Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

रफत नगर में ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से की मारपीट, DM और SSP पहुंचे मौके पर

Sept 29, 2024 04:08:59
Etah, Uttar Pradesh

रफत नगर सेंथरा और सोरखा के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जमकर मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ तथा पथराव किया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण फसलों के जलमग्न होने और जल भराव के चलते धरना दिया था। जब अभियंता बिना किसी समस्या का समाधान किए मौके से निकलने लगे तो ग्रामीणों ने उनके साथ यह घटना को अंजाम दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 09, 2025 10:05:22
Muzaffarpur, Bihar:Slug-मुजफ्फरपुर कपड़ा मंडी में लगी आग लाखों का नुकसान Anchor मुजफ्फरपुर शहर के सूतापट्टी इलाके में शनिवार की देर रात कपड़े की थोक दुकान व गोदाम में आग लग गई.आग की लपटे काफी तेज होने के कारण आसपास के दुकानों में फैलने लगी.सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन संकीर्ण गली होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.इसके कारण आग बढ़ता चला गया.मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों से दूर से ही पानी बरसाया गया कर आग पर काबू पाया गया.हादसे में भारी क्षति होने की बात बताई जा रही है.बताया गया कि नितिन ढंढरिया एंड कंपनी के गोदाम में शनिवार की देर रात भीषण आग लगी.आग इतनी भयावह थी कि इसमें काफी सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा है.दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी.इसका मुख्य कारण गोदाम तक पहुंचने वाली बेहद संकीर्ण गली थी.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 09, 2025 10:05:09
Madhubani, Bihar:मधुबनी का फुलपरास विधानसभा क्षेत्र दिग्गज समाजवादियों की कर्मभूमि रही है। फुलपरास से धनिक लाल मंडल कर्पूरी ठाकुर विधायक बने, देवेन्द्र प्रसाद यादव भी फुलपरास से विधायक रह चुके हैं। विगत तीन चुनाव से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है। विगत वर्ष जदयू की शीला मंडल चुनाव जीती और बिहार के परिवहन मंत्री बनी। कांग्रेस 5 बार इस सीट को जीती है लेकिन राजद और भाजपा को जीत का मौका अब तक नहीं मिल सका। फुलपरास विधानसभा सीट से 2020 में NDA के जदयू से शीला कुमारी को 75,116 वोट मिला वहीं महागठबंधन के कांग्रेस से कृपानाथ पाठक को 64,150 वोट मिला। जदयू की शीला कुमारी 10,966 वोट से जीत हासिल की। 2015 में जदयू से गुलजार देवी ने BJP के रामसुंदर यादव को साढ़े तेरह हजार वोटों से हरायी। 2010 में जदयू की गुलजार देवी ने राजद के बीरेंद्र कुमार चौधरी को 12,344 वोटों से हरायी। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में भी बाढ़ की समस्या है। भुतही बलान और कोसी नदी की त्रास्दी से इलाके के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। फुलपरास में परिवहन मंत्री शीला कुमारी का घर है बावजूद बस स्टैंड नहीं है। एनएच किनारे बस लगाने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उद्योग धंधा नहीं रहने से मजदूरों का पलायन जारी है। इलाके में एक भी डिग्री कॉलेज नही है जिससे छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिये बाहर जाना पड़ता है। जलजमाव की समस्या से हजारों लोग परेशान रहते हैं। निवर्तमान विधायक मंत्री जदयू की शीला मंडल ने जीत का दावा करते हुए राजद के जंगल राज के बारे में बतायीं वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान कीं। कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल प्रचार के अंतिम दिन सुबह 8 बजे क्षेत्र में संपर्क के लिए निकले। उन्होंने जदयू प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा इलाक़े का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. कैबिनेट मंत्री थी फिर भी 5 साल में कुछ विकास नहीं कर सकी केवल बॉर्डर से बस से वसूली कर अपना विकास की. उन्होंने कहा मुझे मौका मिला तो फुलपरास में रहकर हर संभव कार्य करेंगे ताकि लोगों को किसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। वहीं क्षेत्र के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रया मिली। लोग वैसे प्रत्याशी को चुनने की बात करते हैं जो क्षेत्र का विकास करे। बाइट शीला कुमारी जदयू प्रत्याशी बाइट सुबोध मंडल कांग्रेस प्रत्याशी बाइट विभा कुमार स्थानीय बाइट स्थानीय बाइट स्थानीय जनता।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 09, 2025 10:04:48
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस के इकबाल को सीधे चुनौती दे दी है। बीती रात नकाबपोश चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें चोर घर में दाखिल होते और कैमरे से छेड़खानी करते साफ नजर आ रहे हैं। चोरी की यह वारदात न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला रही है, बल्कि पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर رہی है। दुद्धी कोतवाली से सटे शिवाजी तालाब धनोरा मार्ग पर स्थित यह मकान बीती रात चोरों के निशाने पर आ गया। रात करीब सवा एक बजे नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। घर के मुख्य दरवाजे से अंदर के कमरों तक हर जगह ताले टूटे और सामान बिखरे पड़े थे। घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब घर की नौकरानी रोज की तरह काम पर पहुंची। उसने देखा कि मुख्य गेट और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं, और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है। सूचना पर जब मकान मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो तुरंत पुलिस को खबर दी गई। दुद्धी कोतवाली के कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मकान मालिक और उनकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गाजियाबाद गए हुए हैं, जबकि उनके सभी बेटे बाहर नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को सीधा चुनौती दे डाली। घटना का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें नकाबपोश चोर घर में दाखिल होते दिख रहे हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कैमरे से छेड़खानी कर रिकॉर्डिंग को बाधित कर दिया। फिलहाल चोरी गए सामान का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त अगर नियमित होती, तो शायद चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते। दुद्धी कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है; लेकिन सवाल यह है कि आखिर चोरों का गिरोह इलाके में इतने निडर होकर कैसे घूम रहा है। क्या सोनभद्र पुलिस के इकबाल को वाकई चोरों ने चुनौती दे दी है।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 09, 2025 10:04:17
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 09, 2025 10:04:02
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर के झोटवाडा स्थित शंकर नगर में पितृ देव रवि महाराज की सवारी का बोलबाला, लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे. देशभर के विभिन्न राज्य जैसे गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्रा, उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान के विभिन्न जिलों से लोग अपने दुख लेकर पितृदेव रवि महाराज के समक्ष पहुंच रहे. संजना देवी ने जी मीडिया को बताया कि मेरा बेटा जिसका नाम रवि था वह 14 साल पहले मृत्यु होने से पितृदेव के रूप में उसकी छाया मुझमें आने लगी. लोग अपनी समस्या लेकर पितृदेव के पास आने लगे, तो हमने लोगों से साफ कहा कि जिनकी मन्नत पूरी हो रही हो मानें नहीं तो आने की कोई बंदिश नहीं है. आज विभिन्न राज्यों से लोग इस लिए ही आ रहे जिनको फायदा मिल रहा नहीं इतनी दूर से क्यों आएंगे. वहीं पितृदेव रवि महाराज की छाया आने वाली महिला ने बताया कि सबसे ज्यादा लोग शादी के बाद रिश्ते टूटने और जादू टोना करने की समस्या लेकर पितृदेव रवि महाराज के पास पहुंचते है. वहीं कुछ शादी नहीं होने समेत अन्य कई समस्यां लेकर पहुंच रहे है. लोग इसको पाखंड माने या हकीकत मानें यह तो वहीं लोग बता सकते हैं जो पितृदेव महाराज के पास पहुंच रहे.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 09, 2025 10:03:48
Bikaner, Rajasthan:आगजनी की घटना में 5 साल का बच्चा जिंदा जल गया, हुई मौत, गोंदूसर गांव में कल्याण सिंह पुत्र भंवरसिंह की ढाणी में लगी आग, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला, घरवाले खेत में कार्य कर रहे थे,बच्चा ढाणी में सो रहा था जसरासर गुंदुसर गांव की रोही स्थित एक ढाणी मे आग लगने से पाँच वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। प्राशासक प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि गुंदुसर निवासी कल्याणसिंह गांव से डेढ़ किमी दूर पूर्वी कांकड की रोही के खेत मे ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। शनिवार शाम को कल्याणसिंह व उनकी पत्नी खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान खेत मे बनी झोपड़ी में अचानक आग की लपटे देखकर कल्याणसिंह व पड़ोसी किसान भाग कर आए और आग पर पानी व मिट्टी डालकर जैसे-तैसे काबु पाया। तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणो ने बताया कि झोपड़ी में एक लोहे की टंकी रखी थी। बालक आग की लपटे देखकर टंकी में छिप गया होगा। इसके बाद आग ने टंकी को चारों ओर से घेर लिया होगा। बालक भरत सिंह लोहे की टंकी में मृत अवस्था में मिला।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Nov 09, 2025 10:03:02
Noida, Uttar Pradesh:श्रद्धा से निर्मित संस्था: करोड़ों हिन्दू श्रद्धालुओं ने माँ वैष्णो देवी के प्रति आस्था से चढ़ावे के रूप में सोना, चांदी और अपनी बचत अर्पित की — इन्हीं पैसों से ₹600 करोड़ की लागत से श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) का निर्माण हुआ। 2. पहली एमबीबीएस सूची में निराशा: 50 छात्रों में से केवल 7 ही हिन्दू (आस्थावान) पाए गए, बाकी अन्य धर्मों से संबंधित हैं। 3. नर्सिंग कॉलेज की स्थिति: वहाँ भी अधिकांश शिक्षक और छात्र मुस्लिम या क्रिश्चियन समुदाय से हैं। 4. भावनाओं को ठेस: यह स्थिति न केवल धार्मिक भावनाओं के विपरीत है बल्कि स्थानीय एवं व्यापक हिन्दू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाती है। 5. धार्मिक निधि का उपयोग सवालों के घेरे में: जब संस्था का निर्माण माँ वैष्णो देवी के भक्तों के धन से हुआ है, तो उन निधियों का उपयोग अ-आस्थावानों पर क्यों किया जा रहा है? 6. सेक्युलरिज़्म या पाखंड?: “Faith builds, but the faithful are forgotten” — यानी आस्था ने बनाया, पर आस्थावान भुला दिए गए। क्या यही धर्मनिरपेक्षता है या एक संगठित पाखंड? 7. न्यायालय का हवाला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के हालिया निर्णय का हवाला देते हुए कहा गया कि SMVD Shrine Board को अपनी नीति और कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार करने चाहिए।
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Nov 09, 2025 10:02:49
Surat, Gujarat:सूरत शहर के डिंडोली इलाके में एक बार फिर धर्मांतरण के प्रयास को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है. डिंडोली के राजमहल मॉल में किराए पर ली गई एक दुकान में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित तौर पर धर्मांतरण का षड्यंत्र चलाए जाने के आरोपों के साथ हिंदू संगठनों ने उग्र विरोध दर्ज कराया. स्थानीय विधायक मनु पटेल की उपस्थिति में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी गतिविधियों के खिलाफ हल्ला बोल किया. आरोप है कि मिशनरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को निशाना बनाकर शिक्षा, घर और वित्तीय सहायता देने का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे. बताया गया है कि दुकान में बाइबल ग्रंथों का पाठ करवाकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का षड्यंत्र चल रहा था. हिंदू धर्म के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजमहल मॉल की दुकान के बाहर जमा हो गए. स्थिति बिगड़ती देख मिशनरी के लोगों ने दुकान का दरवाजा बंद कर दिया. विरोध और उग्र होने पर हिंदू धर्म के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही डिंडोली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया. जानकारी मिली है कि इस इलाके में पहले भी धर्मांतरण की बात को लेकर लोगों ने हंगामा किया था. विधायक मनु पटेल ने बताया है कि वह इस पूरे मामले को लेकर राज्यों के उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से मिलेंगे और उन्हें अवगत करायेंगे. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 09, 2025 10:02:39
Noida, Uttar Pradesh:यूपी एटीएस ने ग्रेटर नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, सिद्दाकी पर आरोप है कि वो धार्मिक पुस्तकों को छापने के नाम पर दंगा फैलाने की साजिश रच रहा था। यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग ग्रेटर नोएडा के कसना में निजी कंपनी खोलकर समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने के लिए आपत्तिजनक किताबे छाप रहे है। और उन किताबो को लोगों के बीच बांट रहे है। किताबों को छापने के लिए विदेशो से हवाला के ज़रिए फंड जुटाए जा रहे है। यूपी एटीएस ने उस इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाई तो कुछ कंपनियों की जानकारी सामने आई जिसको फरहान नबी सिद्दाकी और नासी तौरबा समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा M/S Istanbul International Pvt Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation, M/S Real Global Express Logistic Pvt Ltd. नाम से कम्पनियाँ खोली गई तथा Hakikat Printing Publication, के ज़रिए किताबों का प्रकाशन किया जा रहा था। इन कम्पिनयों में तुर्की और जर्मनी समेत कुछ अन्य देशों से हवाला एवं अन्य माध्यम से पैसा मंगाया जा रहा है एवं तुर्की तथा जर्मनी से जो लोग आते है उनको भी फरहान नबी द्वारा बिना किसी सूचना के अपने यहां रुकवाया जाता है। फरहान नबी सिद्दाकी अवैध रूप से भारत में आये बांग्लादेशियों को भी शरण देता था। फरहान व नासी तोर्बा द्वारा विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से करोड़ों रुपये (लगभग रु 11 करोड़) प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के अमरोहा व पंजाब राज्य में मदरसा व मस्जिदों तथा कम्पनियों के नाम पर जमीन खरीदी गयी है। इस मामले में M/S Istanbul International Pvt Ltd के सह-निदेशक फरहान नबी सिद्दीकी को कासना, गौतम बुध नगर से गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 09, 2025 10:02:28
Motihari, Bihar:चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोतिहारी में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। ढाका विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार पवन जायसवाल के समर्थन में एक बड़े रोड शो किया । रोड शो के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का लोगो से अपील किया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चिरैया विधानसभा, नरकटिया विधानसभा और मोतिहारी विधानसभा में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। जय महाकाल से अपना भाषण सुरु करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सनातन धर्म का जिक्र किया। खुद की उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी को ऐसी पार्टी बताया जहाँ गरीब को भी मुख्यमंत्री बनाया जाता है।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 09, 2025 10:02:20
Motihari, Bihar:विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी के पावर स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पकड़ी दयाल पहुंचे जहां काफी संख्या में समर्थक उनका इंतजार करते रहे छत पर गैलरी में और पंडाल के ऊपर भी लोग चढ़कर पवन सिंह को देखने के लिए बेताब दिखे वहीं पंडाल पर जरा लोगों के चढ़ने के कारण पंडाल धराशाई हो गया । गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह को जिताने की अपील की और लोगों से अपील करते हुए कहा एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है सभी वर्गों के लिए काम करती है इसलिए एनडीए की सरकार बनाएं पवन सिंह ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी है अपनी मां और जनता जनार्दन के बदौलत है इसलिए सभी लोग एनडीए को वोट करे। एनडीए की सभा मे जमकर नाचते दिखे मतदाता।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 09, 2025 10:02:07
Jasa, Bihar:राजद नेता तेजस्वी यादव ने कैमूर के भभुआ में जनसभा कर मोदी सरकार पर साधा निशाना, रोजगार, शिक्षा और किसानों के मुद्दे पर गिनाई नई योजनाएं। कैमूर जिले के भभुआ स्थित हवाई अड्डा मैदान में रविवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भभुआ विधानसभा के राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से उतरने के तुरंत बाद मंच पर पहुंचे और संबोधन शुरू किया। वहीं चैनपुर में महागठबंधन के भीतर उभरे विवाद के बीच उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि राजद उम्मीदवार बृज किशोर बिंद ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं। तेजस्वी ने उन्हें माला पहना कर समर्थन जताया और जनता से भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। दो दिन पहले हाटा हाई स्कूल मैदान में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने अपने प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद को उम्मीदवार बताया था, जिससे महागठबंधन में खींचतान शुरू हो गई। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं, जब तक दिन में सौ-दो सौ झूठ न बोल लें, तब तक चैन नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि 11 साल में बिहार के लिए क्या किया, न कोई कारखाना दिया, न रोजगार। गुजरात में फैक्ट्री की बात करते हैं और बिहार में कट्टा की, तेजस्वी ने तंज कसा। तेजस्वी ने वादा किया कि सत्ता में आने पर हर परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को 30 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी और घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। जीविका दीदियों का मानदेय 30 हजार कर स्थाई किया जाएगा। संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा, और शिक्षकों-पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग 70 किलोमीटर के दायरे में होंगे। तेजस्वी ने कहा, एक बिहारी सब पर भारी। बिहार को बदलना है, यह चुनाव सम्मान और स्वाभिमान का है। सभा स्थल पर लालटेन छाप के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top