
Etawah: निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिवस सफाई अभियान के साथ मनाया गया
बसरेहर में निरंकारी मिशन ब्रांच यूनिट ने संत बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अनुयायियों ने सफाई अभियान चलाया और सीएससी, सभी वार्डों और दीवारों की सफाई की। करीब 150 लोगों ने इस अभियान में भाग लिया, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे। अस्पताल के फर्श की धुलाई और पोंछा लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विकासखंड प्रांगण से लेकर बसरेहर सीएससी के सभी वार्ड और कमरे साफ किए गए। इसके बाद भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया। डॉ. आर.एस. ने बताया कि बाबा हरदेव का जन्मदिवस हर वर्ष सफाई अभियान के साथ मनाया जाता है।
Etawah - पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक परिवार पर किया हमला
सतेंद्र निवासी गांव जाफराबाद ने बताया कि गुरुवार देर रात उसका परिवार घर के बाहर अलाव लगाकर ताप रहे थे. तब वहा कुछ लोग आकर ,योजनाबद्ध तरीके से गाली - गलौज करने लगे. विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों ओर हत्यारों से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया । जिसमें उसके पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई . घर के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को बसरेहर सीएचसी भर्ती कराया गया ।
Etawah - सरस्वती विद्या मंदिर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बसरेहर , सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा समय - समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है। जिससे हमारी संस्कृति भी जीवित रहे इसी के तहत नन्हें नन्हें बच्चों ने तरह तरह के वेश पहन कर दर्शकों के मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में P G से 5 कक्षा के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में भगवान राम सीता, लक्ष्मण , हनुमान,भगवान बौद्ध, पारंपरिक, सेना, सेनानियों , पंजाबी , मराठी झांसी की रानी आदि वेश पहिन कर अपने अपने कला का प्रदर्शन किया ।
Basrehar: अवैध मिट्टी खनन में सात ट्रैक्टर-ट्राली सीज, 2 लाख का जुर्माना
बसरेहर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करते हुए सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया गया है। खनन विभाग ने इन पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थाना अध्यक्ष समित चौधरी ने बताया कि देर रात अवैध खनन की सूचना पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्रालियों को थाने लाया गया। खनन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जुर्माना लगाया और आगे की कार्रवाई जारी है।
इटावा-चेकिंग के नाम पर सर्राफ व्यवसायी के पुत्र के साथ सरे बाजार मारपीट ।
बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा में व्यापारी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस ने बेवजह उसे चेकिेंग के बहाने दुकान से बाहर बुलाकर गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर मारपीट की और जेल में डालने की धमकी देने लगी।इतना ही नहीं उसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई। जिससे इलाके के नाराज व्यापारियों का थाने में जमावड़ा होने लगा। व्यापारी नेताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।