Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़े, दो युवकों की गई जान

Jun 14, 2024 06:25:27
Fatehpur, Uttar Pradesh

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रोपुल पर तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई और एक की हालत गंभीर है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा मौरम लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के कारण हुआ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Jan 30, 2026 08:16:51
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जामनेर मंत्री गिरीश महाजन ऑन सुषमा अंधारे अजित दादा यांच्या जीवनाला दोनच दिवस झाले आहे त्यामुळे कृपा करून यावर राजकारण करू नका. चौकशीचा भाग आहे चौकशी पूर्ण झाल्यानंतर त्यातले त्यात ते बाहेर येतीलच. काहीतरी संशय व्यक्त करायचा.काहीतरी राजकीय बोलायचं.. बोलताना गांभीर्याने बोललं पाहिजे. एवढ्या मोठ्या गंभीर विषयावर मला वाटतं सर्वांनीच सांभाळून बोललं पाहिजे. ऑन दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र , विलीनीकरण होईल अजित दादांचा गट असेल तसेच शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीचा गट असेल हा या दोन्ही राष्ट्रवादीचा विषय आहे. मला वाटत यासंदर्भात पुढे हालचाली होतील, पण त्यासाठी एक ते दोन दिवस तरी जाऊ द्यावे लागतील.. ऑन सुनेत्रा पवार यांना उपमुख्यमंत्री पद मला वाटतं हा अजितदादांच्या राष्ट्रवादीचा प्रश्न आहे यावर आम्ही टीकाटिप्पणी करणे मला वाटतं योग्य होणार नाही. त्यांचे जे आमदार आहेत दुसऱ्या फाईल नेते आहेत ते याबद्दल विचार करतील आणि निर्णय घेतील. ऑन संजय राऊत मला वाटतं या विषयावर कोणीही राजकारण करू नये. दुसरा दिवस आहे आणि आपण काय काय बोलतो आहोत.. बोलताना आपण नियंत्रण ठेवल पाहिजे. दोन-चार-पाच दिवस जाऊ द्या त्यानंतर तुम्हाला काय बोलायचं आहे ते बोला. सगळ्या गोष्टींमध्ये राजकारण केलंच पाहिजे का ?आणि राजकारण करण्यासाठी काही काळ वेळ असते की नाही हा माझा प्रश्न आहे ऑन मुख्यमंत्री अर्थसंकल्प सादर करतील? आज ते सांगणं कठीण आहे आणि अधिवेशनाला सुद्धा वेळ आहे. मला वाटतं आता पुढच्या काळात आणखी काय घडामोडी गळतात मंत्रिमंडळाची रचना नेमकी कशी होते.. अजित दादांकडे जी खाते होती ती नेमकी कुणाकडे जातात याबाबत राष्ट्रवादीचे नेते मुख्यमंत्र्यांना भेटलेले आहेत ते ठरवतील. ऑन लाडकी बहीण योजनेमध्ये राज्याची आर्थिक स्थिती बिघडली केंद्रीय सर्वेक्षणात बाब समोर लाडक्या बहिणींना आपण दर महिन्याला पंधराशे रुपये देतो आहेत त्यामुळे एवढे पैसे तिकडे गेल्यामुळे थोडाफार परत निश्चितच पडतो आहे. थोडाफार परत पडत असेल मात्र त्यातूनच आपल्या गरीब भगिनींचा विकासच होतो आहे. त्यामुळे तो पैसा कुठे वाया जातो आहे? तो सुद्धा विकासच है.. माननीय मुख्यमंत्री कुशल आहेत त्यामुळे यात जे गॅप पडलेले आहेत ते भरून काढतील.. त्यामुळे त्याचा विकासावर काही फरक पडेल असं मला वाटत नाही. ऑन अजितदादा अपघात सीआयडी चौकशी सुरू मला वाटतं हा अपघात नेमका कसा झाला ये समोर येण्यासाठी सीआयडी असो की सीबीआय सर्व चौकशी होऊ द्या. आम्हाला सुद्धा या अपघाताचा आश्चर्य आहे की हा अपघात नेमका झालाच कसा. मी सुद्धा काल त्या ठिकाणी जाऊन धावपट्टी बघायची. नेमकं काय झालं हे समोर आलं पाहिजे.. यात चूक कोणाची आहे आणि चूक असले तर तो नेमके चुकला काय.. त्यामुळे अपघाता संदर्भातला सर्व समोर आला पाहिजे आणि पुढच्या वेळेस असा अपघात होणार नाही याची काळजी घेतली पाहिजे.. ऑन अजितदादा ज्यावेळी भाजपवर आरोप करायचे जेव्हा दादा भाजपवर आरोप करायचे त्यावेळी मी त्यांना त्यांची समजूत करायचो की दादा थोडा थांबला पाहिजे, काही बोलायला नको. दादा माझ्यावर कॅबिनेटमध्ये बोलल्याशिवाय दादांची कॅबिनेटची बैठकच पूर्ण होत नव्हती. विरोधात असताना देखील आणि शक्यता असताना देखील दादा माझ्याबद्दल काय काय बोलले आहे तुम्ही ते टीव्हीवर दाखवलेला आहे. मागच्यावेळी दादा जेंव्हा फाईल बद्दल बोलले त्यावेळी मी दादांना बोललो की दादा असं बोलू नका.. आपण सोबत आहोत असं बोलू नका कारण बोलल्यानंतर उगाच विषयाला विषय वाढतो असं मी त्यांना सांगायचं.. त्यामुळे दादांचे माझे खूप चांगले संबंध होते हे सर्वांनाच माहिती आहे. दादा सभागृहात नाहीत याबद्दल कल्पना देखील आम्हाला करवत नाही.. अजित दादा मला अंकल , काका असे म्हणायचे, पुढे काय म्हणायचं हे मी सांगत नाही..ते तुम्ही tv वर दाखवलेले आहे दादा मोकळ्या मनाचे देखील होते मैत्री करताना ते कुठेच कसर सोडत नव्हते.. मला त्यांनी मी भेटले की माझे बायशेप ते बघायचे आणि म्हणायचे बघा या वयात हे गिरीश कसा धावतो व्यायाम करतो.. असं कौतुक करायला देखील दादा कधी विसरत नव्हते..माझी तारीफ देखील ते तेवढीच करायचे. दादांबद्दलच्या खुप आठवणी आहेत त्यामुळे ते गेल्याच्या मनाला खूप वेदना देखील आहेत. दादा दिलदार माणूस होता.. ऑन जळगाव महापौर कोण आणि फॉर्म्युला कसा या संदर्भातच भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण, सुरेश भोळे आणि मी आम्ही तिघे आज बसून निर्णय घेऊ... आमच्या मध्ये कुठेही दुमत नाहीये एकमताने आम्ही महापौर कोण होणार त्याचं नाव ठरवू... नाशिकचे महापौर पदाबद्दल देखील आज उद्या मध्ये निर्णय होईल.. नव्या, जुन्या , किती वर्ष झालेल्यांना हा आजच विषय नाही.. याबाबत चर्चा करून निर्णय घेऊ.. पुढच्या एक ते दोन दिवसात याबाबतचा निर्णय होईल... ऑन बारामती विमान अपघातानंतर इतर ठिकाणच्या विमानतळांवरील विस्ताराचा प्रश्न समोर विमानतळाचा विस्तारा झालाच पाहिजे.. पुढच्या महिन्यामध्ये जळगावच्या विमानतळाच्या संदर्भातला उद्घाटन होईल.. कारण जळगावला फार मोठी वाईट अवस्था आहे एक विमान उडल्यानंतर दुसऱ्याला उतरता येत नाही. नाशिकला कुंभमेळा असल्याने त्या ठिकाणच्या कामांचा देखील वेग वाढला आहे जळगावचे धावपट्टी आपण वाढवत आहोत जेणेकरून मोठे विमान आहेत त्यांना देखील उतरता येईल.. बाईट _मंत्री गिरीश महाजन...
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Jan 30, 2026 08:16:29
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Jan 30, 2026 08:15:58
Lucknow, Uttar Pradesh:टल सकता है यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आपको बता दे कि पंचायत चुनाव अप्रैल-मई 2026 में होने थे लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये चुनाव अब 2027 के विधानसभा चुनावों के बाद हो सकते हैं। यूपी ग्रामीण इलाकों की बात हो तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सस्पेंस बना हुआ है। अप्रैल-मई 2026 में प्रस्तावित ये चुनाव लेकिन अब पंचायत चुनाव समय पर होने मुश्किल नजर आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह केंद्र की जनगणना 2027 के लिए अप्रैल 2026 से हाउस लिस्टिंग शुरू होगी, जिसमें लाखों कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। अप्रैल मई में हाईस्कूल-इंटर की परीक्षाएं भी होंगी तो इसके पीछे की एक और बड़ी वजह प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां काफी धीमी होना भी है। सूत्रों के मुताबिक, अगर चुनाव टले तो ये 2027 में विधानसभा चुनाव के बाद होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची 27 मार्च तक जारी करने की तारीख तय की है, लेकिन सरकार और विभागीय मंत्री अभी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि चुनाव तय समय पर होंगे लेकिन तैयारियों की धीमी रफ्तार देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत चुनाव टल सकता है। अगर पंचायत चुनाव समय पर नहीं हुए तो इसका सबसे अधिक फायदा भाजपा को होगा, जो 2027 चुनाव पर पूरा फोकस कर पाएगी और सत्ता बचाने की तैयारी में है; सेंसरस और एग्जाम्स की वजह से स्टाफ की कमी से भी बचाव होगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक सितंबर तक हाउस लिस्टिंग शुरू होने से पहले असेंबली चुनाव की ग्राउंड वर्क तेज हो सकेगा। हालांकि, पंचायत चुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट जैसा हो सकता है; हाल ही के दिनों में भाजपा के कई ऐसे फैसले रहे जिससे एक वर्ग नाराज होता हुआ दिखा। अगर पंचायत चुनाव होते हैं तो भाजपा को वोटरों के मूड का पता पहले ही चल जाएगा और 2027 की तैयारी और जोर शोर से कर पाएगी। वही मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी का कहना है भाजपा डर रही है और इसे समय पर चुनाव नहीं कराना चाहती है, ताकि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है इस वजह से चुनाव की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा के अनेक फैसलों से उत्साह घट रहा है और चुनाव टालना से მდგომარეობा बदलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है जनगणना और बोर्ड परीक्षा में अधिकारियों के व्यस्त रहने की वजह से पंचायत चुनाव टालने की पूरी संभावना है; अगर टाले जाते हैं तो इसका सबसे अधिक फायदा भाजपा को होगा और सपा को बड़ा झटका लग सकता है। क्या यूपी की ग्रामीण सियासत अब 2027 तक इंतजार करेगी? भाजपा और सपा के लिए यह टलाव वरदान बनेगा या मुसीबत, यह देखने वाली बात होगी.
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 30, 2026 08:15:44
Faridabad, Haryana:विधायक मूलचंद शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कब्जा हुई जमीन से मौके पर खड़ा हो हटवाया कब्जा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर नवीन और उनके विभाग के अन्य अधिकारी के अलावा नगर निगम की तोड़फोफ टीम के अधिकारी रहे मौजूद, त्रिखा कॉलोनी से सटी हुई है हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण की लगभग 3 एकड़ जमीन, मौके पर कॉलोनी के तमाम लोग मौजूद, विधायक द्वारा मौके पर जमीन से कब्जा हटवाने पर कालोनी के निवासी कर रहे तारीफ, विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा सरकारी जमीनों पर आम जन की मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार बनाती है योजनाएं , इसलिए किसी भी सूरत में कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, कुछ लोगों ने दो दिन का मांग समय, त्रिखा कॉलोनी के पंडित प्लेस के पास से मुख्य रोड को भी 5 फुट चौड़ा करने के निर्देश,
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 08:15:03
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं की वर्षों से लंबित चली आ रही मांगों के समाधान को लेकर आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा एवं उससे जुड़े संगठनों ने गुरुवार को प्रशासन के समक्ष जोरदार आवाज उठाई। इसी क्रम में संगठन की पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकत्रियां नवाबगंज तहसील पहुंची और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री दशकों से महिला एवं बाल विकास विभाग की रीढ़ के रूप में कार्य कर रही है। पोषण, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बावजूद आज तक उन्हें पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल सका है और न ही वैधानिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। संगठन की ओर से बताया गया की इससे पहले भी कई बार प्रशासन और सरकार को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। 9 जनवरी एवं 18 जनवरी 2026 को आंदोलन की पूर्व सूचना भी दी गई थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस और सकारत्मक पहल नहीं की गई, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों में गहरा रोष है। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं की प्रमुख मांगों को स्पष्ट रूप से रखा गया, जिनमें— आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष निर्धारित करने पेंशन एवं ग्रेच्युटी की सुविधा समयबद्ध पदोन्नति व्यवस्था पोषण ट्रैकर के संचालन हेतु मोबाइल व डाटा भत्ता प्रोत्साहन राशि को मानदेय में शामिल करने किराए पर संचालित आगनबाड़ी केंद्रों के लिए बाजार दर के अनुरूप किराया भुगतान जैसी मांगे शामिल है। इस अवसर पर आगनबाड़ी जिला अध्यक्ष मनीष कनौजिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने एकजुट होकर यह ज्ञापन दिया है और सरकार से अपेक्षा की जा रही है कि मांगो पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 08:10:56
Shamli, Uttar Pradesh:शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के एक मोहल्ले में आवारा कुत्तों से परेशान मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन किया।लोगो का कहना है कि अचानक उनके मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हुआ है और उक्त कुत्ते हमलवार किस्म के है।जिसके चलते उन्हें अपना और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है।मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों से कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है। व पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलेक विहार का है।जहा शुक्रवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने आवारा कुत्तों के बढ़ रहे आतंक को लेकर प्रदर्शन किया।इस दौरान मोहल्के के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में वर्तमान समय में करीब 15 से 20 कुत्ते है जो कि बेहद उग्र स्वभाव के है।जहा उक्त कुत्तों ने एक दो दिन पूर्व में गली में घूम रही एक गर्भवती मुर्गी पर हमला कर दिया।जिसमें मुर्गी की मौत हो गई।इसके अलावा उक्त कुत्ते मोहल्ले से आने जाने वाले लोगो और बच्चों पर भी हमला कर देते है।जिसके चलते मोहल्ले के लोगों में भय बना रहता है।वही उक्त मामले की शिकायत मोहल्ले वासियों ने अपनी वार्ड के सभासद से भी की थी लेकिन उनकी समस्या को कोई समाधान नहीं हुआ।जिसके चलते अब लोगो ने प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों से उक्त कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 30, 2026 08:07:01
:Bandipora: Tulail क्षेत्र के दूरस्थ गढ़ीय टुलैल क्षेत्र के निवासी शुक्रवार को तत्काल चिकित्सा सुविधाओं और आवश्यक दवाओं की मांग कर रहे हैं, क्योंकि भारी हिमपात से स्वास्थ्य संकट बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बर्फाबंदी के कारण लगभग छह गाँव एक-दूसरे से कट गए हैं और वे nearby स्वास्थ्य केंद्रों से दूर हो गए हैं, जिससे मौलिक चिकित्सा सेवाओं की कमी हो रही है। हल्के-गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दवाओं की कमी winter में जोखिम बढ़ाने लगी है। लगभग पाँच फुट हिमपात सड़कों को अवरुद्ध कर रहा है, जिससे एम्बुलेंस या स्वास्थ्य कर्मी गाँव तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र बंद या कम स्टॉक में रहते हैं, जिसके कारण ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में लंबी दूरी तय कर रहे हैं। ग्रामीण तात्कालिक सरकारी हस्तक्षेप, चिकित्सा टीमों की तैनाती, आवश्यक दवाओं के पुनः भंडारण और बर्फ हटाने की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Jan 30, 2026 08:06:48
Chapra, Bihar:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावाल का छपरा आगमन, कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले भव्य स्वागत। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावाल आज छपरा पहुंचे; प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन से पूर्व शहर में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष ऑटोमोबाइल पहुँचे जहाँ धनन्जय श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल, विधायक जनक सिंह, विधायक बिनय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। संजय सरावाल ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा और एनडीए पर भरोसा जताया है और चुनाव के परिणाम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि इसी मेहनत और समर्पण को सम्मान देने तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से वह हर जिले में यात्रा कर रहे हैं और इसी क्रम में आज छपरा पहुंचे हैं। यूजीसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है, जिसे सभी पक्षों को स्वीकार करना चाहिए। भाजपा न्यायपालिका के निर्णयों का सम्मान करती है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Jan 30, 2026 08:06:24
Dehradun, Uttarakhand:फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड राज्य में निर्वाचन विभाग की ओर से सभी मतदाताओं की मैपिंग की प्रक्रिया जारी है ।अबी तक प्रदेश में 75% तक मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। देहरादून में 57 प्रतिशत और उधम सिंह नगर में 59 प्रतिशत प्रगति हुई है जो अन्य जनपदों की तुलना में कम है । विशेष अभियान: - 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें महिला मतदाताओं और युवा वर्ग के मतदाताओं को शामिल किया जाएगा। - महिला मतदाताओं के मायके के विवरण को मैप किया जाएगा और उनके माता-पिता के विवरण को भी मैप किया जाएगा。 - युवा मतदाताओं के माता-पिता के नाम शामिल थे, उन्हें भी मैप किया जाएगा। बूथ लेवल एजेंट: - विभिन्न राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नामित करने के लिए अनुरोध किया गया था。 - वर्तमान में 1270 बूथ लेवल एजेंट नामित किए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 5900 और कांग्रेस पार्टी के 5000 एजेंट शामिल हैं。 ग्राफिक्स प्री SIR मैपिंग को लेकर ग्राफिक्स रुद्रप्रयाग जनपद में 94.67 प्रतिशत मैपिंग चंपावत जनपद में 93.26% मैपिंग उत्तरकाशी जनपद में 93.20% मैपिंग बागेश्वर जनपद में 92.80% मैपिंग पिथौरागढ़ जनपद में 91.8 2% मैपिंग अल्मोड़ा जनपद में 90.97% मैपिंग टिहरी गढ़वाल में 90.72% मैपिंग चमोली जनपद में 90.13% मैपिंग पौड़ी गढ़वाल में 87.91% मैपिंग हरिद्वार जनपद में 77.4 2% मैपिंग नैनीताल जनपद में 72.20 प्रतिशत मैपिंग उधम सिंह नगर में 59.64% मैपिंग देहरादून जनपद में 57.23% मैपिंग
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 30, 2026 08:06:08
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 30, 2026 08:05:48
New Delhi, Delhi:दिल्ली में एनकाउंटर के बाद बदमाश को पुलिस ने पकड़ा। दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां। लोकेशन : तिमारपुर , नॉर्थ दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद सोशल मीडिया पर हत्या का ऐलान करने वाले बदमाश को दबोचा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साहसिक मुठभेड़ के बाद उस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सरेआम हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी जिम्मेदारी ली थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोईन कुरैशी के रूप में हुई है, जिसे पकड़ने के दौरान हुई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। दरअसल, मोईन ने कुछ दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक कैफे में घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ 4 से 5 गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर खुलेआम यह ऐलान किया कि हत्या उसी ने की है। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी, जिसका अंत आज मुठभेड़ और उसकी गिरफ्तारी के साथ हुआ। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 08:03:44
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी प्रफुल का 12 वर्षीय पुत्र नंदन गुरुवार को विद्यालय में खेलते समय घायल होकर बेहोश हो गया। नंदन वतिया स्थित आरआर इंटर कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र है। यह घटना लंच के दौरान विद्यालय प्रांगण में हुई जब वह अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था खेलते समय अचानक चोट लगने से नंदन असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल छात्र को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने छात्र की प्राथमिक जांच के बाद इलाज शुरू किया। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। चिकित्सकों के अनुसार, नंदन को सिर में हल्की चोट आई थी, जिसके कारण वह बेहोश हुआ। समय पर उपचार मिलने के कारण उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है और छात्र की स्थिति में सुधार हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नंदन के परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और शिक्षकों की त्वरित मदद की सराहना की। विद्यालय प्रशासन ने भी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए भविष्य में खेल गतिविधियों के दौरान और अधिक सतर्कता बरतने की बात कही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top