Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फर्रुखाबाद में शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 10 लाख का हुआ नुकसान

Jun 01, 2024 07:52:47
Farrukhabad, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र में रहने वाले राहुल राठौर की जरनल स्टोर की दुकान में रात करीब 10 बजे आग लग गई। दुकान मालिक ने दुकान बंद करके घर की तरफ रवाना होते हुए लगभग रात साढ़े 11 बजे आग की लपटों को देखा। स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगते देखकर दुकान मालिक को सूचित किया। जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो उसने दुकान में भीषण आग की लपटों ने देखा। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Aug 31, 2025 09:38:44
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- मुरैना के ऐंती पर्वत स्थित शनि देव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, शनिदेव प्रतिमा को तेल चढ़ाकर किया अभिषेक, शनिदेव मंदिर के तोरण द्वारा का किया लोकार्पण, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 31, 2025 09:38:28
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बामनवास स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल 9414552090 बामनवास,सवाईमाधोपुर एंकर-बामनवास उपखंड के बाटोदा थाना क्षेत्र में विगत रात आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला दरअसल लाडपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात लाडपुरा गांव में बने एक टीनपोश मकान में परिवार के सभी लोग टीवी देख रहे थे। तभी एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से सभी नौ लोग करंट की चपेट में आ गये। मकान के समीप ही ट्रांसफार्मर होने के चलते आकाशीय बिजली का प्रभाव अधिक नजर आया। ऐसे में 14 वर्ष की क्रांति खारवाल की मौत हो गई। वहीं शेष आठ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास लाया गया।जिनमें तीन गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के बाद एडीएम रामकिशोर मीना, गंगापुर एसडीएम बृजेंद्र मीना गंगापुर सिटी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी।वहीं स्थानीय बामनवास एसडीएम प्रियंका कडेला भी अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते भर तक क्षेत्र में मेघगर्जन- आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाइट-किरोडीलाल,एएसआई बाइट परिजन
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 31, 2025 09:37:56
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के देवनगर में लैंडस्लाइड… चपेट में आई दो गाड़िया, कई मकानों को भी खतरा शिमला के देवनगर इलाक़े में भारी भूस्खलन की वजह से दो गाड़ियां की चपेट में आ गई. भूस्खलन के बाद कई अन्य पेड़ असुरक्षित हो गए है. और गिरने की कगार पर हैं. इसके चलते रिहाइशी इलाक़े में कई अन्य मकानों के लिए भी ख़तरा पैदा हो गया है. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने मौक़े पर पहुंचकर नुक़सान का जायज़ा लिया और प्रशासन को असुरक्षित पेड़ों को जल्द काटने के आदेश जारी किए. Elements Visulas Byte- सुरेंद्र चौहान, मेयर, शिमला
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Aug 31, 2025 09:37:36
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखीमपुर के पूर्व सांसद अजय मिश्र टेनी का ज़ी न्यूज़ पर बोले गोवा में हो रहा hifaa सेमिनार जिसमे पूरे देश से डॉक्टर यहाँ आए है और ये डॉक्टर भारत को नई तकनीक से अवगत कराने का काम कर रहे है । साथ ही कैंसर डायबिटीज़ जैसी बीमारियों को लेकर क्या काम हो रहा है उस पर भी बताया यूपी में कई नए एम्स बनाये जा रहे है जिससे गरीबों का इलाज किया जा सके बिहार में जो मोदी जी की माँ को अपशब्द बोले गए उस पर बोले टैंनी ये राहुल गांधी के संस्कार है , जो उनको मिले है । ये बेहूदी घटना है संभल रिपोर्ट को लेकर बोले सपा और कांग्रेस डेमोग्राफि चेंज करने का काम करवा रहे है जो अब खुलकर सामने आ गया है बहरीच लखीमपुर में भी यही काम चल रहा है यहाँ मदरसों में यही काम कर रहा है बिहार चुनाव को लेकर बोले अजय मिश्रा बीजेपी ही चुनाव जीत रही है
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:37:32
Noida, Uttar Pradesh:
गुडंबा के बेहटा गांव में ब्लास्ट। अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट। एक की हुई मौत। ब्लास्ट कैसे हुआ पटाखा फैक्ट्री है या सिलेंडर ये अभी जांच का विषय। कई लोग घायल।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:37:26
Noida, Uttar Pradesh:
Breakingराहुल गांधी की दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा में होटल मालिक ने राहुल के सुरक्षा कर्मियों पर बाइक चोरी का लगाया आरोप दरभंगा - बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा विवादों में रहा है।जहाँ एक तरफ भराठी में यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को गाली देना का मामला ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर एक नया आरोप सामने आ गया है। दरअसल 27 अगस्त को दरभंगा से होते हुये मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो ने एक मां दुर्गा लाईन होटल के मालिक का पल्सर 220 बाइक ( BR 07 AL 5605 ) जबरदस्ती ले लिया। बाइक मालिक अपनी बाइक की खोज के लिए वोटर अधिकार यात्रा गुजरने वाले सभी जिला में खोजबीन कर लिया है। लेकिन अभी तक बाइक बरामद नहीं हुई है। वही सुभम सैराभ ने बताया कि बाइक मेरे ससुर अनिल राय के नाम से रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी जबरन होटल से बाइक लेकर चले गए। खास बात यह कि शुभम ने दावा किया है कि यह घटना उस वक्त हुई जब राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए जा रहे थे। शुभम सौरभ बताते हैं कि वे NH-27 चक्का के पास अपने ढाबे पर थे। जहां सुरक्षा कर्मियों ने चाय पी और फिर बाइक मांगी। पहले मना करने पर भी दबाव बनाने पर बाइक दी गई। इसके साथ छह और बाइक भी ली गईं, जिनमें से छह सड़क किनारे मिली। लेकिन मेरी बाइक कहीं नहीं मिली। बाइक लेकर सुरक्षा कर्मी आगे बढ़ गए और बाइक का कोई पता नहीं चला है। बाइक की तलाश में शुभम और उनके परिवार ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, ढाका, मोतिहारी जैसे कई जिलों का दौरा किया। हर जगह जवाब मिला कि बाइक वहां नहीं है। शुभम का कहना है कि बाइक वापस पाने की कोशिश में करीब 15 से 20 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। शुभम ने दावा किया है कि उनके पास सुरक्षाकर्मियों के कॉल रिकॉर्डिंग भी हैं। जो इस मामले को और गंभीर बना रहा है। वहीं उन्होंने कहा की सुरक्षाकर्मी द्वारा मदन मोहन झा का नंबर मिला। उनसे बात हुई वो बोले है दरभंगा आते है तो बात करते है। फिलहाल आशांका है कि मेरी बाइक चोरी हो गई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ऐसा कांड होने से राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। नारे लगाते हुए जिन सुरक्षा कर्मियों ने चोरी की, वह खुद एक बड़ा विवाद बन गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जाहिर है इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक आचरण, दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। Byte ---------- सुभम सैराभ, मां दुर्गा लाईन होटल के मालिक
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:37:07
Noida, Uttar Pradesh:
SONG Shen Shiwei a founder of the China Briefing newsletter, a political and economic analyst based in Beijing. Sings Hindi songs , talks about India China ties
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:36:40
Noida, Uttar Pradesh:
Reasi: Salal Dam Gates Opened | Authorities Issue Warning as Chenab River Water Level Rises
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 31, 2025 09:36:33
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के देवनगर में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में आया कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है. आने वाले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है.
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:36:13
Noida, Uttar Pradesh:
VIDEO OF LANDSLIDE IN WAGAN BANIHAL ON JAMMU-SRINAGAR NATIONAL HIGHWAY.NH44 IS STILL CLOSED FOR TRAFFIC
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 09:36:04
Khalispur, Uttar Pradesh:
कस्बा मे झमाझम बारिश होने से किसानो का खिले चेहरे खेतो मे भरा पानी धान की खेती किसान लोगो अपने अपने खेतो मे धान की खेती कर रहे थे लेकिन बारिश ना होने से किसान मायूस हो गये थे लेकिन रविवार दोपहर से को ईश्वर ने इतना बारिश किया कि सुखे खेतो मे पानी भर गया जिससे किसानो के चेहरे खिल उठे वही किसान हरिशचंद ने बताया कि हमारे धान खेतो मे सूख रहा था लेकिन आज की बारिश होने खेतो के लिये अमृत वारदान साबित हुआ वही किसान शम्भू ने बताया कि हम लोग उम्मीद छोड चुके थे लेकिन ईश्वर ने बारिश करने से धान की पैदा वारी होने की उम्मीद जाग उठी वही किसान शरीफ ने बताया कि बारिश ना होने से ट्यूबेल पानी देना बंद कर दिया था वार्टर लेबिल नीचे चली गई थी वही किसान अलीम ने बताया कि बारिश होने
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 09:35:43
Noida, Uttar Pradesh:
SAILAB जम्मू में 4 दिन पहले हुई बरसात का खौफनाक वीडियो, सहलाब ने कई घरों को डुबोया जम्मू में चार दिन पहले हुई बारिश के दौरान सैलाब की चपेट में आए एक इलाके का खौफ़नाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जम्मू के केबी स्कूल के पास गुज्जर कॉलोनी का है, जब एक नाले का पानी अचानक इलाके में दाख़िल हो गया। इसके बाद देखते ही देखते 6 से 7 घर इसकी चपेट में आ गए। एक घर में लोगों को बाहर निकालते समय पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि घर की दीवार टूट गई और कई लोग इसमें बहते हुए दिखाई दिए। जम्मू में इस बार हुई मूसलाधार बारिश के बाद लगातार अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, जम्मू में आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Aug 31, 2025 09:35:32
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - गेल्या 10-12 वर्षात यांचीच सत्ता असताना हिंदु खतरे मध्ये कसा ? मग आमच्या हातात सत्ता द्या,आम्ही संरक्षण देऊ - आमदार जयंत पाटील. अँकर - गेल्या 10-12 वर्षात यांचीच सत्ता असताना हिंदु खतरे मध्ये कसा आला ? असा सवाल राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे आमदार जयंत पाटील यांनी उपस्थित करत हिंदूंना आम्ही संरक्षण देण्याचा व्यवस्था करतो, आमच्या हातात सत्ता द्या,असं आवाहन देखील जयंत पाटील यांनी केले आहे.देशात अल्पसंख्याक समाजातील 2 लोक प्रमुख पदावर असताना देश चांगला चालला होता, त्यावेळी कधी हिंदु खतरे मध्ये ऐकले नाही, पण गेल्या 10 -12 वर्षात खालून वर पर्यंत यांची सत्ता असताना हिंदू खतरे मध्ये कसा आला ? असा सवाल करत हिंदू समर्थ व बळकट आहे,तो इतर धर्माना समान मानणारा आहे,असे देखील मत आमदार जयंत पाटील यांनी व्यक्त केले ,ते सांगली मध्ये ख्रिश्चन व मुस्लिम अधिकार परिषद कार्यक्रमात बोलत होते. साऊंड बाईट - जयंत पाटील - आमदार - राष्ट्रवादी काँग्रेस ( SP )
0
comment0
Report
NDNavneet Dalwadi
Aug 31, 2025 09:35:08
Bhavnagar, Gujarat:
રિપોર્ટર: નવનીત દલવાડી. લોકેશન: ભાવનગર. તારીખ: ૩૧/૦૮/૨૦૨૫. સ્ટોરી: એવીબીબી. એપ્રુવલ: ડેસ્ક. સ્લગ: મેજર ધ્યાનચંદની જન્મ જયંતિ નિમિત્તે યોજાઈ સાયકલોથોન. એન્કર/વિઓ: ભાવનગર શહેર અને જિલ્લા વહીવટી તંત્ર દ્વારા મેજર ધ્યાનચંદની જન્મ જયંતી નિમિતે ત્રિદિવસીય રમતોત્સવનું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે, જેમાં આજે પ્રથમ દિવસે ભાવનગર મહાનગરપાલિકા અને જિલ્લા વહીવટી તંત્રના સંયુક્ત ઉપક્રમે સાયકલોથોનનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું, શહેરના ગુલિસ્તા મેદાનથી મેયર, સ્ટેન્ડિંગ ચેરમેન, જિલ્લા કલેક્ટર અને કમિશનર સહિતનાએ લીલી ઝંડી લહેરાવી સાયકલોથોન ને પ્રસ્થાન કરાવ્યું હતું, એ સાયકલોથોનમાં મેયર ભરતભાઈ બારડ, સ્ટેન્ડિંગ ચેરમેન રાજુભાઈ રાબડિયા, જિલ્લા કલેક્ટર મનીષકુમાર બંસલ અને કમિશનર નરેન્દ્રકુમાર મીના સહિતના સાયકલ લઈ સ્પર્ધકો સાથે સાયકલોથોનમાં જોડાયા હતા, સાયકલોથોનને શહેરના ગુલિસ્તા મેદાનેથી પ્રસ્થાન કરાવવામાં આવ્યું હતું, જે શહેરના ગુલીસ્તા મેદાનથી સેન્ટ્રલ સોલ્ટ, દિલબહાર ટાંકી, જ્વેલર્સ સર્કલ, નિલમબાગ સર્કલ, કાળાનાળા સહિત 9 કિમીના મુખ્યમાર્ગો પરથી પસાર થઈ ફરી ગુલિસ્તા મેદાન ખાતે સાયકલોથોનનું સમાપન કરવામાં આવ્યું હતું, ભાવનગર મહાનગરપાલિકા અને જિલ્લા વહીવટી તંત્રના સંયુક્ત પ્રયાસોથી યોજાયેલ સાયકલોથોનમાં જોડાયેલ દરેક સાયક્લિસ્ટ કેપ આપવામાં આવી હતી, તેમજ સાયકલોથોન પૂર્ણ કરનાર દરેક સ્પર્ધકને મહાનુભાવોના હસ્તે સર્ટીફિકેટસ એનાયત કરવામાં આવ્યા હતા, સાયકલોથોન દરમ્યાન વિવિધ સ્થળો પર ગ્લુકોઝવાળા લીંબુપાણીની વ્યવસ્થા કરાઈ હતી, તેમજ સમગ્ર રૂટમાં પોલીસ દ્વારા ચુસ્ત બંદોબસ્ત ગોઠવવામાં આવ્યો હતો. બાઈટ: ભરતભાઈ બારડ, મેયર, ભાવનગર. બાઈટ: નરેન્દ્રકુમાર મીના, કમિશનર, મહાનગરપાલિકા.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 31, 2025 09:34:55
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गीता द्वार पर एक गाड़ी चालक ने एक युवक पर चढ़ाई गाड़ी, गाड़ी चालक ने बार बार मारी टक्कर,युवक हुआ घायल, गाड़ी पर लगा फर्जी नंबर कुरुक्षेत्र: गीता द्वार पर एक गाड़ी चालक ने एक युवक पर बीती रात गाड़ी चढ़ा दी है।वायरल वीडियो में गाड़ी चालक बार-बार युवक को गाड़ी से टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा है। इस वारदात में युवक घायल हो गया है। और गाड़ी चालक मौके से गाड़ी को लेकर फरार हो गया है। घायल युवक की पहचान पिपली निवासी राजिंदर कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर फर्जी नंबर लगा हुआ है। गाड़ी का जो नंबर है वह किसी और गाड़ी का है। फिलहाल युवक ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है।और पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। और गाड़ी चालक की भी तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top