Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गृह मंत्री की टिप्पणी पर रोष

Dec 19, 2024 08:59:17
Etawah, Uttar Pradesh

इटावा में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी है जिस पर सपा नेताओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। हंगामेदार प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी डीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 02:15:43
Dhar, Madhya Pradesh:फैक्ट्री में लगी भीषण आग धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पीथमपुर में सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 9 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के lubricant oil टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था। ऐहतियात के तौर पर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी गाड़ियों के लिए lubricant oil बनाने का काम करती है। आग लगने की सूचना पर नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी सेक्टर-1 ओमप्रकाश अहीर, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरर, SDM राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। मनोज झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ घटना में टैंकर ड्राइवर झुलस गया है। चालक केमिकल लेने बिलासपुर से आया था। उसका नाम मनोज झा (55) पिता चंद्रशेखर झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ है। मनोज झा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आमीन अंसारी के अनुसार मनोज 20 से 30 प्रतिशत तक जल गया है। दिलीप सिंह यादव फायर फाइटर है। वह आग बुझाने के दौरान झुलस गया। उसके हाथों पर आग की लपटें आ गई थी। एसडीएम बोले- टैंकर में लगी आग पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि आग लगी है। इसके बाद नगरपालिका और इंदौर से फायर बिग्रेड बुलवाई गईं। उनका दावा है कि अब आग पर काबू है। एक टैंकर है जिसमें आग लगी है, उसके बाहर आग नहीं है。
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 06, 2025 02:15:13
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में जमीयत उलेमा हिन्द की एक बड़ी,SIR ,वक़्फ़ जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में मुसलमानों में जागरूकता फैलाई गई जमीयत उलमा मध्य उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण "प्रशिक्षण बैठक" आज सुन्नी इन्टर कॉलेज लखनऊ में जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों की मजालिसे मुन्तजिमा के सदस्यों ने भाग लिया। इजलास में आये हुए कार्यकर्ताओं को जमीयत उलमा की सोच व फिक्र और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, और अतीत के उज्जवल इतिहास को प्रस्तुत करने के साथ-साथ वर्तमान कार्यों को भी बयान किया गया। और भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई मौलाना अशहद मदनी ने कहा जमीयत उलमा हिन्द की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्र एवं देश की सेवा करना और शरीयत एवं इसलामी संसकारों की yथासंभव रक्षा करने का प्रयास करना है वहीं बैठक में SIR के मुद्दे पर भी चर्चा की गई कहा गया चुनाव आयोग SIR के लेकर अपनी विश्वसनीता खो रहा है 1987 के पहले को लोगों को लेकर नागरिकता की बात क्यों की जा रही है जब आपको नागरिकता देनी है तो सभी उम्र के लोगों को दीजिए आप बिहार की बात करते हैं बिहार में कितनी घुसबैठी है जो वहां पर आपको SIR करना पड़ गया उनके लिस्ट लोगों को बताइए बाइट..मौलाना अशहद मदनी
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 02:03:27
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पीथमपुर में सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 9 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट ऑयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था। ऐहतियात के तौर पर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी गाड़ियों के लिए लुब्रिकेंट ऑयल बनाने का काम کرتی है। आग लगने की सूचना पर नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी सेक्टर-1 ओमप्रकाश अहीर, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरर, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। मनोज झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ घटना में टैंकर ड्राइवर झुलस गया है। चालक केमिकल लेने बिलासपुर से आया था। उसका नाम मनोज झा (55) पिता चंद्रशेखर झा निवासी बिलासपुर छत्तसीगढ़ है। मनोज झा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आमीन अंसारी के अनुसार मनोज 20 से 30 प्रतिशत तक जल गया है। दिलीप सिंह यादव दिलीप यादव फायर फाइटर है। वह आग बुझाने के दौरान झुलस गया। उसके हाथों पर आग की लपटें आ गई थी। पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि आग लगी है। इसके बाद नगरपालिका और इंदौर से फायर बिग्रेड बुलवाई गईं। उनका दावा है कि अब आग पर काबू है। एक टैंकर है जिसमें आग लगी है, उसके बाहर आग नहीं है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 06, 2025 02:02:58
Damoh, Madhya Pradesh:सागर ने लिखा नया इतिहास, देव दीपावली पर जगमगाया सागर. देश दुनिया में जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर उत्सवी माहौल के बीच देव दीपावली मनाई है, MP के सागर ने इस बार एक नया इतिहास रचा है जब यहां बनारस की तर्ज पर देव दीपावली मनाई गई और लाखा बंजारा झील के चकराघाट में एक लाख 11 हजार 111 दीप जलाए गए। जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के प्रयासों से इस घाट पर दीपक जलाए गए और रंगारंग आतिशबाजी हुई। इस मौके पर गंगा आरती का आयोजन भी हुआ तो देश के नामी कलाकारों ने संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। दरअसल इस घाट पर कुछ महीनों से गंगा आरती का आयोजन हो रहा है और स्थानीय लोगों ने तय किया था कि इस साल देव दीपावली पर ऐतिहासिक आयोजन करना है और लोगो के प्रयास सफल हुए जब इस चकराघाट पर एक लाख से 11 हजार 111 दीपों को रोशन किया गया। सागर के लिए ये पहला मौका था जब इस तरह का आयोजन हुआ है। आसमान में रंगीन आतिशबाजी के साथ लोगों महिलाओं बच्चों ने इस काम में बड़ी संख्या में भाग लिया तो प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत सांसद लता वानखेड़े सहित विधायक जनप्रतिनिधि गण के साथ हजारों लोगों की भीड़ यहां देखने को मिली।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 06, 2025 02:02:44
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - कचरे में सैकड़ों शहरवासियों के आधार कार्ड खरगोन शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड से पहले झाड़ियों में फेके मिले। यह लापरवाही है या पोस्टमेन का घर घर जाकर देने से जान छुड़ाने का कारनामा। यह जांच का विषय है। मगर जिस तरह से आधार कार्ड लापरवाही पूर्ण फेंके मिले है लोगों की पहचान से भी खिलवाड़ होने की आशंका बताता है। सूचना के बाद sdm खरगोन वीरेंद्र कटारे ने मौके पर टीम भेजी तो पंचनामा बनाकर आधार इक्क्ठा करना शुरू किया तो 232 आधार कार्ड शहर के संजय नगर और राजेंद्र नगर की बस्ती के लोगो के यह आधार कार्ड होना सामने आया। फिलहाल तहसील कार्यालय में आधार कार्ड भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 06, 2025 02:02:05
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 06, 2025 02:01:02
Baran, Rajasthan:शाहाबाद के सिरसा नदी किनारे पैंथर दिखाई देने से कस्बेवासियों में दहशत फैल गई। बुधवार शाम को नदी किनारे टहलने गए कुछ लोगों ने पैंथर को विचरण करते देखा। अचानक वन्य जीव को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर कस्बेवासियों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को सूचित किया। कस्बे के पारस जैन, कुन्नू भार्गव, सुनील कुमार, भरत सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ गई है। पैंथर दिखने के बाद से सुबह-शाम टहलने या खेतों की ओर जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र मेघवाल ने लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और समूह में ही आवाजाही करें।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 06, 2025 02:00:45
Yeola, Maharashtra:नाशिक जिल्ह्यातील येवला आणि चांदवड हे तालुके अनेक वर्षांपासून दुष्काळग्रस्त म्हणून ओळखले जात होते. मात्र, राज्याचे अन्न, नागरी पुरवठा आणि ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबळ यांच्या ड्रीम प्रोजेक्ट म्हणून ओळखल्या जाणाऱ्या मांजरपाडा प्रकल्पामुळे या भागात जलक्रांती घडून आली आहे. 2010 मध्ये दक्षिणेकडून उत्तरेकडे समुद्रात वाहून जाणारे पाणी अडवून 560 कोटी रुपयांचा निधी मंजूर केलेला खर्च करत बोगदा तयार करण्यात आला. या बोगद्याच्या माध्यमातून 151 किलोमीटर अंतरावर येवला तालुक्यातील डोंगरगावपर्यंत पाणी आणण्यात आले आहे. त्यानंतर पुणेगाव–दरसवाडी–डोंगरगाव पोहच कालवा या माध्यमातून हे पाणी वितरीत करण्यात आले. कालव्यातील तांत्रिक अडचणी दूर करण्यासाठी या प्रकल्पाच्या दुसऱ्या टप्प्यात 275 कोटी रुपयांचा खर्च करत कालव्याचे अस्तरीकरण करण्यात आले आहे. त्यामुळे आता येवला आणि चांदवड तालुक्यातील शंभरहून अधिक लहान-मोठे बंधारे पूर्णपणे भरले आहेत. परिणामी, पिण्याचे तसेच शेतीसाठी पाण्याचा प्रश्न कायमस्वरूपी मार्गी लागला आहे. या यशस्वी प्रकल्पामुळे वर्षानुवर्षे दुष्काळाने त्रस्त असलेल्या शेतकऱ्यांना दिलासा मिळाला असून, मंत्री छगन भुजबळ यांचा मांजरपाडा प्रकल्प हा नाशिक जिल्ह्याच्ा आदर्श जलसिंचन प्रकल्प ठरला आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top