Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे निर्दोषों की कर रहे हत्या, अजय राय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Oct 06, 2025 06:54:59
Fatehpur, Uttar Pradesh
रायबरेली के ऊंचाहार में ससुराल गए युवक की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सामने आने के बाद दलित परिवार दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रायबरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है। पीड़ित परिवार से आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रतिनिधि मंडल के साथ जिले के तुरावली का पुरवा स्थित मृतक हरिओम के माता पिता से मिलकर इस हत्या कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग किया। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में बाबा के गुंडे निर्दोषों की हत्या कर रहे है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 06, 2025 09:01:08
Guwahati, Assam:असम के नलबाड़ी जिले के बोरकुरा गांव के इंडिजीनस मुस्लिम महिला सकीना बेगम बांग्लादेश को पुशबैक के जरिए असम सरकार ने भेज दिया। उनके घर वालों को बांग्लादेश के मीडिया के जरिए पता चलता है कि सकीना बेगम बांग्लादेश में है उसके बाद उनके घर वालों हैरान और परेशान है उनके घर वालों को असम पुलिस द्वारा कहा गया था कि उनके मा को एक सिग्नेचर करने के बाद घर में भेज दिया जाएगा परंतु उसके बाद से ही वह घर नहीं पहुंची उनके घर वालों ने सोचा कि डिटेंशन कैंप में होगा क्योंकि उनके मां सकीना बेगम का एक फॉरेन ट्रिब्यूनल में कैसे चल रहा था। परंतु उनके घर वालों को बहुत बाद में पता चला कि सकीना बेगम अभी बांग्लादेश में है इसी बात को लेकर हमने गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद से बातचीत की और कानून इस मामले पर क्या कहते हैं उसे पर हुई खास बातचीत एडवोकेट इलियास अहमद ने हमसे बातचीत के दौरान कहा कि सकीना बेगम एक इंडिजीनस मुसलमान है जिसका अधिकार है कि वह भारत में रह सकते हैं परंतु असम सरकार के तरफ से उन्हें पुशबैक करके बांग्लादेश भेज दिया गया जो सरासर गलत है क्योंकि उनके ऊपर एक फॉरेनर ट्रिब्यूनल में कैसे चल रहा था अच्छी तरह से बिना इंक्वायरी किया उनको बांग्लादेश भेजना एक गलत करवाई है एडवोकेट इलियास अहमद ने साफ तौर से कहा कि गुवाहाटी हाई कोर्ट में हो या सुप्रीम कोर्ट में उनके घर वाले अगर एक अपील करते हैं उनके मां सकीना को लाने के लिए भारत में तो सुप्रीम कोर्ट हो या हाई कोर्ट का एक आर्डर अगर सरकार को दिया जाता है तो सकीना बेगम को सरकार फिर से भारत ले आने सकेंगे परंतु एडवोकेट इलियास अहमद ने कहा कि सरकार खुद सकीना बेगम को ले आने की पूर्ण कोशिश करना चाहिए क्योंकि सकीना बेगम एक इंडिजीनस मुस्लिम कम्युनिटी के है जिसको गोरिया कम्युनिटी कहते हैं इंडिजीनस परंतु अभी फिर इंडिजीनस समुदाय को भी बांग्लादेश भेज रहे हैं जो सरासर गलत है एडवोकेट इलियास अहमद ने कहा कि सरकार ऐसे ही कहते हैं इंडिजीनस या नॉन इंडिजीनस परंतु जमीनी हकीकत यह है कि मुसलमान के ऊपर सरकार हरदम टार्गेट कर रहे हैं मुसलमान को गलत ठहरा रहे हैं मुसलमान को बांग्लादेश भेज रहे हैं परंतु इसमें इंडिजीनस या नॉन इंडिजीनस या मियां मुसलमान समुदाय ऐसा कुछ जमीनी हकीकत में नहीं है सिर्फ टार्गेट बन रहा है मुसलमान जो सरासर गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए सकीना बेगम को जल्द से जल्द ले आना चाहिए सरकार.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 06, 2025 09:00:53
Azamgarh, Uttar Pradesh:बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने व मारपीट, एक पक्ष के 13 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा, ब्लॉक प्रमुख ने लगाये पुलिस पर आरोप, थाना के बाहर महिलाओं का धरना, हाई वोल्टेज ड्रामा。 जनपद आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के तरवां कटाई गांव में दो दिन पूर्व दावत के दौरान दलित और राजभर जहां दो पक्षों के बीच कुर्सी को लेकर हुए मामूली कहा-सुनी के बाद विवाद हो गया। भोज में राजभर समाज के लोगों ने कुर्सी पर खाना खा रही दलित बच्ची से कुर्सी ले ली, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद बढ़ा। आरोप है की भोज से लौटते समय रास्ते में दलित बस्ती में राजभर व दलित में मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से 5 लोग घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए 100 शैय्या अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि तीन लोगों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर एक पक्षीय कार्यवाही तथा पक्षपात का आरोप लगाते हुए थाने के गेट पर कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया。 आजमगढ़ जिले में तरवां थाना क्षेत्र के तरवां कटाई गांव में 4 अक्टूबर की रात में एक भोज कार्यक्रम में बगल के गांव रसूलपुर किरहिया के भी लोग आये थे। जिसमें दलित के युवक और राजभर में दो पक्षों के बीच कुर्सी पर खाना खा रही दलित बच्ची से कुर्सी ले लेने को लेकर हुए मामूली कहा-सुनी में विवाद के बाद हिंसक रूप ले लिया। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की तरफ से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देख निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन लोगों को प्राथमिक उपचार और सामान्य स्थिति देख उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में खेदू राम की तहरीर पर 13 लोगों के विरुद्ध जिसमें राम जन्म राजभर, अर्पित राजभर, अभिषेक राजभर, किशन राजभर, मनीष राजभर, प्रिंस राजभर, अनिल राजभर, गोलू राजभर, कैलाश राजभर, सूरज राजभर, पवन यादव, विपुल यादव व अंकित राजभर पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद लालगंज पल्हना के ब्लॉक प्रमुख मौके पर पहुंचे और राजभर समाज के लोगों का मुकदमा न दर्ज किये जाने को लेकर विरोध जताया। पुलिस द्वारा किये गये इस रवैया से नाराज ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों ने थाने के बाहर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख के अनुसार जिस दलित समाज की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया है उस पर ऐसे लड़के अनिकेत राजभर को पुलिस ने उठाया, जिसका नाम मुकदमें में नहीं है, जिसको लेकर आपत्ति किया है। इसके साथ ही पुलिस पर लड़के के पिता के साथ मारपीट करने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के विरोध में ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग उर्फ सोनू सिंह ने एक लड़के अनिकेत राजभर की रिहाई और दूसरे पक्ष की तरफ से मुकदमा न दर्ज करना तथा निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर तरवां थाना के गेट पर समर्थकों के साथ लगभग 4 घंटे तक धरना दिया, जहां धरने की सूचना पर ग्रामीण और महिलाएं भी थाने पहुंची, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स आ गई, जिसमें सीओ लालगंज तथा थानाध्यक्ष मेंहनगर, देवगांव व मेहनाजपुर मौके पर तैनात हुए। पुलिस ने समझा बुझाकर ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थकों को समझाया और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन शांत करवाया। वहीं घायल के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की। चिंता देवी, घायल रोहित राजभर की मां
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 06, 2025 08:51:30
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढीयापुर गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटने, निर्वस्त्र कर बांधने और चाकू मारने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ग्रामीणों व अन्य लोगों के साथ एसपी से मिला और कार्रवाई किये जाने की मांग की है。 एसपी के पास पहुंचे पीड़ित अनुज शुक्ला ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। अनुज शुक्ला के अनुसार रात करीब 10 बजे घटना तब हुई जब वह अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी शिवसागर, अनिल कुमार, रिंकू और संजय ने उसको रास्ते में रोक लिया। आरोपियों में से अनिल और रिंकू के पास लाठियाँ थीं, जबकि शिवसागर के हाथ में चाकू था। आरोपियों ने पहले अनुज को गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों व लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। अनुज के शोर मचाने पर आरोपी शिवसागर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके पेट और जांघों में चोटें आईं। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा, उसका जनेऊ तोड़ दिया और कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। बाद में उसे रस्सी से बांधकर भी पीटा गया। पीड़ित अनुज शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पहले आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान किया था। हालांकि, पिटाई का वीडियो वायरल होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए अब चार नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अनुज ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 06, 2025 08:51:16
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज में पंडित पुरवा गाँव के रहने वाले तेंदुए ने एक किसान मुन्ना लाल को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब किसान अपने खेत में जानवरों के लिए चारा लेने गया था।धौरहरा वन रेंज में हो रही लगातार घटनाओं के चलते मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया।मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।इतनी ही आदमखोर हो चुके तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने और जंगल में छोड़ने की बात पर ग्रामीण भी अड़ गए।विधायक का फटकार लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्थानीय लोग दहशत खौफ का पर्याय बने तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे है।घटना के बाद गर्मी वन विभाग की कार्यशैली से काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 06, 2025 08:49:12
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:कांग्रेस पार्टी ने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला और शहर अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में संतान सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिलों के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा को इन तीनों जिलों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सोमवार को सपरा ने राजनांदगांव में प्रेस वार्ता कर चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताइा कि इस बार कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर जिला और शहर अध्यक्षों का चयन करेगी। इसके तहत वे वर्तमान और पूर्व विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के सभी मोर्चों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स, बार काउंसिल और पत्रकारों से भी राय लेंगे। सपरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब संगठन में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी नेतृत्व का अवसर देगी। जरूरी नहीं है कि केवल नेता पुत्र ही आगे आएं जो मेहनत करेगा, उसे जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रदेश के डिप्टी सीएम द्वारा कांग्रेस के सृजन संवाद पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा भाजपा अपनी पार्टी की चिंता करे, हमारी नहीं। कांग्रेस सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है और हमें किसी की नसीहत की जरूरत नहीं। कांग्रेस के इस नए अभियान से संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि सृजन संवाद के बाद जिले में नेतृत्व की बागडोर किसके हाथों में जाती है। हालांकि कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष शहर अध्यक्ष बनने नेताओं में होड़ लग चुकी है नेताओं ने अपनी अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 06, 2025 08:48:58
Akola, Maharashtra:नगर परिषद और नगरपंचायतींच्या नगराध्यक्षपदाच्या आरक्षणाची सोडत आज मंत्रालयात काढण्यात येत आहे. भाजप आमदार माधुरी मिसाळ यांच्या उपस्थितीत लॉटरी पद्धतीने ही सोडत जाहीर केली जाणार आहे. स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या आगामी निवडणुकीसाठी ही सोडत अत्यंत महत्त्वाची मानली जात आहे. मात्र या निर्णयावरुन काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी राज्य सरकारवर जोरदार निशाणा साधला आहे. सरकारचा हा निर्णय म्हणजे मतचोरीसारखा प्रकार असल्याची अशी टीका त्यांनी केली. लोकांपासून चोरून आरक्षण काढलं जात असल्याचा आरोप त्यांनी केला आहे. सपकाळ पुढे म्हणाले, “आनंदाचा शिधा देताना यामागचा राजकीय हेतू स्पष्ट दिसून आला होता. हे सत्ताधारी सण आणि धर्मावरही राजकारण करत आहेत. हे सरकार शेतकरीविरोधी असून, फक्त कुणाला किती खोके द्यायचे आणि कुणाला मंत्री करायचे याचाच विचार करते,” अशी टीका त्यांनी केली. राज्यातील राजकीय समीकरणांवर बोलताना सपकाळ म्हणाले, “ठाकरे बंधू भेटत असतील, पण आम्ही महाविकास आघाडीत एकसंघ आहोत. मोदी आणि भाजपला सत्तेपासून दूर ठेवणं हेच आमचं प्रमुख धोरण आहे.
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 06, 2025 08:48:38
Ratnagiri, Maharashtra:रत्नागिरी कपरेपत्रकार परिषद On संजय राऊत महापौर त्यांना माझ्यासारखा माणूस पण सिरीयस घेत नाही सकाळी उठल्यावर त्यांना काहीतरी बोलावं लागतं, बोलायला काय पैसे लागत नाहीत अक्कल लागत नाही उद्या अबू आझमी देखील म्हणतील माझा महापौर होईल, काय करू शकता तुम्ही महापौर करण्यासाठी संजय राऊत मुंबईत फिरताहेत का, मुंबईचे प्रश्न माहिती आहेत काय, मराठी माणसासाठी यांनी काय केलं मराठी माणूस मुंबईत रहावा म्हणून देवेंद्रजींच्या नेतृत्वाखाली आम्ही प्रयत्न करतोय On ठाकरे बंधू भेटी आम्हाला अजिबात धोका नाही, महायुती आमची भक्कम आहे राजकारणात दोन पक्ष एकत्र येत नाहीत का? महाविकास आघाडी तीन पक्षांची आहे, महायुती तीन पक्षांची आहे लोकशाहीमध्ये कितीही पक्ष एकत्र येऊ शकतात धोका आहे की नाही हे विधानसभा निवडणुकीत लोकांनी दाखवून दिलं आहे 30 वर्ष केलंत 10 वर्ष आम्हाला करू द्या, लोकं आमच्या सोबत आहेत त्यांच्या हातातून मुंबईकर आणि मराठी माणूस गेला आहे On सिंधुदुर्ग बँक आरोप मला केस काय आहे हे माहीत नाही, आरोप काय आहेत हे माहीत नाही त्यामुळे त्यावर बोलणं उचित नाही आरोप असतील तर त्या त्या अथोरिटी दखल घेतील जिल्हा बँकेत नितेश राणेंचा हस्तक्षेप नसतो, त्यामुळे अशा प्रकारचं काही असेल असं मला वाटत नाही On सांगली बँक भरती सदाभाऊ आरोप आरोपाबरोबर सत्यता पडताळणी करण्यासाठी सांगितलं पाहिजे On रामदास कदम - बाळासाहेब मृत्यू - आरोप प्रत्यारोप कोणाच्या मृत्यू वरून अशा प्रकारचं घाणेरडे राजकारण तसेच कोणाला जाळलंय सांगून प्रतिकार करणं, आपल्या राजकिय संस्कृतीला शोभणारं नाही त्यांनी गाय मारली म्हणून आपण वासरू मारावं हे बरोबर नाही दोन्ही गोष्टी चुकीच्या आहेत व्यक्तिगत गोष्टी राजकारणीय लोकांनी टाळल्या पाहिजेत On स्थानिक स्वराज्य संस्था निवडणूक आम्ही महायुती म्हणूनच लढणार, त्यामध्ये कुठलीही शंका नाही On दिवाळी आनंद शिधा आपल्या घरी आपण असणाऱ्या पगारातून आज काय घ्यायचं उद्या काय कमी करायचं हे ठरवतो, नियोजन करतो राज्य सरकार म्हणून एक व्यवस्था आहे, येणारा पैसा होणारा खर्च याचा ताळमेळ बसवावा लागतो बोलणं मागणं खूप सोप्प असतं शेवटी आपण जसं घर चालवत असतो, तसेच सरकार चालवत असताना प्राधान्य काय आहे, अशा गोष्टीचा विचार करून सरकार चालवलं जातं On जरांगे जरांगे यांच्यावरील प्रश्नावर बोलणं टाळलं On कार्तिकी पूजा आमच्यात पूर्ण समन्वय आहे, एक पूजा दादा करतील एक पूजा शिंदे साहेब करतील, तिसरी देवाभाऊ करतील आपल्याकडे देव-दैवतं खूप आहेत आमच्यात भानगड लावू नका, आमच्यात कधीच भानगड होणार नाही, आम्ही ठरवून ठेवलेलं आहे *On पुणे सहकारी संघ कार्यालय बीओटी तत्व* महात्मा गांधींनी स्थापन केलेल्या संघ याची आज वाईट अवस्था.. बीओटी तत्वावर बिल्डरला दिलेल्या काम थांबवले आहे.. बीओटी वर चांगला विकास केला तर संघाकडेही पैसे येतील आणि कर्मचाऱ्यांचेही पगार होतील.. बीओटी कोणाच्याही बिल्डरच्या घशात घालणार नाही On कोकणातील सहकार.. कोकणात सहकार चांगल्या पद्धतीत चालू शकतो.. सगळ्या संस्था चांगल्या पद्धतीत चालल्या आहेत.. सगळ्यांना संघटित करून व्यवस्थित ताकद व दिशा देण्याची आवश्यकता On मध्यप्रदेश कपसिरप प्रकरण.. या संदर्भात औषधाचा पुनर्विचार होणार असेल तर चांगली गोष्ट आहे
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 06, 2025 08:48:08
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही परीक्षा पेपर में गड़बड़ी के खिलाफ आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रजिस्टर को ज्ञापन सोपा। उन्होंने पेपर में सुधार करने और जो पेपर हो चुके हैं उन्हें दुबारा नहीं करवाने की मांग करते हुए छात्रों को राहत देने की मांग की। आपको बता दे कि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हो रही परीक्षा के पेपर आउट ऑफ सिलेबस आ रहे है। साथ ही कई स्थानों पर प्रिंटिंग मिस्टेक भी है इस कारण से परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 06, 2025 08:47:57
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले के नवागत कलेक्टर गौरव बैनल ने पदभार ग्रहण करते ही सख्त प्रशासनिक रुख दिखाया। पहले ही दिन उन्होंने ट्रामा सेंटर सिंगरौली का औचक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां मिलने पर उन्होंने सिविल सर्जन और डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ओपीडी प्रबंधन और मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की हालत संतोषजनक नहीं है और इसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि खाने की टेस्टिंग नहीं हो रही है तथा उसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है, जिसके लिए अब प्रतिदिन जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में टाइम मैनेजमेंट की भारी कमी है। आने वाले दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा कि डॉक्टर समय पर ओपीडी में उपस्थित रहें और मरीजों को समय से इलाज मिले। निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित या देर से पहुंचे, उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा कि अस्पताल की ओवरऑल व्यवस्था सुधारने के लिए सिविल सर्जन, जिला अस्पताल मैनेजर और अन्य जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में शिकायत पेटी लगाई जाए, ताकि मरीज अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकें। कलेक्टर ने साफ कहा कि अब लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 06, 2025 08:47:38
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल संघ प्रमुख मोहन भागवत के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा संघ प्रमुख एकदम ठीक कह रहे हैं पाकिस्तान भी हमारा है, 1947 में राजनीतिक बंटवारे के चलते हमसे अलग हुआ है हम उसे लेकर रहेंगे तब जाकर हमारा राष्ट्रगान पूरा होगा,भले ही उस समय की तात्कालिक राजनीतिक परिस्थितियों से पाकिस्तान अलग हुआ हो लेकिन भारतवासी इस बंटवारे को नहीं मानते हैं और उनकी इच्छाएं की एक बार फिर पाकिस्तान और pok भारत का हिस्सा बने। भोपाल में बढ़ते गौ मांस तस्करी पर बोले रामेश्वर शर्मा कहा यह बहुत चिंता का विषय है,मैंने पहले भी अधिकारियों को सचेत किया है एक बार फिर उनसे मुलाकात कर इस बारे में बात करूंगा छोटी कार्रवाई नहीं बल्कि अब बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है जहाँ पर गौ माता का वध किया जा रहा है ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की जरूरत है,इस पूरे गिरोह को खत्म करना होगा। जीतू पटवारी के छिंदवाड़ा जाने पर कहा पटवारी काफी देर से जागे है,हमारी सरकार ने कफ सिरप को बैन कर दिया है कंपनी पर fir की है,मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। इसके साथ ही वह कंपनी और भी दवाइयां बना रही है उसकी भी जांच कराई जा रही है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 08:47:26
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 06, 2025 08:47:13
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 06, 2025 08:47:05
Jamui, Bihar:जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से वर्चुअल माध्यम से जमुई जिले के ऐतिहासिक बरनार जलाशय परियोजना का कार्यारंभ कर जिलेवासियों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। लगभग 50 वर्षों से अधर में लटकी यह योजना अब मुख्यमंत्री के प्रयासों से साकार होने जा रही है। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹2,579.37 करोड़ है। निर्माण कार्य का अनुबंध एनसीसी लिमिटेड को ₹2,090.5 करोड़ की राशि पर दिया गया है। यह बिहार का सबसे बड़ा कंक्रीट बांध होगा, जिसकी लंबाई 285 मीटर और ऊंचाई 74.31 मीटर निर्धारित की गई है। परियोजना पूरी होने के बाद सोनो, झाझा, खैरा और गिद्धौर प्रखंडों की लगभग 22,226 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे और कृषि उत्पादन में व्यापक वृद्धि की संभावना है। वर्चुअल शुभारंभ के दौरान बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिक मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा — > “प्रगति यात्रा के दौरान मैंने मुख्यमंत्री जी से इस योजना की मांग की थी। आज जब इसका कार्यारंभ हुआ है, तो यह सिर्फ चकाई ही नहीं बल्कि पूरे जमुई जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सपना दिखाया था, वह आज साकार हो रहा है।” बरनार जलाशय परियोजना के शुरू होने से न केवल सिंचाई की समस्या दूर होगी, बल्कि इससे जल संरक्षण, मत्स्य पालन और क्षेत्र के समग्र विकास में भी नई ऊर्जा का संचार होगा। बाइट..... सुमित कुमार विज्ञान एवं प्राविधिक मंत्री सह चकाई विधायक,
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top