Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206124

Etawah - पुलिस के नेतृत्व में कॉलेज के छात्रों ने सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक किया

Jan 21, 2025 11:09:19
Bakewar, Uttar Pradesh

जनता कॉलेज बकेवर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नेहरू युवा केंद्र, इटावा व बकेवर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माई भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ , उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, निर्देश क्रम में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में मंगलवार को आयोजित किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 06:51:24
Noida, Uttar Pradesh:सपा और रालोद की लड़ाई पश्चिम पर आई सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम यूपी के सियासी मिजाज को देखते हुए मुस्लिमों के साथ गुर्जर समीकरण पर काम शुरू कर दिया है. 2027 से पहले मुस्लिम और गुर्जर समाज को जोड़कर योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी की सियासी केमिस्ट्री को मात देने की रणनीति अपनाई है. ऐसे में रालोद ने भी सपा को अपनी ताकत दिखाने के लिए जहां एक तरफ सदस्यता अभियान के जरिये अपनी ताकत बढ़ाई है तो वही 16 नवंबर को मथुरा में अपनी कार्यकारणी करने का ऐलान कर दिया है उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सपा अपने सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले पश्चिम यूपी में सियासी समीकरण बनाने में जुट गई है ताकि जयंत चौधरी-योगी आदित्यनाथ की जोड़ी को मात दे सके. पश्चिम यूपी में सपा का कोर वोटबैंक सिर्फ मुस्लिम समुदाय है और यादव वोटर न के बराबर हैं. 2022 में जयंत चौधरी का साथ लेकर बीजेपी को टक्कर दी थी, लेकिन अब जयंत बीजेपी के पाले में खड़े हैं. ऐसे में अखिलेश इस बात को समझ रहे हैं कि सिर्फ मुसलमानों के सहारे बीजेपी-आरएलडी गठबंधन को मात नहीं दिया जा सकता है. मुस्लिम के साथ गुर्जर समाज का समीकरण बनाने की कवायद सपा ने शुरू की है। यूपी के पश्चिम इलाकों में 18 जिलों के 70 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी चौपाल और रैलियां करने की प्लानिंग है. ये चौपाल उन विधानसभा क्षेत्रों में की जा रही हैं, जहां मुस्लिम और गुर्जर समाज के मतदाता अच्छी खासी संख्या में हैं. पश्चिम यूपी की सियासत में तीन बड़े वोटबैंक हैं, जिसमें मुस्लिम, जाट और दलित समुदाय हैं. इसके अलावा गुर्जर, कश्यप, सैनी, ठाकुर, त्यागी और ब्राह्मण वोटर हैं. जाट आरएलडी का वोटबैंक माना जाता है तो ठाकुर, त्यागी, ब्राह्मण बीजेपी के साथ खड़े हैं जबकि दलित बसपा के संग और मुस्लिम सपा के साथ हैं. गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, संभल, मेरठ, सहारनपुर, कैराना जिले की करीब दो दर्जन सीटों पर गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में है, जहां 20 से 70 हजार के करीब इनका वोट है. गुर्जर समाज ओबीसी में आते हैं पश्चिम यूपी की सियासत में तीन बड़े वोटबैंक हैं, जिसमें मुस्लिम, जाट और दलित समुदाय हैं. इसके अलावा गुर्जर, कश्यप, सैनी, ठाकुर, त्यागी और ब्राह्मण वोटर हैं. जाट आरएलडी का वोटबैंक माना जाता है तो ठाकुर, त्यागी, ब्राह्मण बीजेपी के साथ खड़े हैं जबकि दलित बसपा के संग और मुस्लिम सपा के साथ हैं. रोहित अग्रवाल प्रवक्त्ता रालोद बीजेपी का आरएलडी के साथ गठबंधन होने की वजह से पश्चिमी यूपी में एनडीए की सियासी ताकत काफी बढ़ी हुई है और इसीलिए पश्चिम क्षेत्र से आने वाले यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल सपा के इस प्लान को निष्क्रिय बता रहे है कपिल देव अग्रवाल मंत्री यूपी अखिलेश यादव इस बात को समझ रहे हैं कि मुस्लिम के साथ अगर गुर्जर समाज जुड़ जाता है तो फिर पश्चिम यूपी की सियासी नैया पार हो जाएगी और इसीलिए रालोद और भाजपा भी सपा के इस प्लान की काट ढूंढ लिए है
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 06:50:54
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू वंदे मातरम के दौरान भाजपा दफ्तर से भाजपा कार्यकर्ताओं को वंदे मातरम पढ़ते हुए दिखाते हुए वाक थ्रू भी है पैकेज के लिए. वंदे मातरम अभियान के सहारे हिंदू वोट बैंक को एक साथ करने की कवायद. एंकर—वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर आज से यूपी में भी भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर एक तरफ जहां अपने संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र हित के मुद्दे पर सभी हिंदुओ को एक जुट करने की भी कोशिश शुरू कर दी गयी है. वीओ—उत्तर प्रदेश में भाजपा ने वंदे मातरम अभियान के तहत हिंदुओं को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है ।वंदे मातरम को लेकर हमेशा से ही भाजपा फ्रंट फुट पर रही है और हिंदू वोट बैंक को अपने पाले में करने का भाजपा के लिए यह एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में अब राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भाजपा इसको बड़े पैमाने पर मना रही है। उत्तर प्रदेश में भी आज वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर “वंदे भारत” अभियान के तहत एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संवाद तथा देशभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रम किए गए। लखनऊ में जहां इस कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए तो मुरादाबाद में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए. बाइट—योगी आदित्यनाथ सीएम यूपी—(यह एक आजादी का गीत नहीं रहा, वंदे मातरम् के पूरे गीत में आप देखेंगे कि राष्ट्र माता को भारत से जोड़ने का गीत बन गया) वीओ—भाजपा के वंदे मातरम अभियान के तहत जहां आज कई कार्यक्रम किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विरोध होना भी शुरू हो गया है ।सपा नेता अबू आज़मी समेत तमाम मुस्लिम संगठनों ने वंदे मातरम को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। ग्राफिक्स इन— 1--उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आज से पूरे राज्य में एक वर्ष तक स्मरणोत्सव मनाएगी 2--यह आयोजन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर आयोजित हो रहा है। 3--कार्यक्रमों को चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है। 4--इस दौरान विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वंदे मातरम का गायन शामिल है। 5--विधानसभा स्तर पर भी सांसद विधायकों के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है 6—प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है 7-- यूपी बीजेपी ने भी सभी बूथों पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आज से शुरू किये है। ग्राफिक्स आउट—वीओ—यूपी भाजपा वंदे मातरम अभियान के तहत जहां एक तरफ राष्ट्र के प्रति देशभक्ति का एजेंडा सेट करेगी तो वहीं दूसरी तरफ बूथ लेवल पर भी अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़कर अपना बूथ मजबूत करेगी। इस अभियान के तहत भाजपा यह भी संदेश देगी कि राष्ट्र वाद का धर्म केवल भाजपा ही निभाती है। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का यह मास्टर प्लान भी स्थापित हो सकता है क्योंकि वंदे मातरम के अभियान के तहत सपा और तमाम मुस्लिम संगठनों का विरोध भाजपा के लिए हिंदू वोट पर को एकजुट करने में बड़ा कारगर साबित होगा और भाजपा नेतृत्व यह बहुत अच्छे से जानता है और इसीलिए बीजेपी ने अपने वंदे मातरम अभियान को पूरी तरह से सेट कर दिया है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 07, 2025 06:50:33
Ranchi, Jharkhand: राजधानी रांची में आज से दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ । रांची के नवीन पुलिस केंद्र कांके रोड में तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है ।इस प्रतियोगिता में पांच जिले के पुलिस बल हिस्सा ले रहे है । गुमला , लोहरदगा , खूंटी , सिमडेगा और रांची की टीमें शामिल है । प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा खेल होंगे जिसमें फुटबॉल , हॉकी और एथलेटिक्स शामिल है । आज इन खेलों का आगाज हुआ और मुख्य अतिथि के तौर पर रांची रेंज आईजी मनोज कौशिक ने खेलों का उद्घाटन किया । इन खेलों का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के बीच एकजुटता बनाए रखना और फिटनेस रखने का संदेश देना है ।वही इस आयोजन में सभी जिलों के एसपी और पुलिस पदाधिकारी के बीच भी 400 मीटर की रेस हुई । जिसमें रांची सिटी एसपी पारस राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे और तीसरे नंबर पर भी रांची पुलिस पदाधिकारी रहे।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 07, 2025 06:49:59
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग के सुराना कॉलेज में बीपीएड की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय फुटबॉल नेशनल खिलाड़ी से छेड़खानी का मामला सामने आया है यह घटना 3 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जब पीड़िता फुटबॉल खेलने के लिए रविशंकर स्टेडियम जा रही थी। इस समय आरोपी ने खिड़की से छेड़छाड़ की थी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक कुनाल परिहार ने उनका रास्ता रोक लिया आरोपी ने जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहा और विरोध करने पर उनका हाथ व बांह पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी नंदनी ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पास की दुकान में जाकर शरण ली इसके बाद उन्होंने अपने पिता गोपाल निर्मलकर को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी दो दिन बाद, यानी 5 नवंबर को नंदनी अपने पिता के साथ पदमनाभपुर थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कुनाल परिहार के विरुद्ध मामला दर्ज किया सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी फरार था जिसे पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीड़ितों को निडर होकर सामने आने की अपील की पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सड़कों पर बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 06:49:46
Patna, Bihar:पटना में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने गोपालगंज में राजद को वोट नहीं देने के मामले पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल दलित विरोधी गरीब विरोधी है। यही चेहरा लालू जी का पूरे बिहार में चर्चा है. चुनाव ओयोग किसी पर कार्रवाई करनी चाहिए अगर ऐसी घटना घटी है तो. वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है महागठबंधन के तरफ से कहा जा रहा है कि युवा तेजस्वी के साथ है और बिहार में परिवर्तन हो रहा है इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि परिवर्तन तो यही है कि युवा और महिला सभी गरीब आज NDA के साथ है. सारण में 10 के 10 सीटों पर NDA की जीत हो रही है और यही माहौल बिहार में है. राहुल गांधी ने जेन जी को लेकर कहा कि वोट चोरी हो रहा है इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के जैन जी के बारे में जानकारी नहीं है और राहुल जी को गलतफहमी है कि भारत के जैन जी उसके साथ है. भारत के जेनजी मोदी के साथ है. NDA के साथ है इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को बहुत गलतफहमी हो गई है. आज लोगों को भरोसा विश्वास है नरेंद्र मोदी पर लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा है. बिहार का चुनाव केंद्रित है एक अच्छे इंसान भरोसेमंद सरकार बाकी लोगों की राजनीतिक सिमत है और सीमट चुकी है. पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है 121 सीट में कितना सीट है nda के खाते में जाएगी. इस पर रूडी ने कहा कि सबसे ज्यादा सीटे NDA के खाते में जाएगी.
4
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 07, 2025 06:48:47
Noida, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम से दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सहभागिता की। इस दौरान वन्दे मातरम् की ऐतिहासिक यात्रा, राष्ट्रीय चेतना और स्वतंत्रता संग्राम में इसके अमूल्य योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया। राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन ने वातावरण को राष्ट्र चेतना के भावपूर्ण स्वरों से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष madanrrathore जी सहित जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
4
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 07, 2025 06:48:35
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित भगत चौक के पास कबाड़ और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियों मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। यह आग इतनी तेजी से फैली कि एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक पहुंच गई। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गियां बनी हुई हैं, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर शुरुआत में दो गाड़ियां भेजी गई थीं। हालांकि, मौके पर पहुंचने पर आग की भयावहता को देखते हुए आसपास से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद कुल पांच दमकल वाहन आग बुझाने के काम में लगाए गए। राहत की बात यह है कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई व्यक्ति फंसा हुआ था। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे जिसके बाद 5 गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। यह लोग कबाड़ का भी काम करते थे तो इनकी झुग्गियों के पास कबाड़ का सामान रखा हुआ था उसमें भी यह आग लगी। हालांकि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि किसी महिला के द्वारा वहीं पर चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था और उसी की वजह से यह आग लगी और फिर फैलती चली गई।
4
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Nov 07, 2025 06:48:22
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर गाँव के डीडीए के बड़े मैदान को लोगों ने कूड़ा घर बना दिया है। स्थानीय लोगों के अलावा यहाँ पर निगम की ट्रॉली और मलबा डालने वाले ट्रैक्टर मलबा डाल जाते हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है। पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर गाँव की अपनी ऐतिहासिक पहचान है। गाजीपुर गाँव सैकड़ों वर्षों पुराना है जो पूर्वी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बॉर्डर पर दिल्ली में स्थित है। गाजीपुर गाँव और गाजीपुर सब्जी मंडी के बीचों-बीच डीडीए का एक बड़ा मैदान है, जिसे विकसित किया जाना है, लेकिन इस मैदान में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय निवासी मनीष चौधरी का कहना है कि निगम और ट्रैक्टर यहां घरों का कूड़ा और मलबा डालते हैं। कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, और मलबा एक से डेढ़ फुट ऊंचा हो गया है। कूड़े की वजह से गांव वासियों को बदबू के कारण आने-जाने में परेशानी हो रही है, लेकिन किसी की ओर से सुध लेने वाला नहीं है।
3
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 07, 2025 06:47:34
Srinagar, :*Srinagar Police Foil Terror Plot; Three Accused Arrested with Arms and Ammunition* In a major success against anti-national activities, Srinagar Police foiled a terror attempt by arresting three individuals and recovering arms and ammunition from their possession, thereby averting a potential attack. During routine vehicle checking near Mamta Chowk, Konakhan, Dalgate, a Police team from Police Station Khanyar intercepted a black Royal Enfield motorcycle without a registration number. On being signalled to stop, the rider and two pillion passengers attempted to flee but were tactfully apprehended by alert personnel on duty. The arrested individuals have been identified as: 1. Shah Mutayib, S/o Manzoor Ahmad Shah, R/o Koolipora Khanyar. 2. Kamran Hassan Shah, S/o Ghulam Hassan Shah, R/o Koolipora Khanyar. 3. Mohammad Nadeem, S/o Mohammad Yaseen Salmani, R/o Meerut (U.P.), presently residing at Kawa Mohalla, Khanyar. A search of their possession led to the recovery of one country-made pistol (Desi Katta) and nine live rounds. Preliminary investigation indicates that the accused were planning to carry out a terror-related act in the locality using the recovered weapon and ammunition. Accordingly, FIR No. 51/2025 has been registered at Police Station Khanyar under sections 3, 7, 25 Arms Act, 20, 23 UAPA, and relevant provisions of the Motor Vehicles Act. Further investigation is in progress to identify their associates, network, and possible links with other subversive elements. The swift and professional action of Srinagar Police once again demonstrates its commitment to maintaining peace and public safety in the city.
3
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 06:47:26
Noida, Uttar Pradesh:भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम्ः सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन्दे मातरतम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में आयोजित programme को किया संबोधित वन्दे मातरतम का किया गया सामूहिक गायन व लिया गया स्वदेशी का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का किया गया लाइव प्रसारण उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्ष में जिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हुआ है, यह हमारे कर्तव्यों की ही अभिव्यक्ति हैः सीएम योगी बोले- आजादी के मंत्र को बढ़ाने और भारत को नई दिशा देने में सफल हुआ वंदे मातरम् गीत कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है वन्दे मातरम्ः सीएम योगी 150 वर्ष से भारत को प्रतिनिधित्व देते हुए राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने में सफल हुआ है यह गीतः योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को किया नमन लखनऊ, 7 नवंबरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। आजादी के आंदोलन का मंत्र बने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने इस दिवस को स्मृति दिवस के रूप में आयोजित करने के लिए देशवासियों को नई प्रेरणा दी। सीएम ने कहा कि वंदे मातरम् भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था। उस दौरान विदेशी हुकूमत के द्वारा दी जाने वाली अनेक यातनाओं, प्रताड़नाओं की परवाह किए बिना भारत का हर नागरिक (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी) वंदे मातरम् गीत के साथ गांव, नगर, प्रभातफेरी के माध्यम से भारत की सामूहिक चेतना के जागरण के अभियान से जुड़ चुका था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में आयोजित programme में अपनी बातें रखीं। इस दौरान राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ और स्वदेशी का संकल्प भी लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। लोकभवन में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित programme का लाइव प्रसारण भी देखा। सीएम ने कोविड प्रबंधन की भी चर्चा की सीएम योगी ने 100 वर्ष पूर्व देश के अंदर आई महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भारत की आबादी कुल 30 करोड़ थी और इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी करोड़ों में थी। गांव के गांव साफ हो गए थे। स्वतंत्र भारत में कोविड जैसी महामारी का संक्रमण भी दुनिया ने झेला है। इस महामारी के दौरान शासन-प्रशासन हो या अल्पवेतन भोगी, जान की परवाह किए बिना सभी के मन में एक ही भाव था कि इसे नियंत्रित करना है औरइसके समाधान का रास्ता निकालना है। सीएम योगी ने कहा कि भारत और भारतीयता, नागरिकों के बारे में संवेदनशील तरीके से वह नेतृत्व ही सोच सकता है, जो उस भावना से ओतप्रोत हो। आजादी के मंत्र को बढ़ाने में सफल हुआ वन्दे मातरम् सीएम योगी ने कहा कि 1875 में रचा गया यह गीत केवल आजादी का ही गीत नहीं रहा, बल्कि देश के अंदर आजादी के मंत्र को बढ़ाने में भी सफल हुआ। वन्दे मातरम् गीत संस्कृत व बांग्ला की सामूहिक अभिव्यक्ति को भले ही प्रदर्शित करता हो, लेकिन यह संपूर्ण भारत को राष्ट्र माता के भाव के साथ जोड़ने का अमर गीत बन गया। सीएम ने कहा कि जब विदेशी हुकूमत ने 1905 में बंग-भंग के माध्यम से भारत की भुजाओं को काटने का दुस्साहिक निर्णय लिया था, उस समय भी इस गीत ने पूरे भारतवासियों को एकजुट होकर प्रतीकार करने की प्रेरणा दी। उसके बाद के कालखंड में जब भी किसी क्रांतिकारी ने फांसी के फंदे को चूमा, तब उसके मुख से वंदे मातरम् मंत्र ही निकलता रहा। वन्दे मातरम् ने किया संपूर्ण भारत की सामूहिक अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व सीएम योगी ने कहाकि भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान भी जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कोई स्लोगन, फ्लैग दिया तो वंदे मातरम् उसका स्वर बना। वंदे मातरम् संपूर्ण भारत की सामूहिक अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाला मंत्र बना। इस गीत ने हर भारतीय के मन में यह भाव रचने का प्रयास किया कि व्यक्ति जाति-मत-मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्र के बारे में सोच सके और राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ राष्ट्रमाता के प्रति सामूहिक अभिव्यक्ति हो। सीएम योगी ने वंदे मातरम् को भारत की भक्ति-शक्ति के सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का सामूहिक स्वरूप बताया। सीएम ने कहा कि वन्दे मातरम् के अमरगीत के साथ उसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम सभी इसके रचयिता को भी याद कर रहे हैं। संविधान सभा ने इस गीत को 24 जनवरी 1950 को भारत के राष्ट्रगीत के रूप में मान्यता दी। यह अमर गीत भारत को नई दिशा देने में हुआ है सफल सीएम योगी ने कहा कि यह भले ही बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आनंद मठ के उस अमर उपन्यास पर आधारित है, जिन्होंने भारत व बंगाल में उस दौरान भूख से तड़पती, अकाल-अभाव से ग्रसित जनता के उन स्वरों को, जिसे संन्यासियों ने बाद में आंदोलन का रूप दिया। लेकिन वास्तव में यह अमर गीत भारत को नई दिशा देने व भारत की सामूहिक चेतना को आगे बढ़ाने में सफल हुआ है। आज इसके 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। यह गीत 150 वर्ष से भारत को प्रतिनिधित्व देते हुए नई राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने में सफल हुआ है। कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है वन्दे मातरम् सीएम योगी ने कहा कि हम सब वन्दे मातरम् का हिस्सा हो सकते हैं। वन्दे मातरम् किसी उपासना विधि, किसी जाति-व्यक्ति का महिमा मंडन करने के प्रति नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है। सीएम ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान की ड्राफ्टिंग प्रति सौंपने का भी जिक्र किया। सीएम ने पीएम मोदी के उस कथन की चर्चा की औऱ कहा कि हम देश में रहते हैं, अधिकारों की बात करते हैं पर क्या कभी कर्तव्य के बारे में स्मरण किया है। कर्तव्य ऐसा हो, जो वर्तमान व भावी पीढ़ी के भविष्य को भी उज्ज्वल बना सके। वन्दे मातरम् राष्ट्रमाता के प्रति हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें आग्रही बनाता है। उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्ष में जिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हुआ है, यह हमारे कर्तव्यों की ही अभिव्यक्ति है। नागरिक जब स्वार्थ से उठकर कर्तव्य के मार्ग पर बढ़ता है तो सही मायने में वह वन्दे मातरम् का गान कर रहा होता है सीएम योगी ने कहा कि जब एक शिक्षक अपने छात्र को संस्कारवान बनाता है, जब जवान विपरीत परिस्थितियों (सियाचीन ग्लेशियर में जो जवान खड़ा होगा, वहां तापमान माइनस 40 होगा और May-जून में राजस्थान के रेगिस्तान में जो जवान सीमाओं की रक्षा कर रहा होगा, वह 55 डिग्री टेंपरेचर में भी गर्मी की परवाह किए बिना सीमाओं की सुरक्षा के लिए अडिग खड़ा रहता है) का सामना करते हुए भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अडिग खड़ा रहता है। जब किसान खेती की उर्वरता को बढ़ाते हुए अन्न उत्पादन करता है और जब भारत का हर नागरिक स्वार्थ से उठकर कर्तव्यों के मार्ग पर बढ़ता है तो सही मायने में वह वन्दे मातरम् का गान कर रहा होता है। इस दौरान मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार आदि मौजूद रहे。
3
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 07, 2025 06:46:48
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 0711ZRJ_PRTP_ADVOCATE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हटाया गया हे़डर/हेडलाईन : वकीलों की सुविधाओं को लेकर सुरेश चंद्र श्रीमाली सक्रिय, कहा, बिना चेंबर और भवन के भी वकीलों ने किया अनुकरणीय त्याग एंकर/इंट्रो : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं राजस्थान बार काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र श्रीमाली आज प्रतापगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। श्रीमाली ने कहा कि राज्य के वकीलों ने बिना भवन और चेंबर के भी न्याय व्यवस्था को मजबूती दी है, जो उनके अनुकरणीय त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वकीलों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को और मजबूत किया जा रहा है। वर्तमान में मृत्यु की स्थिति में ₹1.50 लाख, बड़े ऑपरेशन पर ₹1 लाख और छोटे उपचार पर ₹80 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। आने वाले समय में इन योजनाओं में और सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। श्रीमाली ने कहा कि अजमेर में बनी कॉर्पोरेट बिल्डिंग को वकीलों ने अस्वीकार किया, क्योंकि उसमें बार रूम और अधिवक्ता चेंबर जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इंस्पेक्टिंग जज से मुलाकात कर इन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराने का आग्रह करेंगे। पूर्व में 2008 में राजस्थान बार काउंसिल के चेयरमैन रह चुके श्रीमाली 2018 में 25 सदस्यों द्वारा निर्विरोध रूप से चुने गए थे। उन्होंने बताया कि आगामी बार काउंसिल चुनाव प्राथमिकता मतदाता मतदान प्रणाली से होंगे, जिनमें 25 सदस्य चुने जाएंगे और एक सदस्य को दिल्ली भेजा जाएगा। श्रीमाली ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार मिलकर वकीलों के हितों के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार से आर्थिक मदद और सुविधाओं के विस्तार को लेकर जल्द सकारात्मक निर्णय सामने आएगा। अधिवक्ताओं ने श्रीमाली के इस सक्रिय प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पहल से वकालत पेशे को नई दिशा और सम्मान मिलेगा। बाइट- सुरेश चंद्र श्रीमाली, बार काउंसिल ऑफ इंडिया कॉ चेयरमैन एवं राजस्थान बार काउंसिल सदस्य
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top