Back
Deoria-दावत के बहाने बुलाकर युवक की हत्या,6 लोग हिरासत में
Gauri Bazar, Uttar Pradesh
देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर गाँव में दावत पर बुलाकर दबंगों ने पिट -पिट कर एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अभी तक 6 लोगों पर कार्रवाही कर हिरासत में ले लिया है ,आगे पूछताछ जारी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 11, 2025 07:31:58Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना -
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में खाद की किल्लत,,
किसान यूरिया खाद के लिए हो रहा है परेशान,,
मुरैना जिले में बीजेपी के कई दिग्गज नेता हैं उसके बाद किसान परेशान,,
किसानों का आरोप 3 से 4 दिन हो गए नहीं मिल रहा खाद,,
बाजार में दुकानदार कर रहे हैं अधिकारियों के साथ मिलकर कालाबाजारी,,
सबलगढ़ कृषि उपज मंडी में किसान खाद केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगाकर हो रही है खड़े......
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 11, 2025 07:31:33Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -------
बोकारो में गरगा नदी उफान पर, तीन दर्जन घरों मे घुसा पानी। कई इलेक्ट्रिक समान बर्बाद। खाद्य पदार्थ भी नदी मे बहे। घर छोड़ दूसरे जगह कई परिवार हुआ शिफ्ट।
बताते चले की बोकारो के सेक्टर 1 स्थित कार्तिक नगर में अचानक गरगा डैम का फाटक खोलने से कार्तिक नगर में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक गरगा नदी में तेज पानी से तकरीबन 35 से 40 घर पानी के चपेट में आने से कोहराम मच गया। लोगों ने आनन फानन में आपने घरों के सामान रोड पर लाने के विवस हो गये। कई लोगों का सामान घर में ही पानी में तैरता रहा तो किसी का सामान पानी में बह गया। स्थानीय शंभू कलिंदि का कहना है कि पिछले 25 सालों से कार्तिक नगर सेक्टर वन में रह रहे हैं लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि घर में पानी आ गया हो लेकिन लगातार हो रहे वारिस के वजह से गरगा डैम का फाटक खोलने से हम लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। घर में रखा खानें पीने का सामग्री भी बर्बाद हो गया है, घर में चारों तरफ पानी भर गया है। अलमारी आदि सामानों में भी पानी समा गया है जिसके पास जो व्यवस्था हुआ वह अपना व्यवस्था करके सारा सामान को रोड पर पहुंचने का काम किया है लेकिन अभी तक किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सूचना गर्गा नदी का फाटक खुलने से समस्या उत्पन्न हुआ है। अगर सूचना होती तो हमलोग एहतियात बरते। हम लोगों की खाने पीने की सारी चीजें नष्ट ही गई है। यहां तक कि कपड़े और जरूरतों के सामान भी अब काम लायक नहीं रहे। प्रशासन से लोगों ने गुहार लगाई है। राशन और जरूरतों के प्रशासन दे।कई इलेक्ट्रिक समान भी नष्ट हो गए है।
बाइट -- शम्भू कालिंदी
स्थानीय, निवासी
बाइट -- पीड़ित परिवार
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 11, 2025 07:31:26Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी है, वही सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी रोते रहते हैं।
वीओ: पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें लगता है प्रधानमंत्री घाना गए हुए है, वो 140 करोड़ आबादी वाले देश को छोड़ के 10,000 वाली आबादी वाले देश में गए है वहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार भी मिलता है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मान साहब को किसी मनोचिकित्सक को दिखा देना चाहिए जो वो देश के प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार की बात कर रहे है,विज ने भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अफ्रीका, घाना जैसे देशों की यात्रा की है वे देश नहीं है क्या ? क्या वहां लोगों के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए ? सभी देशों के साथ संबंध बनाने चाहिए इस प्रकार की टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है प्रधानमंत्री मोदी हर देश में जा रहे हैं इसमें छोटे-बड़े का कोई सवाल नहीं है और वहां से कुछ लोगों ने उन्हें सर्वोच्च का पुरस्कार भी दिया है जो देश के लिए गर्व की बात है।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
वीओ: कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गुरुग्राम में हुए जलपरी आपको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मिलेनियम सिटी गुड़गांव से जलगांव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुड़गांव जब बसा था तब कांग्रेस की ही सरकार थी नाले नालियां और निकासी का काम जब शहर बस रहा होता है तभी किया जाता है, लेकिन हमारे सरकार पिछले 10 साल से निकासी के लिए काम कर रही है जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोने लग जाते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी सुबह उठकर रोने लग जाते है।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 11, 2025 07:30:41Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव न्यौठा में मरीजों की सहूलियत को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से करीब एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से नवीन पीएचसी के भवन का निर्माण हो रहा। ग्रामीण क्षेत्र में नवीन पीएससी का भवन निर्माण होने से मरीज को उपचार दौरान सहूलियत रहेगी।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 11, 2025 07:30:34Mumbai, Maharashtra:
date/-11.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे बिहार में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरा के सदर अस्पताल में भी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कल 6 तरह के योजनाओं का शुरूआत किया गया जो 11 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त होगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आरा सदर अस्पताल में कुल 6 योजनाएं चलाएं जा रहे हैं जिसमें पुरुष नसबंदी,महिला बंध्याकरण,प्रसव उपरांत बंध्याकरण,प्रसव उपरांत कॉपर टी,गर्भपात उपरांत कॉपर टी,गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) का कभी जिले के महिलाओं को दिया जाएगा।इस आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन सहित चिकित्सा और कर्मचारी उपस्थित रहे। आरा के सदर अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
बाइट)-सिविल सर्जन भोजपुर
0
Share
Report
Shazadpur Khaga, Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। मानव संपदा पोर्टर में विभाग की ओर से संचालन में 106 शिक्षा मित्रों का पंजीकरण किया गया। शेष लोगों का भी किया जागा। 169शिक्षा मित्र ऐरायां ब्लाक में सेवा दे रहे है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 11, 2025 07:30:26Noida, Uttar Pradesh:
*नोएडा
नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश के साथ हुई सावन की शुरुवात।
झमाझम बारिश से नोएडा का मौसम हुआ खुशनुमा।
बारिश ने नोएडा वासियों को गर्मी से पहुंचाई राहत।
लोगों से घरों से निकलकर सड़कों पर भीगते हुए लिया बारिश का भरपूर आनंद।
वहीं भारी बारिश ने सड़कों पर थामी वाहनों की रफ्तार।
जलभराव के कारण के नोएडा के मुख मार्गों पर बनी जाम की स्थिति।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 07:05:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_MANTRI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने अंबा माता स्थित आवास पर की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
एंकर/इंट्रो : सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने शुक्रवार को अंबा माता स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे। मंत्री मीणा ने प्रत्येक फरियादी से आत्मीयता से संवाद किया और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली-पानी की समस्या, पेंशन, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, राशन वितरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी अनेक शिकायतें सामने आईं। मंत्री ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री मीणा ने कहा कि जनसेवा ही सरकार का संकल्प है और प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
बाइट : हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
12
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:05:09Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
दुकानदारों में प्रशासन का जबरदस्त खौफ...... धर्मशाला होटल ढाबो का आगे लगे टीन शेड खोलने में खुद जुटे दुकानदार.....
रामदेवरा, जैसलमेर
प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थल रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने की जो कार्रवाई की गई है इसका को अन्य दुकानदारों में भी खौफ देखने को मिल रहा है...... प्रशासन के द्वारा करीब 200 से अधिक दुकानों के आगे लगे टीन सेड व कच्चे पक्के अतिक्रमण को तोड़कर पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया था ऐसे में जिन दुकानदारों का नंबर नहीं लग पाया था उनमें जबरदस्त डर भय वह खौफ देखने को मिल रहा है...... प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाए इससे पहले इन दिनों दुकानदार होटल ढाबे संचालक खुद अपने स्तर पर उनकी दुकानों के आगे लगे टीन सेड को खोलने का कार्य कर रहे हैं..... इन दिनों मिस्त्री कारीगर की काफी कमी देखने को मिल रही है ऐसे में मुंह मांगे दामों पर कारीगर बुलाकर अधिकांश दुकानदार अपने-अपने टीन सेड खुलवाने के लिए जतन करते दिखाई दे रहे हैं.... प्रशासन के द्वारा उनका नंबर कब लग जाए पता नहीं ऐसे में उन सभी में काफी डर भय बना हुआ है..... इसको देखते हुए सारी रात दुकानदारों द्वारा काम किया गया वहीं आज भी दिन में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग स्थान पर कारीगर मजदूर उन टीन शेड को खोलने का कार्य करते दिखाई दे रहे हैं... प्रशासन के द्वारा हालांकि आज अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन दुकानदार खुद अपने-अपने अतिक्रमण अब सवेछा से हटाने लगे हैं कई दुकानों के आगे लगे हुए टीन सेड पूर्ण रूप से खोल दिए गए हैं..... कुछ समय पश्चात बाबा रामदेव का बड़ा मेला शुरू होने को है लेकिन यहां पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है......
9
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 11, 2025 07:04:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मूक-बधिर स्कूल के बच्चों के ऑटो को कार ने मारी टक्कर,ऑटो में सवार मूक बधिर 4 बच्चे,4 महिला स्कूल कर्मी और ऑटो चालक को लगी चोटे,कार चालक कार को छोड़कर हुआ फरार
कुरुक्षेत्र:-सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र में मूक बधिर स्कूल के बच्चों के ऑटो को कार ने साइड से टक्कर दे मारी है।टक्कर लगने से से ऑटो में सवार 4 मूक बधिर बच्चे,4 महिला स्कूल कर्मी और 1 ऑटो चालक को गंभीर चोट आई है।जिनको तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया है। LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल और MO डॉ बलराज ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना का मामला उनके अस्पताल में आया है। सड़क दुर्घटना में 4 मूक बधिर बच्चे, 4 महिला स्कूल कर्मी और एक ऑटो ड्राइवर घायल अवस्था में उनके पास पहुंचा है। जिनका इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित करती है क्या है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है
बाईट:-LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल
बाईट;- डॉ बलराज MO
4
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 11, 2025 07:04:40Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में मॉनसून का कहर लगातार जारी है । आज भी राज्य के अलग अलग हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज और कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा हालांकि बारिश की तीव्रता में कमी आएगी लेकिन बारिश लगातार दर्ज की जाएगी। हालांकि आने वाले दिनों जैसे ही मॉनसून बिहार की ओर बढ़ेगा तो हमें राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल से इस बार 69% ज्यादा बारिश हुई है ।
बाइट//एस सी मंडल, मौसम वैज्ञानिक
3
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:04:29Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
प्रदेश का सबसे बड़ा भादवा मेला आने वाला,
भारत अमृत योजना के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन का नहीं हुआ पूर्ण कार्य.....
मेले में आने वाले यात्रियों को होंगी भारी असुविधा व परेशानी.....
रामदेवरा, जैसलमेर
पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाला बाबा रामदेव का भादवा मेला शीघ्र ही शुरू होने वाला है ऐसे में प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है...।वहीं आवागमन के रूप में प्रमुख संसाधन रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर भी अतिरिक्त मेला स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन होगा..... लेकिन पिछले 2 वर्ष से भी अधिक समय से भारत अमृत योजना के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन समय बीत भी जाने के पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यहां आने वाले लाखों यात्रियों को भारी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.....इस संबंध में पिछले दिनों मंडल प्रबंधक जोधपुर में रामदेवरा का दौरा किया था ऐसे में ग्रामीणों सहित अन्य लोगों ने मांग की थी कि यहां का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण करवाया जाए ताकि मेले में आने वाले यात्रीयो को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो लेकिन इसके पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है......एक महीने पश्चात ही बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू हो जाएगा वहीं यहां पर अतिरिक्त मेला स्पेशल रेल गाड़ियों सहित अन्य प्रकार की रेलगाड़ियां संचालित होगी.... प्रतिदिन लाखों लोग आवागमन करते हैं जोधपुर जैसलमेर रेल खंड में रामदेवरा रेलवे स्टेशन सबसे कमाउ पूत माना जाता है लेकिन इसके पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य को लेकर रेलवे के आला अधिकारी किसी प्रकार की कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं.....जिसका खामीयाजा इस बार भी मेले में आने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा.....
2
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 07:04:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_GHATANA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बारांवरदा घाटे में बड़ा हादसा टला, खाई में गिरा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक
एंकर/इंट्रो : बारांवरदा भूतियावाड़ घाटे में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आज सुबह बांसवाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्राला जो शंभूपुरा जा रहा था। टाला बारांवरदा स्थित भूतियावाड़ घाटे में हादसे का शिकार हो गया। घाटी के तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक थी, जिससे घाटे में उतरते समय ट्रक का हुक टूट गया और आगे का हिस्सा ट्रक से अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक परिचालक ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर ब्रेक लगाते ही तकनीकी खराबी के चलते हुक टूट गया, जिससे ट्रक असंतुलित हो गया। यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर आता है, जहां पिछले कुछ समय से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां आवश्यक सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 07:04:11Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर वन मंडल के अधीन उमरेन क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बना रहे मंदिर को वन विभाग के टीम ने अतिक्रमण मानकर हटा दिया. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर अवैध रूप से विस्तार कर बनाया जा रहा था. आज वहां ग्रामीण मौजूद है .जो आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रहे है. ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.बड़ी पंचायत कर हर ग्रामीण को आंदोलन से जोड़ा जाएगा. उपप्रधान महेश ने बताया ये मंदिर डूंगरी पर बना हुआ है. करीब 30 साल पुराना है.पहले भगवान देव नारायण का मंदिर बनाया. फिर हनुमान जी और शिव जी मंदिर बनाया गया. कल बरसात के दौरान वन विभाग ने इसको तोड़ दिया. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.उन्होंने अलवर शहर विधायक और वन मंत्री संजय शर्मा पर इसे तुड़वाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. ये हमारी आस्था पर चोट है. सरपंच भवेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि ये मंदिर मंत्री ने दुर्भावना वश तुड़वाया है. बीजेपी सरकार अपने आप को हिन्दूओं की सरकार की बात करती है. लेकिन सबसे ज्यादा मंदिर इसी सरकार में तोड़े गए है. तालवृक्ष में भी मंदिर को तोड़ा गया है. इधर निहाल सिंह ने बताया कि मंदिर तोड़ने से समाज में आक्रोश है. समाज आंदोलन करेगा. पूरा इलाका लामबंद होगा और मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करेगा.
इस संबंध में अलवर वन मंडल के जिला वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा के निर्देश पर टीन शेड और खड़े हुए पिलर को हटाया.यह भूमि करीब 5 हैक्टर है. जो गैर मुमकिन पहाड़ की श्रेणी में दर्ज है .और वन विभाग के नाम है. इस भूमि पर पहले भी मंदिर निर्माण कोशिश की गई थी. जिसे भी विफल किया गया था.
अब मंदिर विस्तार के नाम पर इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया. जिसे सूचना मिलने के बाद हटाया गया है. जेसीबी की सहायता से पिलर और तीन टीन शेड को हटाया गया है.
मूल मंदिर को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि वन भूमि की जमीन पर किसी भी तरीके का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने खंडन किया कि उन्होंने मूल मंदिर को तोड़ा है.यहां तीन मंदिर बने हुए बताए गए हैं
एक हनुमान जी का मंदिर शिव जी का मंदिर और एक देवनारायण का मंदिर. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां हनुमान मंदिर को तोड़ा गया है .इसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार की शाम को ग्रामीण एकत्रित हुए और वन विभाग की कार्रवाई का विरोध किया और ग्रामीणों ने बताया कि संबंध में शीघ्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
इधर इस बात को लेकर राजनीति शुरू हो गई है .जहां विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. कि मंदिर की हिमायती सरकार के शासन के दौरान ही मंदिर को तोड़ा जा रहा है.
\Bबाइट - टीकाराम जूली ( नेता प्रतिपक्ष )
\B
\Bबाइट__महेश सैनी ,उपप्रधान उमरैण ,(चश्मा लगाए हुए)
\B
\Bबाइट__निहाल सिंह, (सफेद कुर्ते में)
\B
\Bबाइट__भावेंदर पटेल सरपंच (दाढ़ी में)
\B
\B वॉक- थ्रु ... संवाददाता स्वदेश कपिल\B
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 11, 2025 07:03:01Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा हवाई अड्डा इन दिनों युवाओं के लिए स्टंट और रिल्स बनाने का अड्डा बनकर रह गया है इन सबके बीच जिला प्रसासन लापरवाह बनी हुई है. ताजा मामला हवाई अड्डा का है जहाँ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पर सवार कुछ युवक स्टंट और रिल्स बना रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर हवाई अड्डा पर पलट गई और कई मीटर तक दूर जाकर वाहन रुक गई. इस दौरान चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं स्कॉर्पियो रिल्स और स्टंट करने वाले चार युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए हुए लोग बाल बाल बच गए. घटना के सम्बंध में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टंट और रिल्स बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है, वाहन पर चार लोग सवार थे जो हादसे के बाद घायल हो गए. आए दिन हवाई अड्डा पर तेज रफ्तार बाइकर्स और युवा जान हथेली पर लेकर स्टंटबाजी करते रहते हैं लेकिन प्रसासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और फिलहाल मामले के जांच में जुटी है.
बाइट..1 - कुणाल कुमार, प्रत्यक्षदर्शी.
बाइट..2 - मनोज कुमार बच्चन, अवर निरीक्षक, यातायात पुलिस.
बाइट..3 - स्थानीय लोग.
1
Share
Report