Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

इटावा में दबंगों का कहर, पुलिस ने शुरू की जांच

ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 09, 2025 11:06:36
Etawah, Uttar Pradesh
इटावा में दबंगों का कहर मामले में PTC
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 09, 2025 14:15:48
Jaipur, Rajasthan:पिंकसिटी में 3 दिन से रिहायशी इलाके से लैपर्ड लापता. लापता लैपर्ड की तलाश अब तक पूरी नहीं हुई. कल रातभर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन रिहायशी इलाके से अब तक लैपर्ड पकड़ से दूर है. दुर्गापुरा की कॉलोनी में लैपर्ड CCTV में कैद हुआ था. लैपर्ड के मूवमेंट के बाद कॉलोनी में दहशत का वातावरण है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. सुबह की मॉर्निंग वॉक बंद है. इसके पहले गोपालपुरा, जवाहर सर्किल, जगतपुरा में लैपर्ड दिखाई दिया था. गोपालपुरा के पास फैक्ट्री परिसर में पिंजरा लगाया हुआ. जंगल से बार-बार रिहायशी इलाके में लैपर्ड के घुसने से सवाल खड़े हो रहे हैं. शिकारी कमी के चलते जानवर रिहायशी इलाकों में क्यों बढ़ रहे? झालाना के जंगलों से कई बार लैपर्ड का मूवमेंट रिहायशी इलाकों में हो रहा है. दुर्गापुरा की लाल बहादुर कॉलोनी में तेंदुए का मूवमेंट हुआ था. तेंदुए की कॉलोनी में घुमते हुए तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई. वन विभाग के अफसरों के मुताबिक लैपर्ड की मूवमेंट का एरिया गोपालपुरा ओवरब्रिज से जुड़ी फैक्ट्रियों तक फैला हुआ है. इसी वजह से गोपालपुर ओवरब्रिज के पास एक फैक्ट्री परिसर में पिंजरा लगाया गया है, जहां पहले भी तेंदुए का मूवमेंट था. कुछ महीने पहले भी इसी इलाके में एक तेंदुआ पकड़ा गया था, जिसे बाद में फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षित छोड़ा गया था. अब उसी क्षेत्र में फिर से तेंदुआ दिखने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है. जयपुर में पिछले कुछ महीनों से लेपर्ड ह्यूमन ज़ोन में एंट्री के मामले तेजी से बढ़े हैं. खासकर दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा और जवाहर सर्किल क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियां कई बार कैमरे में कैद हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अविकसित हरित क्षेत्रों में बढ़ते कंस्ट्रक्शन और शिकार की कमी के चलते ये जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 14:15:05
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट थाना पुलिस ने वृद्ध महिला के आभूषण चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सोना बरामद किया है। मामले के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 की रात ग्राम दयाकोर में मोहिनी नामक वृद्धा के कानों व गले से सोने के आभूषण दो व्यक्तियों ने काटकर चुरा लिए थे। प्रार्थी पपूराम ने रिपोर्ट दी कि उसने चोरों को भागते देखा, जो रावलराम व जसराज भील निवासी दयाकोर थे। इस पर लोहावट थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एएसआई भंवरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन पूछताछ में आरोपी जसाराम पुत्र धूडाराम व तेजाराम पुत्र भंवरलाल भील को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी के आभूषण बरामद करवाए। पुलिस ने बताया कि जसाराम शातिर नकबजन है, जिस पर पूर्व में पाँच प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घरों-दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, मकान सूने न छोड़ें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 09, 2025 14:14:49
Karauli, Rajasthan:जगदम्बा लॉज और गायत्री नगर में जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, नकदी व उपकरण जब्त, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली कोतवाली पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों से कुल 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से जुआ उपकरण और कुल 3,530 रुपये नकद भी जब्त किए। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बतायाकी पहली कार्रवाई जगदम्भा लॉज के पास की गई जहां से 3 जुआरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मोहिन्द्र सिंह व पुलिस दल द्वारा ने जगदम्बा लॉज के पास शराब के ठेके से सटी खुली दुकान में ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाते तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें अमृतलाल निवासी बहराई, थाना मासलपुर, रवि निवासी 132 केवी करौली और अजय निवासी कल्याणी, थाना मामचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1,650 रुपये नकद व 52 ताश पत्ते बरामद किए। मामला दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। हेड कांस्टेबल बदनसिंह व टीम ने गायत्री नगर में नीम के पेड़ के नीचे ताश से जुआ खेल रहे तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें विन्दू निवासी हवेली पाडा, बाड़ी (धौलपुर) अजय निवासी इन्द्रा कॉलोनी, करौली और सुन्ना निवासी इन्द्रा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1,880 रुपये नकद तथा 52 ताश पत्ते बरामद किए। आरोपियों को थाने में मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 14:14:26
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 09, 2025 14:14:16
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र से एक गंभीर दुर्घटना की खबर सामने आई है। शिकार के दौरान चलाई गई भरमार बंदूक की गोली लगने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब कुछ ग्रामीण धान के खेत में जंगली सूअर का शिकार करने गए थे। घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि यह लापरवाही से की गई फायरिंग का मामला है या कुछ और। यह दर्दनाक हादसा नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के बेड़मा गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार, युवक चैतराम सलाम अपने चार अन्य साथियों के साथ गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर धान के खेत में गया हुआ था। इस दौरान, वे लोग जंगली सूअर के झुंड को देखकर उसका शिकार करने की कोशिश कर रहे थे। दुर्घटना तब हुई जब समूह में शामिल एक अन्य ग्रामीण, जिसका नाम सुकदेर कोराम बताया गया है, ने भरमार बंदूक से जंगली सूअर के झुंड पर फायरिंग की। लेकिन दुर्भाग्यवश, बंदूक से निकली गोली जंगली सूअर को न लगकर, ठीक सामने खड़े युवक चैतराम सलाम को जा लगी। भरमार बंदूक की गोली चैतराम सलाम के दाएं हाथ और पेट के आर-पार हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह एक गंभीर हादसा था जिसमें गोली युवक के शरीर को भेदकर निकल गई। घटना के तुरंत बाद, उसके परिजन और साथी युवक को निजी वाहन की मदद से तुरंत छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बेहतर और विशेषज्ञ उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। धनोरा पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि शिकार के लिए भरमार बंदूक का उपयोग वैध था या नहीं, और क्या यह फायरिंग घोर लापरवाही के कारण हुई। इस घटना ने एक बार फिर अवैध शिकार के दौरान सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी से होने वाले गंभीर खतरों को उजागर किया है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 09, 2025 14:13:48
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर आस्था का प्रतीक सामोद महामाया का मंदिर हकलाने और तुतलाने वाले बच्चों के लिए यहां जात बैठाई जाती है। दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर चौमूं अजीतगढ़ स्टेट हाईवे से 3 किलोमीटर दूर स्थित है. यह मंदिर अरावली की पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ है। राजस्थान से ही नहीं दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र से श्रद्धालु महामाया मंदिर में माता की मन्नत मांगते हैं। उनके नन्हे बच्चों का जात जड़ूला और नवविवाहिताओं की जात इस महामाया शक्तिपीठ मंदिर में दिलवाई जाती है— श्रद्धालु अपनी जगर के टुकड़ों की सलामती के लिए यहाँ आकर प्रार्थना करते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के मान्यता है कि इस मंदिर में जिन बच्चों की आवाज स्पष्ट नहीं आती हैं, जो बच्चे हकलाकर तुतलाकर बोलते हैं, उनकी आवाज ठीक हो जाती है—7 बार लाकर माता के दरबार में धोक लगवाई जाती है। महिला श्रद्धालु की बाइट... महामाया मंदिर के पुजारी बताते हैं कि करीब 750 साल पहले की बात है... जहां मंदिर बना हुआ है वहां स्वर्ग लोक से भगवान इंद्र देव की सात परियां आती थीं, क्योंकि यह स्थान रमणीय है... यहां एक प्राचीन बावड़ी बनी थी... यहां आकर ये परियां स्नान करती थीं। इस स्थान पर एक संत तपस्या करते थे। उनका आग्रह न मानने पर परियां विघ्न डालती थीं, इसलिए संत ने उन्हें यहां आबाद होने का प्रस्ताव दिया। तब उन सात परियों ने माफी मांगी, पर श्राप वापस नहीं लिया जा सकता था। तब संत ने कहा था कि अब यहीं रहकर जनकल्याण के काम करना। इसके बाद सात परियों के इस मंदिर की स्थापना हुई। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की होती है। पुजारी मोहन व्यास के बाइट。 पुजारी किशन परासर के बाइट。 चौमूं अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर बसे सामोद के मुख्य बस स्टेशन से श्रद्धालु पैदल ही मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना करते हैं... इस मंदिर में भाद्रपद और बैसाख माह के शुक्ल पक्ष के अलावा वर्ष में आने वाले दोनों नवरात्रों में मेले का सा माहौल रहता है... अर्थात वर्ष में चार बार यहां विशेष पूजा अर्चना और जात-जातू का कार्यक्रम होता है...
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 09, 2025 14:13:07
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में अध्ययनरत चिकित्सकों से संवाद किया, बस्तर संभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर उप मुख्यमंत्री ने चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा सुरक्षा कैंपों के समीप संवेदनशील ग्रामों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर एक नई पहल है, जो चिकित्सकों को बस्तर क्षेत्र की जनता से जुड़ने के साथ एक अनोखा अनुभव प्राप्त करने का अवसर है। इस दौरान जगदलपुर के स्थानीय विधायक किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 09, 2025 14:12:55
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 09, 2025 14:12:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top