रफत नगर में ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से की मारपीट, DM और SSP पहुंचे मौके पर
रफत नगर सेंथरा और सोरखा के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जमकर मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ तथा पथराव किया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण फसलों के जलमग्न होने और जल भराव के चलते धरना दिया था। जब अभियंता बिना किसी समस्या का समाधान किए मौके से निकलने लगे तो ग्रामीणों ने उनके साथ यह घटना को अंजाम दिया।
एटा पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
एटा पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से मोबाइल, नगदी और ऑटो बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से दो कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी हैं।