Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

लखनऊ बाईपास पर हादसे में कार चकनाचूर, गाड़ी के अंदर लाखों का शराब मिलने से मचा हड़कंप

Jun 27, 2024 20:55:43
Fatehpur, Uttar Pradesh

लखनऊ बाईपास के ओवर ब्रिज NH-2 पर देर रात हुए सड़क हादसे में एक KIA कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में गाड़ी के अंदर लाखों की अंग्रेजी शराब की बोतले मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची है और हादसे के कारणों का जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Sept 16, 2025 10:38:54
Satna, Madhya Pradesh: सतना। जिले के रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू उपेंद्र पांडेय को लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर बाघेलान निवासी फरियादी रामकृष्ण प्रजापति ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील में पदस्थ बाबू उपेंद्र पांडेय ने बीएनएस की धारा 170 के प्रकरण में खात्मा लगाने के लिए उससे रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी पूर्व में उससे 1500 रुपये वसूल कर चुका है। इसके बावजूद वह 500 रुपये की मांग लगातार कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने तय योजना के तहत फरियादी को चिह्नित नोट सौंपे और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार के अनुसार, पकड़े गए उपेंद्र पांडेय को रीवा ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। Byte 1 रामकृष्ण प्रजापति फरियादी Byte 2 सुनील पाटीदार लोकायुक्त एसपी रीवा
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 10:38:37
Noida, Uttar Pradesh:ये फीड नेशनल सर्वर में मिलेगा । 1609ZUP_RAJU_SAMBHAL_INP Feed I''d Raju sambhal input SDM विकास चंद की बाइट सरकारी जमीन पर बने अवैध मस्जिद, मैरेज हॉल, घर पर बुलडोजर चलने की तैयारी। अवैध कब्जे पर लगा दिया गया है लाल निशान। संभल जिले के दो गांव में योगी प्रशासन का बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है। दोनों गांव के भाईजान सकते है। 20 सितंबर तक अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया। नहीं तो प्रशासन लेगा एक्शन जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट अवैध कब्जा को लेकर भाई जान ने क्या कहा पहला गांव सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव इस मस्जिद को चिन्हित किया गया हैबुलडोजर एक्शन की तैयारी है।अगर 20 तारीख तक नहीं हटा तो होगी करवाई। लेकिन इस मस्जिद के मुतावली का कहना है। ये मस्जिद 35 साल पुरानी है। किसी ने दान में दिया था। अब ये नवीन परती में आ गया है । यानी सरकारी जमीन हमलोग प्रशासन से बात कर रहे है। मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के बजाय इसके बदले में दूसरी जमीन हम देने को तैयार है। Wt Vox pop रवा बुजुर्ग गांव इस गांव के मैरेज होम, दो घर और एक मस्जिद पर लाल निशान लगाए गए है। इन्हें भी 20सितंबर तक खाली करने के लिए कहा है। मैरेज होम के संचालक गौहर अली की iv सरकारी जमीन पर घर बनानेवाले कबुजुर्ग की बाइट फीड में सबसे पहले है। उसके बाद मस्जिद के मुतवली की बाइट उसके बाद है। वो कैमरे देख भागने लगा। मस्जिद के बाहर लाल निशान दिखाते हुए wt
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 16, 2025 10:38:18
Harda, Madhya Pradesh:एंकर_हरदा: आदर्श कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़क की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन VO1_ हरदा के आदर्श कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज तक आने-जाने में हो रही दिक्कतों को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में सौंपा गया। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज जाने के लिए सड़क की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट 01शुभम डोके, विद्यार्थि बाइट 02 नीलेश कडोल, विद्यार्थी
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 10:38:00
Tonk, Rajasthan:टोंक अवैध बजरी के खिलाफ झिराना थाने के कार्यवाही 3 डंपर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली 1बोलेरो कैम्पर जब्त एंकर...टोंक के पीपलू उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन अपने परवान पर हैं लोगों की जान जोखिम में डालकर बजरी माफिया न केवल बजरी परिवहन कर रहें बल्कि थाने के बाहर से गुजरने वाली गाड़ियां पुलिस की मौजूदगी को भी ठेंगा दिखा रहें हैं झिराना थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कमर तोड़ कार्यवाहीं करते हुए 3 डंपर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली 1 बोलेरा कैम्पर को जब्त किया हैं थानाधिकारी हरिमन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बजरी खनन भंडारण के खिलाफ थाना क्षेत्र में कार्यवाहीं करते हुए पांसरोटियां रोड निम्हेड़ा कट से बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली ,तेल मील तिराहा झिराना से 1महिंद्रा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली, मस्जिद के पास झिराना से बिना नंबरी डंपर, पांसरोटियां रोड तन झिराना में पांसरोटियां की तरफ से आते हुए डंपर मय बजरी भरें हुए रेकी में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर को जब्त किया गया उक्त सभी प्रकरणों में धारा 303 बीएनएस धारा 4/21 एम एम डी आर एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं कार्यवाहीं में कैलाश हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल परशुराम, सुरेंद्र,मुकेश, कान्हाराम,रामअवतार, अश्विनी, रामराय चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 10:37:53
Tonk, Rajasthan: टोंक टोंक पुलिस ने स्कार्पियो में पकड़ी अवैध शराब की पेटियां स्कार्पियो ड्राइवर गिरिफ्तार गाड़ी को किया जब्त.... एंकर :- टोंक जिला मुख्यालय पर लग्जरी गाड़ी स्कार्पियो में शराब तस्करी का मामला सामने आया है रोडवेज बस स्टैंड के पास थाना पुरानी टोंक पुलिस ने जब पुलिस की गाड़ी देखकर एक स्कार्पियो गाड़ी को तेज भागते देखा तो पुलिस को संदेह हुआ और गाड़ी का पीछा कर जब गाड़ी को रोककर उस गाड़ी की तलाशी पुलिस ने ली तो पुलिस को उस गाड़ी में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही अलग अलग 8 ब्रांड की शराब और बियर की कुल 46 पेटियां मिली जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्कार्पियो के ड्राइवर लक्ष्मण गुर्जर को गिरिफ्तार करने के साथ ही स्कार्पियो गाड़ी को जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है कि आखिर लग्जरी गाड़ी में शराब की तस्करी का नेटवर्क कहा से जुड़ा है या फिर यह कही चलती-फिरती शराब की दुकान तो नही थी जो कि होम डिलीवरी का काम करती हो । BITE :- नेमी चंद,पुरानी टोंक थाना अधिकारी ।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 16, 2025 10:37:32
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के मसूदा रोड महातंवर कालोनी के दो मकानों में घुसे अज्ञात चोरों ने एक मकान से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी प्रकार पास ही में स्थित एक मकान से चोर केवल तांबे के बर्तन चुराने में सफल हुए। मंगलवार सुबह चोरी की वारदात की जानकारी होने पर पीडि़त मकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीडि़त महाराम तंवर कालोनी निवासी प्यारे लाल पुत्र रतनलाल जाजोरिया ने बताया कि सोमवार देर रात को पडौसी के छत के सहारे मेरे मकान में घुसे चोरों ने एक कमरे में सो रही माताजी का संदूक चुरा ले गए। अज्ञात चोरों ने घर की छत पर ले जाकर संदूक का ताला तौडक़र उसमें रखे सोने के टोपिस, चांदी की कणकती, चांदी के टोपिस, चांदी के पायजेब, पायाल जोडा, चांदी की चार चूडिय़ा, चांदी की चेन तथा चांदी के 6 सिक्कों के साथ-साथ संदूक में रखी 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। पीडि़त ने बताया कि उसके घर में चोरी करने के पश्चात अज्ञात चोर पास ही में स्थित बंशीलाल तंवर के घर में घुसे लेकिन वहां से केवल तांबे के बर्तन ही चुरा ले गए। पीडि़त ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कडी कार्यवाहीं करते हुए उन्हें गिरफतार कर चोरी का माल बरामद कर उसे राहत पहुंचाने की मांग की है। BITE_HEMANT KUMER
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 16, 2025 10:37:21
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के 19 सितंबर को बुलाये गए आंदोलन को के सामने अब बीजेपी ने काउंटर मोर्चा खोल दिया है जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा की अगुवाई में बीजेपी आगे आई है। गुर्जर की 5 सूत्री मांगों को आधारहीन बता कर विधायक मीणा ने इसे पब्लिसिटी के लिए किये जाने वाले आंदोलन बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में मुआवजा नहीं दिया और अब बीजेपी पर आरोप लगा रहे है कि बीजेपी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस ने यहां तक कि चार साल में खराबा ही 33% से कम बताया। ऐसे में कभी किसानों को मुआवजा देने में किसानों के साथ कांग्रेस ने धोख़ा दिया है। बीजेपी सरकार की ओर से पिछले साल हुए खराबे का मुआवजा जारी करने के लिए सरकार ने आदेश पहले से ही जारी कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक गुर्जर का आंदोलन भी श्रेय लेने के लिए किया जा रहा प्रपंच है और कुछ नहीं। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि जिनकी ओर से आंदोलन किया जा रहा है वो आपराधिक गतिविधियों के जरिये अपने महल और बंगले खड़े किये है। आज जनता के बीच जाने का प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, विधायक गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, जबर सिंह सांखला, प्रधान करण सिंह बेलवा आदि उपस्थित रहे। बाइट - दामोदर अग्रवाल, सांसद
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 16, 2025 10:36:57
Alirajpur, Madhya Pradesh:पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरक्षक को समझौता करना पड़ा महंगा, पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक राकेश गुजरिया को किया निलंबित मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर जोबट विधायक पुत्र पर पुलिस आरक्षक की शिकायत पर जानलेवा हमले के तहत मामला दर्ज किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, आरक्षक राकेश गुजरिया ने हाई कोर्ट एक्सीडेंट मामले में समझौता कर लिया, समझौते के आधार पर हाई कोर्ट ने पुलिस पर जानलेवा हमले का मामला खारिज कर दिया, विधायक के बेटे पुष्पराज को बरी कर दिया, पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है, और मामले की जांच अलीराजपुर एसडीओपी को सौपी है, हाई कोर्ट से केश खारिज होने के बाद इस मामले में विधायक सेना पटेल ने पुलिस अधीक्षक सहित जांच कर रहे अधिकारियों पर मानहानि का दावा ठोकने की बात कही है बाईट - पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे अलीराजपुर
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 16, 2025 10:36:29
Durg, Chhattisgarh:एंकर- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कोंग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 18 सितंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे जहां दुर्गा के गांधी चौक में बड़ी आम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें सचिन पायलट सहित छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेस कपड़े नेता शामिल होंगे कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भारी उत्साह है इसी सिलसिले में दुर्ग कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. वी/ओ- 18 सितंबर को दुर्ग में सचिन पायलट की सभा की तैयारी की जा रही है कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया सभा के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है तैयारियां जोरों पर हैं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि चुनाव में वोट चोरी हुई है जिसके तहत कांग्रेस एक चैंपियन चल रही है वोट कर गाड़ी छोड़ इसी कैंपेन के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम चल रहा है 16 से 18 तक लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में यह कार्यक्रम होगा जिसके अंतर्गत 18 सितंबर को दुर्ग में सचिन पायलट आम सभा को संबोधित करेंगे .बाइट- राकेश ठाकुर (जिला अध्यक्ष कांग्रेस). वी/ओ-2- वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि 2023 के आम चुनाव में हर कोई कह रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन यहां अचानक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई कारण सिर्फ एक ही था कि यहां 100% छत्तीसगढ़ में वोट चोरी हुई है और वोट चोरी करके छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई गई है इसलिए वोट छोड़ करती छोड़ का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में भी आयोजित किया जा रहा है.बाइट-2 राकेश ठाकुर (जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी).
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 16, 2025 10:35:28
Harda, Madhya Pradesh:एंकर _ हरदा में खाद वितरण के दौरान किसान की तबीयत बिगड़ी, प्रशासन ने किया पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा हरदा_ जिले में खाद वितरण को लेकर चल रही किल्लत और अव्यवस्था के बीच सोमवार सुबह एक किसान की तबीयत लाइन में लगने के दौरान बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, किसान सुबह से ही खाद वितरण केंद्र पर लाइन में लगा था। लंबा इंतजार और भीड़ के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल उपचार दिलवाया। खाद को लेकर किसानों में भारी परेशानी बनी हुई है। कई किसान रोजाना गोदामों और वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रहा। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों का आरोप है कि दावा करने के बावजूद जमीनी स्तर पर हालात ठीक नहीं हैं, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मांग और शिकायतों के बाद प्रशासन ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है। Wt 01 अर्जुन देवड़ा ,हरदा बाइट 02 योगेश मालवीय, वेयरहाउस प्रबधक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top