Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273152

Gorakhpur: महापौर और नगर आयुक्त ने शोभायात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

Mar 11, 2025 10:38:58
Mahmoodabad, Uttar Pradesh

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने पाण्डेयहाता से गुजरने वाली मुख्यमंत्री की शोभायात्रा के मार्ग का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि 13 और 14 मार्च को होने वाली शोभायात्रा के मार्ग पर कई मकानों का ध्वस्तीकरण जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDILEEP MISHRA
Nov 20, 2025 03:48:58
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 20, 2025 03:48:41
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन में साध्वी की हत्या और शव जलाने का सनसनीखेज खुलासा: जमीन के लालच में दिया गया जघन्य वारदात को अंजाम मथुरा। वृंदावन के गोशाला नगर में महज 50 गज जमीन के लालच में 70 वर्षीय साध्वी चंद्र मुखी देवी उर्फ चित्रा दासी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर सबूत नष्ट करने के लिए शव को जला दिया गया। मथुरा पुलिस ने 11 महीने बाद इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अभिषेक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार की रहने वाली साध्वी चित्रा दासी पिछले 35 सालों से वृंदावन में रह रही थीं और अकेली भजन-परिक्रमा करती थीं। वह 21 दिसंबर 2024 को अचानक गायब हो गईं। साध्वी के गुरु भाई संत लाड़ली दास ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में कोई सफलता नहीं मिली। संतों के दबाव के बाद एसएसपी ने जांच सीओ सिटी आशना चौथरी को सौंपी, जिन्होंने मात्र 20 दिन में मामले का खुलासा कर दिया। कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा पर जिम के सामान के कारण कर्जा था। उसने अपने दोस्त विकास मिश्रा के साथ मिलकर साध्वी की हत्या कर उनका मकान बेचकर कर्जा चुकाने की योजना बनाई। दिसंबर 2024 में अभिषेक और उसके साथियों ने साध्वी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को केसी घाट पर जला दिया। इसके बाद, आरोपियों ने साध्वी के घर से संपत्ति के मूल कागजात, आधार कार्ड और पैन कार्ड चुरा लिए। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बेचा मकान आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए अभिषेक के दोस्त विकास की मदद से साध्वी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बनवाया। प्रमाण पत्र में साध्वी को शाहजहांपुर का निवासी बताया गया। मृत्यु प्रमाण पत्र निकलने के बाद, आरोपियों ने 2 मई 2025 को साध्वी का मकान बेच दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा, विजय सिंह, वकील मौहम्मद, मौहम्मद आरिफ, ओमकार सिंह और विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 03:48:08
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस को आया और बोला कि कैंट पोस्ट ऑफिस के पास बम है - बम की सूचना से मचा हड़कंप सूचना पर पुलिस, आर्मी और LIU की टीम मौके पर पहुंची जांच में बॉक्स से सिर्फ कागज़, पावर बैंक और बैटरी मिली कोई विस्फोटक सामग्री नहीं, सूचना असत्य पाई गई पूछताछ में एक व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर मिला फोन पर युवक बोला- मैंने बम को डिफ्यूज कर दिया, एंकर- बुधवार को कैंट थाने में एक फोन आया और फ़ोन करने वाले ने बोला हेलो पुलिस। कैंट के पोस्ट ऑफिस के पास एक बॉक्स में बम रखा है। मैंने उसे डिफ्यूज कर दिया है। आप मौके पर पहुंचकर जांच कर सकते हैं बम की सूचना पर मौके पर एसीपी कैंट सहित कई थाने फोर्स के साथ, आर्मी, एलआईयू, बम स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुँचली जहां बॉक्स रखा था, बम स्क्वॉयड टीम ने आसपास का इलाका खाली करा दिया। फिर बॉक्स की जांच की। जिसमें कुछ सिलिकॉन पेपर और पावर बैंक की बैटरी मिली। इसके साथ ही एक लेटर मिला। इसमें लिखा था, इंडियन आर्मी के सम्मानित अधिकारियों मैं ऋषभ जायसवाल हूं, मेरा रोल नंबर 2605653 है। मैंने पॉवर बैंक में मौजूद रेडियो एक्टिव न्यूक्लियर बम को डिएक्टिवेट किया है। कृपया मेरे घर आकर इसकी जांच करें। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे कैंट पुलिस को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि कैंट पोस्ट ऑफिस के पास एक बॉक्स में बम रखा हुआ है। जांच में वहां बम नहीं मिला। बॉक्स में बम जैसी कोई भी वस्तु नहीं मिली। साथ ही बॉक्स के ऊपर हाथ से लिखा हुआ एक कागज मिला। जिस पर हरबंश मोहाल निवासी ऋषभ जायसवाल का नाम, पता और नम्बर लिखा हुआ था। पुलिस की एक टीम उसके घर पर गई तो ऋषभ के परिजनों से पता चला की मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस टीम के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने आस-पास के लोगों से पूछताछ के साथ हर तरह की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। एसीपी ने बताया कि बम की सूचना फर्जी थी。 बाइट-आकांक्षा पाण्डेय-ACP कैंट
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 20, 2025 03:47:38
Ranchi, Jharkhand:जेएससीए में 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है। JSCA ने स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर लिया है। इसमें आधुनिक सुविधाएं, इनडोर प्रैक्टिस पिचेस और शैडो-फ्री डिजाइन शामिल हैं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से सराबोर होने को तैयार है। 30 नवंबर को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सीधे होटल लाया जाएगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार सभी व्यवस्था की जाएगी。 जेएससीए स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों की क्षमता है। जेएससीए अध्यक्ष ने कहा कि दर्शकों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं ताकि मैच सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने दर्शकों से कहा कि टिकट में जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मैच से पांच दिन पहले क्रिकेट प्रेमी टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं。 भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। दर्शकों की सुविधा, खिलाड़ियों की सुरक्षा और आयोजन की हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 20, 2025 03:47:15
Pakur, Jharkhand:एरिया - पाकुड फॉर्मेट - VBT एकर इंट्रो--पाकुड़ सदर प्रखंड के काशीला स्थित नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में व्यापारियों द्वारा रखे गए हजारों बोरी आलू खराब होकर सड़ जाने का मामला प्रकाश में आया है... मामला संज्ञान में आने के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खालको ने कोल्ड स्टोरेज का जायजा लिया... जांच करने पहुंचे पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी... व्यापारियों के मुताबिक आलू सड़ कर खराब हो जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है... ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है... यह स्थिति कोल्ड स्टोरेज में उचित रखरखाव की कमी और तापमान के सही नियंत्रण नहीं होने की वजहों से हुआ है... इससे किसानों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है... हालांकि ठेकेदार का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में रखा आलू किसानों के कम और अधिकतर व्यापारियों के हैं... उनका यह भी कहना है कि बिजली आपूर्ति की समस्या की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है...बताया गया की कोल्ड स्टोरेज में बोरियों में भर भर कर रखे तकरीबन 1 हजार क्विंटल आलू सड़कर बर्बाद हो चुके है...ये अब किसी भी तरीके से इस्तेमाल के लायक ही नहीं बचा है...आलू की बर्बादी की तस्वीर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बोरियों में भर भर कर रखे आलू अंकुरित हो चुके हैं...आलू से पौधे के रूप में निकल कर बोरियों से बाहर आ चुका है... अधिकतर आलू सड़कर दुर्गंध फैला रही है...वही बताते चले की पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने किसानों को तोहफे के रूप में इस क्षेत्र में पहली बार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाया था...आलमगीर आलम ने 14 जून 2021 को 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाले इस कोल्ड स्टोरेज का आधारशिला रखा था...ओर पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ किया था...उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया था...जिससे किसानों में काफी उम्मीदें जगी थी...लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने पूर्व मंत्री के उद्देश्यों और किसानों के भरोसे को तोड़कर रख दिया...
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 20, 2025 03:46:03
Bhind, Madhya Pradesh:चेप कटर मशीन की चपेट में आ जाने से किसान के बेटे की मौत। भिंड जिले के बरौही थाना के अंतर्गत पिडोरा गांव में ट्रैक्टर लेकर मजदूरी करने गए 19 वर्षीय रामू नरवरिया की चेप कटर मशीन की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बरौही थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार लावन गांव का रहने वाले भूप सिंह नरवरिया का 19 वर्षीय बेटा रामू बीते रोज पिडोरा गांव में धान के खेतों में कटाई के बाद बचे हुए डंठलों (पराली) की चेपिंग करने के लिए पास ही के गांव पिडोरा में ट्रैक्टर लेकर छोटे सिंह के खेतों में मजदूरी करने गया हुआ था, खेतों में धान के डंठलों (पराली) की चैपाई करते समय अचानक चेप मशीन रुक गई और रामू उसकी सफाई करने लगा तभी अचानक चालू मशीन की चपेट में आने के चलते उसमें फंस जाने से रामू की मौके पर मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामू के पिता भूप सिंह नरवरिया ने बरोही थाना पर घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, दरअसल सरकार धान के खेतों में बची पराली को जलाने पर रोक लगाई हुई है, और किसानों को निर्देश है एडवांस चेप मशीन का उपयोग कर खेतों में ही निपटान किया जाए, जहां एक ओर टेक्नोलॉजी बरदान साबित ही रही है तो वहीं दूसरी ओर मशीन की संपूर्ण जानकारी न होने के चलते दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है।
0
comment0
Report
BTBrajesh Tiwari
Nov 20, 2025 03:45:27
Noida, Uttar Pradesh:अलफला यूनिवर्सिटी में शाहीन, मुजम्मिल और उमर के कमरे के बाहर केमिकल की हमेशा बदबू आती थी। स्टूडेंट्स ने वार्डन से इसकी कई बार शिकायत की। वार्डन ने चेयरमैन जवाद तक ये बात बताई। लेकिन जवाद ने कभी भी इन तीनों के कमरों की तलाशी नहीं ली। जांच में ये भी खुलासा हुआ हैं कि ये आतंकी देश में 29 जगह धमाके करना चाहते थे। जिसके लिए फरीदाबाद से बॉम्ब तैयार कर के देश के अलग अलग जगहों तक भेजा जाना था। सबसे बड़ा टारगेट काश्मीर था। अब तक की जांच में अल्फला का पुराना रिकॉर्ड सामने आया है। इस यूनिवर्सिटी में 2007 में बीटेक करने वाले आतंकी मिर्जा शादाब बेग का भी इस मॉड्यूल में शामिल होने का शक है। फरार आतंकी मिर्जा शादाब बेग आजमगढ़ का रहने वाला है। ये देश के 5 बॉम्ब धमाकों में शामिल रहा है। खुफिया एजेंसियों को इसकी आखिरी लोकेशन साल 2019 में अफगानिस्तान में मिली थी। मुजम्मिल भी अफगानिस्तान जा चुका है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि इस मॉड्यूल में बेग का भी हाथ हो सकता है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 20, 2025 03:38:27
Gauri Kala, Uttarakhand:पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार स्थान- ऊधमसिंहनगर ऊधम सिंह नगर में देर रात पुलिस और तीन शातिर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए । पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी बुधवार देर शाम पुलिस को आरोपियों के संजय वन में छिपे होने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपी अरमान उर्फ मुन्ना और मोहम्मद रेहान के पैर में गोली लग गई।दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही सुमित गंगवार को भी गिरफ्तार किया । पुलिस ने बदमाशों से 12 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
70
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 20, 2025 03:38:07
Almora, Uttarakhand:उत्तराखंड में आपको कई मंदिर दिख जाएंगे, जिनका अपना महत्व है, लेकिन अल्मोड़ा के कसार देवी का एक अलग ही ऐतिहासिक महत्व है, जहां ये मंदिर अपने चुंबकीय प्रभाव के लिए मशहूर है. अगर आप नवरात्रि में देवी के मंदिर में जाने का सोच रहे हैं, तो एक बार इस मंदिर में जरूर जाएं. अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र में ध्यान, शांति, मेडिटेशन के लिए दुनियां भर से लोग पहुंचते हैं. यहाँ रहकर साधना करने वाले साधक और विद्वानों में स्वामी विवेकानंद और गोविंदा लामा जैसी शख्सियतें रही हैं. अब नासा के वैज्ञानिक भी इस क्षेत्र को खास मानने लगे हैं. ऊर्जा होती है महसूस अल्मोड़ा के कसारदेवी मंदिर में अलग तरह की उर्जा महसूस करने के लिए मिलती है. आपको बता दें कि अल्मोड़ा का कसार देवी क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर चीड़, देवदार और बांज के वृक्षों से भरा जंगल है. यहाँ पर कसार देवी क्षेत्र की चोटी पर्वत की चोटी पर खड़ा होकर सीधे हिमालय दिखाई देता है. यहां पहुंचने वाले साधकों, श्रद्धालुओं और सैलानियों का कहना है कि यहाँ गजब की शांति महसूस होती है. नासा के वैज्ञानिक नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक कसार देवी क्षेत्र में वैन एलेन बेल्ट है. यानि कसार पर्वत के ठीक नीचे धरती में विशाल भू-चुंबकीय पिंड है, जिसके चारों और चार्ज विद्युतीय कणों की परत है. जिसे रेडिएशन भी कहा जाता है. यह भूगर्भीय घटना पर शोध कर रहें हैं खासकर विद्युतीय कणों के चार्ज होने के कारणों और प्रभाव पर शोध किया जा रहा है. वहीं इस क्षेत्र में वैन एलेन बेल्ट के बनने की वजहों को भी जानने की कोशिश की जा रही है. और ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि मानव मस्तिष्क और प्रकृति पर इस चुंबकीय पिंड का क्या असर पड़ता है. इतिहासकार बताते हैं कि कसार देवी आध्यात्मिक और वैज्ञानिक उर्जा का केन्द्र हैं. दूसरी शताब्दी ई. पूर्व के कसार देवी क्षेत्र में पत्थरों पर अभिलेख उत्कीर्ण मिले हैं. स्वामी विवेकानंद को यह पर्वत इतना पसंद आया थी कि उन्होंने अपने लेखन में कसार देवी का जिक्र किया है. वैन एलेन बेल्ट दरअसल वैन एलेन बेल्ट इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन से बना वो सर्कल है, जो धरती को चारों ओर तरफ से घेरता है. इस बेल्ट की खोज करने वाले वैज्ञानिक एलेन के नाम पर ही इसे वैन एलेन बैल्ट कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि अल्मोड़ा के कसारदेवी क्षेत्र दक्षिणamerika के पेरू स्थित माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग में अद्भुत समानताएं हैं. जहां इन जगहों पर कुदरती खूबसूरत के दर्शन होते हैं वहीं तीनों जगहों पर शक्ति का विशेष पुंज है. यहां शांत हो जाता है मन कसार देवी क्षेत्र में चार्ज शक्ति पुंज यहाँ पहुंचने वाले साधकों, पर्यटकों और भक्तों का अशांत मन शांत कर देता है। यही वजह रही कि कसार देवी में स्वामी विवेकानंद, गोविंदा लामा, प्रसिद्ध चित्रकार, वैज्ञानिक और शोद्यार्थी यहां पहुंच चुके हैं। कसार देवी में चार्ज शक्ति पुंज का असर विदेशियों पर भी हुआ है। शांति की खोज में कसार आये सैकड़ों विदेशियों ने अब यहीं जमीन खरीद कर अपना घर बना लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मन अशांत होने पर कसार देवी में ध्यान करने से मन शांत हो जाता है. ठहर चुके हैं विद्धान अल्मोड़ा के कसार देवी में गजब की शांति के कारण कई विद्धान और साधक यहां ठहर चुके हैं. नासा वैज्ञानिकों के शोध ने साबित कर दिया है कि कसार देवी क्षेत्र उर्जा का केन्द्र है. भारत में एकमात्र अनोखे चुंबकीय चमत्कार से लैस है. कसार देवी क्षेत्र में मौजूद चार्ज शक्ति पुंज यहाँ पहुँचने वाले साधकों, पर्यटकों और भक्तों के अशांत मन को शांत कर देता है। यही वजह है कि कसार देवी में स्वामी विवेकानंद, गोविंदा लामा, प्रसिद्ध चित्रकार, वैज्ञानिक और शोधार्थी तक पहुंच चुके हैं. कसार देवी के इस अद्भुत शक्ति पुंज का असर विदेशियों पर भी गहराई से हुआ है। शांति की खोज में कसार आये सैकड़ों विदेशी आज यहीं जमीन खरीदकर स्थायी रूप से बस चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मन अशांत होने पर कसार देवी में ध्यान करने से मन तुरंत शांत हो जाता है. ठहर चुके हैं विद्वान, NASA के शोध ने बढ़ाई विश्व में पहचान अल्मोड़ा के कसार देवी में गजब की शांति के कारण अनेक विद्वान और साधक यहाँ ठहर चुके हैं। NASA वैज्ञानिकों के शोध ने साबित किया है कि कसार देवी क्षेत्र ऊर्जा का केंद्र है। भारत में एकमात्र, अनोखे चुंबकीय चमत्कार से लैस यह स्थान वैज्ञानिक समुदाय के लिए भी लंबे समय से आकर्षण का विषय रहा है. दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व का मंदिर, अद्भुत चुंबकीय शक्ति के लिए प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में कसार देवी गांव की कश्यप पहाड़ी की चोटी पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है, जो देवी कात्यायनी को समर्पित है। यह मंदिर अपनी अद्भुत चुंबकीय शक्ति और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ स्वामी विवेकानंद सहित कई आध्यात्मिक हस्तियों ने ध्यान किया है। मंदिर का निर्माण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था और यहाँ हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मेला आयोजित किया जाता है. मंदिर से जुड़ी मुख्य बातें: स्थान: अल्मोड़ा से लगभग 8 किलोमीटर दूर कसार देवी गांव। निर्माण काल: दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व। धार्मिक महत्व: देवी कात्यायनी को समर्पित शक्तिपीठ。 चुंबकीय शक्ति: दुनिया के कुछ स्थानों में पाई जाने वाली शक्तिशाली भू-चुंबकीय ऊर्जा。 आध्यात्मिक इतिहास: स्वामी विवेकानंद ने 1890 के दशक में यहाँ की गुफा में कठोर ध्यान किया。 अन्य मंदिर: परिसर में भगवान शिव और भैरव बाबा के मंदिर भी मौजूद हैं。 कई शोधों के अनुसार, कसार देवी का मैग्नेटिक एनर्जी क्षेत्र इतना अनोखा है कि NASA तक इसके रहस्य को पूरी तरह समझ नहीं पाया। वैज्ञानिकों ने माना कि मंदिर परिसर में “Giant Geomagnetic Field” पाया जाता है, जो शरीर और मन दोनों पर प्रभाव डालता है। कसार देवी मंदिर परिसर के द्वार के पास चिन्हित GPS-8 बिंदु इसी अद्भुत ऊर्जा का प्रमाण माना जाता है। NASA के विशेषज्ञों ने इसे “Gravity Point” के रूप में दर्ज किया है। स्वामी विवेकानंद और कसार देवी क्षेत्र का गहरा संबंध दर्ज है। 1890 में वे कई महीनों तक यहाँ रुके और ध्यान किया। उनकी गुफा आज भी ध्यान-साधना का प्रमुख केंद्र है। बौद्ध गुरु लामा अंगरिका गोविंदा ने भी यहाँ विशेष साधना कर इस स्थल की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत किया। रहस्य का केंद्र: 1400 वर्ष पुराना शिलालेख अभी भी नहीं पढ़ा जा सका कसार देवी मंदिर परिसर में मिला प्राचीन शिलालेख अब भी विशेषज्ञों के लिए रहस्य बना हुआ है। यह शिलालेख मंदिर के पीछे एक विशाल चट्टान पर उकेरा गया है, लेकिन चट्टान तीन ओर से टूटी होने और कई अक्षरों के घिस जाने के कारण इसे आज तक पूरी तरह पढ़ा नहीं सका है। इतिहासकारों का मानना है कि इसकी लिपि ब्राह्मी से मिलती-जुलती दिखाई देती है, पर अक्षरों की असमानता, घिसावट और स्थानीय लेखन शैली के प्रभाव ने इसे समझना और कठिन बना दिया है। शोधकर्ताओं के अनुसार शिलालेख का अधूरापन, दिशा का स्पष्ट न होना और समय के साथ प्राकृतिक क्षरण इसकी सबसे बड़ी बाधाएं हैं। इसके बावजूद अधिकांश इतिहासकार इस पर सहमत हैं कि यह लगभग 5वीं से 7वीं शताब्दी, यानी करीब 1400 वर्ष पुराना है. पुरातत्वविद मानते हैं कि यह शिलालेख कसार देवी के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास को समझने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है, और इसके संरक्षण व वैज्ञानिक अध्ययन की अत्यंत आवश्यकता है. कसार देवी केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि शांति, ऊर्जा, विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम है। यहाँ की शक्ति साधकों को ध्यान में स्थिर करती है, वैज्ञानिकों को शोध के लिए आकर्षित करती है और यात्रियों को मन की अनोखी शांति प्रदान करती है। इसी अलौकिक मिश्रण ने कसार देवी को विश्व-स्तरीय पहचान दिलाई है.
95
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 20, 2025 03:37:14
Mathura, Uttar Pradesh:धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर शराब ठेका बंद कराने वाले 5 नामजद सहित 20 हिंदूवादी युवकों पर FIR, एक और वीडियो वायरल मथुरा। वृंदावन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद एक शराब के ठेके को जबरन बंद कराने और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 5 नामजद और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाइन शॉप के सेल्समैन की शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने यह कार्रवाई की है।जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। हंगामा और एफआईआर की वजह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार की शाम अपने उद्बोधन में वृंदावन क्षेत्र में दो शराब की दुकानों का जिक्र किया था। इसके बाद, सोमवार देर शाम कुछ युवक प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे। सेल्समैन जितेंद्र कुमार की शिकायत के अनुसार, युवकों ने दुकान पर हंगामा किया और गाली-गलौज भी की, जिसके चलते उन्हें जबरन ठेका बंद करना पड़ा। इन युवकों ने हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। नामजद और धाराएं सेल्समैन जितेंद्र कुमार की शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल और अक्कू पंडित को नामजद करते हुए, उनके अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 191(2), 352, 351(3), 127(2), 131 और 324(4) जैसी विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का रुख सीओ सदर संदीप सिंह ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर किसी को ठेके से संबंधित कोई शिकायत है, तो उसे आबकारी अधिकारी से शिकायत करनी चाहिए। इस तरह अराजकता फैलाना और कानून को हाथ में लेना पूरी तरह गलत है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। एक और वीडियो हुआ बायरल शराब के ठेके को बंद करने पहुंचे गौरक्षक दल से बताने वाले दक्ष चौधरी और वृंदावन कोतवाली के दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में सामने से बात कर रहा है शख्स अपने आप को दरोगा बता रहा है जो दक्षिण चौधरी पर शराब के ठेके के संचालक से ₹500000 की चौथ मांगने का आरोप लगा रहा है,तो वहीं दक्ष चौधरी द्वारा दारोगा को फोन पर सबूत भेजने को कोतवाली पर धरना देने की बात कर रहा हैइस नए ऑडियो वीडियो के सामने आने के बाद वृंदावन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली जबकि यही पुलिस 2 दिन पहले सिर्फ चेतावनी हिदायत दे रही थी। 2 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार वृन्दावन कोतवाली पुलिस ने शुभम और कपिल को गिरफ्तार किया है यह दोनों शराब के ठेके को बंद करने में दक्ष दीक्षित के साथ थे साथी अन्ना आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। अब इस मामले में तीन और नाम जगत और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होना बाकी है।
26
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 20, 2025 03:36:45
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- अंजड थाना पुलिस ने 7 लाख की चोरी करने वाले पिता पुत्र में पुत्र को किया गिरफ्तार खेत बेचकर 11 लाख रुपए लेकर आए किसान के रिश्तेदारों ने ही चुराए थे रूपए पिता की तलाश जारी बड़वानी जिले की अंजड पुलिस ने 07 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है आरोपी अजय पिता चरणदास कोली को गिरफ्तार कर उससे 6 लाख 95,000 हजार बरामद किए फरियादी किसान रघुनाथ ने अपनी जमीन बेचकर 11 लाख रुपये प्राप्त किए थे रुपये से भरी थैली गाड़ी में रखी थी जिसे सगे रिश्तेदार चरणदास और अजय ने चोरी कर लिया था घर पहुंचने पर रकम कम निकलने पर चोरी की शिकायत पर अंजड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार किया वहीं उसका पिता चरणदास पिता रामलाल कोली निवासी ग्राम भटगवला फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है दोनों फरियादी के रिश्तेदार हैं जो किसान के साथ ही गाडी मैं बैठकर आ रहे थे
55
comment0
Report
Advertisement
Back to top