटों पर पुलिस बलों की विशेष तैनाती की जा रही है। गोताखोरों, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाने के साथ ही चोपन सोन नदी को एक निश्चित दूरी के बाद बैरिगेटिंग किया गया हैं जहां खतरे का सांकेतिक बोर्ड लगाते हुए बताया जा रहा कि नदी में इसके आगे न जाएं पानी गहरा है। पूरे घाट पर रोशनी का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा जिसमें विभिन्न प्रकार से लाइटिंग की गई है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 26, 2025 18:17:08
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रविवार की अल सुबह एक युवक ने घर में घुस कर महिला का गला रेत दिया। गंभीर घायल महिला को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कु्वाड़ा खान में रहने वाली 40 वर्षीय आशा कवर पत्नी शैतान सिंह पर कोटा के निवासी नवीन नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घायल महिला के साथ टाइल लगाने का काम करता था। आशा और युवक आपस में भाई बहन की तरह रहते थे, रात को आरोपी अपने मां-बाप के साथ उनके घर पर आया और देर रात अचानक तीन से चार बजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अल सुबह करीब 6 बजे जब आशा रसोई में थी उसे वक्त आरोपी ने सब्जी काटने के धारदार चाकू से हमला कर दिया और बाद में आरोपी अंदर से दरवाजा बंद कर बैठ गया। अल सुबह महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं घायल महिला को महात्मा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है; आरोपी नवीन को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 26, 2025 18:16:54
Kishanganj, Bihar:बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट खेल मैदान में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने इस जनसभा में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और कोचाधामन से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के लिए वोट मांगा। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में आने पर वे केवल लालू प्रसाद यादव और उन्हें गाली देते हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की कथित धमकी का जिक्र किया, जिन्होंने पटना में कहा था कि तेजस्वी को सबक सिखाएंगे ताकि वे अगला चुनाव लड़ने से पहले सौ बार सोचें। तेजस्वी ने बिहारी अस्मिता का जिक्र करते हुए कहा, "हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या? एक बिहारी सब पर भारी।" तेजस्वी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के आका को गिरफ्तार किया था, तो बीजेपी का कोई नेता उन्हें डरा नहीं सकता। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर चार प्रमुख योजनाओं का वादा किया। पहला, सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन। दूसरा, सीमांचल में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों की स्थापना। तीसरा, बेहतर इलाज के लिए सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल।इसके अलावा पुल-पुलिया निर्माण और सीमांचल इलाके में बाढ़ की समस्या का समाधान। तेजस्वी यादव ने कोचाधामन विधानसभा से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट मांगते हुए जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को समर्थन दें ताकि बिहार में विकास और बदलाव की बयार बहे।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 26, 2025 18:15:56
Noida, Uttar Pradesh:मंत्री हीरालाल नागर रात्रि चौपाल के द्वारा सुन रहे हैं जनता की समस्या मंत्री हीरालाल नागर की जनसुनवाई की नई पहल मंत्री नागर देर रात तक गांव में जाते हैं मंत्री नागर रात्री चौपाल में लोगों के सुनते हैं समस्या मंत्री नागर ने किसानों के लिए आने वाले रबि की फसल के लिए बिजली आपूर्ति का दिया दिलासा मंत्री नगर रात्रि चौपाल में तुरंत जनता का कर रहे हैं समाधान मंत्री हीरालाल नागर का रात्रि चौपाल में ग्रामीण लोगों ने किया जोरदार स्वागत ..ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जनसुनवाई का एक नया तरीका अपनाया है और इससे जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है ...देर रात तक मंत्री हीरालाल नागर गांव- गांव जा रहे हैं और जनता की समस्या सुन रहे हैं... और न केवल जनता की समस्या सुन रहे हैं बल्कि मौके पर ही समाधान कर रहे हैं.. इससे जनता में उत्साह नजर आ रहा है जिस भी गांव में जा रहे हैं मंत्री हीरालाल नागर का जोरदार स्वागत किया जा रहा है... मंत्री हीरालाल नागर ने रात्रि चौपाल में जनता को आने वाले रबी की फसल के लिए कहा कि बिजली बिजली आपूर्ति की पूर्ण सुविधा दी जाएगी किसानो के लिए ऊर्जा विभाग गंभीर है..मंत्री नागर अपनी विधानसभा के क्षेत्र के लिए बेहद जागरूक नजर आ रहे है...
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 26, 2025 18:15:41
Begusarai, Bihar:बछवारा थाना अंतर्गत विष्णुपुर दियारा में एक भतीजे ने अपने ही चाचा, राम प्रताप राय, पर गोली चला दी। राम प्रताप राय लगभग 50 वर्ष के हैं और गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के बेटे ने बताया कि परिवार के बीच जमीन को लेकर पिछले साल से विवाद चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के कारण पहले भी मारपीट हुई थी और बछवारा थाना में मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन सुबह पुलिस ने राम प्रताप राय के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी। राम प्रताप अपने बेटों को छुड़ाकर घर लौट रहे थे, तभी उनके भतीजे और अन्य लोग उन्हें घेर कर गोली चलाकर फरार हो गए। तेघरा डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद ही इस घटना की वजह बना। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 26, 2025 18:15:16
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर छठ की छटा देखते ही बन रही है, वंही सिदगोड़ा का सूर्य धाम भी पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है, वंही पुरे सूर्य धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है, आकर्षक विद्युत सज्जा यंहा आकर्षण का केंद्र रहेगा, वंही इस सूर्य धाम के संग्रक्षक झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास है, जो खुद सभी तैयारियों का जायजा ले रहें है, उन्होंने कहा कि भगवान भाषकर को अर्घ्य देकर इस पूजा को किया जाता है, छठ पूजा पुरे देश के साथ आथ विदेशों मे भी मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि हम सनातनी उगते हुए सूर्य की उपासना के साथ साथ डूबते हुए सूर्य की भी उपासना करते है, उन्होंने झारखण्ड वासियों को छठ पूजा की सुभकामनाये दी है।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 18:14:38
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 18:09:27
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के गोला तहसील इलाके में कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद में कल सीएम योगी करीब 12:00 बजे पहुंचेंगे। कबीरपंथी गुरु असंग महाराज के 59वे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्तफाबाद गांव स्थित कबीरधाम आश्रम में करीब एक घंटा गुजारेंगे। मुख्यमत्री का इस आश्रम प्रांगण में स्थित क्षमा देव मंदिर में दर्शन के प्रोग्राम रहेगा। इसके साथ आयोजित संतो के सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है डीएम ,एसपी, सीडीओ सहित जिले के तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
1
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Oct 26, 2025 18:09:17
Rajkot, Gujarat:એંકર દિવાળીના પર્વ ઉપર જાણે કે રાજકોટ શહેરને કોઈની નજર લાગી ગઈ હોય તેમ એક બાદ એક હત્યાની ઘટનાઓ સામે આવી રહી છે. રાજકોટ શહેરમાં છેલ્લા પાંચ દિવસમાં છ જેટલી હત્યાથી રંગીલુ રાજકોટ રક્ત રંજીત બની ચુક્યુ હોવાનું સામે આવ્યુ છે. તો છેલ્લા દસ દિવસમાં સાત - સાત હત્યાની ઘટનાઓ વચ્ચે રાજકોટ તબિયત થઈ ચૂક્યું છે. શનિવારના રોજ રાજકોટ શહેરના જામનગર રોડ પર આવેલા ઘંટેશ્વર વિસ્તારમાં દિન દહાડે વિજય સોલંકી નામના વ્યક્તિની હત્યા કરવામાં આવી હોવાની ઘટના સામે આવી છે. પોસ્ટmortem પહેલાં પોસ્ટમોર્ટમ માટે માટે પીએમ રૂમ ખાતે ખસેડવામાં આવી હતી. પોલીસે ધર્મેશ બ્રાહ્મણની અટકાયત કરી લીધી હોવાનું સામે આવ્યું છે. જવાબદારીના મુદ્દે તપાસ ચાલી રહી છે.
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Oct 26, 2025 18:09:06
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम STF को मिली कामयाबी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लखविंदर सिंह लक्खा को STF हरियाणा लेकर आई USA से डिपोर्ट होकर भारत को STF लाया गया हरियाणा-पंजाब समेत अन्य राज्यों में लखविंदर सिंह लक्खा के ऊपर कई मुकदमें दर्ज लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई का खासम- खास माना जाता है लखविंदर सिंह लक्खी विदेश में बैठकर भारत में फायरिंग, हत्याएं और फिरौती की वारदातों को देता था अंजाम एसटीएफ अव लखविंदर सिंह से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान में हरियाणा एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी सहयोगी लखविंदर उर्फ लख्खा को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से डिपोर्ट करवाकर भारत लाया गया। एसटीएफ द्वारा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसको हिरासत में ले लिया गया गया। STF की माने तो लखविंदर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई का नजदीकी सहयोगी माना जाता है और पिछले कई सालो से विदेश में बैठकर गैंग की ओर से हरियाणा और पंजाब में रंगदारी और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। दरअसल एसटीएफ हरियाणा इससे पहले थाईलैंड, कंबोडिया और UAE जैसे देशों से कई गैंगस्टरों को डिपोर्ट करवा चुकी है लेकिन USA से यह पहला सफल डिपोर्टेशन है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों पर शिकंजे ख् साथ सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लखविंदर साल 2022 से अमेरिका में रहकर अनमोल बिश्नोई के इशारों पर हरियाणा व पंजाब में गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा था। वह कई मामलों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया है, जिनमें रंगदारी वसूली, जान से मारने की धमकी और फायरिंग शामिल हैं।यही नही लखविंदर के खिलाफ हरियाणा में कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। STF ने लखविंदर के खिलाफ 2023 में लोक आउट सर्कुलर जारी किया था तो वही 26 दिसंबर 2024 को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 26, 2025 18:08:19
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 26, 2025 18:08:02
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा\n\nराष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर रेंग रेंग कर चल रहे वाहन\nसिकंदरा चौराहे पर लगा लंबा जाम\nकई किलोमीटर के जाम में फंसे वाहन\nएम्बुलेंस भी फंसी लंबे जाम में\nइस इलाके में हाईवे पर अक्सर बनते जाम के हालात\nआपात स्थिति में मरीजों की जान भी रहती आफत में\nत्योहारों पर आवाजाही के दौरान हालत रहती ओर भी बदतर\nजाम के चलते वाहनों में फंसे लोग रहते परेशान\npिछले लंबे समय से लोगों की जाम से निजात की मांग\nसिकंदरा चौराहे पर जल्द बने ओवरब्रिज तो मिले निजात\n\nदौसा जिले में होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर मानपुर से सिकंदरा चौराहे के बीच अक्सर जाम के हालात रहने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा खासकर त्योहारों के समय हालात और भी बदतर रहते हैं आज भी कई किलोमीटर लंबा हाईवे पर जाम लगा तो एंबुलेंस भी जाम में फंस गई ऐसे में आपात स्थिति में मरीजों की जान पर भी आफत बनी रहती है लोगों की माने तो इस क्षेत्र में आए दिन हाईवे पर जाम के हालात बनते हैं पिछले लंबे समय से लोग यहां ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके बार-बार जाम की स्थिति बनने से वाहनों में बैठे लोग खासे परेशान होते हैं लोगों का कहना है भारी भरकम टोल चुकाने के बावजूद भी एनएच 21 पर उनकी राह सुगम नहीं है सवाल यह है आखिर एनएच 21 पर चलने वाले वाहन चालकों को इस जाम से मुक्ति कब मिलेगी ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top