Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

Etawah: राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं का डेरा, कर्मचारी परेशान

Dec 28, 2024 07:12:27
Etawah, Uttar Pradesh

इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं (पाम सिवेट) ने अपना ठिकाना बना लिया है। ठंड से बचने के लिए आधा दर्जन से अधिक कब्र बिज्जू कार्यालय के कमरों में देखे गए, जो वहां की फाइलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कर्मचारियों ने चार-पांच कब्र बिज्जुओं को एक साथ देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।  

वन्यजीव विशेषज्ञों ने एक कब्र बिज्जू को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा लेकिन अन्य अब भी पकड़े नहीं जा सके हैं। इस घटना से कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में डर का माहौल है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 05, 2025 06:50:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दामोदर नदी स्थित मोहलबनी और लाल बंगला घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट की ओर बढ़ने लगी और पूरा इलाका हर हर गंगे के जयघोषों से गूंज उठा। धनबाद, झरिया, बस्ताकोला, भालगढ़ा, तीसरा, डिगवाडीह, सुदामडीह, पाथरडीह, जोरापोखर सहित कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान-दान के लिए पहुंचे। पारंपरिक रीति के अनुसार श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगाई और स्नान-दान कर मोक्ष की कामना की। इसके बाद मुक्तिधाम स्थित मां काली मंदिर, हनुमान मंदिर और भगवान शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भक्तों ने अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की। साथ ही पुण्य अर्जन की इस परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और दान सामग्री वितरित कीया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहलबनी घाट पर दिनभर मेला जैसा दृश्य रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने और खान-पान के स्टॉल लगे रहे। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए थे। पुलिस बल की तैनाती, साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्था के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी घाट पर सेवाएं दीं।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 05, 2025 06:49:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ के एक ज्वेलरी शोरूम से चोरी की चौका देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ में हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलरी शोरूम (HSJ) से ढाई किलो सोना चोरी हो गया। 3 दिन पहले शोरूम मालिक ने एक 28 साल की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, तब जाकर मामला सामने आया। चोरी किए गए सोने की मौजूदा कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शोरूम में ही बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव थी। उसका नाम कोमल श्रीवास्तव है। शोरूम मालिक का कहना है कि कोमल ने विश्वास जीतकर इस घटना को अंजाम दिया। वह 3 साल से शोरूम में काम कर रही थी। वारदात में उसके पति रितेश श्रीवास्तव ने भी साथ दिया। दोनों ने मिलकर सोने को बेच दिया। जब हमने पूछताछ की तो उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। दरअसल, धनतेरस से ठीक एक दिन पहले जब कर्मचारी ज्वेलरी स्टोर की स्टॉक चेकिंग कर रहे थे, तब 'बाय बैंक' सेक्शन में कुछ बड़ी ज्वेलरी कम मिली। सभी हैरान रह गए। स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। शोरूम मालिक ने सीसीटीवी चेक किए तो इसमें कोमल चोरी करते हुए दिखाई दी। चोरी का यह खेल कई महीनों से चल रहा था। शोरूम के मालिकों के मुताबिक, 19 अक्टूबर को जब स्टोर मैनेजर धीरज ढल और अन्य कर्मचारियों ने कोमल से पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात को स्वीकार कर ली। उसने बताया कि पिछले कई महीनों में उसने करीब 2.5 किलो सोना चोरी किया। मौजूदा वक्त में सोने की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कोमल ने यह भी कबूल किया कि वो पति के साथ मिलकर चोरी की ज्वेलरी को कम दामों में बेच देते थे। बदले में जो पैसा मिलता उससे जमीन, ज्वेलरी खरीद लेते। इतना ही नहीं, उसने अपनी कार का लोन भी एक बार में ही चुका दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद 20 अक्टूबर को कोमल का पति रितेश ज्वेलर्स के दफ्तर पहुंचा। अपराध कबूल करते हुए उसने स्टोर मैनेजर से माफी मांगी। इसके बाद 23 अक्टूबर तक सारा सोना वापस करने का वादा किया। मैनेजर ने शोरूम की गरिमा के चलते मोहलत दे दी। लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी दोनों पति-पत्नी नहीं आए। इसके बाद स्टोर मैनेजर धीरज ढल ने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अवैध धन को संपत्तियों में निवेश भी कर चुके ज्वेलरी स्टोर के प्रबंधक का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी न केवल सोना बेचकर भाग गए हैं, बल्कि अवैध धन को संपत्तियों में निवेश भी कर चुके हैं। इस घटना में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 06:49:23
Karauli, Rajasthan:करौली जिले में बुधवार सुबह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के असर से करौली जिले में सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला, वहीं शहरी इलाकों में भी कोहरे की चादर छाई रही। अचानक तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा महसूस किया गया। सुबह के समय दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया, जिससे सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के चलते विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी अतिरिक्त समय लेकर निकलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात और सुबह के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और बढ़ेगा। किसानों के लिए यह मौसम रवि फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है, लेकिन सुबह के कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सर्दी ने जल्दी दस्तक दे दी है। लोग अब गर्म कपड़े और स्वेटर पहनते नजर आने लगे हैं। करौली में सर्दी का यह पहला दौर आने वाले ठिठुरन भरे मौसम का की शुरुआत हो चुकी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 06:49:01
Jaipur, Rajasthan:लाइफलाइन की नीति में छेद — बिसालपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढ़ा, लेकिन वैकल्पिक लाइन की मंजूरी 8 साल में नहीं मिली, प्रस्ताव कागजों में सिमटे आशीष चौहान जयपुर- बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की लाइन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन दूसरी पाइप लाइन के प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिल पा रही. वहीं प्रभावित इलाकों तक आज भी जयपुर में पीने का पानी नहीं पहुँच पा रहा.. आखिरकार कैसे बीसलपुर की नीति में छेद हो रहा... देखिए इस खास रिपोर्ट में! 3 बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन कागजों में सिमटा- जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. एक तरफ बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगहों पर छेद है, वहीं दूसरी तरफ लाइन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. 8 साल में जलदाय विभाग ने 3 बार दूसरी पाइप लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक नई पाइप लाइन का प्रस्ताव की मंजूरी ही नहीं मिली. 1900 करोड की लागत से नई पाइप लाइन डाले जब जाकर जयपुर में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है. क्योंकि जब जब बीसलपुर लाइन में लीक हुई, तब तक जयपुर को अनिश्वित संकट से जूझना पडा. पीएचईड ने 2017, 2023 में प्रस्ताव भेजा था. वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं- बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है, लेकिन जब-जब बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन होने से यही लाइफ लाइन आईसीयू में चली जाती है, क्यूंकि जयपुर में पेयजल सप्लाई रोकनी पडती है. सप्लाई रोकने के दो बड़े कारण होते है. पहला लाइन में अचानक लीकेज, दूसरा प्रोजेक्ट का प्रस्तावित शटडाउन. लाइन में बार बार अचानक लीकेज हुए, क्योंकि सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए. बीसलपुर की लाइफ लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था हो तो पेयजल के लिए शटडाउन नहीं लेना पडेगा. बीसलपुर पर बढ़ती निर्भरता- वर्ष...........कस्बे,गांव..........आबादी 2000......10 कस्बे,1900 गांव......40 लाख 2020...... 20 कस्बे,2800 गांव.....90 लाख 2022.......20 कस्बे,3000 गांव.....1.10 करोड 2024......22 कस्बे,3100 गांव......1.16 करोड क्या मिल पाएगी relief- आने वाले दिनों में फिर से जयपुर की बीसलपुर की लाइन का शटडाउन होगा और फिर से पानी की सप्लाई रोकनी पड़ेगी. लेकिन दूसरी लाइन वैकल्पिक लाइन होती है तो जयपुर की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता. बार बार पेयजल लाइन को भी शटडाउन नहीं करना पडेगा. नोट-इस खबर की फीड OFC से BJPR_BISALPUR_R स्लग से भेजी गई हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 06:48:40
Jaipur, Rajasthan:लाइफलाइन की नीतियों में छेद-बीसलपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढा,लेकिन वैकल्पिक लाइन की मंजूरी 8 साल में नहीं मिली,प्रस्ताव कागजों में सिमटे जयपुर- जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीतियों में छेद हो रहा है.एक तरफ बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगहों पर छेद है,वहीं दूसरी तरफ लाइन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.8 साल में जलदाय विभाग ने 3 बार दूसरी पाइप लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है,लेकिन अब तक नई पाइप लाइन का प्रस्ताव की मंजूरी ही नहीं मिली.1900 करोड की लागत से नई पाइप लाइन डाले जब जाकर जयपुर में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है.क्योंकि जब जब बीसलपुर लाइन में लीक हुई,तब तक जयपुर को अनिश्वित संकट से जूझना पडा.पीएचईडी ने 2017,2023 में प्रस्ताव भेजा था. वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं- बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है,लेकिन जब-जब बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन होने से यही लाइफ लाइन आईसीयू में चली जाती है,क्योकि जयपुर में पेयजल सप्लाई रोकनी पडती है.सप्लाई रोकने के दो बडे कारण होते है.पहला लाइन में अचानक लीकेज,दूसरा प्रोजेक्ट का प्रस्तावित शटडाउन.लाइन में बार बार अचानक लीकेज हुए,क्योंकि सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए.बीसलपुर की लाइफ लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था हो तो पेयजल के लिए शटडाउन नहीं लेना पडेगा. बीसलपुर पर बढ़ती निर्भरता- वर्ष...........कस्बे,गांव..........आबादी 2000......10 कस्बे,1900 गांव......40 लाख 2020...... 20 कस्बे,2800 गांव.....90 लाख 2022.......20 कस्बे,3000 गांव.....1.10 करोड 2024......22 कस्बे,3100 गांव......1.16 करोड क्या मिल पाएगी राहत- आने वाले दिनों में फिर से जयपुर की बीसलपुर की लाइन का शटडाउन होगा और फिर से पानी की सप्लाई रोकनी पड़ेगी.लेकिन दूसरी लाइन वैकल्पिक लाइन होती है तो जयपुर की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता.बार बार पेयजल लाइन को भी शटडाउन नहीं करना पडेगा.
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 05, 2025 06:47:36
Panna, Madhya Pradesh:दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत , एक की मौके पर मौत , दूसरा घायल रफ्तार का खामियाजा पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसानी के पास पानी नल मोड पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के अनुसार दान सिंह उम्र 65 वर्ष पवई से घर लौट रहे थे वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर राजवीर उम्र 28 वर्ष तेज रफ्तार से आ रहा था दोनों में टक्कर हो गई और टक्कर इतनी जोरदार थी की वृद्धि दान सिंह की मौके पर मौत हो गई दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत डांसिंग को अमृत घोषित कर दिया और घायल राजवीर को प्राथमिक उपचार देने की बात कटनी के लिए रेफर कर दिया है।।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 05, 2025 06:47:15
Narsinghpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश की जीवनदायनी कहीं जाने वाली मां नर्मदा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी. ZEE मीडिया की टीम पहुंची माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक जहाँ आज कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर कई प्रदेशों से श्रद्धालु पहुँचे और माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी बही श्रद्धालु बताते हैं आज कार्तिक पूर्णिमा से माँ नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत होती है जिसमें लाखों श्रद्धालु माँ नर्मदा की परिक्रमा करती है. बही माँ नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक से माँ नर्मदा की शुरुआत होती है और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात होते हुए बंगाल की खाड़ी समुद्र में मिलन होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां नर्मदा की परिक्रमा का बड़ा महत्व बताया है आज कार्तिक पूर्णिमान के पर्व पर श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा की परिक्रमा की शुरुआत की. बाइट- सीसी कौशिक ( श्रद्धालु दिल्ली से आये) बाइट- डॉ सुरेंद्रचंद्र कौशिक(श्रद्धालु दिल्ली से आये) बाइट-संत विश्वनाथ नंदी
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 05, 2025 06:47:00
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में ग्रामीण सेवा शिविर-2025, बैसाखी, प्रॉपर्टी पार्सल, पेंशन पीपीओ और जॉब कार्ड मिले तो खिले ग्रामीणों के चेहरे, राजसमंद पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा शिविर, शिविर में घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हुआ समाधान राजसमंद. पंचायत समिति राजसमन्द परिसर में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण सेवा शिविर में घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों को आवासीय भूखण्ड आवंटन, आबादी विस्तार से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने के उद्देश्य से व्यापक कार्यवाही की गई। शिविर को लेकर विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर हसीजा ने घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों के आवासीय भूखण्ड आवंटन से संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि जो परिवार आबादी भूमि में निवासरत हैं, उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से पट्टे जारी किए जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैरवा ने ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान किया। उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी दी, वहीं विकास अधिकारी श्री महेश गर्ग ने शिविर के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। गर्ग ने बताया कि शिविर में गांव रावों का खेड़ा के नारायण कालबेलिया को बैसाखी का वितरण किया गया। पंचायतीराज विभाग की स्वामित्व योजना के तहत 17 पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल जारी किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 5 लाभार्थियों को पेंशन पीपीओ प्रदान किए गए एवं 5 जॉब कार्ड मौके पर तैयार कर वितरित किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 618 व्यक्तियों की एनसीडी स्कैनिंग एवं मौखिक स्वास्थ्य जांच की गई। गर्ग ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 13 महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किए गए तथा एफआरएस एवं ई-केवायसी के माध्यम से 190 महिलाओं एवं बच्चों का पंजीकरण किया गया। शिविर में उपस्थित घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों से कुल 280 पट्टा आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 06:46:37
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर एसआईआर घर-घर सर्वे कार्य, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने किया निरीक्षण डूंगरपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत कल से घर-घर सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है | इधर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर के दो बूथ में पहुंच कर घर-घर सर्वे का औचक निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से किए जा रहें कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं से भी गणना प्रपत्र वितरण होने, गणना प्रपत्र के भरने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी | जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उज्जवल जैन के साथ विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर के भाग संख्या 194 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं 195 वाल्मीकि समुदाय भवन प्रगति नगर बूथ का निरीक्षण करते हुए बूथ स्तरीय अधिकारियों देवीलाल खांट एवं कुमार पंडया से जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रोजेनी मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण एवं एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी गणना प्रपत्र वितरण होने, भरे जाने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ने विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर के भाग संख्या 190 एवं 191 नवाडेरा के बूथ स्तरीय अधिकारियों का फील्ड निरीक्षण कर प्रोजेनी मैपिंग , गणना प्रपत्र वितरण एवं एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें。 अंकित कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 05, 2025 06:45:59
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 05, 2025 06:45:49
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top