सहकारी समिति पर एकत्रित किसानों को थाना पुलिस ने पहुंच सैकड़ों किसानों को सायबर ठगी से बचने के उपाय बताए ।उपाय बताते हुए सायबर सेल से अभय यादव ने बताया कि पहले लोग साथ में नगदी लेकर चलते थे तब चोरी लुट की घटनाएं होती थी ।अब डिजिटल जमाने में चोर भी अब डिजिटल चोरी कर खातों से रुपए उड़ा रहे है । बताया कि डिजिटल चोरी होने से बचे ।बचाव के उपाय में बताया कि अनजान नंबर की व्हाट्सएप कॉल से बचे । ओटीपी देने से बचे एवं अनजान लोगों को ऑनलाइन माध्यम से रुपए डालने से बचे । एवं अगर कोई ओटीपी साझा करने को लेकर परेशान करता है।तो सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते है
Etawah - पुलिस ने सायबर ठगी से बचने के उपाय बताए
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3500 नशीले इंजेक्शन और नशीली गोलियां बरामद हुईं। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि ट्रांसपोर्ट चौराहे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे। कुछ दूरी पर उन्हें रोककर तलाशी ली गई जिसमें स्कूटी की डिग्गी से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के दोहरी ग्राम में घटिया निर्माण का विरोध करने पर जल निगम के सहायक अभियंता के साथ मारपीट की गई। हमले के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नौहार मजरे मतरौली गांव में गाय के दूध की खीर खाने से 15 लोग बीमार हो गए। उल्टी-दस्त और एक के बाद एक लोगों की हालत बिगड़ने से गांव में अफरातफरी मच गई। बीमार लोगों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच वर्षीय मासूम के साथ उसके रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। नाजुक हालत में मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। SP घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
कस्बा खरेला में सर्दी के मौसम में भी बच्चे खेलों की तैयारी में जुटे हैं। कस्बे के KPI ग्राउंड में बच्चों को नियमित रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। सुबह-सुबह ठंड के बावजूद बच्चे पूरे उत्साह के साथ भाग लेते नजर आ रहे हैं। उनके इस जोश और मेहनत से खेलों के प्रति समर्पण झलकता है।
मथुरा में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश फुरकान, निवासी आकेड़ा नुहं, हरियाणा, अपहरण और फिरौती के मामले में वांछित था। मुठभेड़ में फुरकान के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाकुंभ-2025 में जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। किसी भी आपात स्थिति में इमरजेंसी रिस्पांस मोबाइल टीम मौके पर पहुंचकर इलाज करेगी। श्रद्धालुओं के लिए जिला अस्पताल में 30 बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय की जा रही है। इलाज और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन 10 जनवरी से शुरू होगा और पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा। अनुमान है कि करीब 10 प्रतिशत श्रद्धालु रायबरेली के रास्ते महाकुंभ पहुंचेंगे।
सर्द मौसम के कारण ट्रेनों की समय-सारणी गड़बड़ा गई है। यात्रियों को ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
करहल बाईपास मार्ग पर अजब सिंह अस्पताल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक मदद पहुंचाई। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रोझाइया गोकुलपुर गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है। ठेकेदारों ने बिना अनुमति और बिना जमीन का बैनामा किए किसानों की खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कई बीघा गेहूं की फसल ट्रैक्टर से बर्बाद हो गई। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमिधरी जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाया गया। यह घटना दर्जनों किसानों की जमीन पर हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मामला तूल पकड़ रहा है।