Back
UP में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा वहीं बिजली भी हुई बंद
Kaimganj, Uttar Pradesh
शमसाबाद-ढाई गांव मार्ग पर चौरा गांव के सामने करीब 100 मीटर तक सड़क पर पानी भरा है। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद बैरिकेडिंग नहीं की गई, जिससे लोग जोखिम उठाकर निकल रहे हैं। गहरे पानी में बाइकें बंद हो रही हैं। हुसैनपुर उपकेंद्र सहित लगभग 15 गांवों की बिजली 30 जुलाई शाम से बंद है। जेई जुनैद आलम ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सभी लाइनमैन को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में के शहरी क्षेत्र स्थित ईस्ट गोला रोड़ के मौसीबाड़ी से भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर अपने घर पहुंचे। मौसीबाड़ी में महाप्रभु अपने भाई बहन के साथ आराम किया। इस मौके पर प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया गया। तिवारी दूरा, तेतरतर और ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान अपने भाई बहनों के साथ वापस दर्शन देंगे। इस मौके पर भक्तों ने बड़ी संख्या में रथ खींचने का काम किया।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
कौमी एकता की मिसाल कायम कर रहा चतरा का मोहर्रम
तैयारी में जुटे लोग,
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
चतरा : चतरा जिले में इस वर्ष मोहर्रम का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता की मिसाल बनकर सामने आ रहा है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर इस पवित्र अवसर की तैयारी में जुटे हैं। ताजिया निर्माण से लेकर जुलूस की व्यवस्था तक, सभी कार्यों में सामूहिक सहयोग और भाईचारा देखने को मिल रहा है।
स्थानीय प्रशासन भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। जिले के आला अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को सतर्क किया गया है और सोशल मीडिया की निगरानी तेज़ कर दी गई है। प्रशासन द्वारा सभी धर्मगुरुओं और समाजसेवियों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
बाइट : अब्दुल सलाम, मोहर्रम कमिटी का नगर अध्यक्ष।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : तेज आवाज में बज रहे है डीजे की आवाज़ ने एक वृद्ध महिला के दिल दी धड़कन को रोक दी ओर घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रियाटांड निवासी स्व. सीताराम पांडेय की पत्नी कौशल्या देवी (72) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका खांसी की दवा लेने के लिए इसी बाजार के अर्चना मेडिकल गई थी. इसी बीच बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था, जिसमें डीजे बज रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डीजे की उच्च तरंग को वह सह नहीं सकी और आसंतुलित होकर दवा दुकान के सामने ही गिर गई. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना निमियाघाट थाना की पुलिस को दी गई . पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा उक्त महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी सीओ शशि भूषण प्रसाद डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से बात कर सांत्वना दिया. बताया जाता है की मृतका अपने मायके पड़रियाटांड में ही रहती थी मृतिका का कोई अपना संतान नहीं है. घटना की सूचना पर मृतका के गांव से कई ग्रामीण डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव को एंबुलेंस के माध्यम से अपने गांव ले गए.
बाईट : शशि भूषण वर्मा (सीओ डुमरी )
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
UP के अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में विशेष समाज के युवक द्वारा एक दुकानदार से मारपीट स्थानीय व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया आरोपी हिरासत में लेने की मांग अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में एमके स्टूडियो मे काम करने वाले युवक करण पुत्र वीर पाल निवासी एटा चुंगी के साथ रिजवान पुत्र कायम ने मारपीट कर दी युवकमारपीट कर फरार है स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद करते हुएआरोपी को पकड़ने की मांग स्थानीय पुलिस ने अपराधी युवक को पकड़ने के लिए टीम ग़टित की हैं और व्यापारियों को भी समझाने का कार्य लगातार जारी है इधर इस पूरे मामले को लेकर व्यापारी शेखर ने बताया कि आए दिन स्थानीय निवासी ऐसी घटना करते रहते है
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
Location- Banda रिपोर्ट - अतुल मिश्रा पुलिस मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में को लगी गोली हापुड़, मुजफ्फरनगर व बागपत के रहने वाले हैं बदमाश 15 तोला सोना, 600 ग्राम चांदी, 2 असलहे व 21 हजार रुपए हुए बरामद बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा में बसों व अन्य सवारी वाहनों में महिलाओं को बनाते थे निशाना मटौंध क्षेत्र के खैरादा इलाके में हुई देर रात मुठभेड़ बाईट: शिवराज, एएसपी
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में देर रात ताज़िए में ढोल बजाने को लेकर आपस मे ही ताजियादार भिड़ गए।
बीच हाईवे पर लोगों के बीच मारपीट हो गई।
हाइवे पर ताजिए रखने पर पुलिस से नोकझोंक हुई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है
पूरा मामला थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ब्लाक चौराहे का है।
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- एक ठेकेदार से लेवी मांगने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में जिले के एसपी एम अर्शी ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी ।
एसपी एम अर्शी ने बताया कि ठेकेदार अनीस साद कोलेबिरा थाना इलाके के लरबा डैम से शाहपुर तक नहर निर्माण का कार्य कर रहा है । इसी निर्माण कार्य में लवी की मांग की गई । मोबाइल से ठेकेदार अनीस साद से लेवी की मांग की गई। लेवी की मांग करने के आरोप में अपराधी फूल सिंह बसिया थाना एवं राजेश साहू कोलेबिरा थाना निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बाइट-1- एसपी एम अर्शी
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
Location- Banda रिपोर्ट - अतुल मिश्रा पुलिस मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में को लगी गोली हापुड़, मुजफ्फरनगर व बागपत के रहने वाले हैं बदमाश 15 तोला सोना, 600 ग्राम चांदी, 2 असलहे व 21 हजार रुपए हुए बरामद बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा में बसों व अन्य सवारी वाहनों में महिलाओं को बनाते थे निशाना मटौंध क्षेत्र के खैरादा इलाके में हुई देर रात मुठभेड़ बाईट: शिवराज, एएसपी
0
Share
Report
Gauri Kala, Uttarakhand:
Slug-- भ्रष्टाचार
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर–25 से 30 करोड़ रुपए लागत से बना उत्तराखंड का पहला वेलोड्रम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस वेलोड्रम का निर्माण 38 राष्ट्रीय खेल के दौरान हुआ था और इस वेलोड्रम में तमाम साइकिल इवेंट भी हुए थे।राष्ट्रीय खेल को खत्म हुए अभी पांच महीने ही हुए है कि वेलोड्रम निर्माण में बरती गई तमाम अनियमितताएं सामने आ गई है।अनियमिताओं को लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की का क्या कहना है,यह भी सुनिए
( बाइट – जानकी कार्की,जिला क्रीड़ा अधिकारी)
ग्राउंड जीरो से जी न्यूज संवाददाता विजय आहूजा की रिपोर्ट
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव।
उन्नाव में दिखा तेज रफ्तार का कहर
दो बाइको की आमने सामने भिडन्त।
हादसे में दो कि घटना स्थल पर मौत
3 लोग हुए गम्भीर घायल, घायलो को तत्काल अस्पताल भेजा गया
सीएचसी बांगरमऊ में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर।
पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
बांगरमऊ कोतवाली के शाहदानी के पास हुआ हादसा
0
Share
Report