कानपुर द्वारा चम्पानेर लालाराम इंटर कॉलेज में एक दिवसीय परीक्षा से पूर्व काउंसलिंग व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया .कार्यक्रम में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉक्टर नरेश चंद ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाए बताए . उन्होंने बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान सामान दिनचर्या व खान-पान का विशेष ध्यान रखकर नियमित अध्ययन से परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
Etawah - चम्पानेर लालाराम इंटर कॉलेज में पूर्व काउंसलिंग व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम हुआ संपन्न
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लहरपुर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 43 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 39 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के गांव रुहेरी के पास घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे में बच्चे महिला पुरुष सहित 6 लोग घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
रेउसा क्षेत्र के रामीपुर गोड़वा गांव में पंचायत भवन के परिसर में ग्रामीणों ने बंद किए घुमंतू गोवंश। ग्राम पंचायत में होने वाली विशेष बैठक हुई निरस्त . घुमंतू गौवंशों की समस्या से परेशान किसानों के द्वारा आए दिन उन्हें इकट्ठा कर सरकारी भवनों में बंद किया जाता रहा है। उसी तरह से ब्लाक रेउसा की ग्राम पंचायत रामीपुर गोड़वा गांव में शनिवार को सुबह 10 बजे से ग्रामीणों ने घुमंतू गौवंशों को इकट्ठा किया और उन्हें गांव के पंचायत भवन में उसे समय बंद किया. जब वहां ग्राम पंचायत की एक विशेष बैठक होनी थी। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आना था लेकिन उसके पहले ही ग्रामीणों ने उस पंचायत भवन को गौशाला में बदल दिया।
अमेठी , बीती रात्रि आठ बजे मकान में खाना बनाते समय हुआ धमाका,धमाका होने से दो दीवारें गिरी , किरायेदार युवक झुलसा , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी घटना कमरौली थाना क्षेत्र उतेलवा गांव की है।
पुलिस ने चार शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार. चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद अमेठी समेत आसपास के जिलों से चुराई गई थी मोटरसाइकिले . अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली आज सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए सभी चोरों को जेल भेज दिया है।