Back
Hariom
Etawah206001blurImage

Etawah - पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक परिवार पर किया हमला

HariomHariomJan 10, 2025 06:51:16
Etawah, Uttar Pradesh:

 सतेंद्र निवासी गांव जाफराबाद ने बताया कि गुरुवार देर रात उसका परिवार घर के बाहर अलाव लगाकर ताप रहे थे. तब वहा कुछ लोग आकर ,योजनाबद्ध तरीके से गाली - गलौज करने लगे. विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों ओर हत्यारों से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया । जिसमें उसके पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई . घर के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को बसरेहर सीएचसी भर्ती कराया गया ।

0
Report
Etawah206253blurImage

Etawah - सरस्वती विद्या मंदिर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

HariomHariomDec 30, 2024 11:10:24
Asha Nandpur, Uttar Pradesh:

बसरेहर , सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा समय - समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है। जिससे हमारी संस्कृति भी जीवित रहे इसी के तहत नन्हें नन्हें बच्चों ने तरह तरह के वेश पहन कर दर्शकों के मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में P G से 5 कक्षा के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में भगवान राम सीता, लक्ष्मण , हनुमान,भगवान बौद्ध, पारंपरिक, सेना, सेनानियों , पंजाबी , मराठी झांसी की रानी आदि वेश पहिन कर अपने अपने कला का प्रदर्शन किया । 

0
Report
Etawah206253blurImage

Basrehar: अवैध मिट्टी खनन में सात ट्रैक्टर-ट्राली सीज, 2 लाख का जुर्माना

HariomHariomDec 30, 2024 10:28:23
Asha Nandpur, Uttar Pradesh:

बसरेहर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करते हुए सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया गया है। खनन विभाग ने इन पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थाना अध्यक्ष समित चौधरी ने बताया कि देर रात अवैध खनन की सूचना पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्रालियों को थाने लाया गया। खनन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जुर्माना लगाया और आगे की कार्रवाई जारी है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा-चेकिंग के नाम पर सर्राफ व्यवसायी के पुत्र के साथ सरे बाजार मारपीट ।

HariomHariomDec 23, 2024 18:58:37
Etawah, Uttar Pradesh:

बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा में व्यापारी ने  पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस ने बेवजह उसे चेकिेंग के बहाने दुकान से बाहर बुलाकर गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर मारपीट की और जेल में डालने की धमकी देने लगी।इतना ही नहीं उसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई। जिससे इलाके के नाराज व्यापारियों का थाने में जमावड़ा होने लगा।  व्यापारी नेताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - चम्पानेर लालाराम इंटर कॉलेज में पूर्व काउंसलिंग व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम हुआ संपन्न

HariomHariomDec 22, 2024 12:49:14
Etawah, Uttar Pradesh:

 कानपुर द्वारा चम्पानेर लालाराम इंटर कॉलेज में एक दिवसीय परीक्षा से पूर्व काउंसलिंग व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया .कार्यक्रम में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉक्टर नरेश चंद ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाए बताए . उन्होंने बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान सामान दिनचर्या व खान-पान का विशेष ध्यान रखकर नियमित अध्ययन से परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः कार मिस्त्री और सहायक की कार में दम घुटने से हुई मौत, रिपेयरिंग के बाद दोनों कार में सो गए थे

HariomHariomDec 22, 2024 12:42:22
Etawah, Uttar Pradesh:

कार मिस्त्री शैलेंद्र राजपूत (30) निवासी मुहब्बतपुर और उसके यहां काम सीख रहे समर (15) निवासी चकवा बुजुर्ग ने कल दुकान में कार रिपेयरिंग की गेराज में ओमनी कार की मरम्मत के बाद रात को गाड़ी को स्टार्ट कर दोनों उसी में लेट गए। सुबह आसपास के लोगों ने गाड़ी स्टार्ट देखी, तो पड़ोसी विमलेश ने गाड़ी के पास जाकर देखा। दोनों गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत मेें थे। उनके ऊपर पानी के छीटें मारे। दोनों के न उठने पर हड़कम कट गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Etawah206253blurImage

Basrehar: होलिका दहन स्थल पर कब्जे की शिकायत, तहसीलदार ने दी जांच का आदेश

HariomHariomDec 14, 2024 03:15:10
Asha Nandpur, Uttar Pradesh:

बसरेहर थाना क्षेत्र के अयारा लोहिया गांव में होलिका दहन स्थल पर कब्जा रोकने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार सदर को शिकायत दी है। गांव के सर्वेश ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति कई बार इस स्थान पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है। इस बार उसने दीवार बनाकर बाउंड्री तैयार कर ली है। तहसीलदार जे.पी. सिंह ने मामले की जांच के लिए राजस्व टीम को निर्देश दिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
Report
Etawah206253blurImage

इटावाः मोपेड बाइक और कार की आपस में भिड़ंत, तीन लोग घायल

HariomHariomDec 13, 2024 15:26:22
Asha Nandpur, Uttar Pradesh:

चौबिया थाना क्षेत्र के चौपला समथर मार्ग पर नगला भगत गांव के पास मोपेड बाइक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया। मोपेड बाइक सवार नगला भवर की तरफ से रोड पार कर रहे थे। कार चालक मोनू चौपला की तरफ से 6 सवारियों को लेकर धार्मिक कार्यक्रम में जोत बजाने के लिए वहवा गांव की तरफ जा रहा था।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: रजवाह सफाई में ठेकेदार की मनमानी से लोगों में आक्रोश

HariomHariomDec 07, 2024 04:08:26
Etawah, Uttar Pradesh:

बसरेहर कस्बे में बिलंदा रजवाह की सफाई शुक्रवार देर रात जेसीबी से कराई गई। सफाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए रजवाह से निकाले गए सड़े हुए कचरे को आबादी क्षेत्र में घरों के सामने जबरन रखवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घरों के बाहर रखे कचरे से संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है। रजवाह के किनारे रहने वाले लोग कचरे की बदबू से परेशान हैं। वहीं, कचरे का ढेर सड़कों पर रखने से यातायात भी बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस स्थिति पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा के बसरेहर में भीषण आग, 20 लाख का नुकसान

HariomHariomDec 05, 2024 01:49:52
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा जनपद के कस्बा बसरेहर में बुधवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान में भीषण आग लग गई। आग में रतन पोरवाल के मकान में रखे लाखों के कपड़े और दवाइयां जलकर राख हो गईं। हादसे में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग की चपेट में रतन पोरवाल, उनकी पत्नी सुधा और बेटी भी आ गए। पड़ोसियों ने दूसरी छतों के जरिए घर में फंसे दंपति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। तीनों का इलाज जारी है। घटना पीली कोठी के पास की है जहां आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

1
Report
Etawah206253blurImage

Etawah - पुलिस ने सायबर ठगी से बचने के उपाय बताए

HariomHariomJan 01, 1 00:00:00
Bahadurpur, Uttar Pradesh:

सहकारी समिति पर एकत्रित किसानों को थाना पुलिस ने पहुंच सैकड़ों किसानों को सायबर ठगी से बचने के उपाय बताए ।उपाय बताते हुए सायबर सेल से अभय यादव ने बताया कि पहले लोग साथ में नगदी लेकर चलते थे तब चोरी लुट की घटनाएं होती थी ।अब डिजिटल जमाने में चोर भी अब डिजिटल चोरी कर खातों से रुपए उड़ा रहे है । बताया कि डिजिटल चोरी होने से बचे ।बचाव के उपाय में बताया कि अनजान नंबर की व्हाट्सएप कॉल से बचे । ओटीपी देने से बचे एवं अनजान लोगों को ऑनलाइन माध्यम से रुपए डालने से बचे । एवं अगर कोई ओटीपी साझा करने को लेकर परेशान करता है।तो सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते है

0
Report