Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209601

फर्रुखाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले तीन गिरफ्तार

Jan 28, 2026 09:52:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh
कायमगंज कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तारीख खान, मुख्तियार खान, असद को को गिरफ्तार किया है इन पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने का आरोप है इनके पास से विभिन्न प्रकार के हथियार बरामद हुए हैं हाल फिलहाल की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Jan 28, 2026 11:20:45
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 28, 2026 11:20:34
0
comment0
Report
MSManish Singh
Jan 28, 2026 11:20:21
Mumbai, Maharashtra:वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा का 7वां दीक्षांत समारोह आज बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में 44 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल और 113 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को कुल 44 गोल्ड मेडल दिए गए हैं, जिनमें से 29 छात्राएं हैं। इसके अतिरिक्त, 113 पीएचडी और 21 पीजी डिग्री प्राप्त करेंगे, जिससे कुल 178 विद्यार्थी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 11:30 बजे राज्यपाल के आगमन के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें पौधारोपण, शोभायात्रा और राष्ट्रगान शामिल रहा। दीक्षांत समारोह में पीजी के 20 विषयों सहित एमबीए, एमसीए और एमएड के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया गया। इस दौरान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुलपति शैलेंद्र चतुर्वेदी सहित वीर कुंवर सिंग विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहें। राज़्यपाल के आगमन को ले जिला प्रशासन ने भारी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया था ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 28, 2026 11:20:05
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र से जुड़ा यह मामला अब सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि अवैध रेत कारोबार, नाबालिग से मजदूरी और सिस्टम की चुप्पी पर बड़ा सवाल बन रहा है। मरजाद गांव के कसेड़ नाला में हुए इस हादसे के बाद वाहन मालिक की भूमिका और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। परिजन FIR के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। यह मामला शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के मरजाद गांव का है। यहां कसेड़ नाला में अवैध रेत परिवहन के दौरान रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर चला रहा था 17 वर्षीय नाबालिग आकाश कोल, जिसकी हादसे में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, घटना के बाद वाहन मालिक सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचा। उसने पलटे हुए ट्रैक्टर को खड़ा करवाया और वाहन को वहां से हटाकर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद वाहन मालिक सत्येंद्र सिंह नाबालिग आकाश कोल का शव बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर वहां से फरार हो गया।परिजनों का कहना है कि आकाश नाबालिग था और उससे अवैध रेत परिवहन में ट्रैक्टर चलवाया जा रहा था, जो सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है। _sbसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के परिजन लगातार बुढ़ार थाने में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस क्षेत्र में 20 से ज्यादा वाहन अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं, और इस पूरे कारोबार से पुलिस और माइनिंग विभाग को नियमित रूप से हफ्ता वसूली होती है। अब सवाल यह है कि नाबालिग की मौत के बावजूद वाहन मालिक पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या अवैध रेत कारोबार पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी टूटेगी या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा? बाइट 01-सरजू प्रसाद कोल(प्रत्यक्षदर्शी) बाइट02-रामनाथ कोल (मृतक का मामा) बाइट03-नंदू कोल(मृतक के परिजन) बाइट04-विनय सिंह (टीआई बुढार)
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 28, 2026 11:19:45
Durg, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा कि जो योग का आसन करते हुए एक टांग पर खड़े नहीं हो सकते वह काहे के योगी हैं? अगर उनमें ज्ञान है तो वे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से शास्त्रार्थ कर लें. प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से प्रशासन ने उनसे शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा था. इसके बाद इस मामले में राजनीति गर्म हो चुकी है. इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जमकर खरी खोटी सुनाई है. भुपेश बघेल ने कहा कि शंकराचार्य को नोटिस भेजना अपमानजनक बात है. अविमुक्तेश्वरानंद संत समाज का नेतृत्व करते हैं; साधु संतों की प्रक्रिया से ही शंकराचार्य का चयन होता है. उनकी योग्यता पर योगी आदित्यनाथ सवाल पूछ रहे हैं, जो स्वयं को योगी कहते हैं. वे एक पैर पर खड़े नहीं हो सकते; तो वह किस बात के योगी? अगर योगी जी अपने ज्ञान पर इतना भरोसा रखते हैं तो अविमुक्तेश्वरानंद से शास्त्रार्थ कर लें. हजार साल पहले आदि शंकराचार्य ने शास्त्र किया था. भाजपा की शुरुआत से बांटने की राजनीति रही है; हिंदू, मुस्लिम, ईसाई—हिंदू करते-करते यह लोग थक चुके हैं और अब साधु संतों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 11:19:14
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलों पर बयान कांग्रेस की कल दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक को लेकर विजय शर्मा का बयान बैठक में ऐसा क्या हो जाएगा क्या राहुल गांधी की बात नहीं मानेंगे ये कांग्रेस परिवार की ही पार्टी होकर रह गई है दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष में डबल का अंतर है इनके सामने बड़ा चैलेंज है अच्छा होगा कि अच्छा विपक्ष रहे राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा- 7 तारीख को बस्तर पंडुम में माननीय राष्ट्रपति का आगमन होगा जो कि बस्तर की समृद्धि के लिए आयोजित किया जा रहा है इसके पश्चात 9 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा 8 तारीख को गृह मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक भी रखी गई है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने सदन में की नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की बात पर कहा- राष्ट्रपति महोदया का ध्यान सदैव छत्तीसगढ़ की ओर रहता है बीजापुर, सुकमा ,दंतेवाड़ा ऐसे क्षेत्रों के लिए सदा उनके मन में चिंता बनी ही रहती है छत्तीसगढ़ को नए साइबर थानों की मिली सौगात.. सौगात मिलने पर कहा- 8 नए साइबर थाने छत्तीसगढ़ को मिले हैं इससे पहले भी 5 साइबर थाने खोले गए थे साइबर की समस्या बढ़ रही है उसी के खिलाफ लड़ाई के लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हम आगे बढ़ रहे है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे रायपुर में 2 बैठकें. बैठक को लेकर कहा- पहली बैठक LWE के सम्बन्ध में ली जाएगी दूसरी बैठक बस्तर के बदलाव और विकास को लेकर की जाएगी पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा डीजी कॉन्फ्रेंस को लेकर खड़े किए सवाल का किया पलटवार- इसके पहले भी 65 डीजी कॉन्फ्रेंस हो चुकी है हर कॉन्फ्रेंस दिल्ली में होती थी,सरकार दिल्ली से निकल ही नहीं पाई
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 28, 2026 11:19:03
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल हिंसा के मामले में CJM कोर्ट से तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने का आदेश जारी कराने वाले संभल हिंसा के आरोपी आलम को हाईकोर्ट ने 25 फरवरी तक अग्रिम जमानत दी. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाबी हलफनामा भी मांगा. हाइकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख निर्धारित. 25 फरवरी को राज्य सरकार को भी अपना जवाब दाखिल करना होगा. संभल हिंसा के मामले में आरोपी आलम के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की थी. संभल हिंसा के मामले में CJM कोर्ट के आदेश के बावजूद तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज न किए जाने के मामले में आलम के वकील कमर हुसैन ने कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट दाखिल की. संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा मामला.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Jan 28, 2026 11:17:46
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में यूजीसी 2026 के नए नियमों के विरोध में ब्राह्मण और सवर्ण समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा के आह्वान पर नकटादाना चौराहे से जुलूस निकाला गया, जिसमें कई लोगों ने मुंडन कराकर अपना रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने इसे 'काला कानून' बताते हुए तत्काल वापसी की मांग की और कहा कि यह सभी वर्गों के छात्रों के अधिकारों के खिलाफ है। जुलूस के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।स्थानीय वकीलों ने भी प्रदर्शन में समर्थन दिया। सवर्ण नेताओं का कहना है कि कानून उनके हितों के विरुद्ध है और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक इसे रद्द नहीं किया जाता।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Jan 28, 2026 11:17:32
Krishnanagar, West Bengal:नदिया अनुप कुमार दास सुकांत मजूमदार के वक्तव्य असाइनमेंट में दिए गए प्रश्नों पर बिमान दुर्घटना में अजीत पावरे के मृत्यु के घटना को लेकर मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी तृणमूल नंगी राजनीति कर रहे हैं। उनके स्थान पर अगर भारत के अन्य राज्यों के मुख्यमन्त्री होते तो ऐसा व्यवहार नहीं करते—यह टिप्पणी डॉ. सुकटंत मजूमदार ने की। सीमा पर राज्‍य सरकार की जमीन को लेकर तळबहार चला रहा है इसलिए हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री के गाल पर थप्पड़ मारे जैसी टिप्पणी डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी। एसईआर के बारे में प्रश्नों के उत्तर देते हुए डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस शायरे नाम हटने पर भी तृणमूल हार जाएगी नहीं तो हार जाएगी। घटी अब उलटेगा—यही टिप्पणी। और बीजेपी सत्ता में आएगी। वहीं मंच से हिंदुओं को एक होने का आह्वान डॉ. सुकटांत मजूमदार ने दिया। 2सी में 280126ZG_NAD_SUKANTA_PC नामक 1 फाइल
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Jan 28, 2026 11:17:06
Nagpur, Maharashtra:सुधीर मुनगंटीवार बाईट - सोनरी हृदयाचा राजकारणी गमावला -- निर्भीड आणि वक्तशीरपणाचे धनी होते -- स्पष्टपणे हा त्यांचा गुण होता --- पारदर्शक नेता महाराष्ट्रने गमवला -- महाराष्ट्रात प्रत्येकाच्या मनात दुःखाची किनार निर्माण करून दिली --- ते राहिले नसल्याची किनार प्रत्येकाच्या मनात --मोठी उणीव महाराष्ट्राच्या राजकारणात निर्माण झालीय -- मोठा आघात महाराष्ट्रवर झाला आहे --- खुप आठवण आहे... कॅबिनेट मध्ये अनेकदा मतमतांतरे असायचं -- मी चंद्रपूर एसएनडीटी करता निधी मागितला असता त्यांनी गेल्या वेळेस ही शंभर कोटी दिले... यावेळेसाही दिले.. मुलींच्या शिक्षण महत्त्वाचं आहे त्यामुळे त्यांनी लगेच हा निधी दिला -- वित्त मंत्री असताना निधी देताना अनेक महत्त्वाचे निर्णय घ्यावे लागतात.. गोडपणे वा कठोररपणे घ्यावे लागतात.ते अजितदादांनी अचूकपणे घेतले on विमान अपघात विमानाचा अपघात झाला की Sop असते... DGCA संपूर्ण तपास करत असते.. मानवी की यांत्रिक चूक आहे का याची तपासणी करते --- विमानाचा अपघात झाला की घातपात आहे की नाही याची तपासणी केली जाते ती एसओपीच असते -- पोस्टमार्टम आणि सगळ्या गोष्टी तपासल्या जातात... पायलट आरोग्य तपासणी केल्या जातात
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Jan 28, 2026 11:16:51
Kasganj, Uttar Pradesh:UGC के विरोध में कासगंज में सर्वण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर हनुमान चालीसा गाकर विरोध प्रदर्शन किया है यूजीसी के नए कानून को काला कानून बताया है और काला कानून वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा है। देश में जगह-जगह यूजीसी का विरोध हो रहा है और आज बुधवार के दिन सर्वण समाज के लोगों ने विरोध जारी किया है ब्राह्मण समाज सभा के नेतृत्व में लोगों ने जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर हनुमान चालीसा गाकर विरोध प्रदर्शन किया है। ब्राह्मण समाज सभा के अध्यक्ष शरद पांडे ने कहा कि नया यूजीसी कानून समाज को बांटने का काम कर रहा है राजनीतिक लाभ के लिए कानून थोप रही है जिसे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और चेतावनी दी यदि कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा बाइट शरद पाण्डेय ब्राह्मण समाज सभा के संस्थापक
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jan 28, 2026 11:16:34
:कर्तव्य और सेवा का संगम: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच पुलिस और ITBP के जवानों ने संभाला मोर्चा। बाबा केदार की नगरी में शीतकाल के दौरान प्रकृति की कठिन चुनौतियों के बीच उत्तराखंड पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अदम्य साहस और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं। धाम में जारी भारी बर्फबारी के बीच जहाँ एक ओर सुरक्षा बल तीर्थस्थल की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 'स्वयं की सहायता' और 'व्यवस्था प्रबंधन' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए अपने आवास क्षेत्रों से भारी बर्फ हटाने के कार्य में भी जुटे हैं। दोहरी जिम्मेदारी: सुरक्षा बल न केवल धाम की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि शून्य से नीचे के तापमान में भी निरंतर सक्रिय हैं。 श्रमदान और अनुशासन: बर्फबारी के कारण संपर्क मार्ग और रहने के स्थान (बैरक) बाधित होने पर जवानों ने स्वयं फावड़े उठाकर कई फीट जमी बर्फ को साफ किया, ताकि आपातकालीन सेवाओं में कोई बाधा न आए。 प्रतिकूल परिस्थितियाँ: केदारनाथ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कम ऑक्सीजन के बावजूद, जवानों का मनोबल ऊंचा बना हुआ है。 प्रशासन द्वारा इन जवानों के जज्बे की सराहना की गई है। यह उनके उच्च अनुशासन और 'सेवा परमो धर्म' के आदर्श वाक्य के प्रति अटूट निष्ठा को दर्शाता है। भारी बर्फबारी के बावजूद सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण धाम में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 11:16:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ फर्रुखाबाद कायमगंज पुलिस ने तीन मुस्लिम अपराधियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते पकड़ा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं。 पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने बताया कि कायमगंज थाना पुलिस ने तारिक खां, मुख्तार खां और असद मियां—सभी निवासी कायमगंज—को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में तैयार और अधबने तमंचे व रायफल बरामद हुए। साथ ही, 70 कारतूस 12 बोर के और 17 कारतूस 315 बोर के भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री को ध्वस्त करने वाली है。 पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ में और राजफ़ाश होगा। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है。 बाइट-आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 28, 2026 11:16:04
Madhubani, Bihar:युवक को मारी गोली,युवक की हालत गंभीर।घटना खजौली थाना के करमौली गाँव के पास की है।युवक बाइक से ईट भट्ठा पर काम करने जा रहा था।करमौली–मधुबनी मुख्य सड़क पर सुबह घात लगाए अपराधियों ने ईट भट्टा कर्मी को गोली मारकर बाइक लूट लिया।घायल युवक की पहचान डाढ़ा गाँव निवासी सुकन मुखिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुकन मुखिया सुबह अपने घर से करमौली भट्ठा पर काम करने जा रहा था तभी अपराधियों ने बारदात को अंजाम दिया।स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए कलुआही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। सुबह हुई बारदात से इलाके में दहशत है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top